• Tue. Oct 15th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 02 May2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 02 May 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 02 May 2023

Byadmin

May 2, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • सूडान में प्रतिद्वंद्वी सैन्‍य गुटों के बीच संघर्ष जारी है। अब तक तीन लाख 30 हजार से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं। 
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के महोत्सव में देशभर में हो रहे आयोजनों की कड़ी में आज जयपुर में भव्य योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
  • ज़िले के डाकण कोटड़ा इलाके में मौजूद एडिबल ऑयल (खाने का तेल) बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई।घटना मंगलवार दोपहर करीब 4:00 बजे की है जहां फैक्ट्री में लगे डीपी में अचानक से शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी और कुछ ही समय में आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई।आग लगने से लगभग 5 से 7 लाख रुपय का नुकसान हुआ है हालांकि इस घटना में कोई जनहानि होने की बात सामने नहीं आई है।घटना के बाद फैक्ट्री में मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी जिस पर करीब 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में तीन दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर मंगलवार को आरपीएससी सदस्य और उसके ड्राइवर को उदयपुर कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने उन्हें 15 मई तक के लिए जेल भेजा है। आरोपियों से पूछताछ में पता लगा है कि सीनियर टीचर भर्ती का पेपर निर्धारित 24 दिसम्बर 2022 की डेट से करीब एक माह पहले ही लीक हो चुका था।26 नवंबर 2022 को आरपीएससी सदस्य  के अजमेर स्थित सरकारी आवास से मास्टर माइंड ने ये पेपर सेट प्राप्त किए थे। इस दौरान आरोपी रेलवे कर्मचारी  के सरकारी क्वाटर में कुछ देर रूका था। जहां से उसे निजी कार से जयपुर में लोहा मंडी रोड स्थित उसकी गर्लफ्रेंड के निवास पर छोड़ा गया। राजस्थान पुलिस और एसओजी की टीमें अब इस मामले के महत्वपूर्ण मास्टरमाइंड  की तलाश में जुटी हुई है। इसके लिए राजस्थान सहित बाहरी राज्यों में दबिश दी जा रही है। हालांकि आरोपी का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।

  • सेंसेक्स
  • घरेलू शेयर बाजार में बढत दर्ज की गई। सेंसेक्स 242 अंक की बढत के साथ 61 हजार 355 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 83अंक की बढत के साथ  18 हजार 148 के स्तर पर पहुंच गया।
  • सर्राफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5684 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5968
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 80500
  • मौसम
  • राजस्थान में जहां इन दिनों हर साल 44 डिग्री सेल्सियस तापमान वाली भीषण गर्मी लोगों को सताती है। वहीं, इस बार सर्दी जैसी धुंध सुबह-सुबह दिखाई दे रही है और मौसम में काफी ठंडक है।

    मंगलवार दोपहर अलवर में तेज हवा के साथ बारिश हुई और ओले गिरे। भिवाड़ी में भी 20 से 25 मिनट तक बरसात हुई। इस कारण दिन का तापमान सामान्य से 14 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक मौसम की ये स्थिति अभी अगले 3 दिन और बनी रह सकती है।बारिश के कारण कई बरसाती नदी-नालों में पानी आ गया है। करौली में ऐसे ही एक नाले में फॉरेस्ट ऑफिसर की गाड़ी बह गई। हालांकि ऑफिसर को बचा लिया गया। बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर समेत उत्तर राजस्थान के कई हिस्सों में सुबह-सुबह धुंध छाई रही। इससे पहले पिलानी, चूरू, सीकर, अजमेर समेत कई जिलों में सोमवार देर शाम तेज बारिश हुई।हनुमानगढ़-गंगानगर एरिया में 30 किलाेमीटर स्पीड से चली तेज हवा के साथ तूफानी बारिश हुई। ।#दौसा में आज कहीं कहीं पर बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश का नजरा देखा गया।

  • पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम  28  डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  20  डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.