- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- सत्य, अहिंसा, करुणा व अपरिग्रह जैसे सिद्धान्तों से , मानवता का पथ आलोकित करने वाले जैन धर्म के चौंबीसवें तीर्थंकर “भगवान महावीर स्वामी जी” की जयंती पर नमन।
- उदयपुर में तीन दिवसीय सौर भौतिकी कार्यशाला का उद्घाटन इसरो के पूर्व अध्यक्ष ने किया। उन्होंने वैज्ञानिकों को आगामी सौर मिशन की रूपरेखा तैयार करने के लिए प्रेरित किया|
- लेकसिटी में आज से दो दिन के लिए यानि 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक देश भर के 75 शीर्ष सौर वैज्ञानिक जुटे है। सभी वैज्ञानिक उदयपुर के बड़ी रोड स्थित उदयपुर सोलर ऑब्जर्वेटरी में आयोजित “बहु स्तरीय सौर परिघटनाए:वर्तमान क्षमताए और भावी चुनौतियाँ (USPW-2023)” नामक एक सौर भौतिकी कार्यशाला में भाग लेने पहुंचे है।कार्यशाला का उद्घाटन आज सुबह 9 बजे इसरो के पूर्व अध्यक्ष और प्रधानमंत्री विज्ञानं प्रौद्योगिकी नवाचार सलाहकार तथा अंतरिक्ष आयोग के सदस्य ने किया। कार्यशाला में अहमदाबाद की भौतिक अनुसन्धान प्रयोगशाला के निदेशक अनिल भारद्वाज, मौसम वैज्ञानिक जियो साइंटिस्ट उदयपुर सोलर ऑब्जर्वेटरी के प्रोफेसर विद्या भवन के प्रोफेसर हिस्सा लेंगे। इसरो के पूर्व अध्यक्ष और प्रधानमंत्री विज्ञानं प्रौद्योगिकी नवाचार सलाहकार तथा अंतरिक्ष आयोग के सदस्य ने उदयपुर सोलर ऑब्जर्वेटरी की तारीफ़ करते हुए बताया की उदयपुर की सौर वैधशाला देश की सौर प्रयोगशालाओ में अग्रणी भूमिका निभाता है। आने वाले दिनों में यहाँ और भी तरंगो का अध्ययन किया जाएगा, उन्होंने बताया की देश का महत्वपूर्ण मिशन आदित्य L-1 को अंतरिक्ष में ऐसे स्थान पर स्थापित किया जाएगा जहाँ से सूर्य को 24 घंटे अध्ययन किया जा सके। आदित्य L-1 की कक्षा पृथ्वी और सूर्य के बीच दूसरी की तुलना में पृथ्वी से 1 प्रतिशत की दूसरी पर रहेगी तो सूर्य से 99 प्रतिशत की दूरी पर रहेगी। उन्होंने कहा की सूर्य से आने वाली रेडियो विकिरणों का ऑब्जरवेशन इसी वैधशाला (उदयपुर सोलर ऑब्जर्वेटरी) के माध्यम से किया जाएगा। इस प्रकार मिशन आदित्य L-1 मे उदयपुर सोलर ऑब्जर्वेटरी एक बहुत अहम् भूमिका निभाएगा।फिज़िकल रीसर्च लेबोरेटरी के निदेशक ने बताया कि उदयपुर सोलर ऑब्जर्वेटरी में आयोजित होने वाली पहली ऐसी कार्यशाला है जिसमें सूर्य पर होने वाले अध्ययन और आगे आने सोलर मिशन और उनसे मिलने वाली जानकारियों पर विस्तृत चर्चा होगी। देश भर से इकट्ठे हुए 75 वैज्ञानिक आदित्य एल 1 मिशन से मिलने वाली जानकारियों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया की आदित्य L-1 मिशन अगले दो माह में कम्प्लीट हो जाएगा।
फिज़िकल रीसर्च लेबोरेटरी के निदेशक ने अपने स्वागत उद्बोधन में उदयपुर को सोलर ऑब्जर्वेटरी की उपलब्धियों एवं आने वाले विस्तार के बारे में जानकारी देते हुए बताया की लद्दाख की पेंगोंग झील में स्थापित होने वाली प्रयोगशाला को तैयार करने की आरंभिक महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी उदयपुर सोलर ऑब्जर्वेटरी को दी गई है।
कार्यशाला के संयोजक ने बताया कि कार्यशाला में सूर्य की वर्तमान स्थिति, बदलाव पर गहन वैज्ञानिक चर्चा होगी। वहीँ सौर मिशन आदित्य L-1 सहित भारत के भविष्य के अन्य सौर मिशनों पर एक विज़न दस्तावेज़ तैयार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला में युवा सौर शोधकर्ताओं को सोलर फिजिक्स के सीनियर रीसर्चर के साथ चर्चा करने का मंच मिलेगा जिससे सौर वैज्ञानिको को भविष्य के अनुसन्धान लक्ष्यों के अनुरूप उनकी रूचि बढ़ाने में मदद मिलेगी।
- भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज और पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे।
पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर है जिन्हे अर्जुन अवार्ड से नवाज़ा गया। ऑल राउंडर क्रिकेटर को 1960 में अर्जुन अवार्ड से नवाज़ा गया था। उन्होंने भारत की ओर से कुल 29 टेस्ट मैच खेले है जिनमे उन्होंने 1202 रन बनाये है जिनमे 1 सेंचुरी और 7 हाफ सेंचुरी शामिल है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 75 विकेट भी लिए है। उन्होंने घरेलु क्रिकेट में गुजरात और सौराष्ट्र के साथ राजस्थान की टीम से भी खेला है। प्रधानमंत्री ने महान क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने आप में एक संस्थान थे और विश्व क्रिकेट में भारत के उत्थान में उनका अहम योगदान रहा।1973 में क्रिकेट से रिटायर होने के बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्मो में अपना हाथ आज़माया। 1973 में ही उन्होंने ‘चरित्र’ नामक फिल्म में अभिनेत्री परवीन बॉबी के साथ अभिनय किया था।
- अमरीका में पिछले दिनों में देश के दक्षिणी और मध्य-पश्चिमी हिस्से में कई बवंडर आने से 32 लोगों की मृत्यु हो गई। बवंडर से विभिन्न क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है और बड़ी मात्रा में मलबा एकत्र हो गया है। जानकारी के अनुसार, कम से कम आठ प्रांतों में उठा तूफान अब कमजोर हो गया है। इन क्षेत्रों में तूफान के कारण कम से कम 50 बवंडर आने की खबर है। प्रभावित प्रांतों में इंडियाना, इओवा, इलिनोइस, अर्कांसेस, टेनिसेसे, मिसिसीपी, डेलावेरा और अलबामा शामिल हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, प्रभावित क्षेत्रों में कम से कम नौ लाख स्थानों पर बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। अमरीकी राष्ट्रपति जो ने अर्कांसेस को शीघ्र सहायता प्रदान करने के लिए बड़ी आपदा राहत की घोषणा की है।अमरीका में विशेष रूप से देश के मध्यवर्ती और दक्षिणी भागों में बवंडर आमतौर पर आते रहते हैं।
दुनिया के सबसे बड़े तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक (प्लस) द्वारा तेल उत्पादन में कटौती करने की घोषणा के बाद वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में सोमवार को तेजी देखने को मिली। समूह ने कहा है कि वह मई से वर्ष के अंत तक प्रति दिन 10 लाख बैरल से अधिक तेल उत्पादन में कटौती कर रहा है। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) में सऊदी अरब, इराक और कई खाड़ी राज्य हैं, जबकि ओपेक (प्लस) में रूस सहित उसके सहयोगी देश शामिल हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत 84 डॉलर और 48 सेंट प्रति बैरल पर चल रही थी।- मौसम बदल रहा है और बदलते मौसम के साथ कई तरह के संक्रमण और इंफ्लूएंजा के मामले भी देखने को मिल रहे हैं. इन दिनों पूरे भारत में कोरोनावायरस से लेकर इन्फ्लूएंजा , सर्दी, खांसी, जुकाम नॉर्मल वायरल इंफेक्शन जैसी कई बीमारियां फैली हुई हैं. खासकर मौसम में जो उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है उसके कारण ज्यादा लोग बीमार हो रहे हैं. इसमें दिन में भीषण गर्मी का एहसास होता है, तो सूरज ढलते से ही ठंड लगने लगती है.
- मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है, ऐसे में आप बहुत ज्यादा ठंडी चीजों का सेवन करने से बचें. आप गर्म या गुनगुने पानी का ही सेवन करें. फ्रिज के पानी या बर्फ का सेवन बिल्कुल न करें.
- 2. इस मौसम में अपने खानपान का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है, क्योंकि गर्मी के कारण कई बार बाहर का खाना खराब हो जाता है और हम उसका सेवन कर लेते हैं, जिससे फूड पॉइजनिंग की समस्या हो सकती है. ऐसे में बाहर खाने की जगह घर का हेल्दी और ताजा खाना खाए3. गर्मियों के दिनों में लोगों को स्विमिंग या नदियों में नहाना बहुत पसंद होता है, लेकिन शाम होते से ही ठंड होने लगती है. ऐसे में नदी या स्विमिंग पूल में नहाने के लिए शाम का समय नहीं चुने. आप सूरज निकलने के बाद स्विमिंग कर सकते हैं. बहुत ज्यादा गर्मी या ठंड में ठंडे पानी से नहाने से बचें.
- 4. गर्मियों में मच्छर और डेंगू, मलेरिया का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में अपने घर के आस-पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और किसी भी प्रकार का कोई संक्रमण होने पर घर से बाहर नहीं निकले और अगर बाहर निकलना भी पड़ता है, तो डबल मास्क जरूर लगाएं.
- 4. गर्मियों में मच्छर और डेंगू, मलेरिया का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में अपने घर के आस-पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और किसी भी प्रकार का कोई संक्रमण होने पर घर से बाहर नहीं निकले और अगर बाहर निकलना भी पड़ता है, तो डबल मास्क जरूर लगाएं.एक्सपर्ट्स के मुताबिक दिन में गर्मी होने की वजह से लोग पतली सी शर्ट या टीशर्ट में रहकर अपना दिन गुजार लेते हैं, लेकिन रात के समय उन्हें कंबल यूज करना पड़ रहा है. कुछ रिसर्च में बताया गया है कि इस तरीके का मौसम में बदलाव होने से ब्लड प्रेशर और हार्ट संबंधित बीमारियों की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में जब मौसम में उतार-चढ़ाव हो तो हमें अपना विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है.
- मुख्यमंत्री ने महिला निधि के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को उपलब्ध कराये जाने वाले ऋण पर 8 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। मुख्यमंत्री ने इस हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 12 करोड़ रुपए के अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की है।
- प्रस्ताव के अनुसार, स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को 2 वर्ष की अवधि के लिए उपलब्ध होने वाले 1 लाख रुपए तक के ऋण पर 8 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा। श्री गहलोत के इस निर्णय से समूह की महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक उन्नति मिलेगी। श्री गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में की गई घोषणा की अनुपालना में यह स्वीकृति दी गई है।
- उमरड़ा स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज से धरने पर बैठे पास आउट नर्सिंग छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। हिरणमगरी थाना पुलिस ने बेहरमी से छात्रों पर लाठी बरसाई। इससे कुछ छात्रों को गंभीर चोटें लगी हैं जिन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने छात्रों की भीड़ को वहां से भगाने के प्रयास में उन पर डंडे बरसाए। यहां तक कि पुलिस ने छात्राओं को भी नहीं छोड़ा। इस दौरान दो छात्र मौके पर ही बेहोश हो गए। छात्रों का आरोप है कि पुलिस कॉलेज प्रशासन ने उनकी आवाज दबाने के लिए पुलिस बुला ली। पुलिस बल भी बिना महिला पुलिस बल के पहुंची, जिन्होंने छात्राओं को भी नहीं बख्शा। उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए।छात्रों ने बताया कि दो साल से पास आउट होने के बाद भी आरएन नंबर नहीं मिलने पर वे कॉलेज में धरना दे रहे थे। छात्र ने बताया कि कॉलेज की फीस समय पर नहीं देते तो ये एग्जाम में नहीं बैठने देते। छोटे सी गलती पर पनिशमेंट भरना पड़ता है, लेकिन आज में दो साल से आरएन नंबर के लिए यहां भटक रहे हैं कोई हमारी नहीं सुन रहा। वर्ष 2017 बैच के छात्र ने बताया कि पासआउट होने के करीब दो साल बाद तक हमें आरएन नंबर नहीं दिया जा रहां। आश्वासन देकर हमें गुमराह किया जाता है।इस मुद्दे पर बात करते हुए कॉलेज के पूर्व नर्सिंग छात्र ने कहा की वह अपने कॉलेज के रजिस्ट्रेशन नंबर की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने कहा की उन्होने कॉलेज से नर्सिंग की पढाई पूरी की हैं और उनका बेच 2017-18 हैं। लेकिन दो सालों के बाद भी अभी तक कॉलेज द्वारा रजिस्ट्रेशन नंबर उपलब्ध नही करवाया गया हैं। रजिस्ट्रेशन नंबर नही होने की वजह से उनको नौकरी मिलने से काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। जब भी किसी भी हॉस्पिटल में नौकरी के लिए या एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए जाते हैं तो रजिस्ट्रेशन नंबर नही होने की वजह से उन्हें नौकरी नही मिलती।उन्होने कहा की इस मामले को लेकर उन्होंने कई बार कॉलेज प्रशासन को अवगत भी करवाया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई, इसी वजह से आज सोमवार 3 अप्रैल को कॉलेज के बाहर नर्सिंग छात्र इकठ्ठा हुए और प्रदर्शन किया, लेकिन इस दौरान वहां पहुंची पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज कर दिया जो की एक गलत कदम हैं।हालांकि इस मामले की जानकारी मिलने पर ग्रूप के चेयरमैन मौके पर पहुँचे और छात्रों से बात की। सिंह ने कहा की अग्रवाल ने छात्रों से 25 दिन का समय माँगा और 25 दिन के भीतर उनकी मांग को पूरा करना का लिखित में आश्वासन भी दिया।छात्रों का आरोप हैं की एक साल की फीस 85000 हजार रूपए हैं लेकिन यहाँ पर फीस के नाम पर एक साल के लाख रूपए तक ले लिए जाते हैं, ऐसे में गरीब बच्चे कैसे अपनी पढाई कर पाएंगे।
-
- सेंसेक्स
- बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 115 अंक की बढत के साथ 59 हजार 106 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38 अंक की बढत के साथ 17 398 पर आ गया।
- सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5614 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5,895
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 77500
- मौसम
- पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियसतो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…