- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- मणिपुर सरकार ने राज्य में जनजातीय लोगों और बहुसंख्यक मेती समुदाय के बीच बढती हिंसा रोकने के लिए देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया है। राज्यपाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि चेतावनी और उचित बल के प्रयोग के बावजूद स्थिति नियंत्रित न होने पर देखते ही गोली मारी जा सकती है।मणिपुर में भड़की व्यापक हिंसा पर नियंत्रण के लिए सेना और असम राइफल्स के पचपन दस्तों की तैनाती की गई है।
-
मणिपुर में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर द्वारा आयोजित एक जन रैली के हिंसक हो जाने के बाद प्रशासन ने शूट एंड साइट का ऑर्डर दिया है.
प्रदेश के अधिकांश ज़िलों में कर्फ़्यू लगा दिया गया है. हालात को नियंत्रित करने के लिए सेना और असम राइफ़ल्स के जवानों को तैनात किया गया है.इससे पहले सेना ने कहा था कि उसने राज्य पुलिस के साथ मिलकर हिंसा को कई जगह क़ाबू किया और फ़्लैग मार्च भी किया.
बुधवार से पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को तत्काल प्रभाव से पांच दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है.मशहूर बॉक्सर मैरी कॉम ने एक ट्वीट में आगजनी की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को टैग किया है और लिखा है, “मणिपुर जल रहा है, कृपया मदद करें.”
दरअसल 19 अप्रैल को मणिपुर उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को चार सप्ताह के भीतर मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी में शामिल करने के अनुरोध पर विचार करने के लिए कहा था.
कोर्ट ने अपने आदेश में केंद्र सरकार को भी इस पर विचार के लिए एक सिफ़ारिश भेजने को कहा था.इसी के विरोध में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर ने बुधवार को राजधानी इंफ़ाल से क़रीब 65 किलोमीटर दूर चुराचांदपुर ज़िले के तोरबंग इलाक़े में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ रैली का आयोजन किया था. इस रैली में हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे.कहा जा रहा है कि उसी दौरान हिंसा भड़क गई.
5 मई को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने वाला है. लेकिन ये पूर्ण नहीं बल्कि पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण होगा. असल में चंद्र ग्रहण तीन तरह के होते हैं. पूर्ण चंद्रग्रहण, आंशिक चंद्र ग्रहण और पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण.ग्रहण लगने से पहले चंद्रमा पृथ्वी की उपछाया में प्रवेश करता है, जिसे अंग्रेजी में पेनुमब्रा कहते हैं.
यह पूर्ण चंद्रग्रहण नहीं होता इसलिए पृथ्वी पर चंद्रमा की छाया न पड़कर, उपछाया मात्र पड़ती है. यानी एक धुंधली-सी छाया नज़र आती है.
पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण में चांद के आकार में कोई परिवर्तन नज़र नहीं आता.यह बिल्कुल सामान्य दिनों की तरह दिखता है लेकिन ध्यान से देखेंगे तो इसका रंग हल्का मटमैला नज़र आएगा.
हम सब जानते हैं कि सूर्य की परिक्रमा के दौरान जब पृथ्वी, चांद और सूर्य के बीच में आ जाती है तब चंद्रग्रहण लगता है.
पूर्णिमा के दिन जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो उसकी छाया चंद्रमा पर पड़ती है.
इससे चंद्रमा का छाया वाला भाग अंधकारमय हो जाता है और इस स्थिति में जब हम धरती से चांद को देखते हैं तो वह भाग हमें काला दिखाई पड़ता है.इसी वजह से इसे चंद्र ग्रहण कहा जाता है.
चंद्र ग्रहण सूर्य ग्रहण के मुक़ाबले ज़्यादा व्यापक स्तर पर दिखाई देता है और इसे पृथ्वी पर रात में कहीं भी देखा जा सकता है.
सूर्य ग्रहण को देखने के लिए खास उपकरणों की ज़रूरत होती है लेकिन चंद्र ग्रहण के साथ ऐसा नहीं है. नग्न आंखों से भी आप चांद को देख सकते हैं.इसे देखने के लिए टेलीस्कोप का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.नासा समेत कई संस्थान इस चंद्रग्रहण का लाइवस्ट्रीम और फिर रिकार्डेड वीडियो भी चलाएंगे. आप अपनी सुविधा के अनुसार इन्हें देख सकते हैं.
पांच मई को होने वाला चंद्र ग्रहण पूरे भारत में दिखेगा बशर्ते आसमान साफ़ हो.
भारत के अलावा शुक्रवार को ये ग्रहण एशिया, ऑस्ट्रेलिया, रूस, उत्तरी अफ़्रीका, रूस और यूरोप के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा.दोनों अमेरिकी महाद्वीपों में ये ग्रहण नहीं दिखेगा.
सुपरमूनःसुपरमून वह खगोलीय घटना है जिसके दौरान चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब होता है और 14 फ़ीसदी अधिक चमकीला भी. इसे पेरिगी मून भी कहते हैं. धरती से नजदीक वाली स्थिति को पेरिगी (3,56,500 किलोमीटर) और दूर वाली स्थिति को अपोगी (4,06,700 किलोमीटर) कहते हैं.ब्लूमूनः यह महीने के दूसरे फुल मून यानी पूर्ण चंद्र का मौक़ा भी है. जब फुलमून महीने में दो बार होता है तो दूसरे वाले फुलमून को ब्लूमून कहते हैं.ब्लडमूनः चंद्र ग्रहण के दौरान पृथ्वी की छाया की वजह से धरती से चांद काला दिखाई देता है. 31 तारीख को इसी चंद्रग्रहण के दौरान कुछ सेकेंड के लिए चांद पूरी तरह लाल भी दिखाई दिया. इसे ब्लड मून कहते हैं.पाकिस्तान के विदेश मंत्री शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार को गोवा पहुंचे. यह 2011 के बाद से पड़ोसी देश से भारत की पहली ऐसी उच्च स्तरीय यात्रा है. विदेश मंत्री की एससीओ विदेश मंत्रियों की परिषद (सीएफएम) की बैठक में हिस्सा लेने के लिये यात्रा भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार आतंकवाद को इस्लामाबाद के निरंतर समर्थन सहित कई मुद्दों पर संबंधों में जारी तनाव के बीच हो रही है.
आज सुबह कीव और यूक्रेन के अन्य शहरों से धमाकों की आवाजें आईं। यह हवाई हमला यूक्रेन के राष्ट्रपति के नीदरलैंड्स यात्रा के दौरान हेग में संबोधन से पहले किया गया। इससे पहले रूस ने यूक्रेन पर क्रेमलिन में एक ड्रोन हमला करने का आरोप लगाया। रूस का दावा है कि यह हमला राष्ट्रपति को मारने की एक कोशिश थी। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस के आरोपों को खारिज कर दिया है।रूस के राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि इलेक्ट्रोनिक रेडॉर से परिसर को लक्षित ड्रोन को निष्क्रिय किया गया। कथित हमले के समय उस वक्त राष्ट्रपति परिसर में मौजूद नहीं थे। रूस ने ड्रोन घटना के बाद जवाबी कार्रवाई की धमकी दी थी।
- ऑपरेशन कावेरी के तहत अब तक लगभग 3600 भारतीयों को सूडान से सुरक्षित निकाला जा चुका है। खार्तूम में भारतीय दूतावास ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय दूतावास ने सूडान के विभिन्न हिस्सों से 67 बसों द्वारा लोगों को सुरक्षित पोर्ट सूडान तक
- ऑपरेशन कावेरी के तहत अब तक लगभग तीन हजार छह सौ भारतीयों को संकटग्रस्त सूडान से निकाला गया है। खार्तूम में भारतीय दूतावास ने ट्विटर पर बताया गया कि पोर्ट सूडान पहुंचने के लिए विभिन्न भागों से 67 बसों की व्यवस्था और उनकी सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की गई। भारतीय नौसेना के पांच जहाजों और वायुसेना के 16 विमानों के जरिए भारतीयों को पोर्ट सूडान से निकाला गया।अल फाशिर में फंसे भारतीयों को निकालने का अत्यधिक कठिन कार्य संपन्न कर लिया गया है। एक हजार आठ सौ किलोमीटर से अधिक लंबी दुर्गम यात्रा के जरिए भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए विभिन्न संबंधित पक्षों के साथ समन्वय और संसाधन जुटाने का महत्वपूर्ण प्रयास सफल रहा। पश्चिमी सूडान के अल फाशिर से 80 भारतीयों को लेकर दो बसें 48 घंटे से अधिक की यात्रा के बाद पूर्वी सूडान के पोर्ट सूडान पहुंची
- अमरीका के खाद्य और औषधि प्रशासन ने दुनिया की पहली रेस्पेरेट्री सिंकाइटियल वायरल-आरएसवी की व्यस्कों के लिए बनाई गई वैक्सीन को स्वीकृति दे दी है। हालांकि अभी अमरीका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों से इस वैक्सीन को मंजूरी मिलना बाकी है। एक वक्तव्य में खाद्य और औषधि प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि जीवन घातक बीमारी से लोगों को बचाने के लिए पहली आरएसवी वैक्सीन को मंजूरी मिलना जन स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।आरएसवी संक्रमण बच्चों के बीच काफी प्रचलित है, लेकिन कभी कभी यह व्यस्क जनसंख्या को भी प्रभावित कर सकता है।
- दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। दूसरे चरण के अंतर्गत दाखिला लेने के इच्छुक छात्र 20 मई तक आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा निदेशालय के अनुसार, छठी, सातवीं, आठवीं और नौंवी कक्षा में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। चयनित छात्रों की सूची आठ जून को जारी की जायेगी।निदेशालय ने बताया कि चयनित छात्रों को नौ से 24 जून के बीच आवंटित स्कूल में दाखिला लेना अनिवार्य होगा। इच्छुक छात्र शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट – WWW.EDUDEL.NIC.IN पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
- बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या । भगवान बुद्ध की शिक्षाएं एक ऐसे समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करती हैं, जो सहानुभूति और सद्भाव से निर्देशित हो।संस्कृति मंत्रालय और अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध महासंघ कल नई दिल्ली के राष्ट्रीय संग्रहालय में वैसाख पूर्णिमा का उत्सव मनाएंगे। इस अवसर पर विभिन्न स्वायत बौद्ध संगठन और संस्कृति मंत्रालय के तहत अनुदान प्राप्त संस्थान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगे।लेह के पोलो ग्राउंड में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में लेह के केन्द्रीय बौद्ध अध्ययन संस्थान के सभी कर्मी और छह सौ विद्यार्थी शामिल होंगे। लद्दाख बौद्ध संघ और लद्दाख गोंपा संघ ने यह कार्यक्रम आयोजित किया है। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी मंगलाचरण प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा महात्मा बुद्ध के जन्म और प्रथम उपदेश की दो झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी। पिछले महीने संस्कृति मंत्रालय ने प्रथम वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन आयोजित किया था जिसमें 30 देशों के 500 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया था।
- राजस्थान में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर दुदु के पास ट्रक और कार की टक्कर में तीन बच्चों सहित आठ लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि दो लोग घायल हैं। यह दुर्घटना दोपहर बाद उस समय हुई जब अजमेर की ओर से आ रहे एक ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया। इस दुर्घटना की जांच जारी है।
- यह हादसा राजस्थान के दूदू के रामनगर इलाके में हुआ। जहां सड़क पर चलते हुए एक टैंकर का टायर फटा। जो डिवाइडर को तोड़कर सड़क पर चल रही एक अल्टो गाड़ी पर गिर गया। यह हादसा इतना खतरनाक था कि अल्टो गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। गाड़ी में सवार 7 लोग तो मौके पर ही मर गए।
- जवाहर कला केन्द्र के शिल्प ग्राम में 5 से 7 मई, 2023 तक आर्गेनिक फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। सहकारिता विभाग द्वारा पहली बार यह आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में करीब 50 स्टॉल्स लगाई जाएगी। जिन पर आर्गेनिक उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री की जाएगी साथ ही मौके पर ही तैयार किये गये आर्गेनिक लजीज व्यंजन का भी आनंद ले सकेंगे। शुक्रवार सायं 6 बजे से आर्गेनिक फूड फेस्टिवल की शुरूआत की जायेगी। फूड फेस्टिवल में जैविक खाद्य पदार्थ, आर्गेनिक मसाले, आर्गेनिक गुलाब व आंवला के उत्पाद, जैविक सब्जियां एवं शहद, श्रीअन्न (मोटा अनाज) उत्पाद, जैविक डेयरी उत्पाद, वन उत्पाद एवं जैविक हर्बल उत्पाद विभिन्न स्टॉल्स पर बिक्री, प्रदर्शन एवं उत्पादों की रेसिपी तैयार कर उपलब्ध कराई जायेगी।जवाहर कला केन्द्र में 7 मई तक आयोजित हो रहे राष्ट्रीय सहकार मसाला मेलें में सातवें दिन भी खरीददारों का हुजूम उमड़ा। मेलें में अब तक करीब 1 करोड़ 20 लाख रूपये के मसालों एवं उत्पादों की बिक्री हुई है। सहकारिता के उपभोक्ता भंडारों जैसे कोटा, उदयपुर, राजसमंद, नागौर, जोधपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर, बारां, जैसलमेर के द्वारा क्षेत्र विशेष में उत्पादित हो रहे खाद्यान्न एवं मसाले उचित मूल्य पर उपलब्ध कराये जा रहे है। भीलवाड़ा उपभोक्ता भंडार पर 20 प्रकार के आचार उपलब्ध कराये जा रहे है। जिनमें प्रमुख रूप से केरी, नीबू का मीठा आचार, आमछुन्दा, लहसुन, केर सांगरी, केर गुन्दा, हरी मिर्च, गुन्दा, हल्दी सहित अन्य प्रकार के आचार अलग-अलग रेसिपी में उपलब्ध कराये जा रहे है। वहीं मेलें में नागौर की कसूरी मैथी, जोधपुर एवं जैसलमेर की स्टॉल्स पर केर सांगरी, भरतपुर की स्टॉल्स पर पंछी का पेठा, दालमोठ, भुसावार का आचार, हींग, उपभोक्ताओं द्वारा विशेष रूप से पसंद की जा रही है। मेलें में भरतपुर संभाग की ओर से ब्रज कार्यक्रम के तहत फूलों की होली, मयूर नृत्य का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
- जम्मू-कश्मीर के रामबन में एक होटल में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हैं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
-
उदयपुर में पति द्वारा उसकी ही पत्नी पर तेजाब फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तेजाब से महिला का चेहरा, गर्दन और हाथ बुरी तरह झुलस गए। घायल अवस्था में उसे तुरंत एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया। घटना धानमंडी थाना क्षेत्र में मालदास स्ट्रीट स्थित सुराणों की सेहरी में दोपहर करीब 2ः30 बजे की है। जब 40 वर्षीय आरोपी ने स्कूटी से दवाई लेने पहुंची एक महिला के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया।
इससे उसका चेहरा झुलस गया। वहां मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे उसके चेहरे पर पानी-दूध डालते हुए उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच तलाक को लेकर विवाद भी चल रहा है।
पुलिस के अनुसार आरोपी फिलहाल इंदौर में रह रहा है। सेक्टर-14 स्थित निवासी पीड़िता अपनी भाभी के साथ मालदास स्ट्रीट स्थित सुराणों की सेहरी में दवा लेने पहुंची थी। उसी वक्त पास की गली में उसका पति छिपा हुआ था। महिला ने दवा लेने के लिए अपनी स्कूटी खड़ी की, तभी आरोपी ग्लास में तेजाब भरकर तेजी से उसकी तरफ दौड़ता हुआ पहुंचा।महिला खुद को संभाल पाती, उससे पहले ही उसने उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया। तेजाब से उसके चेहरे और कपड़े झुलस गए। इस घटना का पता लगने पर आसपास लोग भी हैरान रह गए। उनकी मदद से पीड़ित महिला को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा हैधानमंडी थाना पुलिस के एएसआई ने बताया कि 16 साल पहले इनकी शादी हुई थी। इनके एक 16 साल का लड़का और एक 12 साल की लड़की हैं। कुछ समय से इनके बीच अनबन के चलते तलाक तक मामला जा पहुंचा है। घटना के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से रिपोर्ट दी गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
-
मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे के बाद गुरूवार को डूंगरपुर के लिए रवाना हो गए। इससे पहले उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। बड़ी संख्या में लोग अपनी मांग लेकर सीएम के पास पहुंचे थे। सीएम सुबह 11ः30 बजे लोगों से मिलने बाहर आए। करीब 20 मिनट तक एक के बाद एक लोगों से मिलते हुए समस्याएं सुनी और लोगों की समस्याओं के निस्तारण करने का आश्वासन देते हुए उन्हें राहत प्रदान की। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यक्तियों और संस्थानों ने मुख्यमंत्री से रुबरू हो हाकर ज्ञापन सौंपा और उनकी समस्याओ व मांगो कों पूरा करने की मांग की।
बताया जा रहा है कि एक दिन पहले सीएम के सुबह से शाम तक उदयपर में लगातार अलग-अलग क्षेत्र में दौरे हुए थे। इस वजह से उन्हें ज्यादा थकावट मससूस हो रही थी। बुधवार रात 9 बजे नगर निगम में हुए कार्यक्रम में भाग लेकर वे सर्किट हाउस पहुंचे थे। इसके बाद यहां स्थानीय नेताओं के साथ बैठक करके मेवाड़ की राजनीति का फीडबैक लिया।
सीएम को कोहनी में त्वचा रोग संबंधी शिकायत महसूस हो रही थी। उनके इलाज के लिए मेडिकल टीम सर्किट हाउस पहुंची। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड के लिए प्रस्थान किया, जहां पहुंचकर उन्होंने हेलिकॉप्टर से डूंगरपुर के लिए उड़ान भरी।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अपने 72 वे जन्मदिन के उपलक्ष पर बुधवार को उदयपुर पहुंचे थे हां उन्होंने झाडोल और कोटडा में आदिवासियों के बीच पहुंचकर उनसे मुलाकात की और अपना जन्मदिन मनाया।मुख्ममंत्री ने कोटड़ा के घाटा गांव में महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया। सरकार द्वारा जारी इस अभियान की विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से हर व्यक्ति को स्वास्थ्य, सुरक्षा के साथ हर जनोपयोगी सुविधाओं की गारंटी देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कैप का निरीक्षण किया और लाभार्थियों को बधाई दी।
-
एक स्टूडेंट ने सवाल किया- क्या आप सच में जादूगर थे? सीएम ने हंसने लगे और बोले- ये तुम्हें किसने बताया। जब छात्रा सवाल के जवाब की जिद करने लगी तो गहलोत ने कहा- मेरे पिताजी जादूगर थे। मैं तो उनके साथ में जाता था।सीएम बुधवार को उदयपुर दौरे पर थे। रात आठ बजे उदयपुर नगर परिषद के ऑडिटोरियम में स्टूडेंट संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में सरकार की ओर से चल रही नि:शुल्क कोचिंग योजना और स्पोट्र्स से जुड़ी छात्राएं मौजूद थी।
कार्यक्रम में छात्राओं ने स्कूल में फैकल्टी से लेकर कई सवाल किए, जिसके जवाब सीएम गहलोत ने दिए।
कार्यक्रम में करौली निवासी स्टूडेंट ने सीएम के जादूगर होने का सवाल किया। स्टूडेंट नि:शुल्क कोचिंग योजना के तहत नीट की तैयार कर रही है।
भूमिका ने सवाल पूछा तो सीएम ने जवाब दिया कि- मेरे फादर अच्छे जादूगर थे। मैं उनके साथ कभी-कभी चला जाता था। उनके साथ विदेश में जापान और हॉन्गकॉन्ग भी गया। हॉन्गकॉन्ग में वर्ल्ड सरप्राइज शो था, जिसमें दुनियाभर के जादूगर सरप्राइज वाला जादू दिखाने आए थे। मैंने भी अपने पिता के साथ वहां भाग लिया।
इसके बाद जब कॉलेज में आया तो वहां दोस्तों के बीच जादू दिखाया तो मुझ पर भी जादूगर की छाप पड़ी।
सीएम ने कहा- हमने अभी बजट पेश किया तो लोग बोले- बजट बहुत शानदार है, लेकिन ये लागू कैसे होगा…तो मैंने कहा- मैं जादूगर हूं…सब हो जाएगा।
शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 8 पर स्थित रेस्टोरेंट पर एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोज़र चलाया गया। अनुसार हाईवे के नजदीक सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बैठे रेस्टोरेंट संचालक के रेस्टोरेंट को तोड़ा तोड़ा गया बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण को तोड़ा।अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जिस रेस्टोरेंट पर की गई वह सुखेर थानाक्षेत्र के हिस्ट्री शीटर द्वारा अवैध अतिक्रमण किया हुआ था और रेस्टोरेंट कों संचालित किया ज़ा रहा हैं। हिस्ट्रीशीटर और उसके भाई द्वारा पिछले दिनों थाना क्षेत्र के सारा गांव निवासी कों किडनेप किया गया था, जब पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए पीछा किया तो उसे उन्होने केलवा के नजदीक पुलिस टीम पर फायरिंग की और पुलिस के वाहन नुक्सान पहुँचाया, जिस पर दोनों कों गिरफ्तार कर राजसमंद पुलिस के हवाले किया गया था, जिसके बाद से इस मामले में हिस्ट्रीशीटरऔर इसका भाई न्यायिक अभिरक्षा में हैं और राजसमंद जेल में हैं। हिस्ट्री शीटर के विरुद्ध 19 अपराधिक मामले दर्ज हैं। नेशनल हाइवे के अधिकारीयों द्वारा लेटर मिलने के बाद इस कार्यवाही कों अंजाम दिया गया, मौके पर इस कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
- सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर दखल देने से इनकार कर दिया है. अदालत के इस आदेश के बाद 5 मई यानी शुक्रवार को फिल्म की रिलीज पर कोई रोक नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘हाईकोर्ट ने विवेक लगाकर रिलीज पर रोक लगाने से इनकार किया है. याचिकाकर्ता हाईकोर्ट जाकर इसकी कॉपी मांग सकते हैं. पत्रकार ने फिल्म के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उनका कहना था कि यह फिल्म एक समुदाय विशेष के बारे में नफरत फैलाने वाली है.
- महिला पहलवानों के यौन शौषण मामले पर सुप्रीम कोर्ट अब सुनवाई नहीं करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने महिला पहलवानों की याचिका पर सुनवाई बंद करते हुए कहा कि मामले में बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि दो सेशन में पुलिस ने पीड़ितों के महिला पुलिस की मौजूदगी में बयान दर्ज किए गए हैं.
- कल लखनऊ में खेलों इंडिया विश्वविद्यालय गेम्स का लोगो, जर्सी, शुभंकर और गीत का शुभारंभ करेंगे। तीसरे खेलो इंडिया विश्वविद्यालय गेम्स का आयोजन 23 मई से 3 जून तक होगा जिसमें देश के 200 से अधिक विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी भाग लेंगे।
- बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज पांच सौ 56 अंक उछलकर 61 हजार 749 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 166 अंक चढकर 18 हजार 256 पर पहुंच गया।
- सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5814 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6105
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 82800 - मौसम
-
राजस्थान में इस बार मार्च से अब तक लगातार आ रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और दक्षिण राजस्थान में बने दो से ज्यादा साइक्लोनिक सिस्टम के कारण अच्छी बारिश हुई है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट देखें तो एक मार्च से लेकर 3 मई तक राजस्थान में सामान्य से चार गुना ज्यादा पानी बरस चुका है।
इधर, मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मई के दूसरे सप्ताह तक लू का असर नहीं रहेगा, लेकिन बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में 9 मई तक चक्रवात बनने की संभावना है। 9 मई को चक्रवात आने की संभावना है और जल्द ही इसके रूट की भविष्यवाणी की जाएगी।
एक्सपर्ट्स के अनुसार पिछले साल आए ताऊते चक्रवात की तरह इस साल आने वाले मोचा का असर राजस्थान के कुछ हिस्सों पर भी हो सकता है। हालांकि, इसको लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
चक्रवात के उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। 6 मई को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। चक्रवात का नाम मोचा हाेगा। यह नाम यमन ने लाल सागर के एक पोर्ट सिटी के नाम पर रखा है।
इन 64 दिन के अंदर पूरे राजस्थान में औसत बारिश 10.1MM बरसात होती है, लेकिन इतनी बरसात तो एक से 3 मई के दौरान ही हो गई। पूरे 64 दिन की रिपोर्ट देखें तो औसतन 43MM पानी गिर चुका है।
बारिश-आंधी का ये सिलसिला फिलहाल दो-तीन दिन और बना रहेगा। मौसम केंद्र जयपुर ने 6 मई तक राजस्थान के कई शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
जिलेवार रिपोर्ट देखें तो राजसमंद, अलवर, नागौर, बूंदी, जयपुर समेत 10 जिलों में औसत बारिश 50MM से ज्यादा हुई। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में बारिश की सबसे बड़ी वजह इस बार साउथ राजस्थान पर बने दो बड़े सिस्टम रहे हैं।
गुजरात, राजस्थान की सीमा पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण इन सिस्टम को अरब सागर से अच्छी नमी मिली, इसके कारण दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बरसात हुई।
इसके अलावा उत्तर भारत में आए बैक टू बैक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के साथ ही पंजाब-पाकिस्तान एरिया में भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन बनी। इसके असर से उत्तर-पश्चिम राजस्थान में पिछले दिनों में तेज बारिश हुई।
बारिश-आंधी और ओलावृष्टि के कारण ही पिछले एक सप्ताह से राजस्थान में टेम्प्रेचर 40 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंच पाया। पिछले सप्ताह 27 अप्रैल को चूरू में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर आया था, जिसके बाद से राज्य के किसी भी शहर में पारा 40 पर नहीं आया।
कुछ शहरों में तो दो-तीन दिन से दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया, जो अमूमन सर्दियों के मौसम में रहता है।
उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले में पिछले दो सप्ताह में जबरदस्त बारिश हुई। यहां एक मार्च से 3 मई तक औसत 7.8MM बरसात होती है, जबकि इस बार ये बारिश 71.1MM से भी ज्यादा हो गई।
इस तरह से डूंगरपुर में भी बारिश औसत से 900 फीसदी ज्यादा हुई। यहां 2.6MM की तुलना में 26MM औसत बारिश अब तक हो चुकी है।राजस्थान में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। अप्रैल में जहां कूलर और एसी शुरू करने पड़ते हैं, वहां इस मौसम में कंबल और छाते निकालने पड़ रहे हैं। और, कारण सभी को पता भी है कि पिछले कई दिनों से बारिश का मौसम जो चल रहा है।राज्य में 7-8 मई से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने से आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा तापमान में 3 से 6 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। 8-9 मई, पश्चिमी राज के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज होने की संभावना है।
- पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…