- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है। इस वर्ष के लिए थीम है- सबके लिए स्वास्थ्य। 1948 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष सात अप्रैल को यह दिवस मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन इस वर्ष अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। संगठन ने एक संदेश में कहा कि पिछले सात दशक में जन स्वास्थ्य के प्रति वैश्विक जागरूकता बढाने से जीवन की गुणवत्ता में सुधार हुआ है
- केन्द्र ने उन कैदियों के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की एक विशेष योजना शुरू करने का निर्णय लिया है, जो अपनी जुर्माना राशि या जमानत राशि चुकाने में अक्षम है। यह योजना निर्धन कैदियों की मदद करेगी। ये कैदी में सामाजिक रूप से पिछड़े या वंचित समुदाय से हैं और शैक्षिक तथा आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इस योजना से इन्हें कारावास से बाहर आने में मदद मिलेगी। गृह मंत्रालय ने कहा है कि इस योजना को संबंधित पक्षों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श के बाद अंतिम रूप दिया गया है। मंत्रालय के अनुसार केंद्र सरकार राज्यों को वित्तीय मदद देगी, जिससे जमानत लेने या जुर्माना भरने में विफल रहने वाले निर्धन कैदियों को राहत मिलेगी।आपराधिक न्याय प्रणाली में कारावास एक महत्वपूर्ण भाग है और इससे इसकी विधि का शासन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका है। गृह मंत्रालय कारावासों में विचाराधीन कैदियों की समस्या पर विभिन्न कदम उठा रहा है और समय-समय पर राज्य सरकारों को दिशा-निर्देश देता है। गृह मंत्रालय ने कारावासों में सुरक्षा प्रणाली के आधुनिकीकरण के लिए वित्तीय मदद उपलब्ध कराई है।
- सूली पर चढ़ा कर मारे जाने वालों में ईसा मसीह यानी यीशु सबसे चर्चित लोगों में रहे हैं. लेकिन मौत की सज़ा देने का यह भयानक तरीक़ा उनके जन्म के भी कई सदी पहले से प्रचलित था.
- केन्द्रशासित प्रदेश #जम्मू_कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा कल जम्मू के रामबन जिले में ट्यूलिप गार्डन का उदघाटन करेंगे। ये गार्डन खूबसूरत सनासर पर्यटन स्थल में 40 कैनाल में फैला हुआ है। एशिया का सबसे बडा टयूलिप गार्डन श्रीनगर में स्थित है।
- तीसरा #जम्मू_फिल्म_महोत्सव कल जम्मू के अभिनव थियेटर शुरू होगा। इसमें 11 देशों की 50 से अधिक फीचर फिल्मे, लघु फिल्मे और वृत्तचित्र दिखाये जायेंगे।
- करौली जिले में श्री महावीरजी में भगवान महावीर के वार्षिक मेले में आज रथ यात्रा निकाली गई।
- अग्निवीर योजना के भारी विरोध के चलते बीते वर्ष सरकार ने विभिन्न नौकरियों में सेना से निकाले गए अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की घोषणा की थी. अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा कॉन्स्टेबलों की भर्ती के लिए संशोधित नियम कहा गया है कि भर्ती होने से पहले अग्निवीरों को एक लिखित परीक्षा पास करनी होगी.
-
पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सा सहायकों को भी हार्ड ड्यूटी भत्ता मिलेगा। इस निर्णय से पशु चिकित्सा सहायकों को 1 अप्रैल, 2023 से प्रतिमाह 200 रुपए मिलेंगे।वर्तमान में पशु चिकित्सक को 500 रुपए प्रतिमाह और पशुधन सहायक को प्रतिमाह 200 रुपए प्रतिमाह हार्ड ड्यूटी भत्ता मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा वेतन विसंगति परीक्षण समिति का गठन किया गया था, जिसके द्वारा विभिन्न सेवाओं के विशेष चयन नियमों में निर्धारित विशेष भत्ते की विद्यमान दर को संशोधित करने की सिफारिश की गई है।मुख्यमंत्री ने बजट 2023-24 में कर्मचारियों एवं अधिकारियों को वर्तमान में देय स्पेशल अलाउंस एवं स्पेशल पे में वेतन विसंगति परीक्षण समिति की अभिशंषा के अनुरूप वृद्धि किए जाने के लिए घोषणा की थी
- सुखेर नाथद्वारा हाईवे पर एकलिंग जी कट के यहां एक तेज रफ्तार कार के सामने अचानक एक पैंथर आ गया जिससे पैंथर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर कई लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर के शव को पशु चिकित्सालय में रखवाया। शुक्रवार को पैंथर का पोस्टमार्टम किया जाएगा जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार होगा।
- सेंसेक्स
- बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 144 अंक की बढत के साथ 59 हजार 832 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 42 अंक की बढत के साथ 17 599 पर आ गया।
- सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5694 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5979
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 80200
- मौसम
- कोटा, #बूंदी,#बारां #भीलवाड़ा, #चित्तौड़गढ़, #प्रतापगढ़ #उदयपुर #पाली, #अजमेर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ बूंदा बांदी या हल्की वर्षा की संभावना है।
- पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…