- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- सरकार ने कहा है कि नीट-पीजी 2023 परीक्षा की तिथि आगे नहीं बढ़ाई गई है और यह पूर्व निर्धारित पांच मार्च को ही होगी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सोशल मीडिया में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड के नाम से एक गलत सूचना वायरल हो रही है। मंत्रालय ने अभ्यर्थियों से किसी भी जानकारी के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को देखने की सलाह दी है।
- दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर 11 फरवरी से दोपहर बाद 1 बजे से शनिवार और रविवार को स्वराज धारावाहिक का प्रसारण किया जायेगा ‘स्वराज- भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा’, 75 कडियों का धारावाहिक है जो 15वीं शताब्दी से भारत के स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास को दर्शाता है
- पेरू में लगभग 585 समुद्री शेर और 55 हजार जंगली पक्षी हाल ही के सप्ताह में एफ5एन1 बर्ड फ्लू वायरस से मारे गए हैं।
- केंद्र ने निर्णय लिया है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत सभी कार्यों के लिए राष्ट्रीय मोबाइल निगरानी प्रणाली ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे। उपस्थिति दर्ज करने का यह डिजिटल माध्यम इस वर्ष पहली जनवरी से प्रभावी है।
- भारतीय रिजर्व बैंक ने सिक्कों के वितरण में सुधार के लिए कुछ प्रमुख बैंकों के सहयोग से क्यूआर कोड आधारित सिक्कों की वेंडिंग मशीन शुरू करने की घोषणा की। यह प्रायोगिक परियोजना देश के 12 शहरों में 19 स्थानों पर शुरू होगी।बैंक ने कहा कि ये वेंडिंग मशीनें यूपीआई का उपयोग करके ग्राहक के खाते से डेबिट के रूप में सिक्के वितरित करेंगी। इन वेंडिंग मशीनों को रेलवे स्टेशनों, शॉपिंग मॉल और मार्केटप्लेस जैसे सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित करने की योजना है।
जी-20 देशों के यात्री भारत में निवास के दौरान अपने व्यापारिक भुगतानों के लिए यूपीआई का उपयोग कर सकेंगे। रिजर्व बैंक ने कहा कि चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर यह सुविधा बढ़ाई जाएगी। - आई सी सी टी-20 महिला विश्व कप दस फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में शुरू होगा। शुरूआती मैच दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होगा। आई सी सी टी-20 महिला विश्व कप पहली बार किसी अफ्रीकी देश में हो रहा है। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय टीम अपना पहला मैच 12 फरवरी, रविवार को पाकिस्तान के साथ खेलेगी।
- भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकारी प्रतिभूतियों के बाजार कारोबार का समय संशोधित करके सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कर दिया है। इससे पहले कारोबार का समय सुबह नौ बजे से दोपहर बाद साढ़े तीन बजे तक था। कारोबारी समय में यह परिवर्तन 13 फरवरी 2023 से प्रभावी होगा। रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित विभिन्न बाजारों के लिए कारोबारी घंटे कोविड महामारी के कारण सात अप्रैल 2020 संशोधित किए गए थे।
-
डेल्फिक खेल 9 से 12 फरवरी तक जवाहर कला केंद्र में आयोजित होंगे। यह खेल शास्त्रीय संगीत, भारतीय फिल्म संगीत, लोकप्रिय संगीत (भारतीय फिल्म संगीत के अलावा) शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, समकालीन नृत्य, फोटोग्राफी (2 श्रेणियाँ) समेत कुल छह वर्गों में आयोजित होंगे एवं प्रत्येक वर्ग के लिए नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा राजस्थान पहला राज्य है जो क्षेत्रीय स्तर पर डेल्फिक खेलों का आयोजन कर रहा है। डेल्फिक खेलों का आयोजन दो चरणों में हो रहा है। पहला चरण ऑनलाइन था, जिसमें प्रतिभागियों द्वारा 8 जनवरी, 2023 तक आवेदन किया गया। इनमें से चयनित प्रतिभागी जवाहर कला केन्द्र में आयोजित होने वाले द्वितीय चरण में सम्मिलित हो रहे हैं।डेल्फिक खेल के पहले दिन प्रसिद्व कलाकार द्वारा लाइव डेमो, क्राफ्ट डेमोस्टेशन का उद्घाटन, फोटो एक्जीबिशन का उद्घाटन, फोटो प्रतियोगिता एवं सायं 6 बजे से नृत्य धारा कार्यक्रम में ओडिसा की नृत्यांगना द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।उन्होंने बताया कि दूसरे दिन ध्रुवपद परम्परा एवं नए आयाम विषय पर प्रसिद्व ध्रुवपद गायिका द्वारा व्याख्यान एवं प्रस्तुति, हेरीटेज साड़ी तनेरिया पर प्रसिद्व डिजाइनर द्वारा व्याख्यान, इंडियन क्लासिकल म्यूजिक, पाॅपुलर म्यूजिक औरतीसरे दिन मीडिया एवं कम्यूनिकेशन फॅार हेरिटेज कंर्जेवेशन विषय पर सेन्टर फाॅर मीडिया स्टडीज,पर प्रोफेसर नारायण बारेठ व्याख्यान देंगे, इंडियन क्लासिकल डांस एवं काॅन्टेम्परी डांस, लोक नृत्य प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होगा।चौथे दिन फ्रेबिक ऑफ फोक ट्रेडिशन विषय पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं फैशन डिजाइनर द्वारा व्याख्यान, कथक की प्रस्तुति एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रतियोगियों को पुरस्कृत एवं समापन कार्यक्रम होगा।इन खेलों के दौरान कला प्रेमियों को कलाकारों से रूबरू होने का भी अवसर मिलेगा। इन खेलों में राजस्थान के मूल निवासी ही सम्मिलित हो रहे है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को देश एवं विदेश में भी कला प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान किया जाएगा। डेल्फिक खेलों की विस्तृत जानकारी www.delphicrajasthan.org पर देखी जा सकती है।
-
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वर्ष 2023 की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार 11 फरवरी को किया जायेगा। यह लोक अदालत राजस्थान उच्च न्यायालय की जोधपुर एवं जयपुर पीठ सहित प्रदेश के सभी न्यायालयों एवं अधिकरणों में लगेगी।इस राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, चैक अनादरण के मामले, सिविल मामले जैसे धन वसूली, किरायेदारी, बंटवारा, निषेधाज्ञा, घोषणा एवं विनिर्दिष्ट पालना आदि के दावे, एम.ए.सी. टी. के प्रकरण, तलाक़ को छोड़कर समस्त पारिवारिक विवाद, सर्विस मैटर्स और राजस्व मामलों सहित राजीनामा योग्य सभी प्रकरण रखे जायेंगे।लोक अदालत ऐसा मंच है जहाँ दोनों पक्षों को बैठाकर उनके बीच समझाइश से समझौता करवाया जाता है ,और जो समझौता होता है उसका निर्णय अंतिम होता है, जिसकी आगे अपील नहीं होती।श्री प्रमिल माथुर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने प्रकरण रैफर करवाने के लिए पक्षकार सम्बंधित न्यायालय या विभिन्न स्तर पर स्थापित विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा रालसा के मोबाइल एप्प ‘न्याय रो साथी’ के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।
- गुलाबबाग स्थित सरस्वती लाइब्रेरी में यूआईटी की तरफ से नवनिर्मित वाचनालय भवन और रवीन्द्र हेरायस व चौकसी हेरायस की तरफ से अत्याधुनिक मॉड्यूलर फर्नीचर का लोकार्पण समारोह
-
-
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को रिषभदेव में अवैध रूप से हॉस्पिटल नाम से संचालित हो रहे 5 क्लिनिक के खिलाफ छापामार कार्रवाई हुई। इनमें बालाजी हॉस्पिटल के संचालक के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई। इनके पास डिग्री होम्योपैथी की थी लेकिन प्रेक्टिस एलोपैथी की कर रहे थे। ये संचालक मरीज को दवा लिखने, दवा देने, इंजेक्शन लगाने, ग्लूकोज बोतल चढ़ाने और लेबोरेट्री में जांच करते पाए गए।
बताया जा रहा है कि इनके पास कोई वैध डिग्री नहीं है फिर भी फर्जी तरीके से बतौर डॉक्टर की तरह काम कर रहे थे। सीएमएचओ के पास लंबे समय इनके खिलाफ शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई।
-
कार्रवाई की भनक लगने पर आसपास संचालित दो क्लिनिक संचालक वहां से ताला लगा तुरंत भाग निकले। जिनके गेट पर नोटिस चस्पा किया गया।नोटिस में संचालन से जुड़े जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर क्लिनिक नहीं खोलने के लिए पाबंद किया गया। इसके अलावा गुजरात हॉस्पिटल और शिवम लेबोरेट्री संचालक को भी नोटिस देकर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने तक क्लिनिक नहीं खोलने को पाबंद किया है।
-
उदयपुर की भूपाल नोबल्स यूनिवर्सिटी में पूर्व छात्र की मौत पर गुस्साए छात्रों ने बुधवार को यूनिवर्सिटी गेट पर ताला जड़ दिया। छात्र गेट पर ही धरने पर बैठ गए। यूनिवर्सिटी में पढ़ाने जाने वाली फैकल्टी को भी बाहर खड़े रहना पड़ा। किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया। छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जानकारी अनुसार एक दिन पहले यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र सवाई माधोपुर निवासी की मौत हो गई थी।
बताया गया कि यूनिवर्सिटी मैदान पर रनिंग करते वक्त छात्र अचानक बेहोश हो गया था। इसके बाद अन्य छात्रों ने तुरंत यूनिवर्सिटी में खड़ी एंबुलेंस को बुलाने के लिए कॉल किया, लेकिन एंबुलेंस ने आने में देरी कर दी। ऐसे में वहां मौजूद कुछ छात्र तुरंत चंद्रवीर को बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर रवाना हो गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।छात्रों ने बताया- उन्हें डॉक्टर ने कहा कि अगर थोड़ा देर पहले लेकर आ जाते तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। ऐसे में छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी ने छात्रों की मेडिकल सुविधा के लिए जो एंबुलेंस रखी हुई है, वह उनके कोई काम नहीं आई। अगर एंबुलेंस समय पर आती तो चन्द्रवीर की जान बच सकती थी।
- सेंसेक्स
- बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 221 अंक गिरकर साठ हजार पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 43 अंक टूटकर 17 हजार 721 पर आ गया।
- सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹5389
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5,658
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 74,000
-
- मौसम
- राजस्थान में इस बार सिर्फ जनवरी में कड़ाके की सर्दी पड़ी। ऐसे में जहां इस साल सर्दी का आगमन देरी से हुआ तो वही गर्मी भी जल्दी प्रवेश करेगी। जहां जयपुर में दिसंबर में जहां तापमान सामान्य तौर पर 24.5 डिग्री रहता है, वो 25 डिग्री तक पहुंच गया था। वही अब राजस्थान में 13 फरवरी से सर्दी का असर बढ़ सकता है। मौसम ने ऐसा ही अनुमान जताया है।
वही इस बारें में मौसम विभाग का कहना है कि ‘एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (सिस्टम) उत्तर भारत में आज से एक्टिव हो रहा है। इसके असर से कश्मीर, लद्दाख के अलावा हिमाचल और उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी होगी। सिस्टम का असर 11 फरवरी तक रहेगा। 13 फरवरी को जहां तापमान में तेजी आएगी तो वही 19 फरवरी से ठंडी हवाएं कमजोर होने लगेंगी और राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में गर्मी बढ़ेगी।इइस बीच राजस्थान के कुछ शहरों में दिन का तापमान फरवरी के अंतिम सप्ताह तक 36 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की आशंका है।
- पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…
-