- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
-
नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च-विश्वविद्यालय पहली बार सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में 105 सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा करने पर भारतीय पुलिस सेवा-आई पी एस के प्रशिक्षुओं को स्नातकोत्तर डिग्री प्रदान करेगा।
-
#तुर्की और #सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 17,000 से अधिक हो गई है।
-
तुर्किए के समुद्री प्रशासन ने विनाशकारी भूकम्प के बाद एहतियात के तौर पर भूमध्य सागर पर निर्यात ट्रमिनल पर कच्चे तेल की आवाजाही पर रोक लगा दी है। एक समाचार एजेन्सी ने बताया कि तुर्किए उन सभी तेल टेंकरों का रास्ता रोकेगा जिनके पास उचित बीमा पत्र नहीं हैं। एजेन्सी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि तुर्किए की समुद्री सीमा में आवाजाही करने वाले जहाजों के बीमा पत्र की जांच नियमित प्रक्रिया है।
- बेंगलूरू में 13 से 17 फरवरी तक 14वां एयरो इंडिया उत्सव आयोजित किया जा रहा है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ के इस कार्यक्रम में स्वदेशी रक्षा प्रौद्योगिकी और प्रणाली को देख सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनियों और संगोष्ठियों का आयोजन भी किया जायेगा। भारतीय पवेलियन में एयरोनॉटिकल प्रणालियों, मिसाइलों, युद्धक सामग्रियों, इलेक्ट्रॉनिक, माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक यंत्रों, सैनिक समर्थक प्रौद्योगिकी, जीवन विज्ञान, नावकीय और भौतिक विज्ञान से संबंधित उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर भारत दृष्टि को आगे बढ़ाने में डीआरडीओ के योगदान को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
-
जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच सेना और वायुसेना ने जम्मू डिविजन में किश्तवाड जिले के नवापाची गांव से एक गर्भवती महिला को एयरलिफ्ट किया है। महिला की स्थिति बिगडने पर सेना को टेलीफोन पर उसकी जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना ने वायुसेना के सहयोग से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया।
- मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर वित्तीय वर्ष 2023-24 के राज्य बजट को अन्तिम रूप दिया।
- राजस्थान के मुख्यमंत्री शुक्रवार को अगले वित्त वर्ष का बजट पेश करेंगे. चुनावी साल में आ रहा ‘बचत, राहत एवं बढ़त’ विषय वाला यह बजट युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित होगा. गहलोत ने गुरुवार को बजट को अंतिम रूप दिया.गहलोत ने आला अधिकारियों के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘बचत, राहत और बढ़त ..लाएगा राजस्थान का बजट. प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति की बचत राहत बढ़त की सुनिश्चितता के संकल्प के साथ बजट 2023 को अंतिम रूप प्रदान किया.”मुख्यमंत्री 10 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे. मुख्यमंत्री के पास वित्त विभाग भी है. उनका यह मौजूदा कार्यकाल का पांचवां एवं अंतिम बजट होगा. राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. गहलोत कह चुके हैं कि आगामी (वित्त वर्ष 2023-24) बजट युवाओं एवं महिलाओं पर केंद्रित होगा और राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा.इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ऐसा माना जा रहा है कि बजट में सरकार युवाओं और समाज कल्याण के लिए कई नई योजनाएं और कार्यक्रम पेश कर सकती है. मुख्यमंत्री पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि राज्य सरकार महंगाई के असर को कम करने के लिए गरीब परिवारों को 500 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से साल में 12 सिलेंडर देगी. इसके अलावा वह गरीब परिवारों को ‘रसोई किट’ देने पर विचार करने की बात भी कह चुके हैं.मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि सरकार जल्द ही ओला, उबर, स्विगी जैसे ऐप के माध्यम से काम कर रहे ‘गिग वर्कर्स’ की सामाजिक सुरक्षा के लिए भी योजना बनाएगी, ताकि कंपनियां इनके साथ मनमानी ना कर सकें. उम्मीद है कि वे इस बारे में बजट में कोई घोषणा कर सकते हैं. स्विगी एवं ओला जैसी ऐप-आधारित सेवाओं के लिए काम करने वालों को ‘गिग वर्कर्स’ कहा जाता है.
-
सर्वाइकल कैंसर से लड़ने के लिए बनाई गई सीरम इंस्टीट्यूट की CERVAVAC वैक्सीन इस महीने से मार्केट में उपलब्ध हो जाएगी। इस वैक्सीन में दो डोज होंगे। इसकी कीमत 2 हजार रुपए है। ये सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ पहली स्वदेशी ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (HPV) वैक्सीन है।
वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII), डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (DBT), बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टेंस काउंसिल (BIRAC) और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने मिलकर बनाया है। SII के CEO का कहना है कि शुरुआत में वैक्सीन की क्वान्टिटी कम होगी। अगले साल प्रोडक्शन को बूस्ट किया जाएगा।केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से देशभर में छात्राओं के बीच सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और HPV वैक्सीन के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने को कहा है। इसके अलावा कैंसर के खतरे की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार जल्द ही स्कूल लेवल पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत करेगी। केंद्र सरकार की ओर से इस अभियान की शुरुआत खासकर 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए स्कूलों में की जाएगी।
भारत में सर्वाइकल कैंसर के लिए 2008 से Gardasil और Cervarix नाम की दो विदेशी वैक्सीन मौजूद हैं। इनकी एक डोज 3 हजार रुपए से शुरू होकर 10 हजार रुपए तक आती है। 9 से 14 साल की किशोरियों को 6 महीने के अंतराल में दो डोज लगती हैं। वहीं 15 से 45 साल उम्र की महिलाओं को तीन डोज लगती हैं।सर्वाइकल कैंसर दुनियाभर में महिलाओं के लिए दूसरी सबसे घातक बीमारी है। यह कैंसर योनि से शुरू होकर मूत्राशय, मलाशय से लेकर फेफड़ों तक में बहुत तेजी से फैलता है। यह बीमारी पैपिलोमा वायरस (HPV) नाम के वायरस के संक्रमण की वजह से होती है। जो महिलाएं ज्यादा धूम्रपान करती हैं या इम्यूनिटी को दबाने वाली दवाओं का ज्यादा सेवन करती हैं, उन्हें इस कैंसर का खतरा ज्यादा होता है।
-
उदयपुर में रेलवे ब्रिज ब्लास्ट मामले में 85 दिनों में एटीएस ने चार्जशीट पेश कर दी है। गुरुवार को उदयपुर कोर्ट में 1773 पन्नों की चार्जशीट पेश की गई। चार्जशीट में बताया गया कि आरोपियों को देने के लिए बिहारी लाल और अंकुश ने सुरेश उपाध्याय से विस्फोट खरीदा था। सुरेश ने इसे अवैध रुप से बेचा था। बिहारी लाल और अंकुश पेट्रोलियम ओंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन के नाम से विस्फोटक को माइंस पर बेचने का दावा कर रहे थे, लेकिन विस्फोटक माइंस पर काम में नहीं लिए जा रहे थे। इसे अवैध रूप से बेचा जा रहा था।
मामले में एटीएस ने 12 को आरोपी बनाया है। इनमें से 6 आरोपी पिता और पुत्र हैं। इसमें आरोपी बिहारी लाल सुहालका और उसका बेटा अंकुश सुहालका, भरतराज सेन और उसका बेटा अक्षय सेन, लोकेश सोनी और उसका बेटा अमित सोनी शामिल है। इसके अलावा धमाका करने के आरोपी धूलचंद मीणा और उसका भतीजा प्रकाश मीणा और बाल अपचारी है। इसके अलावा सुरेश उपाध्याय, अशोक मीणा व देवेन्द्र डांगी मामले में आरोपी बनाया हैं। जिन्हें जेल भेजा गया है। इसमें धूलचंद और प्रकाश मीणा हाई सिक्योरिरटी जेल अजमेर में बंद थे, जहां से पेशी के लिए इन्हें उदयपुर लाया गया।
1773 पेज की चार्जशीट में 47 गवाह का जिक्र किया गया है, उनके बयान दर्ज हैं। इसके अलावा चार्जशीट के 260 पन्नों में सबूतों से जुड़े दस्तावेज हैं। 86 पन्नों में पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी है। चार्जशीट पेशी के दौरान सभी 12 आरोपियों की भी पेशी हुई। इनमें 11 आरोपियों की सेशन कोर्ट में औरर एक नाबालिक आरोपी की पेशी किशोर न्यायालय में हुई।
उदयपुर-अहमदाबार रेलवे लाइन पर बने ओड़ा रेलवे ब्रिज पर 12 नवंबर 2022 को बारूद से ब्लास्ट करने की घटना हुई थी। जिससे पटरी और पास लगी लोहे की चद्दर मुड गई और रेलवे लाइन क्रेक हो गई थी। घटना के बाद मामले की जांच में जुटी टीम को मौके से बारूद भी मिला था। आरोपियों की साजिश ट्रेक को उड़ाने और रेलवे ट्रेक को बर्बाद करने की थी। धमाके से कुछ घंटे पहले ही यहां से ट्रेन गुजरी थी। 31 अक्टूबर को 2022 को प्रधानमंत्री ने इस लाइन का लोकार्पण किया था।
जावर माइंस थाना क्षेत्र में ओड़ा रेलवे ब्रिज पर रेलवे एक्ट 1989 की धारा 150, 151, आईपीसी की धारा 285, 467, 468, 471, 420-बी, सार्वजनिक सम्पति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 3, 4, 5, 6 और भारतीय विस्फोटक अधिनियम 1984 की धारा 9-बी और क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 की धारा 6 व 18 के तहत मामला दर्ज किया था।
-
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2023 के तहत 1105 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 21 से 32 साल तक की उम्र के उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 21 फरवरी तक अप्लाई कर सकते है। इसके बाद सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 28 मई जबकि मुख्य परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर को आयोजित की जाएगी।यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है। मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री करने वाले छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 32 साल होनी चाहिए। हालांकि, कुछ श्रेणियों जैसे एससी, एसटी, ओबीसी, रक्षा सेवा कर्मियों और अन्य के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
- तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा (REET Main) का परीक्षा कार्यक्रम जारी।
- संयुक्त संघर्ष समिति वन विभाग की ओर से 15 सूत्रीय मांग को लेकर आज प्रदेश भर में अभ्यारण अनिश्चित काल के लिए बंद किए गए हे। इसी कड़ी में उदयपुर में भी सज्जनगढ अभ्यारण के मुख्य गेट बंद कर वन कर्मियों ने धरना दिया।
- देबारी झरनों की सराय रेलवे फाटक संख्या 72 को बंद करने के चलते उपजे आंदोलन के तीसरे दिन अतिरिक्त जिला कलेक्टर मौके पर पहुंची उनके साथ तहसीलदार गिर्वा, भू निरीक्षक, पटवारी भी मौजूद रहे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर के सामने देबारी उपसरपंच जिंक उपसरपंच ने ग्रामीणों की समस्या रखी और कहा कि समपार फाटक किसी भी सूरत में बंद नहीं होगी प्रशासन इसे बंद करना चाहता है तो पहले जनता को आवागमन के लिए आरयूबी बना कर देवें।
क्योंकि रेलवे लाइन बिछाने से पहले से यह रास्ता कायम था बाद में रेल लाइन पड़ी तो यहां पर फाठक लगाई गई और अब जब इसके ऊपर से देबारी काया बाईपास का ओवर ब्रिज बन गया है तो इस फाटक को बंद करने के आदेश जारी किए गए जिन्हें प्रशासन तत्काल प्रभाव से वापस ले क्योंकि इससे 8 से 10 हज़ार लोग प्रभावित हो रहे हैं।किसी भी सूरत में इस रास्ते को बंद नहीं किया जाना चाहिए।इस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने समपार फाटक के पास स्कूल श्मशान और वैकल्पिक रास्तों को देखा तो वे खुद चौक गई कि आम जनता को ढाई से 3 किलोमीटर चक्कर लगाकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ेगा जो संभव नहीं है ऐसे में उन्होंने जनप्रतिनिधियों और मौके पर मौजूद सैकड़ों लोगों को आश्वासन दिया कि वह रेलवे और हाईवे अधिकारियों से वार्ता कर इस समस्या का समाधान निकालेंगे।
- उदयपुर में आगामी मार्च माह में प्रस्तावित G-20 की द्वितीय बैठक की तैयारियों के लिए भारत सरकार के वित्त मंत्रालय का दल 10 फरवरी को सुबह 9 बजे वायुयान से उदयपुर आएगा।
जिला कलक्टर ने दल के समन्वय एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।G-20 की द्वितीय बैठक की तैयारियों के लिए वित्त मत्रालय से आने वाले अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक 10 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित होगी।
-
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस सारा अली खान उदयपुर में हैं। यहां सारा अपनी मां अमृता सिंह का बर्थडे सेलिब्रिट करने पहुंची हैं।
इस दौरान सारा ने अमृता के साथ कुछ फोटोज भी पोस्ट कीं। इसमें दोनों पिछोला झील के होटल लेक पैलेस में साथ नजर आ रहीं हैं।
वहीं, कार्तिक आर्यन ने भी इंटाग्राम पर कुछ वीडियो स्टोरी शेयर की है। इसमें वो होटल लेक पैलेस में हैं।
सारा ने अपनी मां को बर्थडे की बधाई देते हुए लिखा- मेरी पूरी दुनिया को जन्मदिन की बधाई। दरअसल, एक्ट्रेस अमृता का आज 65वां बथर्ड है।
सारा दो दिनों से उदयपुर में है। इससे पहले उन्होंने राजस्थान जायका से सजी थाली की स्टोरी भी पोस्ट की थी।
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी उदयपुर में हैं। माना जा रहा है कि वे भी सारा की मां के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हो सकते हैं। वे बुधवार शाम उदयपुर पहुंच गए थे। उन्होंने गुरुवार सुबह ताज लेक पैलेस का फोटो शेयर किया। इसी होटल में सारा और उनकी मां रुकी हैं। आर्यन अपनी टीम के साथ पिछोला झील में बोटिंग करते दिखाई दिए।
कार्तिक इन दिनों अपनी फ़िल्म “शहज़ादा” के प्रोमोशन में व्यस्त हैं। यह फ़िल्म आगामी 17 फरवरी को रिलीज होगी। आर्यन ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उदयपुर एयरपोर्ट पर एक फैंस के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे हैं।
- नागपुर में खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले क्रिकेट टेस्ट मैच की पहली पारी में भोजनावकाश होने तक ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 60 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत के मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शामी ने पहले तीन ओवर में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को शुरूआती झटका दिया है। सूर्य कुमार यादव और के एस भरत आज भारत के लिए अपने कॅरियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। भारत के तीन स्पिनर इस ट्रॉफी में खेल रहे हैं। शुभमन गिल और कुलदीप यादव भारतीय टीम के 11 खिलाडि़यों में शामिल नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया 35 सालों के बाद दो ऑफ स्पिनर के साथ टेस्ट में खेलने उतरी है। टॉड मर्फी अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
- ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 177 रन; रवींद्र जडेजा ने पांच और आर अश्विन ने तीन विकेट लिए
- लाबुशेन (49) और स्मिथ (36) की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को मुसीबत उबारा
- भारत की अच्छी शुरुआत लेकिन दिन का खेल ख़त्म होने से ठीक पहले केएल राहुल आउट
- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 56 रन पर नाबाद, केएल राहुल ने बनाए 20 रन
नागपुर टेस्ट के पहले दिन भारत ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ा है. दिन का खेल ख़त्म होने पर ये कहना ग़लत नहीं होगा कि फ़िलहाल टेस्ट भारत के नियंत्रण में है.
भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 47 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया की सारी क्रिकेट टी-ब्रेक के तुरंत बाद 177 रनों पर ऑल आउट हो गई.
मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के 82 रनों के स्टैंड ने कंगारुओं को थोड़ी उम्मीद दी थी लेकिन भारतीय स्पिनरों ने उनकी एक न चलने दी.
इसके बाद भारतीय टीम मैदान में उतरी और दिन का खेल ख़त्म होने तक एक विकेट खोकर 77 रन बनाए.
- सेंसेक्स
- बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 142 अंक उछलकर 60 हजार 806 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 22 अंक उछलकर 17 हजार 893 पर पहुंच गया।
- सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5404सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5,674
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 73,500
- मौसम
-
राजस्थान के मौसम में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया है। जिन शहरों में कल तापमान गिरा था और वहां पारा फिर से ऊपर चला गया। आज सबसे ठंडा शहर करौली रहा। करौली के अलावा चूरू, हनुमानगढ़, सिरोही, बारां, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अलवर, भीलवाड़ा में भी मिनिमम तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज हुआ।
मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक राज्य में अगले एक सप्ताह मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके अलावा कल से एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के जिलों में 30 किलोमीटर की स्पीड तक तेज हवाएं (आंधी) चलने के साथ ही धूल-मिट्टी भी उड़ने की संभावना जताई है।आज देर शाम से ये पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और इसके असर के कारण राज्य के अधिकांश भागों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। इसके बाद 12 फरवरी से एक बार पुनः उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर आज से गंगानगर, हनुमानगढ़ में देखने को मिला है। यहां आज सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए है। इसके साथ ही इन एरिया में हल्की दक्षिण-पश्चिमी हवा चलनी शुरू हो गई। हालांकि इन एरिया में बारिश नहीं होगी। वहीं देर शाम से यहां तेज हवा चलनी शुरू हो जाएगी।राज्य में आज मौसम की स्थिति देखे तो आज चूरू, गंगानगर, फतेहपुर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, पिलानी, अजमेर, भीलवाड़ा समेत कई शहरों में पारा 1 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। बाड़मेर में आज मिनिमम टेम्प्रेचर 3.5 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 16.4 पर दर्ज हुआ। फतेहपुर में कल तापमान 4.3 था, जो आज बढ़कर 9.8 पर पहुुंच गया। जैसलमेर में भी आज न्यूनतम तापमान 14.6 पर दर्ज हुआ। वहीं डूंगरपुर रात का सबसे ज्यादा तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
- पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 27.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9.2 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…