- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- उत्तराखण्ड में जोशीमठ को आपदा संभावित क्षेत्र घोषित किया गया है। इस नगर में तथा आसपास के इलाकों में निर्माण गतिविधियां प्रतिबंधित कर दी गई है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के एक दल समेत दो केंद्रीय दल जल्दी ही जोशीमठ आएंगे। चमोली जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार जोशीमठ नगर में अब तक छह सौ तीन इमारतों में दरारें आ गई हैं। अधिकारियों के अनुासर 68 परिवार अस्थाई रूप से विस्थापित हो गए हैं। प्रशासन ने अत्याधिक भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों से निवासियों को बाहर ले जाने के आदेश दिए हैं। जोशीमठ नगर क्षेत्र में दो सौ 29 कमरों की रहने योग्य स्थल के रूप में पहचान की गई है। इन कमरों में लगभग एक हजार दो सौ इकत्तर लोग रह सकते हैं। जमीन धंसने से प्रभावित स्थानों की पहचान का काम जारी है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है।
-
प्रशासन के मुताबिक अब तक कुल 561 मकानों में दरारें देखी गई हैं.जोशीमठ हिंदुओं और सिखों के प्रमुख तीर्थस्थानों का गेटवे है. ये हिमालय के ऊंचे इलाक़ों में ट्रैक करने वाले टूरिस्टों की पसंदीदा भी जगह है.उत्तराखंड के चमोली ज़िले में स्थित जोशीमठ में पिछले कुछ कई दिनों से ज़मीन में दरारें आ रही हैं और वो चौड़ी होती जा रही हैं.
जोशीमठ निचले हिमालयी क्षेत्र में आता है और सिस्मिक ज़ोन 4 में आता है. जोशीमठ बहुत कमज़ोर ज़मीन पर है. यह पूरा कस्बा 6000-7000 पहले आए एक विशाल भूस्खलन के कारण बने ज़मीन पर बसा है.इससे पहले साल 1970 में भी जोशीमठ में ज़मीन धंसने की घटनाएं सामने आई थीं.
यही नहीं, साल 2021 की सात फ़रवरी को चमोली में आई आपदा के बाद से पूरी नीति वैली में ज़मीन दरकने की ख़बरें आ रही हैं. इस प्राकृतिक आपदा के कारणों की जांच के लिए गढ़वाल कमिश्नर की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई थी. इस समिति ने साल 1978 में आई अपनी रिपोर्ट में बताया था कि जोशीमठ, नीति और माना घाटी में बड़ी निर्माण परियोजनाओं को नहीं चलाना चाहिए क्योंकि ये क्षेत्र मोरेंस पर टिके हैं.मोरेंस से आशय उन क्षेत्रों से है जो ग्लेशियर पिघल जाने के बाद पीछे छूट जाते हैं.
- सरकार प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिवर्ष दस लाख युवाओं को प्रशिक्षत करने का प्रयास कर रही है प्रशिक्षु मेला प्रत्येक महीने के दूसरे सोमवार को देशभर में आयोजित किया जाता है, जहां चयनित उम्मीदवारों को नए कौशल हासिल करने के लिए सरकारी प्रावधानों के अनुसार, मासिक आधार पर निश्चित धनराशि दी जाती है।
- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षु मेला आज देश के 242 जिलों में आयोजित होगा। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने में कहा है कि कई स्थानीय व्यापारियों, कम्पनियों और संगठनों को मेले में आमंत्रित किया गया , जो युवाओं को प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करेंगे। कक्षा पांच से कक्षा 12 पास व्यक्ति, कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र या आई.टी.आई. डिप्लोमा धारक या स्नातक इस प्रशिक्षु मेले के लिए आवेदन कर सकते हैं। पात्र व्यक्ति वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर पंजीकरण करा सकते हैं और मेले के निकटतम स्थान पर जा सकते हैं।
मंत्रालय ने उम्मीदवारों से उनकी योग्यता और अनुभव से संबधित विवरण की तीन प्रतियां, फोटो आई.डी. और तीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आने की सलाह दी है।
- नेपाल ने सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है। नेपाल एयरलाइंस ने कहा है कि विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड अंतरराष्ट्रीय प्रमाण पत्र या कोविड आर.टी.पी.सी.आर. निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
- सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सभी टेलीविजन चैनलों को विचलित करने वाली फुटेज और तस्वीरें प्रसारित करने के प्रति आगाह किया है। मंत्रालय ने आज सभी टेलीविजन चैनलों से विशेषकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं की रिपोर्टिंग करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है। टीवी चैनलों द्वारा संवेदनशील विषयों पर गलत तरीके से प्रसारण के कई मामलों को देखते हुए मंत्रालय ने यह परामर्श जारी किया है।मंत्रालय ने कहा कि इस तरह की रिर्पोटिंग से बच्चों के मन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इससे व्यक्ति की गोपनीयता का हनन होता है और यह पूरी तरह से निन्दनीय है। ज्यादातर मामलों में टी वी चैनल विवेक का इस्तेमाल किये बिना सोशल मीडिया से हर तरह की वीडियो लेकर प्रसारित कर देते हैं जो कार्यक्रम संहिता का उल्लंघन है। मंत्रालय ने सभी निजी टेलीविजन चैनलों से कड़े शब्दों में कहा है कि कार्यक्रम संहिता के अनुरूप मृत्यु सहित अपराध, दुर्घटनाओं और हिंसा की घटनाओं की रिपोर्टिंग के लिए एक व्यवस्था बनाएं।
-
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार दुर्घटना और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के अलावा कई ऐसे मामले हैं जिनकी न्यूज चैनलों पर हुई रिपोर्टिंग को लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नाराजगी जाहिर की है.मंत्रालय ने सभी टीवी चैनलों को महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के खिलाफ हिंसा, मौत और दुर्घटना की रिपोर्टिंग कैसी की जानी चाहिए उसे लेकर एक एडवाइजरी जारी की है.मंत्रालय ने प्रोग्राम कोड के खिलाफ जाकर खून, शवों, हमले के समय खून से सनी तस्वीरों और परेशान करने वाली फुटेज के इस्तेमाल को लेकर आगाह भी किया है.बयान में कहा गया है कि टीवी चैनल, सोशल मीडिया से हिंसक वीडियो उठाकर बिना एडिटिंग के अपने चैनलों पर चला रहे हैं जिससे बच्चों पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव डालती हैं और ऐसा करना पीड़ितों की निजता पर सीधा हमला है.इसके अलावा सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कई और घटनाओं का जिक्र करते हुए टीवी चैनलों से मौत, अपराध, दुर्घटना और हिंसा के मामलों की रिपोर्टिंग को प्रोग्राम कोड के तहत ही करें.मंत्रालय के एडवाइजरी जारी करने पर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा है कि सिर्फ बात करने से कुछ नहीं होगा, सरकार को चैनलों के खिलाफ ऐसा करने पर कार्रवाई करनी होगी. ऐसे आगाह करने का कोई फायदा नहीं है.वहीं एक रथ नाम के यूजर ने लिखा कि इस एडवाइजरी की बहुत जररूत थी.
-
- भारतवर्ष में मकर सक्रांति का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। जयपुर और आसपास के क्षेत्र में इस पर्व पर पतंगबाजी भी की जाती है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार प्रतिवर्ष रेलवे ट्रैक के पास पतंगबाजी के चलते कई लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। वर्तमान में उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में लगभग सभी रेल खंडों पर विद्युत कर्षण पर रेलगाड़ियां संचालित की जा रही है। रेलवे ट्रैक के ऊपर गुजर रही विद्युत तारों में 25 हजार वोल्ट की विद्युत का प्रवाह रहता है। इन तारों से पतंग की डोर के संपर्क में आ जाने पर तेज विद्युत का करंट लग सकता है। विशेषकर धातु युक्त मांझे से यह करंट तीव्र गति से झटका पहुंचा सकता है, जो कि जानलेवा भी हो सकता है। साथ ही रेलवे ट्रैक पर गुजर रही तीव्र रेलगाड़ियों से आप दुर्घटना का शिकार भी हो सकते हैं। रेलवे प्रशासन आम लोगों से अपील करता है कि पतंगबाजी के लिए रेलवे ट्रैक और रेलवे परिसरों से दूर रहें।रेलवे प्रशासन द्वारा FM, टीवी चैनलों के माध्यम से इस विषय पर जागरूकता हेतु विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो।
प्रदेश में क़रीब 67 साल बाद अठारहवीं राष्ट्रीय जम्बूरी आयोज़ित की जा रही है जहां देश- विदेश के लगभग 35 हजार स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स के साथ-साथ बांग्लादेश, सऊदी अरब, घाना, श्रीलंका, मलेशिया, नेपाल, केन्या आदि देशों के भी 400 से ज़्यादा स्काउट एंड गाइडस हिस्सा ले रहे हैं। अठारहवीं राष्ट्रीय जम्बूरी मेंछठे दिनझंडारोहन कर बैंड मार्च पास्ट का अवलोकन किया गया और दिनभर के कार्यक्रमों का विधिवत शुभारंभ किया गया।
-
राजस्थानउच्च न्यायालय, जयपुर बैंच के न्यायाधिपति , मुख्य न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक, रालसा, न्यायाधिपति द्वारा सोमवार को रालसा के वर्ष 2023 के वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन किया गया।कैलेण्डर में रालसा द्वारा वर्ष 2022 में आयोजित किये गए 18वीं अखिल भारतीय मीट, विधिक सेवा दिवस, अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस, विश्व जल दिवस व अन्य विशेष दिवस तथा पोक्सो अधिनियम सेमीनार, रैन बसेरा निरीक्षण, विधिक जागरूकता के प्रचार-प्रसार हेतु आयोजन की गई खेल – कूद प्रतियोगिताएं तथा विधिक जागरूकता फैलाने व निःशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराने से संबधित अन्य गतिविधियों की झलकियों को सम्मिलित किया है।
- उदयपुर में हुए सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका के जयपुर स्थित कोचिंग इंस्टीट्यूट पर आज जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने कार्यवाही करते कोचिंग के भवन पर बुलडोजर चलाया, और करीब सवा दो घंटे में पूरी 5 मंजिला बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया। सुबह करीब साढ़े सात बजे जेडीए की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान टीम के साथ 1 पोकलेन मशीन, 3 जेसीबी मशीन, 12 लोखंडा, 3 ड्रिल और 2 कटर मशीन के साथ 30 से ज्यादा लेबर थी। जिन्होंने सवा दो घंटे के अंदर पूरी बिल्डिंग को धराशाई कर दिया।जेडीए की टेक्नीकल टीम की जांच में सामने आया था कि बिल्डिंग को दो रेसिडेंसियल प्लॉट जोड़कर करीब 500 वर्गगज क्षेत्रफल में बनाया गया। इस निर्माण के दौरान एक भूखंड पर 8 फीट, जबकि दूसरे पर 10 फीट पर जीरो सेटबैक में कवर करके निर्माण किया गया। जो बिल्डिंग नियमों के मुताबिक अवैध है।इसके अलावा बिना अनुमति के बेसमेंट के साथ 5 मंजिला अवैध व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण कर लिया गया। इस बिल्डिंग के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर कॉमर्शियल गतिविधियां चलती थीं, जबकि पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर कोचिंग चलती थी। पांचवी मंजिल पर एक अवैध पेंट हाउस का निर्माण भी किया गया है। इसके अलावा कॉर्नर प्लॉट होने के कारण सड़क के किनारे जो जमीन सरेंडर करनी थी, उस जमीन पर भी कब्जा करके निर्माण किया गया है।
-
उदयपुर के हॉस्पिटल में सोमवार को एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा किया। परिजनों का कहना था कि इंजेक्शन लगाने के कुछ समय बाद महिला को बुरी तरह उल्टी-दस्त की दिक्कत हुई। मुंह में छाले हो गए और तबियत लगातार बिगड़ने लगी। इस पर जब वापस डॉक्टर को उनकी हालत बताई तो डॉक्टर ने उन्हें भर्ती कर लिया।
इसके बावजूद भी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो आईसीयू में शिफ्ट किया। इस बीच परिजनों ने अहमदाबाद ले जाने के लिए भी कहा लेकिन डिस्चार्ज में देरी की गई। सोमवार दोपहर को महिला ने दम तोड़ दिया। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया। उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया और डॉ को बर्खास्त करने की मांग पर अड़ गए। हंगामा बढ़ते देख सवीना थानाधिकारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
-
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आमजन को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक मनाया जाएगा, जिसके तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। जिला कलेक्टर और एसपी ने अधिकारियों की बैठक लेकर सड़क सुरक्षा सप्ताह के सफल आयोजन के निर्देश दिए एवं विभिन्न गतिविधियों हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे।सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत समस्त हितधारकों को साथ लेने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क सुरक्षा से जुड़े संगठनों को अभियान में शामिल करने के लिए कहा और ब्लेक स्पॉट को लेकर एनएचएआई अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने फर्स्ट रिस्पोन्डर को लेकर आमजन को जागरूक करने तथा सड़क दुर्घटनाओं में घायल पशुओं के उपचार की आवश्यकता जताई। एसपी ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।
-
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री सोमवार को मेवाड़ दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने बीएन यूनिवर्सिटी में महाराणा भूपाल नोबल्स इंडोर स्टेडियम के लोकार्पण समारोह में शिरकत की। इस मौके पर ठाकुर ने राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में लगातार अपराध का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। । राजस्थान में पेपर लीक मामले पर भी उन्होंने सवाल उठाए।
-
झील संरक्षण समिति, चांदपोल नागरिक मंच एवं गांधी मानव कल्याण सोसाइटी द्वारा आयोजित पर्यावरण संवाद मे जोशीमठ आपदा पर गहन चिंतन हुआ तथा झील स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया।
- सेंसेक्स
बीएसई सूचकांक आज 847 अंक चढकर 60 हजार 747 पर बंद हुआ।
निफ्टी 242 अंक चढकरर 18 हजार 101 पर बंद हुआ।- सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹5274
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5538
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹74900
- सर्राफा
- मौसम
- देश के उत्तरी भागों में शीत लहर और घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है। पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, चण्डीगढ, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई भागों में आज घना कोहरा है। शीत लहर और घने कोहरे से इन क्षेत्रों में सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है। घने कोहरे के कारण कुछ स्थानों पर दृश्यता लगभग शून्य हो गई है जिसकी वजह से वायु, रेल और सडक यातायात पर असर पडा है। भारतीय रेल के अनुसार कम दृश्यता के कारण 128 रेलगाडियां रद्द कर दी गई है। 29 रेलगाडियां देरी से चल रही है। दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया है कि दिल्ली आने वाली पांच उडानें कम दृश्यता के कारण अन्य स्थानों पर भेज दी गई।
इस बीच, मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिम भारत तथा मध्य भारत के मैदानी इलाकों में कल से शीत लहर में कमी का अनुमान जताया है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत में तापमान में धीरे-धीरे बढोतरी होगी और लोगों को शीत लहर से राहत मिलेगी। दस जनवरी से घने कोहरे की स्थिति में भी कमी आएगी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण शीत लहर की स्थिति में भी कुछ राहत मिलेगी। 13 जनवरी से तापमान बढने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड में 11 से 13 जनवरी के बीच बारिश होने और बर्फबारी होने की संभावना है।
-
पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 25.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस
-
तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…