- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो प्रमुख, ने कहा है कि यह संगठन ध्रुवीय उपग्रह लांच व्हीकल- PSLV और लघु उपग्रह लांच व्हीकल- SSLV का इस वर्ष प्रेक्षपण करेगा।
- राजस्थान के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार (10 फरवरी, 2023) को अगले वित्त वर्ष का बजट पेश किया। अपने बजट भाषण में मुख्यमंत्री ने कई बड़ी घोषणाएं की। लेकिन मुख्यमंत्री के बजट भाषण की जो सबसे बड़ी बात रही वो यह कि उन्होंन सदन में पुराना बजट भाषण पढ़ दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि मानवीय त्रुटि से एक पेज लग गया था, उसी वक्त मैंने सॉरी बोला और अपने भाषण को रोक दिया। उन्होंने कहा कि ये नई बात नहीं है, जब वसुंधरा जी मुख्यमंत्री थी, कुछ आंकड़े गलत आ गए थे, उन्होंने भी संशोधन कराया था। यह राजस्थान के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री का बजट भाषण (Rajasthan Budget 2023) तीस मिनट के लिए रोका गया। बता दें, राजस्थान में इस साल दिसंबर के आसपास मतदान होगा। जहां कांग्रेस राज्य में मुख्यमंत्री की कुर्सी बरकरार रखना चाह रही है, वहीं बीजेपी राज्य में सत्ता वापसी के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।
-
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी-एनटीए केन्द्रीय विश्वविद्यायलों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिये सम्मलित प्रवेश परीक्षा – सीयूईटी (यूजी) – 2023 21 मई से आयोजित करेगी। परीक्षा के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया कल से शुरू हो गई।सीईटी पात्रता परीक्षा का आयोजन शहर में करीब 106 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगा। जिसमें करीब 64000 के लगभग परीक्षार्थी एवं उनके परीजनों के आने की सम्भावनाओं को देखते उदयपुर के देहलीगेट चौराहा पर समय प्रातः 8:00 AM से 10 PM तक उक्त आपातकालिन एवं वैकल्पिक व्यवस्था देहली गेट पर यातायात के दबाव व परीक्षार्थियों की संख्या को मध्यनजर रखतें हुये यह व्यवस्था लागू रहेगी। ज्ञात रहे कि यह व्यवस्था सिर्फ दिनांक 11.02.2023 को ही नियत समय तक लागू रहेगी।
किसी प्रकार के जाम से बचने एवं यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारू रखने हेतु निम्न व्यवस्था लागू रहेगी।
01. बापू बाजार की तरफ से आने वाला ट्रैफिक सीधा नही जाकर देहली गेट यातायात कार्यालय के सामने से होकर अष्विनी बाजार एवं कोर्ट चौराहा की तरफ जावेगा।
02. सुरजपोल टाउन हॉल लिंक रोड की तरफ से आने वाला ट्रैफिक सीधा नहीं जाकर देहली गेट यातायात कार्यालय के सामने से होकर अष्विनी बाजार कोर्ट चौराया चेतक की तरफ जा सकेंगे।
कल उदयपुर शहर में सीईटी पात्रता परीक्षा का आयोजन शहर में करीब 106 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगा। जिसमें में करीब 64000 के लगभग परीक्षार्थी एवं उनके परीजनों के आने की सम्भावनाओं को देखते हुये शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारू रखने की अनिवार्यता को देखते हुये देहलीगेट पर यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से परिवर्तित रहेगी।
पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मण्डल पर दोहरीकरण कार्य के कारण नाॅन इण्टरलाॅकिंग ब्लाॅक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित है।गाडी संख्या 19330, उदयपुर-इंदौर रेलसेवा जो दिनांक 18.02.23 से 22.02.23 तक उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-फतेहाबाद चन्द्रावतीगंज-इंदौर संचालित होगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19329, इंदौर-उदयपुर रेलसेवा जो दिनांक 19.02.23 से 23.02.23 तक इंदौर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया इंदौर-फतेहाबाद चन्द्रावतीगंज-रतलाम होकर संचालित होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित अन्य रेलसेवाऐं मार्ग परिवर्तित इस प्रकार रहेगी
1. गाडी संख्या 20974, रामेश्वरम्-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 14.02.23 व 21.02.23 को रामेश्वरम् से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया उज्जैन-फतेहाबाद चन्द्रावतीगंज-रतलाम होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 20973, अजमेर-रामेश्वरम् रेलसेवा जो दिनांक 18.02.23 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-फतेहाबाद चन्द्रावतीगंज-उज्जैन होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 12466, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा जो दिनांक 19.02.23 से 23.02.23 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया नागदा-रतलाम-फतेहाबाद चन्द्रावतीगंज होकर संचालित होगी।
उदयपुर में आगामी मार्च माह में प्रस्तावित G-20 की द्वितीय बैठक की तैयारियों को लेकर भारत सरकार के वित्त मंत्रालय का दल आज उदयपुर दौरे पर रहा।
इस दौरान वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल की स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, एसपी विकास शर्मा एवं अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अंजलि राजोरिया सहित अधिकारियों ने आयोजन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
किक्रेट में आज नागपुर में चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज भारत एक विकेट पर 77 रन के स्कोर से आगे खेल। कप्तान रोहित शर्मा ने कल खेल की समाप्ति के समय 56 रन बनाए जबकि आर अश्विन बिना कोई रन बनाए क्रीज पर थे।
भारत ने कल पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबूशागने ने सबसे अधिक 49 रन बनाए। उधर रविन्द्र जडेजा ने पांच और अश्विन ने तीन विकेट लिए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कुम्मिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।
पिछले साल दिसंबर में जी-20 समिट की शेरपा मीटिंग की मेजबानी कर चुका उदयपुर एक बार फिर मेहमानवाजी के लिए तैयार है। 20 देशों के राजनयिकों-प्रतिनिधियों की आवभगत के लिए तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है। लेकसिटी में 21 से 23 मार्च तक जी- 20 के सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप की दूसरी बैठक होगी। इसकी तैयारी बैठक शुक्रवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने ली।
बैठक को लेकर केंद्र से अधिकारी की टीम शुक्रवार सुबह उदयपुर पहुंची। वित्त मंत्रालय के ये अधिकारी मीटिंग का वेन्यू तय करेंगे। हालांकि इससे पहले ही एक टीम उदयपुर में जायजा लेकर जा चुकी है।
कलेक्टर ताराचंद मीणा ने इसके लिए पर्यटन उप निदेशक को समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया है। आपको बता दें कि जी-20 की शेरपा बैठक गत 5 से 7 दिसंबर तक उदयपुर में हुई थी। इसमें 29 देशों के शेरपा- राजनयिक आए थे, जो उदयपुर की मेहमान नवाजी के कायल हो गए थे।
उदयपुर में रिश्वत के एक मामले में DSP एसीबी टीम ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया हैं। जयपुर ACB टीम आंचलिया से एसआई द्वारा मांगी रिश्वत के बारे में पूछताछ कर रही हैं। संभवतया पूछताछ के बाद आंचलिया को देर रात तक गिरफ्तार भी किया जा सकता हैं। जयपुर एसीबी की टीम उदयपुर के एसीबी ऑफिस में आंचलिया से पूछताछ कर रही हैं।
एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश पर टीम यह कार्रवाई की जा रही है। एएसपी पुष्पेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पूछताछ हो रही हैं। दरअसल सुखेर थाने के सब इंस्पेक्टर पर आंचलिया के नाम पर एक एनआरआई से रिश्वत लेने का आरोप था। इस मामले में बीते दिनों एसआई को सस्पेंड भी किया गया था।
कहा जा रहा हैं कि जमीन विवाद में दो पक्षों के समझौता करवाने के मामले में आंचलिया की संदिग्ध भूमिका सामने आई थी। सुखेर थाने के तत्कालीन सब इंस्पेक्टर ने आंचलिया के नाम पर रिश्वत मांगी थी। आंचलिया पर पीड़ित पक्ष पर जबरन समझौता करवाने का भी आरोप हैं।
वहीं सुखेर के तत्कालीन थानाधिकारी को भी टीम ने पूछताछ के लिए बुलाया। उनसे भी इस बारे में पूछताछ की जा रही हैं। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों एसीबी की टीम आंचलिया को पकड़ने की तैयारी कर रही थी। बता दे कि कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में भी डीएसपी सस्पेंड हो चुके हैं। हालांकि बाद में उन्हें क्लिन चीट मिल गई थी। आंचलिया उदयपुर के कई थानो में थानाधिकारी भी रह चुके हैं।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के लॉकर में रखे लाखों रुपए में दीमक लग गई। दीमक ने 2.15 लाख रुपए चट कर दिए। लॉकर मालिक रुपए लेने पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। मामला उदयपुर के कालाजी-गोराजी ब्रांच का है। हिरणमगरी निवासी ने बताया कि ब्रांच में उन्होंने पत्नी के नाम से लॉकर लिया था। लॉकर में 2.15 लाख रुपए के नोट रखे थे। पिछले साल मई में लॉकर खुलवाया था, तब तक कैश सुरक्षित था। जरूरत पड़ने पर गुरुवार को लॉकर खुलवाया तो नोटों की गड्डी पाउडर की तरह हो चुकी थी।पीड़ित ने आरोप लगाया- बैंक मैनेजमेंट ने पेस्ट कंट्रोल नहीं करवाया, इसलिए कैश का नुकसान हुआ। दूसरे लॉकर्स में अन्य कस्टमर के सामान को नुकसान होने की भी आशंका है। इसकी शिकायत बैंक प्रबंधन से भी की।
28 -
- तीसरे खेलो इंडिया विंटर गेम्स आज से जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में शुरू हो गये। केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने खेलों का उदघाटन किया। श्री अनुराग ठाकुर कल गुलमर्ग के विश्व प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट पहुंचे।
- पांच दिन चलने वाले इन खेलों में देश भर के 15 सौ से अधिक खिलाड़ी नौ विभिन्न खेलों में भाग लें रहे हैं। खेलो इंडिया विंटर गेम्स के पिछले दो संस्करणों में जम्मू और कश्मीर शीर्ष स्थान पर रहा।
- सेंसेक्स
- बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 123 अंक गिरकर 60 हजार 682 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17 अंक गिरकर 17 हजार 856 पर पहुंच गया।
- सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5354 - सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5,622
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 72,500 - मौसम
- हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। इससे चार नेशनल हाईवे समेत 176 सड़कों पर आवाजाही बंद हो गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य के 470 बिजली और 10 पानी सप्लाई प्लांट ठप हो गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तापमान में गिरावट और पहाड़ी-मैदानी इलाकों में अलग-अलग जगह पर बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है।
- इधर, जम्मू-कश्मीर में बारिश और लैंडस्लाइड से कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र 270 KM लंबा नेशनल हाईवे नंबर वन ब्लॉक हो गया है। चट्टानें गिरने से NH-1 पर पंथियाल कैफेटेरिया मोड़ और दलवास के पास 200 से ज्यादा गाड़ियां फंस गई हैं। हालांकि मलबा हटाने का काम लगातार जारी है।हिमाचल प्रदेश में मध्यम और निचली ऊंचाई वाली पहाड़ियों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
- पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…