- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- केंद्र सरकार ने सीमा सुरक्षा बल – बीएसएफ भर्ती में पूर्व- अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है। गृह मंत्रालय ने कल अधिसूचना जारी कर सीमा सुरक्षा बल के भर्ती नियमों में संशोधन किया है। संशोधित नियमों में कहा गया है कि पूर्व-अग्निवीरों को शारीरिक दक्षता परीक्षण में छूट दी जाएगी। सरकार ने यह भी घोषणा की है कि पूर्व-अग्निवीरों के पहले बैच के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष तक की छूट दी जाएगी।
- मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित फिल्म सिटी में एक स्टूडियो परिसर में भीषण आग लग गई। सूत्रों के अनुसार आग ने दो हजार वर्ग फुट में फैले स्टूडियो को अपनी चपेट में ले लिया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
- H3N2 इनफ्लूएंजा वायरस के रूप में एक बार फिर बुखार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. मौसमी बदलाव के बाद ये वायरस तेजी से बढ़ रहा था. लेकिन अब इससे हरियाणा और कर्नाटक दोनों प्रदेशों में एक एक मौत का केस भी सामने आ चुका है. जिसके बाद स्थिति गंभीर मानी जा रही है. दूसरे वायरस की तरह H3N2 इनफ्लूएंजा वायरस से भी बुखार, सर्दी और जुकाम जैसी समस्याएं ही होती हैं. फिर ये कैसे समझा जाए कि कोई इस खतरनाक वायरस की चपेट में है या उसे आम वायरल फीवर हुआ है..H3N2 इनफ्लूएंजा वायरस के लक्षण भी शुरूआत में आम वायरल इंफेक्शन की तरह ही नजर आते हैं. इस वायरस से भी बुखार, सर्दी, जुकाम, नाक बंद जैसी तकलीफें होती हैं. कुछ मामलों में लक्षण ज्यादा गंभीर नजर आते हैं और साथ में ज्यादा तेज बुखार, मसल पेन, पेट दर्द, उल्टी और ऑक्सीजन लेवल भी कम हो सकता है.ये वायरस भी आम वायरस की तरह आसानी से फैलता है. पीड़ित व्यक्ति की सांस से, छींक, खांसी या उसकी छुई हुई कोई वस्तु को पकड़ने से ये वायरस फैलता है. संक्रमित व्यक्ति के किसी भी तरह संपर्क में आने पर स्वस्थ व्यक्ति इस वायरस का शिकार हो सकता है.जिन लोगों की इम्यूनिटी कम है वो आसानी से इस वायरस की चपेट में आ जाते है. इसके अलावा बच्चे और बूढ़े तो हमेशा ही वायरस के आसान शिकार रहे हैं. जिन लोगों को पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है, मसलन, लिवर, हार्ट या अस्थमा जैसी कोई परेशानी उन्हें भी आसानी से H3N2 इनफ्लूएंजा वायरस अपनी चपेट में ले लेता है.
बचाव ?
- डॉ. की सलाह है कि भीड़भाड़ी वाली जगह पर जाते समय हमेशा मास्क लगा कर रखें. जिस तरह कोविड के दौर में लगाया जाता था. संक्रिमत व्यक्ति से दूर रहना भी जरूरी है. जो लोग संक्रमित हैं उन्हें भी भीड़भाड़ वाली जगह पर नहीं जाना चाहिए. साथ ही मास्क भी लगाकर रखना चाहिए.
- घर में किसी को ये वायरस संक्रमित करता है तो उसे आइसोलेट कर दें.
- डाइट अच्छी रखें और लिक्विड डाइट ज्यादा से ज्यादा लें ताकि बॉडी हाइड्रेट रहे.
- डॉ. नायर की सलाह है कि भीड़भाड़ी वाली जगह पर जाते समय हमेशा मास्क लगा कर रखें. जिस तरह कोविड के दौर में लगाया जाता था. संक्रिमत व्यक्ति से दूर रहना भी जरूरी है. जो लोग संक्रमित हैं उन्हें भी भीड़भाड़ वाली जगह पर नहीं जाना चाहिए. साथ ही मास्क भी लगाकर रखना चाहिए.
- घर में किसी को ये वायरस संक्रमित करता है तो उसे आइसोलेट कर दें.
- डाइट अच्छी रखें और लिक्विड डाइट ज्यादा से ज्यादा लें ताकि बॉडी हाइड्रेट रहे.
- देश में कोविड की तरह H3N2 इन्फ्लूएंजा (Influenza) ने पैर पसारने शुरू कर दिए है। पहली बार इस H3N2 इन्फ्लूएंजा (Influenza) से मौतों की खबर भी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में हेल्थ मिनिस्ट्री के सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि हरियाणा और कर्नाटक में इन्फ्लुएंजा के एक-एक मरीजों की मौत हुई है। देश में अभी तक H3N2 इन्फ्लूएंजा (Influenza) के लगभग 90 केस सामने आए हैं।कर्नाटक केस की जानकारी सामने आई है। 82 वर्षीय मरीज़ की एक मार्च को मौत हुई थी। वह डायबिटीज और हाइपरटेंशन का मरीज था। जांच के दौरान उनका सैंपल लिया गया था। 6 मार्च को सामने आया कि वह H3N2 से संक्रमित था। हालाँकि हरियाणा के मरीज़ वाले मामले की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कोरोना के बाद H3N2 वायरस का कहर लोगों को डराने लगा है। इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय तमाम राज्यों में स्थिति पर नजर बनाए हुए है। आईसीएमआर ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों को एहतियात के तरीकों के बारे में बताया गया है। सबसे बड़ी बात यह कही गई है कि मार्च के अंत तक सीजनल इन्फ्लुएंजा में गिरावट आने के आसार हैं।
- आईआईएम उदयपुर ने आज अप्रैल 2023 में स्नातक होने वाले अपने प्रमुख 2-वर्षीय एमबीए कोर्स के हाल ही में समाप्त अंतिम प्लेसमेंट के टॉपलाइन आंकड़े साझा किए। आईआईएम उदयपुर उन 4 आईआईएम में से एक है जो इंडियन प्लेसमेंट रिपोर्ट स्टैंडर्ड्स (आईपीआरएस) का पालन करते हैं और पोस्टिंग करेंगे।
2021-23 के 2 वर्षीय एमबीए बैच में छात्रों की संख्या 305 है, जिनमें से 301 छात्र प्लेसमेंट समर्थन मांग रहे थे।
अंतिम प्लेसमेंट सीज़न के अंत में, आंकड़ों ने औसत सीटीसी में 14% और मेडियन में 16% की उल्लेखनीय वृद्धि दिखाई। उच्चतम सीटीसी रु। 36 लाख / वर्ष। बैच के शीर्ष 25% को औसतन रुपये का सीटीसी मिला। 28 लाख / वर्ष, और शीर्ष 50% ने औसतन रु। 24 लाख / वर्ष। पूरे बैच का औसत सीटीसी 20.3 लाख/वर्ष रहा।समर इंटर्नशिप के माध्यम से प्री-प्लेसमेंट ऑफर में 30% की वृद्धि हुई, जो आईआईएमयू छात्र प्रतिभा की उद्योग द्वारा बढ़ती स्वीकृति का संकेत है, ग्रीष्मकालीन परियोजनाओं और काम पर संबद्ध प्रदर्शन के माध्यम से मूल्यांकन किया गया।
संस्थान ने अपनी स्थापना के केवल ग्यारह वर्ष पूरे किए हैं और हैशटैग #10YearsUnstoppable के साथ अपनी नींव के बाद से दशक पर कब्जा कर लिया है। अनुसंधान और परिवर्तनकारी शिक्षा पर इसके ध्यान के अलावा, इसने अपनी वैश्विक रैंकिंग, प्रत्यायन और विभिन्न पहलों के माध्यम से विशिष्ट प्रमुखता प्राप्त की है, जिसमें डिजिटल, आपूर्ति श्रृंखला और स्वास्थ्य देखभाल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करना शामिल है। यह भारत का इकलौता बी-स्कूल है जहां कंज्यूमर कल्चर लैब है।
FT रैंकिंग में MIM टॉप 100 ग्लोबल रैंकिंग 2022 में, आईआईएम उदयपुर केवल आईआईएम है, आईआईएम बैंगलोर के साथ, लगातार 4 वें वर्ष के लिए शीर्ष 100 में स्थान दिया गया है। आईआईएम उदयपुर सूची में सबसे कम उम्र का बी-स्कूल भी है। क्यूएस टॉप 150+ एमआईएम ग्लोबल रैंकिंग 2022 में, आईआईएमयू दुनिया का सबसे युवा बी स्कूल बना हुआ है और सूची में शामिल होने वाले केवल 7 आईआईएम में से एक है।
- NRI से रिश्वत मांगने के ममले में न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए निलंबित RPS ऑफिसर सहित दो अन्य आरोपी की जमानत याचिका शुक्रवार को एक कोर्ट द्वारा ख़ारिज कर दी गई।तीनो आरोपियों ने शुक्रवार को जोधपुर हाई कोर्ट के समक्ष अपनी जमानत की याचिका पेश की थी जिन्हे सभी तर्को के आधार पर माननीय कोर्ट द्वारा ख़ारिज कर दिया गया।
गौरतालाब है की RSP ऑफिसर सहित तीनो आरोपियों को पुलिस ने NRI से जमीनी विवाद के चलते रिश्वत की मांग की जाने की बात सामने आई थी जिसके बाद एसीबी जयपुर की टीम द्वारा पूछताछ के बाद जीतेन्द्र को गिरफ्तार किया गया था, इस से पहले सुखेर थानाधिकारी के खिलाफ भी कार्यवाही की गई थी। इसके बाद आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया गया था जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था।
आरोपियों ने अपना वॉइस सैंपल देने की बात भी कही थी जिसको लेकर कोर्ट द्वारा 09.03.23 सैंपल देने की तारीख नियत की गई थी लेकिन 09.03.23 को आरोपि द्वारा सैंपल देने से भी इंकार केर दिया गया। सभी तर्कों को मद्देनजर रखते हुए कोर्ट द्वारा तीनो आरोपियों की जामनत याचिका ख़ारिज कर दी गई।
- हज के मुकद्दस सफर पर जाने वाले यात्रियों के लिए आवेदन जमा करने की शुक्रवार को अंतिम तिथि थी लेकिन अब तिथि को बढ़ा कर आगामी 20 मार्च तक कर दिया है। इस साल देर से आवेदन प्रक्रिया शुरु करने की वजह से आवेदन की तिथि को बढ़ा कर 20 मार्च तक कर दिया हैं। इस साल उदयपुर से 300 हज यात्री हज यात्रा पर जाएगें।
इस बार हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी सर्कुलर में बताया गया है कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी अपने साथ एक सहयोगी को लेकर हज यात्रा पर जा सकते हैं। वहीं इस बार देश के कुल 1.40 हजार लोगों के लिए कोटा तैयार किया गया हैं।
हज यात्रा 2023 के लिए पहला काफिला 21 मई को रवाना होगा। वहीं अंतिम काफिला 22 जून को रवाना होगा। इस बार राज्य से हज 2023 की यात्रा पर जाने वाले जायरीनों को साढे तीन से चार लाख रुपए खर्च करने होंगे।
-
-
सेंसेक्स
- मुंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 671 अंक लुढ़क कर 59 हजार 135 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक सौ 76 अंक टूटकर 17 हजार 412 पर आ गया।
- सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5254 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5,517
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 67300
-
- मौसम
- पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…