- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट से लेकर…
- इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा 30 जून से आरंभ हो रही है 43 दिन की इस यात्रा की व्यापक प्रचार प्रसार के बारे में आज बैठक हुई। जिसमें संबंधित सक्षम अधिकारी शामिल हुए।
- आज महान समाज सुधारक को में से एक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती है उन्होंने जाति व्यवस्था और अस्पृश्यता को दूर करने के लिए संघर्ष किया।
- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की और कहा कि परिसर में किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी यह अपील कर विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के दो समूह के बीच हुई हिंसा की घटना के बाद की गई है।
- भारत में निर्मित पहला विमान एच ए एल डोनियर डी ओ 228 कल असम में डिब्रूगढ़ से अरुणाचल प्रदेश में पाली घाट के लिए उड़ान भरेगा नागरिक उड्डयन संचालन के लिए यह देश की पहली वाणिज्यिक एयरलाइन होगी।
- आज विश्व पार्किंसन दिवस है यह दिवस न्यूरोडीजेनरेटिव रोग के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है 1817 में जेम्स पार्किंसन ने पहली बार इस बीमारी की पहचान करते हुए इस पर लेख लिखा।
- हज यात्रा के लिए इच्छुक व्यक्ति 22 अप्रैल तक निर्धारित शर्तों के अनुसार नए आवेदन कर सकते हैं केंद्रीय हज कमेटी द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अनुसार 30 अप्रैल 2022 को 65 वर्ष से अधिक उम्र होने पर यात्रा के लिए अपात्र होंगे जिन महिला हज यात्रियों के महरम उम्र सीमा के कारण अपात्र हो रहे हैं वह 65 वर्ष से कम उम्र के मोहरम के लिए दोबारा आवेदन कर सकती हैं हज यात्रा 2022 के लिए अब तक प्रदेश से करीब 2883 आवेदन भरे जा चुके हैं।
- यात्रा के लिए सऊदी अरब की मंजूर वैक्सीन लगाना अनिवार्य होगा हज की रवानगी से 72 घंटे पहले कोविड-19 टेस्ट कराना अनिवार्य होगा और आवेदन के लिए पासपोर्ट आधार पासपोर्ट साइज फोटो बैंक पासबुक या कैंसिल चेक और वैक्सीन सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा ।
- भारतीय वायुसेना ने आज जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में दुनिया के सबसे उन्नत टैंक रोधी हथियारों में से एक है हेलीना गाइडेड मिसाइल सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया
- प्रदेश में आज कोरोना के 10 नए मामले सामने आए वही उदयपुर में आज एक नया कोरोना पॉजिटिव मिला वर्तमान में 3 मरीज होम आइसोलेशन में है
- उदयपुर के जंगल में झाड़ियों के बीच वायर से बने फंदे में फसने के बाद एक तेंदुए की मौत हो गई शनिवार रात तेंदुआ झाड़ी में बने इस फंदे में फंस गया था और उल्टा लटका रहा ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच ट्रैवलाइज कर उसे बचाया लेकिन इलाज के दौरान तेंदुए ने दम तोड़ दिया।
- उदयपुर के झाड़ोल के पारगियाटोडा गांव में एक जीप में 25 किशोरियों को गुजरात से ले राजकोट ले जाया जा रहा था समाजसेवी और वहां के सरकारी स्कूल के शिक्षक की सूचना पर बालिकाओं से भरी इस जीव को रुकवाया गया मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए सूचना पर पुलिस भी पहुंची और जीप को जब्त करते हुए ड्राइवर को हिरासत में लिया है साथ ही किशोरियों से पूछताछ की गई जिसमें जानकारी मिली कि वह मजदूरी के लिए राजकोट ले जाई जा रही थी। किशोरियों की उम्र 13 से 17 साल के बीच की है।
- मनोरंजन जगत से….
- आशुतोष गोवारिकर की फिल्म तुलसीदास जूनियर फिल्म में हिंदी सिनेमा में पहली बार स्नूकर जैसे स्पोर्ट्स को एक्सप्लोर किया जाएगा इसमें दिवंगत राजीव कपूर द्वारा निभाए गए एक स्नूकर चैंपियन के जीवन यात्रा को दिखाया गया है जो एक महत्वपूर्ण मैच हारने के बाद टूट जाता है यह फिल्म दिवंगत राजीव कपूर की आखिरी फिल्म है और 19 अप्रैल को ओटीपी पर रिलीज होगी।
- हिंदी सिनेमा के मशहूर स्क्रीन्राइटर और एक्टर शिवकुमार सुब्रमण्यम का देर रात निधन हो गया हालांकि वजहों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।
- शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म एजेंसी की रिलीज डेट पोस्टपोन पर 22 अप्रैल कर दी गई है।
- सेंसेक्स
बीएसई सूचकांक आज 483 अंकों की गिरावट लेकर 58964 पर बंद हुआ। - वहीं निफ्टी 109 अंकों की गिरावट लेकर 17674 पर रहा ।
- सराफा
- उदयपुर में दोनों दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
- सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4934
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 5181 रुपए
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹ ₹71700 - मौसम
- राजस्थान में भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित है आम लोगों के साथ पशु पक्षी गर्मी से बेहाल है और पेयजल संकट गहरा रहा है आज श्री गंगानगर में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस रहा अजमेर भीलवाड़ा और सीकर को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ मौसम विभाग ने 14 अप्रैल तक झुंझुनू करौली सवाई माधोपुर बारा श्री गंगानगर हनुमानगढ़ बीकानेर और शुरू में भीषण लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
- मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले दिनों गर्मी और बढ़ेगी
पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….
|उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 11 April 2022Udaipur Latest News 11 April 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 11 April 2022
