• Thu. Sep 12th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 11 January 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 11 January 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 11 January 2023

Byadmin

Jan 11, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  •  गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 का ऐलान हो गया है. अमेरिका के कैलिफोर्निया के बेवेर्ली हिल्स में हुए पुरस्कार समारोह में विजेताओं का ऐलान किया गया. इस बार भारत के लिए अभी अच्छी खबर आई और आरआरआर फिल्म के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग को बेस्ट सॉन्ग का पुरस्कार मिला. इस पुरस्कार को लेने के लिए स्टेज पर म्यूजिक डायरेक्टर एम.एम. कीरावानी आए.

भारतीय फिल्‍म आरआरआर के सुपरहिट गीत नाटु नाटु को सर्वश्रेष्‍ठ मौलिक गीत के लिए प्रतिष्ठित गोल्‍डन ग्‍लोब पुरस्‍कार मिला है। फिल्‍म निर्देशक एसएस राजामौली की इस सुपरहिट फिल्‍म के गीत का संगीत निर्देशन एमएम कीरावानी ने किया है। गाने के गायक हैं-काला भैरवा और राहुल सिपलीगुंज। इस गीत ने अपनी कोरियोग्राफी और संगीत से लोगों में काफी जोश भर दिया है।

प्रधानमंत्री  आरआरआर फिल्‍म की पूरी टीम को गोल्‍डन ग्‍लोब पुरस्‍कार समारोह में नाटु नाटु गीत के लिए सर्वश्रेष्‍ठ मौलिक गीत का पुरस्‍कार जीतने पर बधाई दी है।  आरआरआर फिल्‍म ने लोगों के दिलों को जीत लिया है और सिनेमा प्रेमियों में जोश भरकर पूरी दुनिया में इतिहास रच दिया है।

 

उत्तराखंड सरकार ने राज्य में जमीन धसने से प्रभावित प्रत्येक परिवार को एक लाख पचास हजार रुपये के अंतरिम राहत पैकेज की घोषणा की है।  यह सहायता आपदा राहत कोष से दी जाएगी। इसमें से पचास हजार रुपये आवास बदलने के लिए प्रदान किए जा रहे हैं।  जो परिवार किराये के मकान में रहना चाहते हैं उन्हें सरकार अलग से लगातार छह महीने तक चार हजार रुपये प्रतिमाह देगी।जमीन धसने वाले इलाकों में प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है। अब तक कुल 723 घरों में दरारें आई हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से 86 घर असुरक्षित इलाकों में हैं। प्रशासन ने 131 परिवारों के 462 सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया है।

 

कंप्यूटर की खराबी के कारण कई घंटों तक घरेलू उड़ानें ठप रहने के बाद अमरीका का हवाई यातायात सामान्य हो रहा है। उड़ान निगरानी साइट के नवीनतम डेटा से पता चलता है कि देश भर में 4 हजार से अधिक उड़ानों में विलंब हुआ।

अमरीका के राष्ट्रपति  को इस समस्या के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि फेडरल विमानन प्रशासन को अभी तक इस समस्या के कारण का पता नहीं चला है। व्हाइट हाउस ने कहा कि साइबर हमले का कोई सबूत नहीं मिला है।

केंद्र सरकार ने हज में ‘वीआईपी कोटा’ खत्म करने का फैसला किया है ताकि देश के आम लोगों को इससे फायदा हो और इस धार्मिक यात्रा में ‘वीआईपी कल्चर’ खत्म हो। ‘‘

उधर, हज कमेटी के सूत्रों ने बताया कि इस घोषणा के बाद अगले कुछ दिनों के भीतर इस फैसले से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि ‘वीआईपी कोटे’ के तहत राष्ट्रपति के पास 100 हजयात्रियों का कोटा होता था तो प्रधानमंत्री के पास 75, उप राष्ट्रपति के पास 75 और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री के पास 50 का कोटा होता था। इसके अतिरिक्त हज कमेटी के सदस्यों/पदाधिकारियों के पास 200 हजयात्रियों का कोटा होता था।

 

आई.आई.टी. मद्रास के निदेशक प्रोफेसर  ने कहा है कि छात्रों द्वारा आयोजित भारत का सबसे बड़ा त्‍यौहार सारंग-2023 आज से 15 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा।  देश के पांच सौ से अधिक कॉलेजों के छात्र इसमें भाग लेंगे। कोविड महामारी के कारण तीन वर्ष के अंतराल के बाद ये उत्‍सव आयोजित किया जा रहा है।  इस उत्‍सव में 80 हजार से अधिक छात्रों के भाग लेने की संभावना है। इसमें सौ से अधिक प्रकार के खेल और प्रतिस्‍पर्धाएं आयोजित की जायेंगी।

 

एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप की आज ओडिशा में कटक के बाराबती स्टेडियम में रंगारंग शुरुआत हुई। उद्घाटन समारोह मेंकई गणमान्य व्यक्ति राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी उपस्थित थे।  ओडिसा लगातार दूसरी बार विश्वकप की मेजबानी कर रहा है। विश्‍व कप के मैच भुवनेश्‍वर के कलिंग स्‍टेडियम और राउरकेला के नवनिर्मित बिरसा मुंडा स्‍टेडियम में खेले जायेंगे।शुक्रवार से शुरू हो रहे विश्‍व कप में 16 देश शामिल होंगे।

स्टेडियम में विशाल दर्शकों को संबोधित करते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री ने विश्व कप की मेजबानी में ओडिशा को दिए गए सभी समर्थन के लिए प्रधान मंत्री और भारत सरकार को धन्यवाद दिया।

 

 

 

देश के कई राज्यों में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है. लोगों का शीतलहर से बुरा हाल है. घर से बाहर निकलने में भी दस बार सोचने को लोग मजबूर हो रहे हैं, लेकिन काम की मजबूरी में बाहर जाना ही पड़ता है. सर्दी के मौसम में हार्ट अटैक आने के भी मामले काफी बढ़ रहे हैं. हाल ही में कानपुर में हार्ट अटैक और स्ट्रोक से हुई मौत की खबरों ने लोगों को डरा दिया है. ठंड का मौसम उन लोगों के लिए घातक साबित हो सकता है, जिन्हें पहले से ही हृदय रोग है. इस मौसम में जरा सी भी लापरवाही बरतने से ब्लड प्रेशर भी हाई हो सकता है.सर्दियों में कई बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है, जिसमें हार्ट डिजीज भी शामिल है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि शरीर को गर्म रखने के लिए हार्ट को ऑक्सीजन पंप करने के लिए काफी अधिक मेहनत करनी पड़ती है. इतना ही नहीं, सर्दियों के दिनों में आर्टरीज संकुचित हो जाती हैं, जिससे हार्ट में ब्लड और ऑक्सीजन का प्रवाह बाधित होता है. साथ ही ब्लड क्लॉट होने की संभावना भी बढ़ जाती है. इस वजह से लोगों में हार्ट अटैक और स्ट्रोक का जोखिम काफी अधिक बढ़ जाता है. ऐसे में आप अपने दिल का ख्याल रखने के लिए जीवनशैली में कुछ बदलाव लाकर इस जोखिम को कम कर सकते हैं.शारीरिक रूप से एक्टिव रहें-नमक के अधिक सेवन से बचें- शराब से बना लें दूरीचीनी भी कर दें कम- दवाएं समय पर लें

उदयपुर के बागोर की हवेली में अहमदाबाद के वास्तुकार एवं चित्रकार  की चित्र प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ नगर के प्रतिष्ठित चित्रकार  ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद संगीतकार  आदि ने चित्रकार के प्रयासों की सराहना की।

 यह प्रदर्शनी तंजौर पेंटिंग, राजस्थानी कला और वॉल पेंटिंग पर आधारित है।।

 

उदयपुर में जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के तत्वावधान में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आमजन को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज बुधवार को हुआ। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में आईजी, जिला कलेक्टर , आईपीएस , आरटीओ  व डीटीओ  ने आज की युवा पीढ़ी को सड़क सुरक्षा के लिए प्रेरित करते हुए सड़क सुरक्षा जागरूकता संदेश देती बाइक रैली को रवाना किया।

युवाओं को संबोधित करते हुए आईजी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी का दायित्व बनाता है कि वे यातायात निमयों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करते हुए आमजनों को भी प्रेरित करें। उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक की सराहना की और कहा कि विद्यार्थियों को अभी से हेलमेट का प्रयोग करने, लाइसेंस बनवाकर की वाहन चलाने के साथ सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए जिससे वे अपने घरवालों के साथ अन्य लोगों को भी जागरूक कर सके। इस कार्यक्रम के दौरान एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा

 

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय के नवीकरणीय ऊर्जा अभियांत्रिकी विभाग ने कृषि अवशेषों से जैविक कार्बन (बायोचार) उत्पादन करने की दक्ष तकनीक विकसित की है। किसानों के लिए कृषि अवशेषों को बायोचार में बदलने की यह एक अच्छी तकनीक है। खेतों में फसल की कर्टाइ के बाद शेष बचे अवशेष भूसे से तैयार जैविक कार्बन ना केवल भूमि की उर्वकता को बढाता है, बल्कि फसल उत्पादन को भी बढाता है,  जिससे किसानों की आय बर्ढाइ  जा सकती है।

  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज10 अंकों की गिरावट के साथ 60 हजार 105 पर बंद हुआ।
    निफ्टी 18 अंकों की गिरावट के साथ 17 हजार 895  पर बंद हुआ।

    • सर्राफा
      उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
      सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹5244
      सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5506
      चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹74000मौसम
    • पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 25  डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  12 डिग्री सेल्सियस
    • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.