- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- भारत में मौसमी इंफ्लूएंजा के उप-स्वरूप एच3एन2 से दो मरीजों की मौत की पुष्टि के बीच विशेषज्ञों ने कहा है कि इस वायरस से बचाव के लिए सतर्कता बढ़ाने और एहतियाती कदम उठाने की आवश्यकता है। भारत में इस वायरस से दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, उनमें से एक मरीज कर्नाटक और दूसरा मरीज हरियाणा का था। कर्नाटक में मरीज की एच3एन2 वायरस से एक मार्च को मौत हो गई। वह मधुमेह से पीड़ित थे और उच्च रक्तचाप की भी समस्या थी। इसके अलावा हरियाणा में 56 वर्षीय एक कैंसर मरीज की एच3एन2 वायरस से मौत होने की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार, दो जनवरी से पांच मार्च तक देश में एच3एन2 के 451 मामले सामने आये हैं। मंत्रालय ने कहा कि वह स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है और माह के अंत से मामले घटने की उम्मीद है। अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार, एच3एन2 एक ऐसा इंफ्लूएंजा वायरस है जो आमतौर पर सूअरों से मनुष्यों में फैलता है। इसके लक्षण मौसमी फ्लू वायरस के समान होते हैं। इसमें बुखार और खांसी एवं बलगम समेत श्वसन संबंधी समस्या के लक्षण दिखाई देते है। इसके अलावा कुछ मरीजों को शरीर में दर्द, मतली, उल्टी या दस्त सहित अन्य समस्याएं भी होती हैं। कुछ लोगों को आशंका है कि यह कहीं कोविड की तरह एक और संक्रमण नहीं हो, लेकिन पल्मोनोलॉजिस्ट ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इसकी कोई बड़ी लहर आएगी। ‘ इंटरनल मेडिसिन विभाग में वरिष्ठ सलाहकार ने कहा, ‘अस्पताल में भर्ती होना बहुत आम नहीं है और केवल पांच प्रतिशत मरीजों के ही अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली है।’ अभी घबराने की आवश्यकता नहीं है और कोविड के समय की तरह की सावधानी बरतने की जरूरत है।इंडियन नेशनल यंग एकेडमी ऑफ साइंस’ (आईएनवाईएएस) की पूर्व छात्र और ‘ग्लोबल यंग एकेडमी’ (जीवाईए) की सदस्य ने कहा कि लॉकडाउन और लंबी अवधि के लिए मास्क के व्यापक उपयोग ने वायरस के अधिक खतरनाक उपस्वरूपों के संक्रमण को नियंत्रित करने में मदद की, लेकिन इसने नियमित रूप से होने वाले श्वसन संबंधी मौसमी वायरस संक्रमण से भी सुरक्षा प्रदान की, जबकि ये संक्रमण रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं।
- आर्मी की तैयारी कर रहे तमाम युवाओं के लिए भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती 2023 योजना (Indian Army Agniveer Bharti 2023) के तहत रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी से शुरू कर दिए थे. अग्निवीर भर्ती के तहत आवेदन करने की तिथि 15 मार्च थी. जिसे बढ़ाकर अब 20 मार्च कर दिया गया है. यानी कि तैयारी कर रहे तमाम युवाओं को रजिस्ट्रेशन करने के लिए अतिरिक्त 5 दिन का और समय दिए गए हैं. इस साल अग्निवीर भर्ती 2023 योजना के तहत 46000 हजार युवाओं की भर्तियां की जाएंगी. नए नियम के मुताबिक अब आईटीआई और पॉलिटेक्निक वाले भी इस भर्ती प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का उत्साह देखते हुए, आवेदन की तिथि को आगे बढ़ाया गया है. अधिक जानकारी के लिए सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जा सकते है.अग्निवीर भर्ती के तहत नियुक्ति होने के बाद सेवा अवधि तक अग्निवीरों को 48 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर दिया जाएगा. इसके लिए उन्हें किसी तरह का प्रीमियम भी नहीं भरना होगा. उन्हें रिस्क और हार्डशिप अलाउंस के साथ ही राशन अलाउंस, ड्रेस और ट्रैवल अलाउंस भी मिलेगा. यानी भर्ती होने के बाद अग्नि वीरों को रहना, खाना-पीना, इलाज सब फ्री मिलेगा.
- शनिवार दोपहर शहर के हिरण मंगरी सेक्टर 13 इलाके में स्थित बैंक की शाखा में अचानक से आग लग गई जिस से अफरातफरी का माहौल हो गया। शनिवार को बैंक अवकाश होने के कारण बैंक बंद था, लेकिन जब आसपास के दुकानदारों और बैंक के ठीक ऊपर मौजूद होटल के कर्मचारियों ने बैंक से धुंआ बाहर आते हुए देखा तो उन्हें आग लगने की शंका हुई और उन्होंने बैंक प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड विभाग को भी घटना की जानकारी दी जिस पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मोके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया गया।फायर फाइटर ने बताया की उनके दिन में करीब 3.30 बजे के आसपास फ़ोन आया था जिस पर विभाग की तरफ से 2 फायर टेंडर्स (फायर ब्रिगेड की गाड़ियां) मोके पर पहुँच गई, आग बुझाने के प्रयास शुरू किये गए लेकिन आग पर पूरी तरह पर काबू पाने में करीब 1 घंटे से भी ज्यादा का समय लगा।
बैंक में एक भी वेंटिलेशन नहीं होने से आग पर काबू पाने में बड़ी परेशानी का समाना करना पड़ा। जैसे तैसे आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन वेंटिलेशन नहीं होने के कारण बैंक में काफी लम्बे समय तक धुआँ भरा रहा। उन्होंने बताया की आग से कोई जान हानि नहीं हुई लेकिन बैंक में रखे कुछ रिकार्ड्स और एक एयर कंडीशनर जल गए लेकिन बड़ा हादसा होने से टल गया।लेकिन इस दौरान कुछ चौकाने वाली बातें भी सामने आई, की जिस परिसर में बैंक संचालित किया जा रहा है उनके पास आग से निपटने के लिए कोई उपकरण मौजूद नहीं थे, साथ ही ये की जिस बिल्डिंग में बैंक संचालित किया जा रहा है वो कमर्शियल यूज़ के लिए स्वीकृत ही नहीं है। हालाँकि कमर्शियल यूज़ के लिए स्वीकृति वाली बात से बैंक के प्रबंधक ने साफ़ इंकार किया, उन्होंने कहा की बिना स्वीकृति के कोई भी बैंक किसी परिसर में संचालित नहीं होता। उन्होंने घटना के बारे में बात करते हुए कहा की शनिवार को बैंक का अवकाश था, दिन में करीब 3.30 बजे फ़ोन पर आग लगने की जानकारी मिली जिसके बाद बैंक का समस्त स्टाफ मौके पर पहुँच गया। पर इन सभी के बीच में अभी तक आग के कारणों का कोई पता नहीं लग पाया।
- अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के साथ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 289 (दो सौ नवासी) रन बना लिए थे। शुभमन गिल ने शतक लगाया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए। भारत श्रृंखला में 2-1 से आगे है।
- मौसम
- पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…