- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- प्रधानमंत्री ने राजस्थान के दौसा में दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे के 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली- दौसा-लालसोट खंड को राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर 5,940 करोड रूपये से अधिक की लागत वाली 247 किलोमीटर की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे एक हजार तीन सौ 86 किलोमीटर की लंबाई के साथ देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। इससे दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी 1,424 किलोमीटर से घटकर एक 1,242 किलोमीटर रह जाएगी और यात्रा का समय भी 24 घंटे से घटकर 12 घंटे रह जाएगा। यह राजमार्ग छह राज्यों – दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा। इसके साथ ही यह कोटा , इंदौर, जयपुर, भोपाल, बडोदरा और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को भी जोडेगा। इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से 93 पीएम गतिशक्ति आर्थिक क्षेत्र, 13 बंदरगाह, आठ बडे हवाई अड्डे और आठ बडे लॉजिस्टिक पार्क भी जुडेंगे। जेवर और नवी मुंबई जैसे नए हवाई अड्डों और जेएनपीटी बंदरगाह को भी इस एक्सप्रेसवे का फायदा मिलेगा।
- भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्तीय संस्थानों और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम को भारत आने वाले विदेशी नागरिकों और अनिवासी भारतीयों को एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (यूपीआई) का उपयोग करने की अनुमति देने का निर्देश दिया है।रिज़र्व बैंक ने आज मुंबई में कहा कि यह सुविधा वर्तमान में केवल जी-20 देशों के यात्रियों के लिए चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर उपलब्ध कराई जानी चाहिए। इसमें कहा गया है कि यह सुविधा धीरे-धीरे देश के सभी हवाई अड्डों पर मिलने लगेगी।
- एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं में भारत की प्रगति को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो, एयरो इंडिया 2023, सोमवार से बेंगलुरु में शुरू होगा. . यह शो शुक्रवार तक चलेगा.
- देशभर में 18 फरवरी 2023, शनिवार के दिन महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दिन भगवान शिव और मा पार्वती की विशेष पूजा की जाएगी। शास्त्रों में बताया गया है कि महाशिवरात्रि के दिन द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं। यह सभी 12 ज्योतिर्लिंग भारत के विभिन्न हिस्सों में स्थापित हैं। मान्यता है कि इन सभी ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से ही व्यक्ति के सभी पाप दूर हो जाते हैं और साधक की सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती है।
-
हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने और गैंगस्टर विश्नोई को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले 5 युवकों को उदयपुर में गोगुंदा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया।मुखबिर से सूचना मिलने पर थानाधिकारी , हेड कॉन्स्टेबल , कॉन्स्टेबल , के साथ माैके पर पहुंचे। आरोपियों से गिरफ्तारी से पहले जब पूछताछ की गई तो वे गुस्से में आकर धमकियां देने लगे। इसके बाद उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया।थानाधिकारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सोशल मीडिया पर बदमाशों को फॉलो करने वालों और सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करने वालों की धरपकड़ करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मुखबिर की सूचना पर गोगुंदा में घूम रहे आरोपियों पर कार्रवाई की गई। पांचों आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस को सोशल मीडिया पर फॉलो करते है और हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते है।
- उदयपुर शहर के विधायक और राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष को असम का राज्यपाल बनाया गया है। राष्ट्रपति ने रविवार सुबह 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल और उपराज्यपाल बदलने के आदेश दिए है
- टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य रखा है.इस मैच में टॉस जीत कर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में कप्तान बिस्माह मारूफ़ की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत चार विकेट पर 149 रन बनाए.
- मौसम
- पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…