• Tue. Oct 15th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 12 March 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 12 March 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 12 March 2023

Byadmin

Mar 12, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • 95वां अकादमी पुरस्कार समारोह, जिसे ऑस्कर भी कहा जाता है, अमरीका में लॉस एंजिलस में होने वाला है और इसे कल सुबह भारत में प्रसारित किया जाएगा। ऑस्कर इस बार भारतीय दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का विषय है क्‍योंकि तीन वर्गों में भारतीय प्रविष्टियां शामिल की गई हैं। राजामौली की तेलुगु फिल्‍म आर.आर.आर. का गीत नातू नातू सर्वश्रेष्‍ठ मूल गीत की श्रेणी में पुरस्‍कार का दावेदार है।
  • राजस्थान ललित कला अकादमी और कॉमन कला संस्थान के साझे में अंतराष्ट्रीय मूर्तिकला शिविर बड़गांव में लग रहा है। इसमें देश-विदेश के मूर्तिकार जनजातीय संस्कृति को पाषाण पर आकार दे रहे हैं। ये कलाकार पत्थर पर अपनी कला का बारीकी से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। एक मार्च शुरू हुए इस शिविर का रविवार को समापन हो रहा है।

    आयोजक समिति के अध्यक्ष डॉ. चिमन डांगी ने बताया कि 12 दिवसीय शिविर में न केवल कलाकारों की कला साधना दिखी, बल्कि रंगोत्सव का भी आनंद देखा गया। स्थानीय लोगों ने देश-विदेश के कलाकारों के साथ राजस्थानी परंपरा पर होली खेली।v

    कला शिविर में उदयपुर के मूर्तिकार सीपी चौधरी, बेल्जियम के जोर्ग वॉन बेल्जियम, अफ्रीका के टैमलीन, कांति परमार, जोधपुर के भूपत डूडी, कनाडा के पत्तिआना वितेपिया, लखनऊ की प्राची अग्रवाल, बांसवाड़ा के कुशाग्र जैन, हरनाथ महतो, गांधीनगर के निलेश सिद्धपुरा, उदयपुर के मनोज कुमार कलोशिया, श्यामसुंदर सुथार तथा विजेंद्र सिंह शामिल हैं।

    जो पत्थर की मूर्तियों का निर्माण कर रहे हैं। जिनके द्वारा निर्मित मूर्तियों का प्रदर्शन भी आज समापन समारोह में किया जा रहा है। इसके बाद भी यह मूर्तियां विभिन्न स्थलों पर प्रदर्शन के लिए लगाई जाएंगी।

    कला शिविर में उदयपुर के मूर्तिकार सीपी चौधरी, बेल्जियम के जोर्ग वॉन बेल्जियम, अफ्रीका के टैमलीन, कांति परमार, जोधपुर के भूपत डूडी, कनाडा के पत्तिआना वितेपिया, लखनऊ की प्राची अग्रवाल, बांसवाड़ा के कुशाग्र जैन, हरनाथ महतो, गांधीनगर के निलेश सिद्धपुरा, उदयपुर के मनोज कुमार कलोशिया, श्यामसुंदर सुथार तथा विजेंद्र सिंह शामिल हैं।

    जो पत्थर की मूर्तियों का निर्माण कर रहे हैं। जिनके द्वारा निर्मित मूर्तियों का प्रदर्शन भी आज समापन समारोह में किया जा रहा है। इसके बाद भी यह मूर्तियां विभिन्न स्थलों पर प्रदर्शन के लिए लगाई जाएंगी।

  • अहमदाबाद में, भारत के साथ चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्‍त होने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के तीन रन बना लिए थे। इससे पहले भारत ने पहली पारी 571 रन बनाकर ऑस्‍ट्रेलिया पर 91 रन की बढ़त बनाई। विराट कोहली ने 186 रन की शानदार  पारी खेली। अक्षर पटेल 79 और श्रीकर भरत 44 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्‍ट्रेलिया के लिए नैथन लियोन और टॉड मर्फी ने तीन-तीन विकेट लिए।

    चौथे क्रिकेट टेस्‍ट मैच के चौथे दिन पूर्व कप्‍तान विराट कोहली का बल्‍ला जमकर बोला और 1205 दिन का सूखा समाप्‍त कर कोहली ने अपने करियर का 28वां टेस्‍ट शतक लगाया। उन्‍होंने 364 गेंद में 186 रन की शानदार पारी खेली। यह उनके करियर का 75वां अंतरराष्‍ट्रीय शतक भी है। अक्षर पटेल ने पांच चौकों और चार छक्‍कों की मदद से तेजी से 79 रन बनाए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 162 रन जोड़कर ऑस्‍ट्रेलिया पर बढ़त की नींव रखी। श्रेयस अय्यर पीठ में दर्द के कारण बल्‍लेबाजी के लिए नहीं उतर सके।

    भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया पर 91 रन की बढ़त बनाई। कल तीन सेशन के खेल में ऑस्‍ट्रेलिया मैच ड्रॉ कराने की कोशिश करेगा, जबकि भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को गेंदबाजों से दिल्‍ली जैसी धारदार गेंदबाजी की उम्‍मीद होगी, जब उन्‍होंने पहले सेशन में ही ऑस्‍ट्रेलिया की पूरी टीम को आउट कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे। भार‍त श्रृंखला में 2-1 से आगे है।

  • मौसम
  • पश्चिम विक्षोम के कारण पश्चिम हिमालयी क्षेत्र में अगले दो दिन के दौरान छिटपुट वर्षा और ओले पड़ने के आसार है। इसके साथ ही उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पंजाब, पश्चिम राजस्थान और सिक्किम में तेज हवा चलने और बिजली चमकने के साथ बारिश होने का अनुमान है।
  • राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में आज मौसम में फिर बदलाव देखने को मिला है। उत्तरी भारत में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिर्स्टबेंस का असर आज राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में देखने को मिल रहा है। बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर एरिया में सुबह हल्के बादल छाए हुए हैं।

    मौसम केन्द्र जयपुर ने बाड़मेर, जैसलमेर एरिया में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इधर मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राजस्थान में अगले सप्ताह (14 मार्च) से कई हिस्सों में थंडर स्ट्रॉर्म (बादल, बारिश, ओलावृष्टि, बिजली चमकने) गतिविधियां देखने को मिलेगी।

    राज्य में मौसम की स्थिति देखें तो जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में मौसम शुष्क है। शनिवार को राज्य के कई शहरों में दिन तेज गर्मी रही। बाड़मेर, फलोदी में दिन का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

    जोधपुर, जैसलमेर, चूरू, गंगानगर, जालोर, बीकानेर और पिलानी में भी शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। इधर अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर में भी दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज रिकॉर्ड किया गया।

    पश्चिमी राजस्थान में मौसम बदलने के साथ ही रात का तापमान भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है। पिलानी में आज न्यूनतम तापमान कल के मुकाबले 3.2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 18.1 पर पहुंच गया। इसी तरह अजमेर, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर और जालौर में भी रात का न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है।

    दिन में हो सकती है बूंदाबांदी
    उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है। वहीं पंजाब, हरियाणा और पूर्वी पाकिस्तान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और गुजरात में एक एंट्री साइक्लोनिक सिस्टम बना है। इन सिस्टम के असर से राज्य में आज पश्चिमी हिस्सों में हल्के बादल छाए हुए हैं।

  •   पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम  31 .2  डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  14.6  डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.