- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- कृतज्ञ राष्ट्र ने आज विशेष कार्यक्रमों द्वारा जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों की 103 वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की 13 अप्रैल 1919 को अंग्रेजी शासनकाल में हुए नरसंहार की बरसी पर शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया विभिन्न संगठनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
- रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन की 36 वी मरीन ब्रिगेड के 162 अधिकारियों सहित 1026 सैनिकों ने मारियो पोल में आत्मसमर्पण कर दिया है यूक्रेन कार्यालय की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।
- साल 2022 में मार्च की शुरुआत से ही तेज करनी पड़ रही है वहीं अप्रैल में भी दर्शकों के रिकॉर्ड टूट रहे हैं और इस गर्मी का सबसे बुरा असर खेती और खाद्य सुरक्षा पर हो रहा है फसलों की पैदावार भी प्रभावित होने लगी है जानकार बताते हैं कि इतनी अधिक गर्मी से फसल पहले ही पक गई और पैदावार कम हुई वही क्लाइमेट चेंज के विशेषज्ञ बताते हैं कि बढ़ते तापमान का सबसे ज्यादा प्रभाव जहां पर रहा है उसमें भारत प्रमुख है और फसलों और उत्पादकता पर गंभीर असर हो रहा है गेहूं ही नहीं चावल और मक्का भी बढ़ते तापमान से प्रभावित होंगी वही फल सब्जियों और मछली पालन पर भी असर पड़ेगा ज्यादा गर्म पानी के कारण जलाशयों में रिजल्ट डीजल डीजोल्व्ड ऑक्सीजन की मात्रा घटेगी और मछलियों की संख्या पहले से कम हो जाएगी तेजी से बढ़ते तापमान का मुकाबला करने के लिए सिंचाई और पीने के पानी की उपलब्धता बेहतर करने जैसे उपाय बहुत जरूरी है हालांकि सिर्फ इनकी मदद से नुकसान को रोक पाना संभव नहीं हो पाएगा जलवायु परिवर्तन के मुद्दे का पूरी तरह से समाधान तलाशना होगा देश का एक बड़ा इलाका सिंचाई के लिए बारिश के पानी पर भी निर्भर है यहां अनिश्चितता की स्थिति बढ़ती जा रही है अचानक बिना मौसम के 30 बारिश की घटनाएं बढ़ रही है इसी तरह गर्मी का मौसम का समय भी बदल रहा है साथ ही कारखानों से निकलने वाली विषैली गैसों से धरती की गर्मी पड़ रही है ग्लेशियर पिघल रहे हैं और बाढ़ और सूखे की स्थिति बढ़ती जा रही है मौसम असामान्य रूप से बदल रहा है जलवायु से खेती सीधी प्रभावित होती है बढ़ते तापमान से फसलों की पैदावार घट जाती है खरपतवार और कीट बढ़ जाते हैं इससे फसलों को नुकसान होता है इसके लिए आवश्यक है कि नई चुनौती के अनुकूल खेती में बदलाव के उपाय सुझाए जाएं और मौसम की सटीक भविष्यवाणी की व्यवस्था हो साथ ही जलवायु परिवर्तन से निपटने के उपायों में किसानों को भी भागीदार बनाया जाए।
- कोरोना महामारी के कारण आईआरसीटीसी वेबसाइट और एप पर रेलवे टिकट बुकिंग करते समय डेस्टिनेशन एड्रेस डालना अनिवार्य कर दिया गया था अब इसे खत्म कर दिया गया है महामारी के दौरान डेस्टिनेशन एड्रेस कोविड-19 के पॉजिटिव मामले आने पर उसकी ट्रेसिंग में मदद करता था इसी तरह रेलवे ने अब फिर से तकिया कंबल वापस देना शुरू कर दिया है महामारी के दौर में इसे भी बंद कर दिया गया था।
- जाको राखे साइयां मार सके ना कोई ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है जहां एक लड़की रेलवे ट्रैक पर लेटी हुई है और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर जाती है ऐसे वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की रेलवे ट्रैक पर लेटी है उसके ऊपर से ट्रेन गुजरती है कुछ सेकंड बाद जब ट्रेन चली जाती है वह लड़की ट्रैक पर लेट कर बड़े मजे से फोन पर बात कर रही होती है उठ कर बैठती है और मोबाइल पर बात करती रहती है उसने अपने चेहरे को दुपट्टे से ढक रखा है कुछ सेकंड का यह वीडियो हैरान करने वाला है इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी ने शेयर करते हुए लिखा है- फोन पर गॉसिप ज्यादा जरूरी है।
- गुरुवार 14 अप्रैल महावीर जयंती के अवसर पर मालदास स्ट्रीट व्यापार संघ ने सभी व्यापारियों से अपना कारोबार बंद रखने की अपील की है व्यापारी अपना कारोबार बंद रखकर जुलूस में शामिल होंगे।
- शहर के गोगुंदा इलाके में नाकाबंदी के दौरान कार में सवार तस्कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए कार को वहीं छोड़ मौके से भाग छूटे पुलिस ने कार जप्त कर 326 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद कर दिया है इस माल की कीमत ₹10 लाख है और पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
- जिले की हिंदुस्तान जिंक जावर माइंस में मंगलवार शाम को एक इलेक्ट्रिशियन को कार्य के दौरान सिर पर पत्थर गिरने से गंभीर चोट लग गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया किंतु उसने रास्ते में दम तोड़ दिया सूचना पर टीडी पुलिस ने शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया बुधवार सुबह मुआवजे और अन्य मांगों को लेकर परिजनों ने मोर्चरी के बाहर धरना और प्रदर्शन किया और अधिकारियों से बात करने की मांग की। और मांगे पूरी नहीं होने तक शव लेने से इनकार कर दिया दोपहर बाद कंपनी और परिजनों में सहमति हो पाई और कंपनी की ओर से ₹7500000 के मुआवजे के आश्वासन के बाद परिजन शव लेकर गांव रवाना हुए। मृतक की दो छोटी बेटियां है और परिवार में वह कमाने वाला इकलौता व्यक्ति था।
- आज दूध उत्पादक संघ ने 2 दिन की हड़ताल शुरू कर दी जिससे दूध की सप्लाई बाधित रही और दिन में 100000 लीटर दूध के वितरण को रोका गया पशु चारे में वृद्धि की कीमतों में वृद्धि के कारण दूध की कीमतों में भी वृद्धि करने की मांग को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है पशु चारे के दामों में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण वृद्धि हुई है जिसके चलते किसानों की मांग है कि दूध की कीमतें भी बढ़नी चाहिए दूध उत्पादकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए काफी सारा दूध सड़कों पर उड़ेल दिया और नाराजगी जताई।
- सरकार ने 18 से 59 वर्ष ग्रुप के सभी लोगों के लिए एहतियाती खुराक लगाने की मंजूरी दी है लेकिन इसके लिए शुल्क चुकाना होगा निजी वैक्सीनेशन सेंटर पर इसकी एक खुराक के लिए ₹386 देने होंगे प्रदेश के किसी भी सरकारी सेंटर पर इस उम्र वर्ग के लोगों को यह खुराक नहीं लगाई जाएगी इसके लिए निजी सेंटर पर ही जाना होगा वर्तमान में केंद्र सरकार हेल्थ केयर वर्कर्स फ्रंटलाइन वर्कर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को एहतियाती खुराक मुफ्त में दे रही है यह खुराक वर्तमान में सभी सरकारी सेंटर्स पर लगाई जा रही है इसके अलावा 12 से 59 साल के पात्र लोगों को पहली और दूसरी खुराक फ्री में लगाई जा रही है।
- गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए शहर से जम्मूतवी के बीच 14 अप्रैल से गरीब रथ स्पेशल ट्रेन चलेगी इस ट्रेन के कुल 12 फेरे होंगे यह ट्रेन अपने रूट में पठानकोट कैंट जालंधर कैंट लुधियाना दूरी जाखल हिसार भिवानी रेवाड़ी अलवर बांदीकुई दौसा जयपुर किशनगढ़ अजमेर नसीराबाद विजय नगर भीलवाड़ा चंदेरिया और मावली स्टेशनों पर रुकेगी गाड़ी संख्या 04982 जम्मू तवी उदयपुर सिटी साप्ताहिक गरीबरथ स्पेशल ट्रेन 14 अप्रैल 22 से 30 जून 22 तक भारत में चलेगी इसमें जम्मूतवी से हर गुरुवार सुबह 5:45 पर रवाना होकर शुक्रवार सुबह 7:35 पर उदयपुर पहुंचेगी इसी तरह गाड़ी संख्या 04981 उदयपुर सिटी जम्मू तवी गरीब रथ स्पेशल 15 अप्रैल से 1 जुलाई के बीच उदयपुर से हर शुक्रवार 2:05 पर रवाना होकर शनिवार 3:10 पहुंचेगी इस ट्रेन में 13 कोच होंगे।
- राजस्थान आवासन मंडल की नए वित्तीय वर्ष के शुरुआती दो बुधवार में सब मिशन योजना के तहत मंडल द्वारा प्रदेश में 216 संपत्तियों का विक्रय कर ₹35 करोड का राजस्व प्राप्त किया है इस बुधवार से ही जयपुर जोधपुर उदयपुर कोटा और अजमेर में 50% की भारी छूट पर 3694 आवास नए जोड़े गए थे इन आवासों के लिए संबंधित योजनाओं में मंडल द्वारा हेल्प डेस्क बनाई गई थी जहां आवेदन करने और मौका दिखाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई इन् हेल्प डेस्क पर लोगों की जबरदस्त भीड़ रही ई बिड सबमिशन योजना के असफल आवेदकों की अमानत राशि 72 घंटे में ही लौटा दी जाएगी येराशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा हो जाएगी और अगले सोमवार वे फिर ई नीलामी में भाग ले सकेंगे उदयपुर व्रत में 22 संपत्तियां विकी जिससे मंडल को दो करोड़ दो लाख का राजस्व मिला।
- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती मुख्य परीक्षा 2021 और हाउसकीपर सीधी भर्ती परीक्षा 2022 के लिए परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है दोनों ही भर्ती परीक्षाएं 9 जुलाई शनिवार को आयोजित होंगी ग्राम विकास अधिकारी मुख्य की परीक्षा का समय सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक होगा हाउसकीपर भर्ती परीक्षा दिन में 3:00 से 5:00 तक आयोजित होगी दोनों परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथा समय जारी कर दिया जाएगा और संबंधित नवीनतम जानकारी बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है।
- राजस्थान के उदयपुर जिले की नाई थाना क्षेत्र में आज शाम एक पिकअप पलटने से 3 बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 1 दर्जन से अधिक घायल हो गए काया गांव के पास खरपीना के रहने वाले यह लोग सगाई समारोह के लिए कालीवास गांव गए थे रात को लौटते समय पिकअप अनियंत्रित होकर नंदेश्वर महादेव मंदिर के पीछे 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी हादसे में एक 5 साल एक 6 साल और एक 9 साल के बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को एमबी अस्पताल पहुंचाया घायलों में चार की हालत गंभीर बनी हुई है।
- प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 20 नए मामले सामने आए।
- प्रदेश में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप अब चिरंजीवी योजना में ऑर्गन ट्रांसप्लांट बोन मेरो ट्रांसप्लांट और कोकलियर इंप्लांट्स जैसी बीमारियों के महंगे इलाज भी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जोड़ दिए गए हैं और चिकित्सा बीमा राशि 5 लाख से बढ़ाकर ₹10 लाख कर दी गई है
- मनोरंजन जगत से….
रणबीर और आलिया की शादी की रस्में शुरू हो गई इसके लिए नीतू कपूर और उनका पूरा परिवार तैयारियां कर रहा था। बुधवार को पाली हिल स्थित वास्तु बिल्डिंग में पूजा के रस में हुई जिसमें कपूर परिवार और भट्ट परिवार के करीबी लोग शामिल हुए आज शाम को मेहंदी की रस्में हो रही हैं इसके बाद हल्दी और फिर संगीत का फंक्शन होगा। - थलापति विजय की फिल्म बीस्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है फैंस इस फिल्म को बेहद पसंद कर रहे हैं वहीं इसे कतर में बैन कर दिया गया है। इस फिल्म को हिंदी में रो नाम से रिलीज किया गया फिल्म को हिंदी पट्टी में ओपनिंग कुछ खास नहीं मिली।
- शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी 22 अप्रैल को रिलीज होगी
- सेंसेक्स
बीएसई सूचकांक आज 237 अंकों की गिरावट लेकर 58338 पर बंद हुआ
वहीं निफ्टी 55 अंकों की गिरावट के साथ 17476 पर बंद हुआ। - सर्राफा
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹5009 - सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 5259
- चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹73800
- मौसम
- केरल के सभी भागों में गरज के साथ तेज बारिश हो रही है आज निकटवर्ती 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग ने रविवार तक पूरे राज्य में बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका जताई है केरल और लक्षद्वीप तट पर आज और कल मछुआरों के मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
- भीषण गर्मी की मार से कुछ राहत मिलने लगी है हवा में तल्खी कुछ कम होने से तापमान में गिरावट देखी जा सकती है हालांकि 3 दिन बाद फिर तेज लू और धूप का सामना हो सकता है मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर भारत के हिमाचल जम्मू और लद्दाख में 14 अप्रैल तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ हिस्सों में हल्की बौछारें हो सकती हैं इस विक्षोभ के कारण राजस्थान के गंगानगर हनुमानगढ़ बीकानेर और निकटवर्ती क्षेत्रों में धूल भरी आंधी चल सकती है और तापमान में गिरावट होगी 2 दिन बाद मौसम में फिर बदलाव आएगा और गर्मी के तेवर तीखे होंगे पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….
|उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 13 April 2022Udaipur Latest News 13 April 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 13 April 2022
