• Tue. Oct 15th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 14 February 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 1 4February 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 14 February 2023

Byadmin

Feb 14, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • 2019 में जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में आज के दिन प्राण गंवाने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को राष्‍ट्र आज श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। सीआरपीएफ के 40 जवानों ने पाकिस्‍तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद की ओर से किए गए हमले में अपनी जान गंवा दी थी। एक आत्‍मघाती हमलावर ने पुलवामा के लेथपुरा में विस्‍फोटकों से भरी कार सुरक्षा बलों के काफिले में घुसा दी थी।
  • प्रधानमंत्री  गुरूवार को दिल्‍ली के मेजर ध्‍यानचंद स्‍टेडियम में राष्‍ट्रीय आदि-महोत्‍सव का शुभारंभ करेंगे। मंत्रालय यह सुनिश्चित करने का हरसंभव प्रयास कर रहा है कि जनजातीय समुदायों के लोगों की पूर्ण भागीदारी इसमें हो और आत्‍मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार किया जा सके।आदि-महोत्‍सव राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय बाजारों में जनजातीय उत्‍पादों को बढ़ावा देने का प्रमुख मंच है।  क्‍योंकि इसके माध्‍यम से  जनजातीय कारीगरों कोबिचौलियों से छुटकारा मिल गया है और बड़े बाजारों तक सीधे उनकी पहुंच हो गई है।
  • उदयपुर में कोटड़ा क्षेत्र में तेज रफ्तार से आई कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार 13 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। ज​बकि बच्ची के पिता और पुत्र बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें जख्ती हालत में उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में रेफर किया गया है। हदसा उदयपुर-गुजरात फोरलेन के बीच गोगुंदा के पास हुआ था।

  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा 25 और 26 फरवरी को विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष) सीधी भर्ती परीक्षा-2022 का आयोजन किया जाएगा।

  •  

     

    बॉलीवुड अभिनेता जावेद खान का मंगलवार को निधन हो गया है. वे काफी समय से सांस लेने की बीमारी से जूझ रहे थे  जावेद खान सांताक्रूज के  नर्सिंग होम में एडमिट थे, जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.जावेद खान लगान और चक दे इंडिया जैसी फिल्मों में काम करने के लिए जाने जाते हैं.

    इंडियन क्रिकेट टीम (टी-20) के कैप्टन हार्दिक पंड्या उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं। हिंदू-क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हो रही शादी में क्रिकेट और बॉलीवुड के स्टार्स के पहुंचे रहे हैं।

    तीन दिन चलने वाले फंक्शन में कपल मंगलवार को क्रिश्चियन रीति रिवाज के साथ दोनों ने शादी की कस्में खाईं। बुधवार को हिंदू धर्म के अनुसार शादी करेंगे।

  • बैंडमिंटन एशिया मिश्रित टीम प्रतियोगिता 2023 आज दुबई में शुरू होगी। इस प्रतियोगिता में पी.वी. सिंधु और एच.एस. प्रणय के नेतृत्‍व में भारत की जीत की प्रबल संभावना है। भारत का ग्रुप-बी में प्रारंभिक मुकाबला कजाकिस्‍तान के साथ होगा। पुरुषों के एकल मुकाबले में विश्‍व के आठ नंबर के खिलाड़ी प्रणय और दसवें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्‍यसेन भारत का नेतृत्‍व करेंगे। वहीं, युगल मुकाबलों में सात्विकराज रेंकीरेड्डी की अनुपस्थिति में चिराग शेट्टी को ध्रुव कपीला का साथ मिलेगा। पुरुष युगल में दूसरी जोड़ी कृष्‍णा प्रसाद गर्गा और विष्‍णुवर्धन गौड़ पी. की है।
    • सेंसेक्स
    • बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकां‍क आज 600 अंक उछलकर 61 हजार 032 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 159 अंक उछलकर 17 हजार 929 पर पहुंच गया।
    • सर्राफा
      उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
      सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5354सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5,662
      चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 72500
  • मौसम
  • राजस्थान में बुधवार से सर्दी का असर फिर से कम होने लगेगा। उत्तर भारत से चलने वाली सर्द हवाएं थमने से तापमान बढ़ेंगे। इसके साथ ही अरब सागर के ऊपर एक विपरीत चक्रवाती हवाओं का सिस्टम बना हुआ है, जिससे असर से पश्चिमी राजस्थान में अगले 48 घंटों के दौरान तापमान 36 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर चले जाएंगे, क्योंकि यहां पाकिस्तान से गर्म हवाएं आनी शुरू हो गई हैं।

    उत्तरी हवाओं के प्रभाव से पिछले 48 घंटों में तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की जो गिरावट दर्ज हुई थी, अब थम गई है। अधिकांश स्थानों पर मंगलवार से तापमान बढऩे लगे है। जैसलमेर, जयपुर, अलवर, बीकानेर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे था, जो मंगलवार को बढ़कर 10 से ऊपर चला गया है। उदयपुर में अभी भी पारा 10 से नीचे है, जबकि दिन का तापमान 27 डिग्री तक पहुंच गया है।  कल तक राजस्थान के कई हिस्सों में चल रही सर्द हवाओं की रफ्तार आज से लगभग थम गई हैं।

  • पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 29  डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  13 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.