- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- चीन ने तीन वर्ष के यात्रा प्रतिबंध के बाद आज घोषणा की कि वह 15 मार्च से विदेशी नागरिकों के लिए विभिन्न श्रेणियों में वीजा जारी करना फिर शुरू करेगा। मार्च 2020 में चीन के शहरों में कोविड मामले सामने आने और दुनिया भर में महामारी फैलने के बाद चीन ने सभी प्रकार के वीजा रद्द कर दिए थे।चीन ने इस महीने से न्यूजीलैंड, रूस और मलेशिया सहित कुछ देशों के यात्रियों के लिए कोविड संबंधी नियमों में ढील दी है। भारत से आने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा के 48 घंटों के भीतर नकारात्मक कोविड जांच रिपोर्ट दिखाना आवश्यक है।
- मलावी में, कल आए चक्रवात फ्रेडी से लगभग 99 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। देश के आपदा प्रबंधन मामलों के आयुक्त ने कहा कि ज्यादातर मौत मलावी की वाणिज्यिक राजधानी ब्लांटायर में हुई है। मलावी सरकार ने देश के दक्षिणी क्षेत्र में आपदा की घोषणा की है।
- साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित छह दिवसीय साहित्योत्सव में ‘महाकाव्यों की स्मृतियाँ, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्र निर्माण’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
- नीट-पीजी 2023 का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया गया है
-
उदयपुर संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में इन दिनों मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। आउटडोर में डॉक्टर्स के चैम्बर के बाहर दिखाने आने वाले रोगियों की लंबी कतार लगी है। मौसम परिवर्तन के चलते सर्दी-जुकाम, बुखार आदि के रोगी बढ़े हैं।लेकिन बीते एक सप्ताह से 1300 से 1400 मरीज रोज दिखाने आ रहे हैं। इनमेंं से गंभीर बीमार होने पर कई को भर्ती करना पड़ रहा है। कुल आउटडोर में सबसे ज्यादा रोगी मेडिसिन विभाग के हैं जिनमें सर्दी-जुकाम, बुखार, हाथ-पैर दर्द आदि के मरीज हैं। एमबीहॉस्पिटल अधीक्षक के अनुसार मौसम परिवर्तन के चलते मार्च के माह में अमूमन रोगियों की संख्या बढ़ जाती है। भीड़ बढ़ने के साथ ही हम इन्फेक्शन के मद्देनजर कोरोना गाइडलाइन की भी पालना पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। इन बीमारियों से बचने की सावधानियों पर डॉक्टर्स का कहना है कि मौसम परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए फिलहाल ठंडी चीजों का परहेज करें। अभी फ्रीज का ठंडा पानी नहीं पीएं। ना ही बाहर धूप से आने के तुंरत बाद पानी पीना चाहिए। इससे जुकाम होने की संभावना बनी रहती है।
-
उदयपुर के सवीना थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा विद्युत लाइनों के हादसों की शिकायत करने पर हिस्ट्रीशीटर व उसके साथियों द्वारा धमकाने का मामला सामने आया है।ऐसे में शिकायतकर्ता सुरेश ने पुलिस ने कार्रवाई की मांग की है।
सराड़ा तहसील के झाड़ोल गांव में 24 जनवरी 2023 को सुरेश के भाई कैलाश पुत्र गणपत लाल पर गांव में ही घर जाते समय अचानक 11केवी विद्युत लान टूटकर गिर गई। लाइन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी। दूसरा भाई गंभीर घायल हो गया था। इस मामले में उसने विद्युत विभाग की लापरवाही का आरोप लगाया।साथ ही विद्युत लाइनों के रखरखाव में कमियों को लेकर विभाग व प्रशासन को अवगत कराया था। साथ ही लाइनमैन के खिलाफ जांच की मांग उठाई थी। इसके बाद सुरेश को धमकियां मिलना शुरू हो गई।
-
भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) उदयपुर ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की टीचिंग पोस्ट पर वेकेंसी निकाली है। इसके लिए योग्य अभ्यर्थी 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईआईएम उदयपुर ने बिजनेस पॉलिसी एंड स्ट्रेटेजी, इकॉनोमिक्स, फाइनेंस एंड अकाउंटिंग, मार्केटिंग, ऑर्गेनाइजेशन बिहेवियर एंड ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट, ऑपरेशंस मैनेजमेंट और क्वांटेटिव मैथर्ड एंड इन्फोर्मेशन सिस्टम विषय के फैकल्टी की वेकेंसी है।प्रत्येक पद से संबंधित जानकारी आईआईएम उदयपुर की वेबसाइट iimu.ac.in पर देख सकते हैं। हालांकि अभी तक पदों का निर्धारित नहीं किया गया है कि किस श्रेणी में कितने पदों की भर्ती की जानी है।आईआईएम प्रबंधन के अनुसार आवेदन मिलने के बाद पात्र अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार शॉर्ट लिस्टेट किया जाएगा। इसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू लेने वाली टीम अपनी रिपोर्ट प्रबंधन कमेटी को सौंपेगी। यह कमेटी तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ उम्मीदवारों की पूरी जानकारी केन्द्रीय मानव संसाधन विभाग को भेजेगी। वहां से फाइनल अप्रूवल मिलने के बाद ही चयनित उम्मीदवारों को कॉल किया जाएगा।
- आईटी दिवस-2023 जयपुर में 19 से 21 मार्च, 2023 तक आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव का उद्देश्य सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में युवाओं के कौशल को बढ़ाना है। (आईटी), रोजगार के अवसर पैदा करने और भविष्य की संभावनाएं तलाशने के लिए। आईटी से जुड़ी गतिविधियां राजस्थान कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और जवाहर कला केंद्र पर आयोजित की जाएंगी। इस फेस्ट में स्टार्टअप्स के लिए लाइव पिचिंग सेशन के साथ-साथ देश के प्रसिद्ध विशेषज्ञों के बीच पैनल डिस्कशन भी होंगे।राज्य सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वाणिज्य महाविद्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन करेगी। युवाओं को रोजगार के ऑफर देने के लिए 400 से अधिक कंपनियां हिस्सा लेंगी। उम्मीदवारों का चयन ऑन द स्पॉट इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। आईटी, बीपीओ, इंजीनियरिंग, टेलीकॉम, सिविल, बैंकिंग और फाइनेंस, कंसल्टिंग, रिटेल और इलेक्ट्रिकल के क्षेत्र में लगभग 20,000 युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है
आईटी दिवस पर राजस्थान कॉलेज में 19 मार्च से रात 10 बजे से 21 मार्च सुबह 10 बजे तक 36 घंटे का ऑफलाइन हैकथॉन आयोजित किया जाएगा। इसमें 3000 प्रतिभागी प्रदेश व देश के विकास के लिए कई विषयों की समस्याओं के साथ आम आदमी के दैनिक जीवन की समस्याओं का समाधान करेंगे। इसका उद्देश्य छात्रों में नवाचार, समस्या समाधान और लीक से हटकर सोच की संस्कृति विकसित करना है। इसके अलावा, 19 मार्च से 20 मार्च तक 1 लाख से अधिक प्रतिभागियों के बीच एक ऑनलाइन हैकथॉन आयोजित किया जाएगा। दोनों मोड में, आभासी और संवर्धित वास्तविकता, ब्लॉकचेन, शिक्षा और शिक्षा, कृषि और खाद्य सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, स्थिरता, वित्तीय समावेशन और आर्थिक सशक्तिकरण, स्मार्ट सिटी और बुनियादी ढांचा, सामाजिक प्रभाव और अन्य विषयों को शामिल किया गया है। विजेता को 25 लाख रुपये, जबकि दूसरे और तीसरे विजेता को क्रमश: 20 लाख और 15 लाख रुपये दिए जाएंगे।
शिल्पग्राम में ‘स्मार्ट विलेज’ विकसित किया जाएगा। इसमें ग्रामीण क्षेत्र की आदर्श रूपरेखा, कृषि उपकरण, ड्रोन, स्प्रिंकलर सिस्टम, जीआईएस, वाटरशेड, डिजिटल लेनदेन, ई-मित्र, ई-मित्र प्लस मशीन सहित स्मार्ट गांव की अवधारणा को पूरा करने वाली सभी तकनीकें दिखेंगी। . बच्चों के लिए 7डी, ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी पर आधारित गतिविधियां होंगी।राज्य सरकार आईटी दिवस समारोह में स्टार्ट-अप/आईटी एक्सपो और बाजार लगाएगी। देश भर के जाने-माने स्टार्टअप अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे और इसे बेच भी सकते हैं। युवा सीखेंगे नया स्टार्टअप कैसे शुरू करें। जवाहर कला केंद्र में यूथ फिल्म फेस्टिवल भी आयोजित किया जाएगा जिसमें राजस्थान सहित देश भर में विभिन्न लघु फिल्मों, वृत्तचित्र फिल्मों को दिखाया जाएगा।
जवाहर कला केंद्र के बाहर पहले दिन शाम 6 बजे आईटी कार्निवाल व दौड़ का आयोजन किया जाएगा, जो 5 किमी का होगा। यह रन जवाहर कला केंद्र से शुरू होकर बिरला मंदिर तक होगा और यू टर्न लेते हुए कॉमर्स कॉलेज में समाप्त होगा। इस दौरान लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस और क्विज प्रतियोगिता समेत कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
- ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडियाI ने रेडियोलॉजिकल और परमाणु आपात स्थितियों के लिए प्रौद्योगिकी विकास कोष के अंतर्गत विकसित एक महत्वपूर्ण दवा के निर्माण तथा विपणन को मंजूरी दी, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने रेडियोलॉजिकल और परमाणु आपात स्थितियों के लिए प्रौद्योगिकी विकास कोष के अंतर्गत विकसित एक महत्वपूर्ण दवा के निर्माण तथा विपणन को मंजूरी दी,
-
सेंसेक्स
- बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 338 अंक के नुकसान से 57 हजार 900 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 111 अंक घटकर 17 हजार 043 पर आ गया।
- सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5429 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5,700
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 72000
-
- मौसम
- आज भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश का दौर जारी है। 16 मार्च से थंडरस्टॉर्म बारिश की गतिविधियों में बढोतरी होने की प्रबल सम्भावना है।
- पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 31 .2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियसतो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…