- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- सरकार ने कहा है कि देश में राशन कार्डों का शतप्रतिशत डिजीटलीकरण हो गया है। 99 प्रतिशत से अधिक राशनकार्डों को आधार से जोड़ दिया गया है। देश में 19 करोड़ 72 लाख राशनकार्ड धारक है।
- उदयपुर संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधा विकास, विस्तार एवं उदयपुर सिटी स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर उदयपुर सांसद ने बुधवार को संसद में रेल मंत्री से स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत उदयपुर सिटी स्ठेशन को विकसित करने संबंधी कार्यवार ब्यौरा, कुल बजटीय आवंटन का ब्यौरा तथा इस योजना के तहत राणा प्रताप नगर स्टेशन को आधुनिक बनाने के संबंध में प्रश्न किए।
सांसद के इन प्रश्नों पर रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने अवगत कराया कि रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अतंर्गत उदयपुर सिटी स्टेशन का पुनर्विकास शुरू किया गया है। इसके लिए निविदा पहले से सौंपी जा चुकी है और कार्य शुरू कर दिया गया है। वर्ष 2022-23 के लिए योजना शीर्ष-53 यात्री सुविधाओं के अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे जिसके अंतर्गत उदयपुर सिटी स्टेशन आता है को 115.79 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। वहीं स्टेशन के पुनर्विकास के अंतर्गत रूफ प्लाजा जमाक्षेत्र, भवन के आगे का हिस्सा, भवन का पूर्वी हिस्सा, प्लेटिनम रेटिंग और जीआरआईएचए प्रमाणन के साथ हरित भवन व सौर पैनल, यात्रियों के लिए अलग-अलग प्रस्थान व आगमन क्षेत्र व यात्रियों के लिए लाउंज, मनोरंजन क्षेत्र, प्रतीक्षालय, बैठने का स्थान व विश्रामालय जैसे कार्यों की योजना की गई है। इस योजना के अंतर्गत विकास के लिए चिन्हित किए गये रेलवे स्टेशनों में राणा प्रतापनगर नगर स्टेशन भी है। - विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी-यूजी) इस साल दो के बजाय तीन पालियों में होगी, साथ ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) जैसी परीक्षाओं में इसके विलय की घोषणा प्रभावी वर्ष से कम से कम दो साल पहले कर दी जाएगी. इसे लागू करने से कम से कम दो साल पहले किया जाएगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष ने ‘ कहा कि यूजीसी और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं कि सीयूईटी-यूजी परीक्षा बिना किसी परेशानी के संपन्न हो.गौरतलब है कि यूजीसी ने पिछले साल मार्च में घोषणा की थी कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन सामान्य प्रवेश परीक्षा से होगी, न कि 12वीं कक्षा में मिले अंकों के आधार पर. गौरतलब है कि 14.9 लाख पंजीकरण के साथ सीयूईटी-यूजी देश की दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा बन गई थी और इसने जेईई मेंस को पीछे छोड़ दिया था, जिसमें करीब नौ लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. इस साल अबतक 11.5 लाख पंजीकरण कराये जा चुके हैं. अंतिम तारीख 30 मार्च तक बढ़ाई गई है और उम्मीद है कि आवेदनों की संख्या पिछले साल से अधिक होगी.”
-
पशुपालन विभाग के निदेशक ने कहा कि विभागीय अधिकारी पशुपालकों के सम्मान समारोह के आयोजन को सफल एवं राज्य के लिए एक विशेष अनुभूति वाला कार्यक्रम बनाएं। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा प्रति वर्ष चयनित प्रगतिशील पशुपालकों का सम्मान किया जाता है।उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समारोह में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यों की रूपरेखा तैयार कर विभागीय समितियां बनाकर कार्य संपादन करें। इसी क्रम में इस वर्ष भी यह आयोजन 22 मार्च को दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में किया जायेगा। राज्य के कुल चयनित 415 पशुपालकों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर राज्य भर से पशुपालक भाग लेंगे।
- राजस्थान मे चल रहे अधिवक्ता प्रोक्टेशन एक्ट पास करवाये जाने हेतु अधिवक्तगण अपना आन्दोलन कर रहे है। ।
- बदलते मौसम के साथ अस्पताल में मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. मरीजों का आंकड़ा हजार के पार पहुंच रहा है. बीमारी के बचाव के लिए लोग अस्पताल पहुंचकर अपना उपचार करा रहे हैं. चाहे सरकारी अस्पताल हो या फिर निजी अस्पताल सभी जगहों पर बड़ी संख्या में मरीज बढ़ रहे हैं.
- इस बार राम नवमी का पर्व 30 मार्च, गुरुवार को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, त्रेतायुग में इसी तिथि पर भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। तभी से ये पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन प्रमुख राम मंदिरों में विशेष पूजा व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस बार राम नवमी पर ग्रह-नक्षत्रों की विशेष स्थिति बन रही है, जिसके चलते ये पर्व और भी खास हो गया है।
-
उदयपुर में फतहपुरा स्थित साइफन चौराहे पर बुधवार को शीतला माता का पूजन करने घर से निकली महिला को रोडवेज बस ने कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला के शव को एमबी हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया गया। मोर्चरी के बाहर आक्रोशित परिजनों और समाज के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने रोडवेज ड्राइवर की लापरवाही बताते हुए परिजनों को मुआवजा और आश्रित को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया। बस में 54 यात्री सवार थे, जिन्हें लेकर ड्राइवर दोपहर को जोधपुर पहुंचा। वहां यात्रियों को उतारने के बाद वापस उदयपुर आया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, फिर उसकी जमानत हो गई।
- भारत, आज से नई दिल्ली में शुरू हो रही आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करने के लिए तैयार है। मुक्केबाजी के इस सबसे बड़े आयोजन की शुरुआत नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में है। भारतीय मुक्केबाजी संघ – बी.एफ.आई 15 से 26 मार्च तक इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।
2006 और 2018 के बाद तीसरी बार इस प्रतियोगिता का आयोजन भारत में हो रहा है। इस वर्ष, टूर्नामेंट के 13वें संस्करण में लगभग 74 देशों के 350 से अधिक मुक्केबाज भाग लेंगे। इस आयोजन के लिए 12 मुक्केबाजों की भारतीय टीम में 2020 टोक्यो कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) और 50 किग्रा वर्ग में मौजूदा विश्व चैंपियन निकहत ज़रीन शामिल हैं। बीएफआई ने 20 करोड़ रुपए के इनामी पूल की घोषणा की है।-
सेंसेक्स
- बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 344 अंक के नुकसान से 57 हजार 555 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 71 अंक घटकर 16 हजार 972 पर आ गया।
- सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5419 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5,690
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 72500
-
- मौसम
- आज संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश का दौर जारी है। 16 मार्च से थंडरस्टॉर्म बारिश की गतिविधियों में बढोतरी होने की सम्भावना है।
- पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियसतो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…