• Thu. Dec 5th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 17 February 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News17 February 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 17 February 2023

Byadmin

Feb 17, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • सनतान धर्म के मानने वालों के लिए इस साल की महाशिवरात्रि कुछ ख़ास होने वाली है. उनके आराध्य भगवान श्री काशी विश्वनाथ का विवाह इस साल स्वर्णमंडित मंडप में होगा. नव्य भव्य और दिव्य श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के समय 60 किलो सोने से इसे पूरी तरह से स्वर्णमंडित किया गया था. अब बाबा विश्वनाथ और मां गौरा के साथ नवनिर्मित धाम के स्वर्णीम आभा में 18 फ़रवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा, जहां रात भर उत्सव का माहौल होगा.ना आमंत्रण, ना निमंत्रण फिर भी दुनियाभर के शिवभक्त बाबा विश्वनाथ के विवाह उत्सव महाशिरात्रि के दिन काशी में बाराती बनने के लिए लालायित रहते हैं. बाबा विश्वनाथ के विवाह का महापर्व इस साल बेहद खास होगा, क्योंकि वर्ष 1835 में महाराजा रणजीत सिंह के गुंबज को स्वर्णमंडित कराने के बाद, 13 दिसम्बर 2021 को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का पीएम ने लोकार्पण किया. इसी दौरान बाबा को गुप्तदान में 60 किलो सोना मिला जिससे गर्भगृह और बाहरी दीवार को स्वर्ण मंडित किया गया है. अब इस स्वर्ण मंडित गर्भगृह में पहली बार भक्त बाबा का विवाह उत्सव मनाएंगे.
  • राज्य एवं स्थानीय स्तर के गाइडों के चयन के लिए पर्यटन विभाग की ओर से गुरुवार काे सूरजपाेल स्थिति कार्यालय में गाइड ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें स्थानीय स्तर के 295 और राज्य स्तरीय 107 गाइडों को आर्ट-कल्चर, इतिहास, हेरिटेज आदि विषयों पर जानकारी दी जा रही है। कार्यशाला 23 फरवरी तक चलेगी। उदयपुर कार्यालय से संबंधित उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्ताैड़गढ़, प्रतापगढ़, माउंट आबू, जालाेर आदि जिलाे के प्रतिभागियाें काे राज्य स्तरीय ट्रेनिंग दी गई।स्थानीय स्तर पर संभाग के 6 जिलों के गाइड काे ट्रेनिंग दी गई। जिसमें प्रतापगढ़ और चित्ताैड़गढ़ जिले के प्रतिभागियाें के ट्रेनिंग हाे चुकी है। कार्यशाला में सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक राेज 3 विषयाें पर ट्रेनिंग दी जा रही है।इसमें भारत और देश के राज्याें का इतिहास, पुरातत्व साइट, प्रदेश के फेमस आर्ट और कल्चर, प्रदेश में वाइल्ड लाइफ, आर्किटेक्ट, प्रदेश का हैंडीक्राफ्ट, प्रदेश में खरीदारी के बाजार, कूजिन, यूथ टूरिज्म/एडवेंचर टूरिज्म, ट्रैकिंग और अन्य टूरिज्म एक्टिविटी आदि विषयाें के बारे में जानकारी दी जा रही है। सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक राेज 3 विषयाें पर ट्रेनिंग दी जा रही है।

  • वाइस प्रिंसिपल डीपीसी के संपन्न होने के बाद कई ग्रुपो में वायरल हो रही सूचियां किसी ने पूर्वानुमान के आधार पर बनाकर पोस्ट की जो कई ग्रुपों में वायरल अभी विभाग ने  अधिकृत सूचीजारी नहीं की
  • अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा से बकाया बिल भुगतान के लिए गुरुवार से पुनः सख्ती शुरू हो गयी है। इसके तहत एक हजार से ज्यादा राशि का बकाया बिल वाले उपभोक्ताओ से संपर्क करने के आदेश दिए है।

    साथ ही बिल नही चुकाने पर कनेक्शन कटाने की चेतावनी भी दी है। निगम द्वारा 16 से 28 फरवरी तक राजस्व वसूली का विशेष अभियान चलाया जाएगा। सरकारी महकमों से वसूली के लिए निगम ने अधिशासी अभियंता (ओ एन्ड वी) को नोडल अधिकारी बनाया है। निगम का अभियान फरवरी के अंत तक चलेगा।

    अभियान के तहत डिस्काॅम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजस्व वसूली करने के लिए उनके प्रतिदिन के लक्ष्य निर्धारित किए गए है। अभियान में लापरवाही बरतने वाले निगम के सभी अधिकारियो-कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान प्रतिदिन डिस्कॉम के कैश काउंटर खुले रहेंगे। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक  द्वारा डिस्काॅम की सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर बकाया करोडो रुपयों की वसूली के लिए अधिकारियों के लक्ष्य तय किए गए हैं।

    प्रत्येक उपखंड के एइएन, जेइएन, एआरओ और फीडर इंचार्ज की मदद से प्रतिदिन अभियान के दौरान 1 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं के कम से कम 10 कनेक्शन प्रति फीडर इंचार्ज या तो काटने होंगे या उनसे राजस्व वसूली करनी होगी। वितीय वर्ष में निगम ने 102 प्रतिशत राजस्व वसूली का लक्ष्य लिया। जिनके लिए विभाग के सभी अधिकारी जुट गए है।  जनवरी तक 99.64 प्रतिशत रिकॉर्ड राजस्व वसूली की गयी। फरवरी अंत तक शत प्रतिशत राजस्व वसूली की जायेगी।

  • पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा देवरिया सदर यार्ड में, पूर्व मध्य रेलवे द्वारा धनबाद मण्डल पर, बयाना स्टेशन पर तथा पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दानापुर मण्डल पर किऊल-लक्खीसराय जं.-शेखपुरा जं. स्टेशनों के मध्य अनुरक्षण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्यों हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
  • गाडी संख्या 12315, कोलकाता-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 23.02.23 को रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 12316, उदयपुर-कोलकाता रेलसेवा दिनांक 27.02.23 को रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 18009, सांतरागाछी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 24.02.23 को रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 18010, अजमेर-सांतरागाछी रेलसेवा दिनांक 26.02.23 को रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 19602, न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर रेलसेवा जो दिनांक 20.02.23 को न्यूजलपाईगुडी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज जं.-गोरखपुर छावनी होकर संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 19615, उदयपुर-कामाख्या रेलसेवा जो दिनांक 20.02.23 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग गोरखपुर छावनी-कप्तानगंज जं-थावे-सीवान होकर संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 19670, पाटलिपुत्र-उदयपुर रेलसेवा जो दिनांक 24.02.23 को पाटलिपुत्र से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग भरतपुर-बयाना-चन्देरिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-अजमेर-चन्देरिया होकर संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 13424, अजमेर-भागलपुर रेलसेवा जो दिनांक 18.02.23 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया मोकामा-बरौनी बाईपास-मुंगेर ब्रिज-रतनपुर होकर संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 12395, राजेन्द्रनगर टर्मिनल-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 22.02.23 को राजेन्द्रनगर टर्मिनल से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज-आगराफोर्ट-बयाना-सवाईमाधोपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-मानिकपुर-कटनी-रूठियाई-कोटा-सवाईमाधोपुर होकर संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 12396, अजमेर-राजेन्द्रनगर टर्मिनल रेलसेवा जो दिनांक 24.02.23 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग सवाईमाधोपुर-बयाना-आगराफोर्ट- प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सवाईमाधोपुर-कोटा-रूठियाई-कटनी- मानिकपुर-प्रयागराज होकर संचालित होगी।
  • दिल्ली क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा ने 81 और पीटर हैड्सकॉम्ब ने 72 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने चार, जबकि रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए थे। भारत चार टेस्ट मैच की श्रृंखला में एक-शून्य से आगे है।
    • सेंसेक्स

    • बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकां‍क आज 317  अंक गिरकर 61 हजार 002 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 92 अंक गिरकर 17 हजार 944 पर पहुंच गया।
    • सर्राफा
      उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
      सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5294 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5,559
      चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 71200
  • मौसम
  •  पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 31  डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  16 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.