• Fri. Nov 8th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 18 April 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 18 April 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 18 April 2023

Byadmin

Apr 18, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • फिजी में आज 6 दशमलव तीन तीव्रता का भूकंप आया।
  • रमजान का महीनों इन दिनों ढलान पर है। कुछ ही दिन में ईद है। तीसरे अशरे की 27वीं शब को शब-ए-कद्र की रात कहा जाता है। इसी मुकद्दस रात में कुरआन भी मुक्कमल हुआ। हालांकि रमजान के तीसरे अशरे की पांच पाक रातों में शब-ए-कद्र की रात को तलाश किया जाता है। रमजान की आखिरी दस रातों के विषम संख्या वाली रातों में कोई एक रात शब-ए-कद्र की रात होती है।
    रमजान की सबसे विशेष मानी जाने वाली इस रात को बहुत पवित्र माना जाात है। शब का अर्थ रात और कद्र का अर्थ पवित्र से है। ऐसे में शब-ए-कद्र का अर्थ है पवित्र रात। ये रात विषम संख्या वाली रातों में आती है। जैसे कि 21वीं, 23वीं, 25वीं, 27वीं, 29वीं रातों में से 27वीं रात को शब-ए-कद्र की रात कहा जाता है। इस साल ये रात 18 अप्रैल को पड़ने जा रही है। दरअसल आज 26वां रोजा रखा जाएगा। ऐसे में 26 वें रोजे की तारीख रमजान महीने की 27वीं रात शब-ए-कद्र की रात होती है।
    मान्यता है कि शब-ए-कद्र की इबादत का 84 साल 4 महीने की इबादत के समान सवाब मिलता है। ये भी माना गया है कि इस रात में अल्लाह की रहमत और बरकत के साथ फरिश्ते और जिब्रील अलैहिस्सलाम आसमान से उतरते हैं। इस रात का महत्व इसलिए भी होता है क्योंकि अल्लाह ने मोमिन की रहनुमाई के लिए इसी रात में कुरान पाक को आसमान से नाजिल किया। इसलिए इस रात रोजेदार कुरान पाक पढ़ते हैं और इसकी तिलावत करते हैं।शब-ए-कद्र की रात में रोजेदारों को अल्लाह की इबादत, जिक्रो-अज्कार, दुआ, कुरान की तिलावत आदि पर विचार करना चाहिए।शब-ए-कद्र की दुआ: ‘अल्लाहुम्मा इन्नक अफुव्वुन करीमुन, तू हिब्बुल-अफ्व, फअफु अन्नी” अर्थ है: ऐ अल्लाह! निःसन्देह तू माफ करने वाला है, माफ करने को पसन्द फरमाता, तू मेरे गुनाहों को माफ कर दे.

  • आजकल टेक्नोलॉजी की दुनिया में सिर्फ एक नाम ChatGPT की चर्चा है। OpenAI का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  से हर कोई प्रभावित हो रहा है।  इसे काफी इंटेलिजेंट बताया जा रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि JEE एडवांस्ड की परीक्षा में ChatGPT के मार्क्स जीरो से भी बदतर आए हैं। इसका मतलब यह एआई इतना इंटेलिजेंट नहीं कि वह IIT में पढ़ने लायक बन पाए। अभी कुछ दिन पहले  जब चैटजीपीटी UPSC की परीक्षा में फेल हो गया था। अब इससे JEE एडवांस्ड की परीक्षा दिलवाई गई, जिससमें उसका परफॉर्मेंस निगेटिव में आया।बता दें कि हर साल IIT और NIT से ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए JEE की परीक्षा आयोजित की जाती है। हर साल लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स इसमें शामिल होते हैं। ChatGPT जेईई एडवांस्ड एग्जाम में नेगेटिव में नंबर पाया है। एआई जेईई एडवांस्ड के दोनों पेपर्स में सिर्फ 11 सवालों का जवाब ही दे सका।एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  जेईई काफी कठिन एग्जाम है। इस एग्जाम में कॉम्प्लेक्स डायग्राम्स और तस्वीरों के जरिए सवाल पूछे जाते हैं।  हो सकता है कि इसी कारण से चैटजीपीटी को सवाल सॉल्व करने में किसी तरह की प्रॉब्लम आई हो और उसका परफॉर्मेंस खराब रहा हो। क्योंकि जेईई एडवांस्ड अपने चैलेंजिंग सवालों के लिए जाना जाता है। जिसमें स्टूडेंट्स का टैलेंट कॉम्प्रिहेंशन स्किल्स के जरिए चेक की जाती है, न कि सीधे सवालों से।इससे पहले कई एग्जाम में ChatGPT का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है। मेडिकल कॉलेजों में एंट्रेंस एग्जाम नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET) में ChatGPT ने सभी 200 सवाल अटेम्प्ट किए थे। कुल 200 सवाल और 800 नंबर वाले इस एग्जाम में छात्रों के लिए 180 सवालों के जवाब देना जरूरी है। चैटजीपीटी ने इस एग्जाम में 800 में से 359 मार्क्स पाए थे। यह 45 प्रतिशत नंबर थे। मतलब पिछले साल के कटऑफ के बराबर ये मार्क्स थे। बाकी सब्जेक्ट की तुलना में बॉयोलॉजी में चैटजीपीटी ने अच्छा परफॉर्मेंस किया था।इसके साथ ही चैटजीपीटी ने लॉ अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) में भी पार्टिसिपेट किया। जिसमें उसके मार्क्स 50.83 प्रतिशत रहा। इंग्लिश और करेंट अफेयर्स में चैटजीपीटी ने अच्छा परफॉर्म किया, जबकि लॉजिकल रीजनिंग और मैथ्स के सवालों में उसका परफॉर्मेंस ज्यादा ठीक नहीं था। वहीं, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट  में ChatGPT ने अच्छा परफॉर्म करते हुए 66.4 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं।

  •  9 साल के बेटे  को बचाने के चक्कर में उसकी मां (30)  और बच्चों ने कुएं में छलांग लगा दी। कुएं में 8 फीट तक पानी होने के कारण डूबने से चारों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला।

    मृतक का पति मजदूरी करता है और घटना के समय घर पर नहीं था। सूचना पर पति घर पहुंचा तो पत्नी सहित तीनों बच्चों को मृत देखकर बेसुध हो गया।

    हादसे की सूचना पर  अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।  परिवार को दुर्घटना बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता पहुंचाए जाने को कहा है।

    फिलहाल पुलिस के अधिकारी इस पूरे मामले की जांच करने में जुटे हुए हैं। एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

  • उदयपुर में युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में 7 युवक पीड़ित को उलटा जमीन पर लेटाकर डंडे से मार रहे हैं। एक युवक पीड़ित के सिर और दूसरा उसके पैरों को दबाकर बैठा है। तीसरा व्यक्ति डंडे से पीट रहा है। चौथा वीडियो बना रहा है।

    मामला करीब 2 साल पुराना है। पीड़ित त ने सूरजपोल थाने में 3 तीन दिन पहले 15 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराया। इसके आधार पर पुलिस ने मारपीट करने वाले को सोमवार को सुखेर थाने से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।पीड़ित गोल्ड और स्टोन का बिजनेस करता है। व्यवसाय के दौरान ही आरोपियों के सम्पर्क में आया। मार्च 2021 को जब पीड़ित उदयपुर आया था, तब उसे युवक साकरोदा स्थित एक फार्म हाउस पर लेकर गए। जहां अन्य साथियों के साथ मिलकर गोपाल को पीटा। इस दौरान 50 हजार रूपए और सोने-चांदी के गहने लूट लिए।

    दोनों आरोपी कुछ दिन पहले सुखेर थाने में अवैध पिस्टल के साथ पकड़े गए। जिन्हें सुरजपोल पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। मामले में 5 अन्य नामजद आरोपियों को पकड़ने की टीम लगी है।

    पीड़ित  सिरोही के बरलूट का रहने वाला है। बीते 12 साल से मुंबई में सोना और स्टोन का काम कर रहा है। उसने बताया कि आरोपियों की आपराधिक हरकतें देख में डर गया था। इसलिए इतने साल मामला दर्ज नहीं करवाया। कुछ दिन पहले मुझे किसी से पता लगा कि दो आरोपियों को पुलिस ने आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है। इस पर मुझमें हिम्मत आई। मैंने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

  •  राजस्थान पर्यटन विकास निगम ने प्रदेश के विभिन्न वर्गों को बड़ी सौगात दी है। इन वर्गों को आरटीडीसी के होटल में ठहरने पर किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।   पिछले दिनों अधिस्वीकृत पत्रकारों सहित विभिन्न वर्गों को किराए में रियायत दिए जाने की घोषणा की थी।

    राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष  के निर्देश पर निगम ने यह आदेश जारी किए। इसके तहत विभिन्न वर्गों को निगम के होटलों में ठहरने पर छूट दी जाएगी।

     इस संबंध में निगम की 191 वीं बोर्ड मीटिंग में छूट देने का निर्णय लिया गया था। भारत रत्न, पदम विभूषण, पदम भूषण, पदमश्री, परमवीर चक्र, महावीर चक्र, वीर चक्र, अशोक चक्र, कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र, मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी, अर्जुन अवार्ड, द्रौणाचार्य अवार्ड, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड, ध्यान चंद अवार्ड एवं राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त व्यक्ति, राजकीय कार्य पर समस्त राज्य सरकारों, पीएसयू, केन्द्र सरकार के अधिकारी, कर्मचारी, प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आए विद्यार्थी एवं व्यक्ति, अधिस्वीकृत पत्राकार, सर्किट हाउस के लिए पात्रा अधिकारी एक अप्रेल से 31 मार्च तक 50 फीसदी रियायत के लिए पात्र होंगे।

    इसके साथ ही समस्त राज्य सरकारों, केन्द्र सरकार एवं पीएसयू के कार्मिकों को एक अप्रेल 15 जुलाई तक 50 प्रतिशत एवं 16 जुलाई से 31 मार्च तक 30 प्रतिशत रियायत देय होगी। दिव्यांगों को 30 प्रतिशत, महिला यात्रियों को 25 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 20 प्रतिशत छूट वर्ष पर्यनत दी जाएगी। राजस्थान राज्य ललित कला अकादमी से जुड़े कलाकारों को प्रदर्शनी के लिए निःशुल्क स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। इसी प्रकार बल्क बुकिंग कराने पर भी छूट दी जाएगी। 25 से 35 कमरें एक होटल में एक दिन बुक कराने पर एक अप्रेल से 30 सितम्बर तक 30 प्रतिशत तथा 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक 20 प्रतिशत छूट दी जाएगी। 36 से अधिक कमरें बुक कराने पर एक अप्रेल से 30 सितम्बर तक 40 प्रतिशत तथा एक अक्टूबर से 31 मार्च तक 25 प्रतिशत छूट देय होगी।

  • अंबामाता थाना क्षेत्र के देवाली में एक व्यापारी के साथ मारपीट के मामले में आरोपी के खिलाफ उचित कार्यवाही की गुहार को लेकर देवाली के व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

    नीमच खेड़ा व्यापार मंडल के व्यापारियों ने बताया कि क्षेत्र में व्यापारी  अपनी दुकान पर बाल कटिंग का काम कर रहा था तभी एक युवक  वहां पर आता है और वह व्यापारी से फोन मांगता है जिस पर व्यापारी फोन देने से मना करता है तो वह उसके साथ मारपीट शुरू कर देता है। व्यापारी के चिल्लाने पर उसकी आवाज सुनकर उसकी दुकान का मालिक भी बाहर आता है तो बदमाश ने दुकान मालिक के साथ भी मारपीट की और व्यापारी   को सरिए से दुकान के अंदर मारपीट की जिससे काफी चोट आई।क्षेत्रवासियों ने बताया कि यहीं बदमाश देवाली क्षेत्र में काफी गुंडागर्दी भी करता है जिससे वहां के रहवासी और व्यापारी भी काफी परेशान है। व्यापारियों ने बताया कि आरोपी काफी लोगों से मारपीट कर चुका है । पूर्व में कुछ दिन पहले भी शहर में एक व्यापारी से सिगरेट की बात पर चाकू मार दिया था और आए दिन नीमच खेड़ा में तेज गति से कार चलाकर लोगों को टक्कर मार कर धमकाता है।  व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग की है ।

  • उदयपुर की शान फतहसागर, पीछोला और उदयसागर झील को स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर  ने  निर्देश दिए है कि जिस तरह से शहर में वायु गुणवत्ता की स्थिति को दर्शाने के लिए उपकरण लगाया गया है ठीक उसी तरह झीलों के पानी की गुणवत्ता को दर्शाने के लिए उपकरण स्थापित किए जावें। कलक्टर ने यह निर्देश  जिला झील विकास समिति की बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए दिए।कलक्टर ने कहा कि पर्यटन सिटी उदयपुर का गौरव शहर की झीलों से है और यदि यह झीलें प्रदूषित होंगी तो यहां पर्यटक नहीं आएंगे और यहां के लोगों की आजीविका भी प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि हमें आने वाली पीढि़यों के लिए भी स्वच्छ व सुंदर झीलें देनी है तो हमें इन झीलों को प्रदूषण से मुक्त रखना होगा।

    उन्होंने कहा कि झीलों के पानी को प्रदूषणमुक्त रखकर झील में पाए जाने वाले जीवों की रक्षा हो सकेगी और झीलों के निर्मल पानी के रूप में शहरवासियों को शुद्ध पेयजल की सौगात मिल सकेगी। कलक्टर ने शहर की तीनों प्रमुख झीलों पर पानी की गुणवत्ता को दर्शाने वाले इन उपकरणों को लगवाने का दायित्व नगर निगम आयुक्त को दिया और प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों को आगामी 25 अप्रेल को शाम 4 बजे इस उपकरण की तकनीकी जानकारी संबंधित बैठक में प्रस्तुतीकरण देने के निर्देश दिए।

  •  

     

  • गणगौर घाट पर श्री राम दरबार एवं राधा कृष्ण मूर्ति प्रतिष्ठा 22 अप्रैल को है
  • चैंबर ऑफ कॉमर्स उदयपुर की नवीन कार्यकारिणी का शपथ समारोह 19 अप्रैल  को है

 

भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ विज्ञानी  कहना था – सही है कि ग्लोबल स्तर पर तापमान बढ़ रहा है, लेकिन तापमान में हर साल variability होती है. पिछले साल मार्च-अप्रैल में काफी तेज़ हीटवेव रही थी, लेकिन उसका कारण Western Disturbance का नहीं आना था, और जब मौसम खुश्क होता है, तो तापमान स्वाभाविक रूप से बढ़ जाता है

भारत के कई इलाकों में समय से कुछ पहले ही गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है, और तापमान झुलसाने लगा है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट और चेतावनियां जारी की हैं, लेकिन इसे जलवायु परिवर्तन का असर मानने के लिए विभाग के वरिष्ठ विज्ञानी फिलहाल तैयार नहीं हैं, क्योंकि उनका मानना है कि ऐसा निष्कर्ष निकालने के लिए लम्बे अरसे के आंकड़ों का अध्ययन किया जाना बेहद ज़रूरी है.

भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ विज्ञानीने   कहा,  पश्चिम बंगाल और बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो Severe Heat Wave की चेतावनी होती है. इन दोनों राज्यों में अगले दो दिन तक तापमान के औसत से 4.5 से 6.5 डिग्री सेल्सियस तक या उससे भी ज़्यादा रहने का पूर्वानुमान है. इनके अलावा आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, ओडिशा और झारखंड में भी अगले तीन-चार दिन तक हीटवेव रहने की आशंका है.प्रभावित राज्यों के लिए एडवाइज़री जारी की है, जिसके तहत बुज़ुर्गों को घरों के भीतर ही रहना चाहिए, जानवरों की विशेष देखभाल की जानी चाहिए. स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ सलाह-मशविरे के बाद जारी की जाने वाली NDMA की गाइडलाइन का पालन किया जाना चाहिए.

, इस साल फरवरी में भी कई इलाकों में औसत से अधिक तापमान दर्ज हुआ. गेहूं की फसल पर असर पड़ा. फिर मार्च में बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि हुई और अब अप्रैल में एक बार फिर औसत से अधिक तापमान और हीटवेव लगातार बनी हुई है,  यह सब जलवायु परिवर्तन का असर है या नहीं, इसकी समीक्षा के लिए हमें कम से कम 30-40 साल के आंकड़ों का अध्ययन करना पड़ता है. “इस साल भी अगर मार्च की बात करें, तो जितने वेस्टर्न डिस्टरबेंस आए, उन्होंने सिर्फ जम्मू-कश्मीर में असर किया, और उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अलावा मैदानी इलाके ड्राई रहे और इसी वजह से फरवरी में तापमान असामान्य रहा… यह सही है कि तापमान में बढ़ोतरी हो रही है… लेकिन अगर आप पिछले साल मार्च की इस साल के मार्च से तुलना करें, तो आप देखेंगे कि पिछले साल मार्च में कई जगहों पर हीटवेव थी, लेकिन इस साल नहीं थी… वर्ष 2015 में भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस बहुत एक्टिव रहा था और देश के कई हिस्सों में फरवरी के तीसरे हफ्ते से मार्च के पहले हफ्ते तक तेज़ बारिश और ओलावृष्टि हुई थी…मौसम में बदलाव की संभावना हर साल रहती है, और मौसम में बदलाव जलवायु परिवर्तन की वजह से हो रहा है या नहीं, इसके लिए long-term स्टडी की ज़रूरत है…”

गौरतलब है कि पूर्वोत्तर भारत में इस साल गर्मी कुछ जल्दी और ज़्यादा ही पड़ रही है, और तापमान सामान्य से अधिक दर्ज हो रहा है. पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में तो स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है, हालांकि असम ने स्कूलों को लेकर फिलहाल कोई फ़ैसला नहीं लिया है. पू गुवाहाटी स्थिति क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र  ने बताया कि सोमवार को असम के प्रमुख शहर गुवाहाटी में अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री तक पहुंच गया, जो सामान्य से 6.5 डिग्री अधिक रहा. रविवार को भी गुवाहाटी का अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री रहा था, जो साल के इस समय के सामान्य तापमान से 5.7 डिग्री अधिक था. डॉ. संजय ओ’नील शॉ के अनुसार, मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में तापमान सामान्य से 4.9 डिग्री ज़्यादा रहा. मणिपुर की राजधानी इम्फाल में तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक रहा, और त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में अधिकतम तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया.

रविवार को भी मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, उत्तर-पश्चिम, पूर्व तथा पूर्वोत्तर भारत के कई भागों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस ज़्यादा रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को भी अगरतला पूर्वोत्तर भारत का सबसे गर्म इलाका रहा था,

 

 

    • सेंसेक्स
    • बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 184 अंक लुढ़क कर 59 हजार 727 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 47 अंक घटकर 17 हजार 660 पर आ गया।
    • सर्राफा
      उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
      सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5709 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5984
      चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 80500
    • मौसम
    • देश में मौसम लगातार अब अपना रूप दिखाने लगा है। ऐसे में आने वाले समय में लू के थपेंड़े पड़ना भी शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया हैं जिसके तहत अब कुछ राज्यों में लू की चेतावनी दी गई है। अलर्ट है कि इन राज्यों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है।
      IMD की मानें तो बिहार, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही IMD ने कहा है कि चार अन्य राज्यों- सिक्किम, झारखंड, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में हीट वेव की स्थिति होने की आशंका है। ऐसे में जाहिर है कि आने वाले समय में लू कठिनाई पैदा कर सकती है।
      इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि भारत के कुछ हिस्सों को मंगलवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में एक पश्चिमी विक्षोभ के आने से कुछ राहत मिलेगी। जिसमें पंजाब और हरियाणा में सोमवार को लू जैसा तापमान रहा, मंगलवार को भी ऐसे ही हालात रहने की उम्मीद है। फिलहाल इन राज्यों में आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
    • भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों तक भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी। पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों, बिहार, सिक्किम, ओडिसा और झारखंड में भीषण गर्मी पडने के आसार हैं। पश्चिमोत्‍तर, मध्‍य और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों के बडे भाग में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

      मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अगले चार दिनों के दौरान कहीं- कहीं गरज के साथ हल्‍की से मध्‍यम वर्षा हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ, दिल्‍ली और राजस्‍थान में अगले दो दिनों में छिटपुट वर्षा का अनुमान है। जम्‍मू, कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगित, बल्तिस्‍तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिणी पश्चिमी राजस्‍थान और इसके आसपास के क्षेत्रों में चक्रवातीय स्थिति बन रही है। अगले चार दिनों में महाराष्‍ट्र के कुछ भागों में गरज के साथ हल्‍की वर्षा होने और बिजली कडकने की भी आशंका है।

    • राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज से जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर जिलों में गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। जोधपुर और बीकानेर में कल भी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है।

      इस दौरान कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। वहीं अजमेर, जयपुर और भरतपुर में कल तथा बृहस्‍पतिवार को दोपहर बाद आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं। अगले चौबीस घंटे में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। राज्‍य में आज दिन का तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

  •   पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम  36  डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  23  डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.