• Tue. Oct 15th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 18 February 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News18 February 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 18 February 2023

Byadmin

Feb 18, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते आज मध्‍य प्रदेश में कूनो राष्‍ट्रीय उद्यान पहुंचे। इन 12 चीतों में सात नर और पांच मादा हैं। इन चीतों को शामिल किए जाने के साथ ही कूनो राष्‍ट्रीय उद्यान में कुल चीतों की संख्‍या बढ़कर 20 हो गई है। पिछले वर्ष सितम्‍बर में नामीबिया से आठ चीते भारत लाए गए थे। भारत में चीते दक्षिण अफ्रीका और भारत सरकार द्वारा हस्‍ताक्षरित सहमति पत्र के आधार पर चीता पुनर्रागमन परियोजना के अंतर्गत लाए जा रहे हैं।
  • देश भर में आज महाशिवरात्रि का त्‍योहार पूरे जोश और उत्‍साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना करते हैं। बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी विश्‍वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु यहां गंगा में पवित्र डुबकी भी लगा रहे हैं। उधर प्रयागराज में श्रद्धालु संगम पर डुबकी लगा रहे हैं। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंदिरों को सजाया गया है और लोग पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही मंदिर पहुंच रहे हैं। दिल्‍ली में भगवान शिव के अधिकांश मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हैं।
  • महाशिवरात्रि पर्व पर सीकर जिले में फतेहपुर शेखावाटी के बुधगिरी जी की मंडी में आयोजित मेले मे हजारों भक्तों ने भगवान शिव के दर्शन किये।
  • वाराणसी: #महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर से भोलेनाथ की भव्य शिव बारात निकली। बारात शोभायात्रा में ऊंट, घोड़ा, लाग विमान, मदारी, भूत-पिशाच, अघोरी सभी नाचते-गाते चल रहे थे। काली जी के विभिन्न प्रतिरूप कई तरह के करतब करते हुए चल रहे ।
  • जम्मू में #महाशिवरात्रि पर्व की धूम हैं, कश्मीर में हेरथ के नाम से लोकप्रिय हैं।
  • महाशिवरात्रि के अवसर पर आज मध्‍य प्रदेश में उज्‍जैन के महाकाल मंदिर से लेकर खण्‍डवा के ओंकारेश्‍वर ज्‍योर्तिलिंग तक भक्‍तों का तांता लगा हुआ है। इन दोनों ज्‍योर्तिलिंगों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिरों के कपाट आज तड़के ही खोल दिए गए थे।
  • #शिवरात्रि पर्व पर जिले के शिवालयों को सजाया गया ।
  • । दो दिन पूर्व बच्चा चुराने वाली महिला को हाथीपोल थाना पुलिस ने आज अपनी कस्टडी में ले लिया है, पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला में बच्चा चुराने के कारणों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है।

    कि महिला के अबॉर्शन होने से परेशानी के चलते उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल के जनाना वार्ड से बच्चा चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। कुमार ने बताया कि अभी तक की पूछताछ और मामले की जांच में ऐसी कोई भी बात सामने नहीं आई है कि महिला द्वारा पूर्व में भी कोई बच्चा चुराया गया हो या वह किसी भी तरीके की बच्चा चोरी करने वाले गिरोह से जुड़ी हो। पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि 2020 में उदयपुर के पहाड़ा थाना क्षेत्र में महिला और उसके पति दोनों प्रेम विवाह कर लिया था जिसके बाद महिला के पति के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया था क्योंकि महिला नाबालिग थी इसके बाद महिला को नारी निकेतन में भेज दिया गया था तो वही महिला के पति को जेल भेजा गया था। लेकिन अब जब यह दोनों बालिग़ हो चुके हैं तो दोनों पति-पत्नी के रूप में साथ में रहते हैं और आरोपी महिला का पति गुजरात के अहमदाबाद में नौकरी करता है। शादी के बाद से महिला का पूर्व में भी एक बार अबॉर्शन हो चुका है और हाल ही में 7 फरवरी को फिर से एक बार अबॉर्शन हो गया था जिसकी वजह से वह परेशान थी और वह यह बात अपने गांव वालों और रिश्तेदारों से छुपाने के लिए किसी के बच्चे की चोरी करने के बारे में सोच रही थी जब महिला ने पीड़ित परिवार को हॉस्पिटल की गैलरी में बैठे हुए देखा तो पहले उसने उनसे दोस्ती बढ़ाई और फिर मौका पाकर बच्चा लेकर फरार हो गए।

  • झील संरक्षण समिति की शिकायत पर एनजीटी ने ऑर्डर जारी कर नदी पेटे में जारी निर्माण कार्य को रोकने के आदेश दिए हैं। मामले में एनजीटी ने एक संयुक्त समिति का गठन किया है, जिसमे मध्यप्रदेश पोल्यूशन बोर्ड के एक प्रतिनिधि को शामिल करते हुए उदयपुर कलेक्टर और जल संसाधन विभाग को छह सप्ताह में तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ एक्शन रिपोर्ट ई-फाइल से पेश करने के लिए पाबंद किया है।

    इधर मामले में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल को भी जांच कमेटी का सपोर्ट करने के साथ समन्वय बिठाने को कहा है। मामले में एनजीटी सेंट्रल जोन भोपाल बेंच के न्यायमूर्ति  एवं एक्सपर्ट मेंबर  ने नदी पेटे में हो रहे निर्माण को लेकर ऑर्डर जारी किया.जिम्मेदारों को नोटिस जारी करने और एक माह के दरमियान जवाब माँगा है।

     

  • शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र के कृषि मंडी में व्यापारियों ने एक वाहन चोर को पकड़ कर धुनाई कर डाली।   जानकारी के अनुसार गत कुछ दिनों से कृषि मंडी परिसर से दोपहिया वाहनों की चोरियां हो रही थी। इस संबंध में पुलिस थाने में भी जानकारी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद चोरी कि वारदातें रूक नही रही थी। इस पर व्यापारियों ने अपने स्तर पर ही बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू किया। शुक्रवार को एक युवक वाहनों के आसपास काफी देर तक मंडराता दिखा तो शक पुख्ता हो गया।

    इस युवक ने जैसे ही वाहन को ले जाने का प्रयास किया कि लोगों ने उसे घेर लिया और धुनाई करना शुरू कर दिया। मारपीट करने वालों ने इस युवक को पकड़ने के बाद पुलिस को सूचना देना मुनासिब नहीं समझा। वहीं घटना को लेकर फिलहाल थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

  • दक्षिण अफ्रीका में महिला टी-20 विश्‍वकप में ग्रुप चरण में आज शाम भारत का मुकाबला इंग्‍लैंड से हैं। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे से हैं प्रतियोगिता में अब तक दोनों टीमें अजेय रही हैं।
    भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्‍तान को और दूसरे मैच में वेस्‍टइंडीज को हराया था। इंग्‍लैंड ने भी वेस्‍टइंडीज और आयरलैंड के साथ अपने दोनों मैच जीते हैं।
  • मौसम
  • हिमाचल_प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से चल रहे शुष्क मौसम से तापमान में वृद्धि होने से सर्दी का प्रकोप कम हुआ है और मैदानी भागों में हल्की गर्मी महसूस की जा ही है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले तीन दिन बर्फबारी और बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है।
  •  पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 32  डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  16 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.