• Thu. Sep 12th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 18 January 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 18 January 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 18 January 2023

Byadmin

Jan 18, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्यपथ पर फ्लाई मार्च में भारतीय वायु सेना के राफेल लड़ाकू विमान सहित 45 विमान शामिल होंगे। वायुसेना के अधिकारियों ने कहा, कि मार्चिंग दस्ते में चार अधिकारी और 144 वायु योद्धा शामिल होंगे।
  • नेताजी सुभाष चन्‍द बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर पराक्रम दिवस को मनाने के लिए 23 और 24 जनवरी को नई दिल्‍ली के जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम में मिलिट्री टैटू और जनजातीय नृत्‍य महोत्‍सव का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय इस महोत्‍सव में सशस्‍त्र सेनाओं के कौशल और भारत की जनजातीय संस्‍कृति के सौंदर्य को दर्शाया जाएगा। महोत्‍सव का उद्देश्‍य देश के शूरवीरों के बलिदान का स्‍मरण और देश की विशिष्‍ट और विविध समृद्ध सांस्‍कृति‍क विरासत को दर्शाना है। नेताजी की जयंती पर पराक्रम दिवस मनाने की ये अनूठी पहल है। इस महोत्‍सव के लिए नि:शुल्‍क टिकट डब्‍ल्‍यू डब्‍ल्‍यू डब्‍ल्‍यू डॉट बुक माई शो डॉट कॉम पर उपलब्‍ध हैं।

    इस वर्ष गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। इन आयोजनों में मिलिट्री टैटू और जनजातीय समुदाय का नृत्य महोत्सव, आदि शौर्य-पर्व पराक्रम का और वंदे भारतम नृत्य प्रतियोगिता आदि शामिल हैं।गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत 23 जनवरी को पराक्रम दिवस समारोह के साथ होगी और यह 30 जनवरी को सम्पन्न होगा।

     

  • गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार कुल 45,000 दर्शक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड देखने आएंगे. इससे पहले हर साल गणतंत्र दिवस समारोह के लिए 1.25 लाख से अधिक लोगों को आमंत्रित किया जाता था. केवल कोविड काल के दौरान लगभग 25,000 लोगों को ही आमंत्रित किया गया था.इस बार 32,000 टिकट ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे और 12,000 ई-निमंत्रण कार्ड जारी किए जाएंगे.  हालांकि कुछ फिजिकल टिकट भी जनता के लिए बेचे जाएंगे.वीवीआईपी निमंत्रण कार्डों की संख्या कम कर दी है. पहले यह 50 – 60 हजार से अधिक हुआ करती थी. अब इसे घटाकर 12,000 कर दिया गया है. आम जनता के लिए संख्या में कोई कटौती नहीं की गई है.

    मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं. मिस्र का 120 सदस्यीय दल पहली बार कर्तव्य पथ पर मार्च करेगा. बीटिंग द रिट्रीट समारोह के लिए कुल सीटों का 10 प्रतिशत आम जनता के लिए आरक्षित किया गया है, जिनकी संख्या 1,250 है. इस साल 16 राज्यों और छह केंद्रीय मंत्रालयों की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी.

    इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह की थीम  जनभागीदारी , जिसका अर्थ है अधिक लोगों की भागीदारी. सब कुछ उसी के अनुसार आयोजित किया जाएगा.सेंट्रल विस्टा परियोजनाओं के श्रमजीवी (मजदूर) और उनके परिवार के सदस्य, कर्तव्य पथ के रखरखाव कार्यकर्ता, दूध बूथ विक्रेता, सब्जी विक्रेता और छोटे किराना विक्रेता इस कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित व्यक्ति होंगे. उन्हें अग्रिम पंक्ति में दाहिनी ओर बैठाया जाएगा. गणतंत्र दिवस परेड के लिए वैध टिकट या निमंत्रण पत्र रखने वाले दर्शकों के लिए मेट्रो स्टेशन से आसानी से परेड स्थल पर जाने का इंतजाम होगा. इस बार समारोह 23 जनवरी से स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन समारोह के साथ सैन्य टैटू और आदिवासी नृत्य के साथ शुरू होगा.  यह दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दो दिनों तक आयोजित किया जाएगा.मिलिट्री टैटू व ट्राइबल डांस में हॉर्स शो, खुखरी डांस, गड़का, मल्लखंब, कलरीपायटू, थंगटा, मोटरसाइकिल डिस्प्ले, एयर वॉरियर ड्रिल टीम, नेवी बैंड, पान मोटर और हॉट एयर बैलून जैसे कार्यक्रम होंगे. देश भर से कुल 20 तरह के जनजातीय ग्रुप आएंगे जो आयोजन के दौरान “आदि शौर्य” का प्रतिनिधित्व करने वाले आदिवासी नृत्य का प्रदर्शन करेंगे. साथ ही बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.
    परेड देखने के लिए 19 देशों के 198 विदेशी कैडेटों को आमंत्रित किया गया है.  इनमें 32 अधिकारी और 166 कैडेट हैं जो 27 जनवरी को प्रधानमंत्री की एनसीसी रैली में भी भाग लेंगे.बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के दौरान पिछले साल की तरह इस बार भी ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा.

  • दुनिया के सबसे लंबा रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास (MV Ganga Vilas River Cruise) को 51 दिनों के सफर पर निकल चुका है. प्रधानमंत्री  ने 13 जनवरी को वाराणसी में इसे हरी झंडी दिखाकर विदा किया था. यह लग्जरी क्रूज भारत और बांग्लादेश के 27 नदी प्रणालियों में 3200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगा. एमवी गंगा विलास 62 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा है. 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट हैं, जिनमें पर्यटकों के लिए एक यादगार और शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए सभी सुविधा हैं. गंगा विलास का इंटीरियर भारत की संस्कृति और हेरिटेज को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. 

     

     

  • दुनिया की सबसे बुजुर्ग  फ्रांस की  नन का 118 वर्ष की आयु में देहान्‍त हो गया है।  उनका निधन फ्रांस के तॉलोन शहर के एक नर्सिंग होम में हुआ।  नेत्रहीन और व्हीलचेयर पर पर होने के बावजूद सिस्‍टर  हमेशा बुजुर्गों की सेवा में जुटी रहती थी। वर्ष 1904 में दक्षिण फ्रांस में जन्‍मी सिस्‍टर ने दोनों विश्‍व युद्ध और इस दौरान फ्रांस के 27 राष्‍ट्राध्‍यक्षों का समय भी देखा।
  • टेलीकम्यूनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल (एयरटेल) ने जयपुर, उदयपुर और कोटा में अपनी अत्याधुनिक 5जी सेवाओं के शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजन स्थल पर भी अल्ट्राफास्ट 5जी सेवाएं शुरू कीं। जैसे- जैसे कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोल आउट पूरा कर रही है,  5जी प्लस सेवाएं चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी।

    5जी सक्षम डिवाइस वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क जब तक कि रोलआउट अधिक व्यापक नहीं हो जाएं। एयरटेल 5जी सेवाएं वर्तमान में उदयपुर में पुराना शहरी क्षेत्र, फतहसागर झील, हिरणमगरी, गोवर्धन विलास, मादड़ी, औद्योगिक क्षेत्र, सुखेर, बड़गांव, बेदला और परिवहन नगर में उपलब्ध है ।

    इसके अलावा जयपुर व कोटा के चुनिंदा क्षेत्र में यह सेवाएं शुरू की गई है।जयपुर, उदयपुर और कोटा में एयरटेल के ग्राहक मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक तक की गति के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। यह ग्राहकों को गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधियों के लिए सुपरफास्ट एक्सेस प्रदान करेगा।

  •  सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा 16 जनवरी को जारी सूचना सहायक भर्ती-2023 की विज्ञप्ति के सम्बन्ध में वस्तु स्थिति यह है कि विभाग में सूचना सहायक के कुल 6447 पद स्वीकृत हैं। इनमें अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी) की कैडर स्ट्रेंथ 451 व गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन टीएसपी) 5996 है। इस कैडर स्ट्रेंथ के लिए कार्मिक विभाग के आदेशों की पालना में पद आधारित रोस्टर संधारित किया गया है।
    विभाग में गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन टीएसपी) की कैडर स्ट्रेंथ 5996 है और रोस्टर में ओबीसी वर्ग के पदों की संख्या 1259 है जो कि कुल कैडर स्ट्रेंथ का 21 % ही है। वर्तमान में ओबीसी वर्ग के (अनारक्षित पदों के विरूद्ध चयनित ओबीसी को छोड़ कर) कुल 1090 सूचना सहायक कार्यरत है। ओबीसी वर्ग के लिए कुल स्वीकृत 1259 पदों में से ओबीसी वर्ग के कार्यरत 1090 सूचना सहायकों की संख्या को घटाने पर शेष रहे 169 ओबीसी वर्ग के रिक्त पदों की विज्ञप्ति जारी की गई है जो कार्मिक विभाग के द्वारा जारी समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप ही है।
  •  811 वां सालाना उर्स आज शाम दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ अनौपचारिक रूप से शुरू हुआ। इसकी औपचारिक शुरुआत चांद दिखाई देने पर 22 या 23 जनवरी से होगी। 
  • उदयपुर में नगर निगम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने सवीनाखेड़ा में राजपुताना रिसोर्ट रोड पर अम्ब्रेशिया गार्डन के पास मकान मालिक द्वारा सड़क किनारे बनाए कब्जे को ध्वस्त किया। निगम के दस्ते ने दूसरी मंजिल पर हो रहे अवैध निर्माण की छत को पंक्चर किया।निगम के पूरे दस्ते के साथ सवीना पुलिस की जाब्ता भी मौके पर मौजूद था। इसके बावजूद अतिक्रमण करने वाले घर मालिक की महिलाएं हंगामा करती रही। हालांकि महिला पुलिसकर्मियों के होने के चलते उनका हाई प्रोफाइल ड्रामा ज्यादा देर तक नहीं चल पाया। करीब दो महीने पहले नगर निगम में अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ उनके पड़ोसी ने रोड पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी। खास बात यह है कि अतिक्रमण करने वाला लगातार अपने रिश्तेदार पार्षद और समिति अध्यक्ष के नाम की धौंस दिखा रहा था।

  • टेलीकम्यूनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल (एयरटेल) ने जयपुर, उदयपुर और कोटा में अपनी अत्याधुनिक 5जी सेवाओं के शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजन स्थल पर भी अल्ट्राफास्ट 5जी सेवाएं शुरू कीं। जैसे- जैसे कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोल आउट पूरा कर रही है, एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी।

    5जी सक्षम डिवाइस वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क जब तक कि रोलआउट अधिक व्यापक नहीं हो जाएं। एयरटेल 5जी सेवाएं वर्तमान में उदयपुर में पुराना शहरी क्षेत्र, फतहसागर झील, हिरणमगरी, गोवर्धन विलास, मादड़ी, औद्योगिक क्षेत्र, सुखेर, बड़गांव, बेदला और परिवहन नगर में उपलब्ध है ।

    इसके अलावा जयपुर व कोटा के चुनिंदा क्षेत्र में यह सेवाएं शुरू की गई है। लांचिंग अवसर पर भारती एयरटेल राजस्थान सीईओ मारूत दिलावरी ने कहा कि जयपुर, उदयपुर और कोटा में एयरटेल के ग्राहक मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक तक की गति के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। यह हमारे ग्राहकों को गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधियों के लिए सुपरफास्ट एक्सेस प्रदान करेगा।

  • उदयपुर प्रशासन और पुलिस ने शहर के देहलीगेट पर बढ़ते हुए यातायात दबाव का हावाला देते हुए देहलीगेट के बरसों पुराने फव्वारे का आधे से अधिक हिस्सा ध्वस्त कर दिया वहीं दूसरी ओर बने डिवाइडर व मार्गाधिकार को ध्वस्त कर बेरिकेट्स लगाकर चौराहा को नए नियमों के तहत चलाना प्रारंभ किया।

    सिविल अदालत ने नए नियम के तहत देहलीगेट पर की जा रही यातायात व्यवस्था पर अंतरिम निषेधाज्ञा से रोक लगा दी हैं और प्रतिवादियों को आदेश दिया है कि बिना नियम की पालना कार्यवाही किए गए परिवर्तन को अविलम्ब हटाया जाए और पुरानी ववस्था फिर लागू की जाए।

     

     

  • एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ फायर टीम और नागरिक सुरक्षा द्वारा बुधवार को फतेहसागर झील के देवाली छोर पर मॉक ड्रिल की गई। जहाँ चारों टीमों द्वारा किए जाने वाले प्रयासों से अवगत कराने लिए रेस्क्यू ऑपरेशन का लाईव डेमो दिया दिया गया।इसमें यह दिखाया गया कि किसी भी गांव में बाढ़ या आपदा आने पर किस तरह ग्रामीणों को बचाया जा सकता है चारों टीमों ने अपना अपना प्रदर्शन उत्कृष्ट किया।एसडीआरएफ और एनडीआरएफ कि टीमों द्वारा जो आपदा नियंत्रण की कार्यवाही की जाती हैं, ख़ासकर जिलों में आपदा उत्पन्न होती हैं उस दौरान जो उपाय किए जाते हैं, इन सभी उपाय के बारे में बताया गया, एक मॉक ड्रिल कि गई ताकी लोगो में भी अवेयरनेस आए, इसी के साथ ग्रामीणों के फ्लड आने कि स्थिति कैसे रेस्क्यू किया जाए इस पर भी प्रकाश डाला गया और पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन कर के दिखाया गया।

    साथ ही उदयपुर में आने वाले टूरिस्ट के साथ कोई दुर्घटना होने पर क्या उपाय किया जाएगा वो भी बताया गया और साथ ही में रेस्क्यू करने के बाद उन्हें क्या प्राथमिक उपचार दिया जाएगा इसके बारे में भी बताया गया।

    इसके अलावा मौत होने पर शव के पानी में फंस जाने पर किस तरह ऑक्सीजन सिलिंडर कि मदद से किस तरह डीप डाइव करके बॉडी निकाली जाए इस बारे में भी बताया गया। घरेलू उपकरणों कों उपयोग में लेकर इमरजेंसी सिचुएशन में कैसे काबू किया ज़ा सकता हैं इसके बारे में भी बताया गया।

    मौक ड्रिल के जरिए ना सिर्फ लोगों कों जागरूक किया जाता है बल्कि आपदा से निपटने वाली सभी टीमों कि योग्यता कों भी समय समय पर चैक किया जाता हैं।

     

     

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में है। श्रीलंका को बडे अंतर से हराने के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं और भारत की टीम अपना जीत का सिलसिला जारी रखे हुए है। उधर, न्यूजीलैंड को कठिन हालात का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि उसके प्रमुख खिलाड़ियों में से ईश सोढी, टिम साउथी, केन विलियमसन और ट्रेंट बोल्ट श्रृंखला के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। न्यूजीलैंड के साथ इस श्रृंखला में तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी और तीन एक दिवसीय मुकाबले होंगे। ट्वेंटी-ट्वेंटी अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला 27 जनवरी से शुरू होकर पहली फरवरी तक चलेगी।
    • सेंसेक्स
      बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकां‍क आज 390 अंक उछलकर 61 हजार 045 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 112 अंक चढकर 18 हजार 165 पर पहुंच गया।
    • सर्राफा
      उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
      सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹5314
      सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5580
      चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹74800
    • मौसम
  • मुम्‍बई में आसमान साफ रहेगा। तापमान 18 से 32 डिग्री के बीच रह सकता है।

    जम्मू में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। तापमान 05 से 15 डिग्री के बीच रहेगा।

     

     

     

    श्रीनगर में हल्‍की बर्फबारी हो सकती है। तापमान शून्य से 01 डिग्री नीचे से 4 डिग्री के बीच रहेगा।

     

    लेह और गिलगित में हल्की बर्फबारी हो सकती है। तापमान शून्य से 6 डिग्री नीचे से लेकर 2 डिग्री तक रह सकताहैं।

  • राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से शीतलहर का प्रकोप जारी है। उत्तर रेलवे के वरिष्‍ठ जनसम्‍पर्क अधिकारी आर.के. राणा ने कहा कि कोहरे के कारण छह ट्रेन देरी से चल रही हैं।

     

  • राजस्थान में हड्‌डी जमा देने वाली ठंड और शीतलहर के बीच बारिश और ओले गिरने का अलर्ट है। अनुमान के मुताबिक अगले हफ्ते बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। केंद्रीय मौसम विभाग ने 23 और 24 जनवरी को राजस्थान सहित उत्तर व मध्य भारत के कई हिस्सों में अच्छी मावठ होने की संभावना जताई है।

    राज्य के कई हिस्सों में ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में किसानों के लिए अच्छी और बुरी दोनों खबर है। बारिश से जहां रबी की फसलों को फायदा होगा, वहीं ओलों से फसलें चौपट होने का खतरा भी है। आम लोगों के लिए राहत की बात है कि इसके बाद कड़ाके की ठंड का असर कम होने लगेगा।

  • पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 21  डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  7  डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.