- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- तीन बार के ग्रैमी अवॉर्ड विजेता कल मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर लाइव कॉन्सर्ट करेंगे जिसमें वे दिल्ली स्थित राष्ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा को समर्पित एक विशेष गीत भी जारी करेंगे यह निःशुल्क कॉन्सर्ट #आजादी_का_अमृत_महोत्सव के अंतर्गत #मुंबई_कौस्तुभ परियोजना का हिस्सा है
- #पंजाब में मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली इंटरनेट तथा एसएमएस सेवाओं पर कल तक के लिए रोक लगा दी गई है। इसमें बैंकिंग सेवाओं, वॉयस कॉल और मोबाइल रिचार्ज को शामिल नहीं किया गया है
- राजस्थान में करौली जिले के मंडरायल के पास चंबल नदी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई और तीन लापता हैं। मध्यप्रदेश के शिवपुरी क्षेत्र से 17 पैदल श्रद्धालु कैलादेवी मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। नदी पार करते समय वे बह गए। दस लोगों को बचा लिया गया है।
- बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना के साथ-साथ H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस का खतरा बढ़ा है। कोरोना के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई है। साथ ही H3N2 के कई केस देश के अलग-अलग राज्यों से सामने आए। इन दोनों बीमारियों का खतरा बढ़ने की आशंका के बीच केंद्र के साथ-साथ कई राज्यों की सरकारों ने भी एडवाइजरी जारी की है। जिसके अनुसार भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की अपील की गई है। कोरोना और एच3एन2 वायरस की चिंता के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना को लेकर बड़ा दावा किया है। WHO ने कहा कि कोविड-19 महामारी आपातकाल के रूप में अब समाप्त हो रहा है। संगठन ने कहा कि यह अब मौसमी फ्लू का खतरा पैदा कर सकता है। WHO ने कहा कि कोरोना से पूरी दुनिया में अभी तक सात मिलियन से अधिक मौत हुई। लेकिन अब इस बीमारी का खतरा अंत की ओर अग्रसर है।
WHO ने कहा कि कोरोना इस वर्ष ‘अंतर्राष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल’ के रूप में समाप्त हो सकता है और मौसमी फ्लू का खतरा पैदा कर सकता है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, मुझे विश्वास है कि इस वर्ष हम यह कहने में सक्षम होंगे कि अंतर्राष्ट्रीय चिंता के सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में कोविड-19 खत्म हो गया है।उन्होंने कहा- और मुझे लगता है कि हम उस बिंदु पर आ रहे हैं जहां हम कोविड-19 को उसी तरह से देख सकते हैं जैसे हम मौसमी इन्फ्लूएंजा को देखते हैं। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि कोविड मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा बना रहेगा। यह वायरस जो मारता रहेगा, लेकिन हमारे समाज को बाधित नहीं कर रहा है या हमारे अस्पताल प्रणाली को बाधित नहीं कर पाएगा।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूलों को शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से पहले शुरू करने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा है कि इससे छात्रों में चिंता और थकान का खतरा उत्पन्न होता है। सीबीएसई की यह चेतावनी कई स्कूलों द्वारा शैक्षणिक सत्र शुरू करने के बाद आयी है, खासकर कक्षा 10 और 12 के लिए। सीबीएसई सचिव ने एक आधिकारिक आदेश में कहा, ‘यह गौर किया गया है कि कुछ संबद्ध स्कूलों ने अपना शैक्षणिक सत्र वर्ष में कुछ जल्दी शुरू कर दिया है। कम समय-सीमा में पूरे वर्ष के पाठ्यक्रम को पूरा करने का प्रयास करने से छात्रों के लिए जोखिम उत्पन्न होता है, जो चिंता और थकान का सामना कर सकते हैं।’ बोर्ड ने कहा कि शैक्षणिक सत्र को पहले से शुरू करने से छात्रों को पाठ्येतर गतिविधियों के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलता, जैसे कि कौशल सीखना, नैतिक शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा, कार्य शिक्षा और सामुदायिक सेवा। त्रिपाठी ने कहा, ‘ये सभी गतिविधियां शिक्षा के समान ही महत्वपूर्ण हैं। इसलिए बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के प्रधानाचार्यों और संस्थानों के प्रमुखों को निर्दिष्ट समय से पहले शैक्षणिक सत्र शुरू करने से परहेज करने और एक अप्रैल से 31 मार्च तक शैक्षणिक सत्र का सख्ती से पालन करने की सलाह दी जाती है।’
सीबीएसई वर्तमान में कक्षा 10 और 12 के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित कर रहा है। दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुईं और परीक्षाएं कक्षा 10 के लिए 21 मार्च को और कक्षा 12 के लिए 5 अप्रैल को समाप्त होंगी।
सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में वांटेड आरोपी सरकारी स्कूल के टीचर पर एक लाख के इनाम की घोषणा की गई है। राजस्थान पुलिस के डीजीपी ने आदेश जारी किए हैं। दरअसल, जयपुर के चौमूं स्थित दौला का बास निवासीआबूरोड के सरकारी स्कूल में टीचर है। पेपर लीक मामले में नाम आने के बाद से फरार चल रहा है। फिलहाल जेल में बंद आरोपी ने पूछताछ के दौरान टीचर से 40 लाख में पेपर खरीदने का खुलासा किया था। इसके बाद से टीचर को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
टीचरकी गिरफ्तारी के बाद ही उससे पूछताछ में पता चल पाएगा कि आखिर उसे किस और कैसे टीचर भर्ती का पेपर उपलब्ध कराया। पुलिस को टीचरसे ही नकल गिरोह में बड़े प्रभावशाली लोगों के नाम सामने आने की संभावना है। दो दिन पहले ही पुलिस ने टीचर का दोस्त जयपुर निवासी को गिरफ्तार किया था। उससे टीचर के बारे में पूछताछ की जा रही है।1.25 लाख रुपए के ईनामी आरोपी को भी पकड़ने के लिए पुलिस रात-दिन दबिश दे रही है। आरोपी पर राज्य सरकार ने 1 लाख रुपए और उदयपुर एसपी ने 25 हजार रुपए इनाम घोषित किया हुआ है। हाल ही में आरोपी ने बचने के लिए उदयपुर कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी लगाई थी। कोर्ट ने इसे नामंजूर कर दिया। इसके लिए आरोपीकी तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वकील और उसका भाई उदयपुर कोर्ट आए थे।राजस्थान में 24 नवंबर को सीनियर टीचर भर्ती के जीके का पेपर होना था। एग्जाम शुरू होने से पहले ही परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। उदयपुर में 40 स्टूडेंट्स बस में पेपर सॉल्व करते पकड़े गए थे। इसे लेकर अजमेर, उदयपुर, अलवर समेत राज्यभर में छात्रों ने हंगामा और प्रदर्शन किया।इसके बाद आनन-फानन में सुबह नौ बजे एग्जाम शुरू होने से ठीक पहले पेपर कैंसिल कर दिया गया। इस मामले में अब तक 55 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) लेवल- प्रथम कक्षा एक से 5 तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) लेवल- द्वितीय कक्षा 6 से 8 तक सीधी भर्ती- 2022 के मास्टर प्रश्न पत्रों तथा इनकी प्रारंभिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी है। लेवल द्वितीय परीक्षा विज्ञान गणित, सामाजिक अध्ययन, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी एवं सिंधी विषयों के लिए आयोजित की गई थी।यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी प्रश्न या उसके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति है तो निर्धारित शुल्क के साथ 20 मार्च 2023 समय 00:01 बजे मध्य रात्रि से 22 मार्च 2023 समय 23:59 बजे मध्य रात्रि तक अपनी ऑनलाइन आपत्ति बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज करवा सकते हैं। बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है। बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या एवं उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही परीक्षार्थी अपनी आपत्तियां दर्ज करें।परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से प्रत्येक प्रश्न के लिए 100 रुपए की दर से देय शुल्क का ई- मित्र पेमेंट गेटवे या ई-मित्र किओस्क के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। भुगतान के लिए ई-मित्र द्वारा सर्विस चार्जेज अलग से वसूल किए जाएंगे। अन्य किसी माध्यम से अथवा निर्धारित तिथि के बाद भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएंगी। आपत्तियों के लिए पोर्टल पर वांछित प्रमाण आवश्यक जानकारी सहित ऑनलाइन संलग्न करने होंगे।दक्षिणी राजस्थान और उदयपुर संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालएमबी चिकित्सालय के बाल चिकित्सालय में करीब 1 महीने पूर्व साइकोलॉजिकल सेवाओं को शुरू किया था। यहां सेवा दे रहे मनोचिकित्सक के परामर्श से किशोरों में सकारात्मक संचार आया है। इसके बाद कई ऐसे मामले सामने आए जहां अस्पताल में बैठे ने किशोरों को आत्महत्या या मानसिक अवसाद से बचाया हैं।एमबी अस्पताल में रोजाना 8-9 युवाओं की काउंसलिंग हो रही है। मानसिक परेशानियों को देखते हुए दो साइकोलॉजिस्ट की सेवाएं शुरू की गयी है । जिन्हें संविदा के आधार पर लगाया गया है । इसके बाद अब मानसिक परेशानी से जूझ रहे किशोर बड़ी संख्या में इलाज के लिए आ रहे हैं। साइकोलॉजिस्ट सेवाएं शुरू करने के बाद आत्महत्या के विचारों वाले मामले, लव अफेयर, ब्रेकअप के मामले, सेक्सुअल एसॉल्ट और माता पिता के साथ दुर्व्यवहार के मामले भी सामने आए जिन्हें साइकोलॉजिस्ट ने प्रेरित कर मानसिक परेशानियों को दूर करने की प्रयास किया गया। समाज में बच्चों को समय-समय पर सामाजिक एवं आध्यात्मिक जानकारी देकर माता-पिता ऐसी चीजों से किशोरों को बचा सकते हैं। किसी भी अवसाद की स्थिति में बाल चिकित्सालय में इन किशोरों के लिए प्रतिदिन परामर्श की निशुल्क सुविधाएं भी उपलब्ध है।
संभागीय आयुक्त व कलक्टर की पहल पर जिला प्रशासन,प्रमुख संस्था उदयपुर और पुलिस व परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘सेव अ लाइफ’ अभियान की गतिविधियां प्रारंभ हो गई है। इसी श्रृंखला में शनिवार को सीएसआर के तहत अभियान चलाने वाली प्रमुख संस्था ने ट्रैफिक पुलिस के साथ शहर की विभिन्न सड़कों पर लेन प्रबंधन की गतिविधियां की और ट्रैफिक को सुचारू किया।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए समय-समय पर विभिन्न नवाचार किए जाते हैं। इसी क्रम में निर्वाचन विभाग राजस्थान की वेबसाइट सीईओ राजस्थान पर चैटबॉट वोटर मित्र लॉन्च किया गया है। यह चैटबॉट वोटर मित्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों में नागरिकों के प्रश्नों का उत्तर देता है। वोटर मित्र एनआरआई, विकलांग व्यक्तियों और सेवा निर्वाचक जिनमें रक्षा सेवाएं राज्य व विदेश सेवाओं के बाहर सेवारत राज्य के सशस्त्र पुलिस बल के मतदाता पंजीकरण व मतदान संबंधी अन्य प्रश्नों के उत्तर देता है।यह चुनाव संबंधित शिकायतों को भी दर्ज करने की प्रक्रिया की जानकारी देता है, इसके अलावा राजनीतिक दलों, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों, बीएलओ, मतदाता केंद्रों की जानकारी एक इलेक्ट्रीक तरीके से उपलब्ध कराई जाती है। राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में मतदाताओं की सुविधा के संबंध में जागरूक करने के निर्देश हैं ताकि चुनाव प्रक्रिया में उनकी भागीदारी सुगम तरीके से हो सके।
मेवाड़ महोत्सव 24-26 मार्च 2023 से उदयपुर में आयोजित किया जा रहा है। आमतौर पर वसंत ऋतु की शुरुआत में आयोजित होने वाला यह त्योहार राजस्थान की संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करने के लिए जाना जाता है।मेवाड़ महोत्सव के प्रशासन और रसद की देखभाल करने वाले प्रमुख हितधारकों ने आयोजन के बारीक बिंदुओं को अंतिम रूप देने के लिए 18 मार्च को एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता उदयपुर के जिलाधिकारी ने की. और कार्यक्रम का यात्रा विवरण साझा किया। उन्होंने यह भी बताया कि विदेशी पर्यटकों की भागीदारी इस आयोजन की प्रमुख विशेषताओं में से एक होगी, क्योंकि लंबे कोविड लॉकडाउन अंतराल के बाद एक बार फिर से विदेशी पर्यटकों ने उदयपुर की यात्रा शुरू कर दी है। दो दिवसीय कार्यक्रम की मेजबानी की जाने वाली प्रतियोगिताओं में से एक में विदेशी पर्यटकों को पारंपरिक परिधानों में तैयार करना शामिल होगा। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। यह सहभागी दृष्टिकोण सुनिश्चित करेगा कि ये विदेशी पर्यटक इस क्षेत्र की दृश्य यादें वापस ले लें। उन्होंने कहा कि इस साल, जर्मन पर्यटकों के एक दल के साथ-साथ सोशल मीडिया प्रभावितों के भी दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान उदयपुर आने की उम्मीद है।दिलचस्प बात यह है कि उदयपुर में 21-13 मार्च को आयोजित होने वाली दूसरी जी20 सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप की बैठक के तुरंत बाद मेवाड़ महोत्सव शुरू हो जाएगा। यह उम्मीद की जाती है कि , G20 बैठक में भाग लेने वाले भी उत्सव के शुरुआती भाग के दौरान मेवाड़ के जायके का स्वाद चखेंगे।
- मौसम
- महाराष्ट्र के कई जिलों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला जारी है। आज लगातार तीसरे दिन भी हिंगोली जिले और शहर के कई भागों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। वाशिम, नांदेड़, नंदुरबार और धुले जिलों के कई गांव भी भारी ओलावृष्टि से प्रभावित हुए हैं। गेहूं, चने और प्याज की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है जिससे किसान चिंतित हैं।
-
उदयपुर जिले में बीते तीन दिन से बारिश का दौर जारी है। शनिवार दोपहर को तेज बारिश के साथ ओले पड़े। सुबह मामूली धूप खिली रही लेकिन दोपहर 12 बजे बाद मौसम का मिजाज बदल गया। बिजली कड़कने और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। जिले में कई जगह भारी ओलावृष्टि भी हुई। इससे तापमान में भी गिरावट आई है। ठंड का असर भी बढ़ गया। रात का तापमान 19 डिग्री से घटकर 16 डिग्री पहुंच गया है। वहीं, दूसरी तरफ ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में सरसों और गेहूं की फसलों को कई जगह नुकसान हुआ है।
उदयपुर जिले में ज्यादातर जगह गेहूं, जो और चना की फसल खेतों में खड़ी हुई है। पकी हुई फसल को किसान कटाई करने की तैयारी में है। किसानों का कहना है ऐन वक्त पर बारिश व ओलावृष्टि ने उनकी कड़ी मेहनत से बुआई गई फसलों को नष्ठ कर काफी नुकसान पहुंचाया है।मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले 3 दिनों से मेवाड़ सहित उदयपुर और प्रदेश के अन्य भागों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है जो अगले दो दिनों तक होने की संभावना है। बिना मौसम की यह बारिश मुख्य रूप से अरब सागर और पाकिस्तान की सिंधु घाटी से आने वाली नमीयुक्त हवाओं के कारण है। जिससे राजस्थान सहित उत्तरी भारत मेंं कई जगह बारिश हो रही है। इस बरसात से खड़ी फसलों के लिए बेहद नुकसान है।
- पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17
- डिग्री सेल्सियसतो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…