• Thu. Dec 5th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 19 April 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 19 April 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 19 April 2023

Byadmin

Apr 19, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि अफगानिस्‍तान में गरीब लोगों की संख्‍या लगभग दोगुनी होकर 3 करोड़ 40 लाख हो गई है। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम यूएनडीपी के 2022 के आंकड़ों में अनुमान लगाया गया है कि 3 करोड़ 40 लाख अफगान गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि 2021 में अमरीका समर्थित गणतंत्र के पतन के बाद अफगानिस्‍तान को जारी विदेशी सब्सिडी रोक दी गई और सहायता कार्यक्रमों में बड़ी कटौती कर दी गई।  2020 में अफगानिस्तान में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों की संख्‍या 1 करोड़ 50 लाख थी। अफगानिस्तान में यूएनडीपी के प्रतिनिधि  ने कहा, अगर इस साल विदेशी सहायता कम कर दी जाती है तो अफगानिस्तान गहरे संकट में घिर सकता है।
  • दुनिया के दसवें सबसे ऊंचे पर्वत माउंट अन्नपूर्णा पर गहरी दरारों में गिरे एक भारतीय पर्वतारोही  के लिए खोज और बचाव अभियान चल रहा है। वह सतत विकास लक्ष्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पर्वत शिखर पर चढ़ रहे थे।
  • आज विश्व लीवर दिवस है। इस दिन का लक्ष्य लिवर से संबंधित समस्याओं और बीमारियों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना है क्योंकि लिवर एक बहुत ही जटिल अंग है जो चयापचय, प्रतिरक्षा और पाचन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।लिवर मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग माना जाता है और जो शरीर के वज़न के दो प्रतिशत वज़न का होता है.लिवर शरीर का एक अंग है जो सबसे ज़्यादा यानी 500 काम करता है.लिवर एक ऐसा अहम अंग है जो हॉर्मोन बनाता है यानी ये वो स्टोर हाउस या डी-टॉक्सिफ़िकेशन प्लांट है और ये शरीर से वेस्ट प्रोडक्ट को बाहर निकालता है. ये शरीर का केंद्रीय अंग है और अगर लिवर स्वस्थ नहीं है तो शरीर काम नहीं कर पाएगा.अब भारत या लोगों में लिवर बीमारियां बढ़ रही हैं.”डॉक्टरों के अुनसार पहले हेपेटाइटिस बी और सी की वजह से लिवर फ़ेल्योर के ज़्यादातर मामले सामने आते थे लेकिन पिछले एक दशक में कुछ बदलाव आए हैं.

    डॉक्टर बताते हैं कि वयस्कों में लिवर की चार बड़ी समस्याएं देखी जाती हैं. ये हैं – शराब ज़्यादा पीने से होने वाली अल्कोहोलिक लिवर डिज़ीज़, नॉन अल्कोहोलिक फैटी लिवर डिज़ीज़ जो उन लोगों में होती है जिन्हें डायबिटीज़, मोटापा और ख़राब कोलेस्ट्रोल की समस्या होती है. इसके अलावा तीसरा होता है हेपेटाइटिस बी और चौथा होता है हेपेटाइटिस सी.

    अब देश में हेपेटाइटिस बी की वैक्सीन आ गई है. वहीं बी और सी का इलाज संभव है जिससे इन वायरस से होने वाले लिवर के फ़ेल्योर के मामलों में कमी आई है. हालांकि वो कहते हैं कि शराब का सेवन भी बढ़ रहा है और ये एक कारण बना हुआ है.

    वे कहते हैं, “पिछले दशक में नॉन-अल्कोहोलिक रिलेटेड स्टीटोहेपाटाइटिस  के मामले सामने आए हैं. ये ऐसे लोग होते हैं जो शराब तक नहीं पीते लेकिन देखने में आता है कि ये लिवर सिरोसिस से पीड़ित हैं. ऐसे मरीज़ों में भी लिवर फ़ेल्योर के मामले देखने को मिलते हैं जहां ट्रांसप्लांट की ज़रूरत होती है.”

    अगर लिवर में फैट है तो उसमें इंसुलिन का असर कम हो जाता है. इससे ज़्यादा इंसुलिन बनता है, उससे धीरे-धीरे पैंक्रियाज़ या अग्न्याशय कमज़ोर होता जाता है और डायबिटीज़ के लक्षण दिखने लगते हैं. विज्ञान ने हमें दो दशकों में बताया है डायबिटीज़ लिवर की बीमारी है.

    डॉक्टर इसका मुख्य कारण डॉयबिटीज़ मेलेटस बताते हैं यानी जिनकी डॉयबिटीज़ ज़्यादा है. वहीं जिन लोगों में ज़्यादा मोटापा होता है ऐसे मरीज़ फैटी लिवर की समस्या लेकर आते हैं.

    डॉक्टरों के अनुसार, फैटी लिवर की तीन श्रेणी हैं- ग्रेड वन, ग्रेड टू एंड ग्रेड थ्री. अगर मरीज़ फैटी लिवर का इलाज नहीं करवाता है तो आगे जाकर इससे लिवर सिरोसिस भी हो सकता है.

    डॉक्टर सिरोसिस के बारे में समझाते हुए बताते हैं, “लिवर की जो कोशिकाएं होती हैं उनमें फाइब्रोसिस हो जाता है या साधारण शब्दों में कहें तो वो ख़राब होने लगती हैं और ऐसी स्थिति में कैंसर होने का ख़तरा भी बढ़ जाता है.”

    लिवर कैंसर के कोई लक्षण नहीं दिखते लेकिन ब्लड में अल्फ़ा-फ़ीटोप्रोटीन (एएफ़पी) की जांच से ये पता चल सकता है कि इसमें ट्यूमर है या नहीं. ऐसे में डॉक्टर सलाह देते हैं कि अगर किसी को लिवर की बीमारी होती है तो उन्हें हर तीन से छह महीने में अल्ट्रासोनोग्राफ़ी करानी चाहिए और एएफ़पी की जांच भी करानी चाहिए.

    वहीं डॉक्टर ये भी बताते हैं कि कई बार लक्षण नहीं दिखाई देते और पीलिया होने लगता है तो मान लीजिए लिवर काफ़ी हद तक ख़राब हो चुका है.वहीं लिवर देने को लेकर भी कई भ्रांतियों की भी वो बात करते हैं

    आंकड़ों की मानें तो भारत में हर साल क़रीब दो लाख लोगों की मौत लिवर की बीमारी से होती है. वहीं केवल 1,800 के आसपास ही लिवर ट्रांसप्लांट करवा पाते हैं.

    लिवर ट्रांसप्लांट के लिए मृत व्यक्ति का या मरीज़ के रिश्तेदार या क़रीबी का लिवर भी लिया जा सकता है. लिवर ट्रांसप्लांट करने के लिए डोनर (दाता) के शरीर से एक हिस्सा लिवर निकालकर मरीज़ में ट्रांसप्लांट कर दिया जाता है.भारत में दो लाख लोगों को लिवर ट्रांसप्लांट की ज़रूरत है लेकिन लोग अंगदान को लेकर आगे नहीं आते.

    वे बताते हैं कि लिवर ट्रासंप्लांट को लेकर कई भ्रांतिया है जैसे अगर लिवर ट्रांसप्लाट हुआ तो मरीज़ को नई बीमारी हो जाएगी. हालांकि वो कहते हैं कि लिवर का ध्यान रखना ज़रूरी है, जैसे मरीज़ को ट्रांसप्लाट के बार दोबारा शराब पीना नहीं शुरू करना चाहिए और मोटापा फिर से नहीं बढ़ने देना चाहिए.

    वो सलाह देते हैं, “भारत में अंग दान बहुत कम किया जाता है. आप चाहते हैं कि आपका जीवन दूसरे के शरीर में चलता रहे तो अंगदान करके अपना डीएनए दान कर दीजिए. आपके लिवर के ज़रिए आपका डीएन उसमें चला जाएगा. अपनी विल में ज़रूर लिखें कि मैं अंगदान करना चाहता हूं या चाहती हूं.”

    डॉक्टर सलाह दते हैं कि व्यक्ति को लिवर दान से घबराना नहीं चाहिए क्योंकि जैसे बाल दोबारा बढ़ जाते हैं वैसे ही लिवर भी खुद बढ़ जाता है. लिवर शरीर का ऐसा अंग है जो दोबारा बनने की कोशिश करता है और 70-80 फ़ीसद ख़राब होने पर ही वो असर दिखाना शुरू करता है वरना अपना काम करता रहता है.

    डॉक्टर मानते हैं कि लिवर ट्रांसप्लांट की सफलता की दर 90-95 फ़ीसद है बशर्ते वो समय रहते किया जाए.

    साधारण शब्दों में समझें तो अगर एक व्यक्ति में एक किलो का लिवर है और उसमें से 400 ग्राम मरीज़ को दिया जाए और 600 ग्राम डोनर में ही रहने दिया जाए तो वो दोनों डोनर और मरीज़ में कुछ ही महीनों में वो एक किलो हो जाएगा.

    अगर परिवार में किसी को डायबिटीज़ या बीपी है तो अपनी सेहत का ख़्याल रखें

    – रोज़ एक्सरसाइज़ करें

    – अपने वज़न को नियंत्रित रखें

    – चिकनाई वाला भोजन – तेल, घी, मक्खन का सेवन न या कम करें

    – सोने से तीन घंटे पहले भोजन करें

    – लिवर में किसी तरह की दिक्कत पेश आने पर डॉक्टरी जांच ज़रूर करें.

  • पिछले 24 घंटे में देश में 10 हजार 542 लोगों में कोराना संक्रमण की पुष्टि हुई
  • यूएन की रिपोर्ट के अनुसार भारत की आबादी 142.86 करोड़ पहुंचने वाली है, जबकि चीन में जनसंख्या 142.57 करोड़ होने जा रही है.

    संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, भारत की आबादी अपने एशियाई पड़ोसी की तुलना में 29 लाख ज़्यादा होगी. हालांकि चीन की आबादी में उसके दो विशेष क्षेत्रों के आंकड़ों को शामिल नहीं किया गया है, जिसे चीन अपना हिस्सा बताता है.

  • सरकार ने फिल्‍म उद्योग में चोरी की समस्‍या को रोकने के लिए चलचित्र संशोधन विधेयक-2023 लाने का निर्णय लिया है। केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने आज इस संबंध में एक प्रस्‍ताव को मंजूरी दी।  यह विधेयक आगामी संसद सत्र में लाया जायेगा। उन्‍होंने कहा कि इसका उद्देश्‍य फिल्‍मी सामग्री की चोरी के कारण फिल्‍म उद्योग को होने वाले नुकसान से बचाना है। इस संबंध में 2019 में विधेयक राज्‍यसभा में पेश किया गया था और जांच के लिए उसे स्‍थायी समिति के पास भेज दिया गया था।  विधेयक के बारे में संबंधित पक्षों के साथ विस्‍तृत चर्चा हुई और मसौदा बनाते समय विश्‍वभर की बेहतरीन पद्धतियों पर विचार किया गया।
  • कोरोना काल के बाद से डिजिटल लेन-देन का चलन काफी बढ़ गया है। अब लोग ज्यादातर ट्रांजेक्शन यूपीआई और डेबिट-क्रेडिट कार्ड के जरिए ही कर रहे हैं। लेकिन अभी भी लोग कैश में ट्रांजेक्शन करना ज्यादा पसंद करते हैं। इसके लिए लोग एटीएम से एक बार में ही ज्यादा कैश निकालकर ले आते हैं,  नियमों की जानकारी नहीं होने पर  जुर्माना देना पड़ सकता है। घर में कैश रखने का इनकम टैक्स का नियम क्या है। इनकम टैक्स   के नियम के मुताबिक, आप घर में जितना चाहे उतना कैश रख सकते हैं। लेकिन अगर आपके घर में रखी नकदी को कभी जांच एजेंसी पकड़ लेती है तो आपको इस कैश का सोर्स बताना होगा। अगर आपने पैसा गलत तरीके से नहीं कमाया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आपके पास इसके लिए पूरे डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए। वहीं आपने टैक्स रिटर्न भरा है तो घबराने की जरूरत नहीं है।अगर आप घर में रखे कैश के बारे में सोर्स नहीं बता पाते हैं तो एजेंसी  कार्रवाई करेगी।  बता दें कि नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स की ओर से कहा गया कि अगर आपके पास अनडिस्क्लोज कैश मिलता है तो जितना कैश आपके पास से बरामद होगा उस अमाउंट का 137 फीसदी तक टैक्स लगाया जा सकता है।सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स के मुताबिक, अगर कोई एक बार में 50 हजार से ज्यादा कैश निकालता है तो उसे अपना पैन कार्ड दिखाना होगा। वहीं एक साल में 20 लाख से ज्यादा कैश जमा या निकाला जा सकता है। दो लाख से ज्यादा का कैश पेमेंट करने पर पैन और आधार कार्ड दिखाना होगा।
  • 22 अप्रैल 2023 को अक्षय तृतीया (आखा तीज) के अवसर पर बाल विवाह करने की रूढिवादी परम्परा समाज में प्रचलित है. बाल विवाह जैसी कुप्रथा के विरूद्ध बाल विवाह निषेध अधिनियम-1926 (यथा संशोधित) व द प्रोहिबिटेशन आफ चाईल्ड मैरिज एक्ट 2006 अस्तित्व में है. ऐसे में 18 वर्ष से कम की लड़की एवं 21 वर्ष से कम के लड़के का विवाह करना कानूनन अपराध है यदि कोई नाबालिग का विवाह करता-कराता है या उसमें शामिल होता है तो प्रत्येक व्यक्ति के विरुद्ध  जुर्माना और  कारावास का प्रावधान है.यदि किसी के भी कोई बाल विवाह का प्रकरण संज्ञान में आता है. तो उसकी सूचना सम्बन्धित थाना, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वूमन पावर लाइन 1090 एवं महिला हेल्पलाइन 181 पर दे सकते है.
आयुष मंत्रालय भारत सरकार, राजस्थान सरकार एवं पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में जयपुर में 20 से 23 अप्रेल तक चार दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेले का आयोजन किया जाएगा ।
 सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले इस मेले का गुरुवार 20 अप्रेल को  उद्घाटन किया जाएगा ।
चार दिवसीय इस मेले में आयुष चिकित्सा से संबंधित पांचों पद्धतियों आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाएगा तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क उपचार एवं परामर्श तथा निःशुल्क दवा वितरण भी किया जाएगा ।
इसके अतरिक्त राष्ट्रीय आरोग्य मेले में स्वास्थ्य विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान, आयुष उद्योग प्रदर्शनी, निशुल्क नाड़ी परीक्षण, पंचकर्म चिकित्सा विज्ञान, प्रकृति परीक्षण, पाक रसायन विज्ञान, विभिन्न औषधीय वनस्पति की जानकारी, मेला स्थल पर योग का सजीव प्रदर्शन, दांत निकालने के लिए जालंधर बंध पद्धति का प्रशिक्षण जैसे आयोजन आकर्षण का केंद्र होंगे।मेले में आगंतुकों के मनोरंजन के लिए राज्य के विभिन्न राजकीय एवं निजी आयुष कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जायेंगे।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा संरक्षण अधिकारी (महिला अधिकारिता विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के प्रथम प्रश्न-पत्र जनरल स्टडीज एवं द्वितीय प्रश्न-पत्र सोशल वर्क, लॉ की मॉडल उत्तर कुंजियाँ वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। आयोग द्वारा 28 जनवरी 2023 को इस परीक्षा का आयोजन किया गया था।
यदि किसी भी अभ्यर्थी को इन मॉडल उत्तर कुंजियों पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 20 अप्रेल से 22 अप्रेल 2023 को रात्रि 12ः00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है।आपत्तियाँ आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करनी होंगी। इस परीक्षा के मॉडल प्रश्न-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आपत्ति प्रामाणिक (स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक) पुस्तकों के प्रमाण सहित  ऑनलाइन  ही प्रविष्ट करें । वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते हैं, तो उन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
आयोग द्वारा प्रत्येक प्रश्न हेतु आपत्ति शुल्क रु 100/- (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर उक्त परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (क्वेश्चन आब्जेक्शन) पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियां  केवल ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 20 से 22 अप्रेल 2023 को रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा। निर्धारित समयावधि के बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।  आपत्तियां  केवल एक बार ही ली जाएंगी। इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी [email protected] पर ई-मेल से अथवा फोन नम्बर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।
शहर के सूरजपोल चौराहे स्थित तांगा स्टैंड पर बनी 6.1 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 6 मंजिला पजल पार्किंग का आज असम के राज्यपाल  ने उद्घाटन किया।उदयपुर की पहली सरकारी हाई टेक पार्किंग जिसमें एक समय में 86 चोपहिया वाहनों को किया पार्क किया जा सकता है वहीं प्रत्येक मंजिल पर 14 से 15 वाहन पार्क किए जा सकते हैं । राज्यपाल ने बटन दबाकर इस पार्किंग का शुभारंभ किया। साथ ही राज्यपाल की गाड़ी पजल पार्किंग मैं लगा कर विधिवत शुभारंभ किया।

उदयपुर में बुधवार को सैलून चलाने वाले एक युवक ने बाल काटने वाली कैंची और हथोड़े से अपने ही दोस्त रहे एक युवक की हत्या कर दी। दुकान के बाहर ही युवकका खून से लथपथ शव पड़ा था। जमीन पर भी हर तरफ खून फैला था। मामला जिले के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र के कानपुर गांव में दोपहर का है।

आरोपी युवक  और उसके दोस्त  में आपसी कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया। आरोपी  ने युवक के चेहरे पर कैंची व हथोड़े से वार कर दिए। उसका चेहरा बुरी तरह लहुलुहान होकर बिखर गया। आसपास खून जमा हो गया। इस भयानक हत्या को देखकर आसपास के लोग भी हैरान रह गए। आरोपी  हत्या के बाद मौके से फरार हो गया।

 घटना की सूचना मिलने के साथ ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं, आरोपी को पुलिस ने डिटेन कर लिया है। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी जांच करने में जुटे हुए हैं।

 

आरपीएससी पेपर लीक मामले में आरोपी लोक सेवा आयोग के सदस्य , उसके भांजे  और ड्राइवर को कोर्ट ने एसओजी की कस्टडी में 29 अप्रैल तक के लिए भेज दिया है। वहीं पेपर लीक के मास्टर माइंडको न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

एसओजी के अधिकारी आरपीएससी सदस्य  से रिमांड में गहन पूछताछ करेंगे। ये जानने की कोशिश करेंगे कि पेपर किस तरह आरोपियों तक पहुंचा। फिलहाल एसओजी के अधिकारी तीनों आरोपी को लेकर जयपुर के लिए रवाना हो गए। हालांकि न्यायालय में जब आरोपी  को पेश किया जा रहा था तब उसके चेहरे पर सिकन साफ साफ नजर आ रही थी। कोर्ट परिसर में जब मीडिया ने आरोपी से बातचीत करने की कोशिश की तो वो नो कमेंट कहते हुए आगे बढ़ गए।

    • सेंसेक्स
    • बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 159 अंक लुढ़क कर 59 हजार 567 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 41 अंक घटकर 17 हजार 618 पर आ गया।
    • सर्राफा
      उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
      सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5719 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6005
      चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 81000
    • मौसम
    • भारत के कई शहरों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है और भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने लू की चेतावनी भी जारी कर दी है. ऐसे में ब्लैकआउट का खतरा भी बढ़ता दिखा रहा है. बढ़ती गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक के भी कई मामले सामने आ रहे हैं. ओडिशा के बारीपदा (Baripada) में सोमवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. इसी तरह से कई क्षेत्रों में भी तापमान सामान्य से लगभग 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा सहित कई क्षेत्रों के लिए लू की चेतावनी जारी की है.ब्लूमबर्ग की खबर के अनुसार भारत की 1.4 अरब आबादी का अधिकांश हिस्सा अक्सर बिना सुरक्षा के बाहर गर्मी में काम करता है.ये  लोग घंटों तक चिलचिलाती धूप के संपर्क में काम करता है. जिसके कारण ये हीट स्ट्रोक का शिकार हो गए थे.बढ़ती गर्मी को देखते हुए अधिकारियों ने लोगों से हाइड्रेटेड रहकर अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने को कहा है. मौसम कार्यालय ने गर्मी के संपर्क में आने से बचने, हल्के, ढीले और सूती कपड़े पहनने और सिर ढकने की सलाह दी है.
    • बिहार भीषण गर्मी की चपेट में, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में पटना सहित कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया
    • राजस्थान के कुछ हिस्सों में कल गरज के साथ तेज वर्षा हुई। श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में अधिकतम 19 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में आज भी गरज के साथ वर्षा जारी रहने का अनुमान है। हनुमानगढ़, चुरू, झुंझनु जिलों में भी आज तेज वर्षा की संभावना है।
  •  पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम  35  डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  24  डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.