- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- केरल में, उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले सभी विश्वविद्यालयों में छात्राओं को अब मासिक धर्म का अवकाश मिलेगा।राज्य की उच्च शिक्षा मंत्री ने इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी विवाहित छात्राओं को अधिकतम 60 दिन का मातृत्व अवकाश देने की भी व्यवस्था की गई है।
- प्रधानमंत्री सरकारी विभागों और संगठनों में नव-नियुक्त इकहत्तर हजार कर्मचारियों को कल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
- नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद इन लोगों को देशभर में विभिन्न सरकारी विभागों और पदों पर जूनियर इंजीनियर, लोको-पायलट, तकनीशियन, निरीक्षक, सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर और जूनियर अकांउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर इंस्पेक्टर, शिक्षा, नर्स, डॉक्टर और सुरक्षा अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा। कर्मयोगी प्रबंधन मॉडल के जरिये शुरूआती प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले ये लोग रोजगार मेले में अपने अनुभव भी साझा करेंगे।
- । ये मेला 20 जनवरी 2023 को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित होने जा रहा है। जिसमें 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान रोजगार मेला गलेगा।
- ।इससे पहले ये मेला 22 अक्टूबर 2022 को लगाया गया था।जिसमें 75 हजार युवाओं को रोजगार दिया गया था. केंद्र सरकार ने अपने विभिन्न मंत्रालयों में दिसंबर 2023 तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है। इस मेले में कुल 1,47,000 नौकरियां बांटी जा चुकी हैं।
- राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजना के तहत संचालित किए जा रहे महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (अंग्रेजी माध्यम) के विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु की गई बजट घोषणा के क्रम में सहायक अध्यापक लेवल प्रथम के 7140 तथा सहायक की घोषणा कीगई
- सोशल मीडिया पर ऑनलाइन लिंक भेजकर देशभर के विभिन्न राज्यों और शहरों में रहने वाले लोगों से हजार से लेकर करोड़ों की राशि जुएं सट्टे के रूप में दांव पर लगवाकर राशि हड़पने वाले गिरोह के नौ सदस्यों को सवीना थाना पुलिस एवं जिला स्पेशल पुलिस टीम ने बुधवार शाम को दबोच लिया। यह सभी आरोपी बिलिया में किराए का मकान लेकर इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे।
- पुलिस ने मौके से चार लेपटॉप, छह मोबाइल, डोंगल के साथ दो खातों से 29 लाख 96 हजार और 68 लाख 97 हजार से अधिक का हिसाब जब्त किया। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि अन्य खातों से भी करोड़ों रुपए का लेनदेन किया गया है। यह सभी आरोपी जिले और शहर में गरीब लोगों के खातों को कमीशन देकर किराए पर लेते थे और उनसे एटीएम भी ले लेते थे।
- पुलिस को सूचना मिली थी कि गिबलिया गांव में एक मकान में कुछ युवकों की गतिविधियां संदिग्ध है। कोई बाहर आ रहा है तो कोई अंदर जा रहा है। इसके बाद एसपी के निर्देश पर टीम गठित की गई,
- मौके पर पहुंची पुलिस टीम को मकान के कमरे में कुछ युवक लेपटॉप और मोबाइल से लेनदेन का हिसाब करते मिले। पुलिस को देखकर सभी युवक एकबारगी सक-पका गए। पुलिस सभी को लेकर थाने पहुंची और पूछताछ की तो सामने आया कि टेलीग्राम पर सर्च करने पर रेडी एन आर नाम की साइट खुलती है। वे लोगों को इस साइड पर क्लिक करने को बोलते थे। जो व्यक्ति क्लिक करता उसे मैसेज भेजा जाता, जिसमें स्केनर के साथ राशि भेजने के लिए गूगल पे, फोन पे आदि के नंबर भेजे जाते, इसमें व्यक्ति दस हजार से लेकर लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन करता, इसमें से वे केवल पांच को ही वापस राशि उनकी मूल रकम में बढ़ाकर भेजते और की राशि को हड़प लेते।
- आरोपियों ने बताया कि इस काम को करने के लिए जिलेभर में स्थानीय युवकों को काम पर लगाया जाता, जो गरीब लोगों के खातों को कमीशन पर किराए पर लेते और उनका एटीएम भी ले लेते। आरोपियों ने बताया कि इस काम के लिए उन्होंने कई लोगों के नाम से फर्जी सिम ले रखी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है,
- मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के रसायन शास्त्र विभाग की ओर से ‘प्रथम इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन रिसेंट एडवांसेज इन केमिकल साइंसेज 2023’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन हुआ। पहले दिन मुख्य वक्ता आईआईटी मुंबई के प्रो. आई.एन.एन. नंबूथिरी ने केमिकल साइंसेस विषय के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी। फ्रांस से आए डॉ फ्लोरियन और आईआईटी दिल्ली से प्रो भुवनेश गुप्ता ने संबंधित विषय पर रिसर्च पेपर प्रस्तुत किया।
- संगोष्ठी में जीऑल इंडिया, पीआई इंडस्ट्रीज एवं देश विदेश के विषय विशेषज्ञों सहित 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने अपना रिसर्च पेपर प्रस्तुत किया। संगोष्ठी में विभिन्न राज्यों से आए हुए प्रतिभागियों ने अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।
- राजस्थान सरकार ने प्रदेश में जाल की तरह फैलते बढ़ते कोचिंग सेंटर्स पर नकेल कसने के लिए गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत कोचिंग संस्थानों द्वारा झूठे और फर्जी विज्ञापन दिखाकर छात्रों को गुमराह करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी विज्ञापन में लिखना अनिवार्य होगा की भर्ती परीक्षाओ में चयन की गारंटी नहीं। वहीँ कोचिंग छोड़ने पर 10 दिन में फीस लौटानी होगी।
- गाइडलाइन लागू करवाने के लिए राज्य स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इसमें उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, मेडिकल शिक्षा, गृह विभाग सहित सभी सम्बंधित विभागि के वरिष्ठ अधिकारी शामिल है। इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय कोचिंग संस्थान निगरानी समिति का गतहन किया गया है जिसमे विभिन्न विभागों के अधिकारियो के साथ अभिभावकों, कोचिंग संस्थानों, एनजीओ प्रतिनिधि, मनौवैज्ञानिक तथा मोटिवेशनल स्पीकर और अतिरिक्त जिला कलेक्टर शामिल है।
- शिक्षा विभाग की गाइडलाइन
- कोचिंग संस्थानों द्वारा झूठे और फर्जी (फेक) विज्ञापन दिखाकर छात्रों को बेवकूफ बनाने पर उनके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी।
- एक बार कोचिंग में एडमिशन लेने के बाद अगर कोई स्टूडेंट वहां से निकलना चाहे, तो उसे शेष अवधि की जमा फीस 10 दिन में लौटानी होगी। यदि वह कोचिंग के हॉस्टल में रह रहा है तो मेस फीस भी लौटानी होगी।
- कोचिंग संस्थान टेस्ट रिजल्ट प्रकाशित नहीं कर सकेंगे।
- कोचिंग संस्थान और अभिभावकों के पास स्टूडेंट्स के आवास का पता और मोबाइल नंबर होना जरूरी होगा।
- कोचिंग, हॉस्टल में सुरक्षा गार्ड के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे।
- स्टूडेंट्स के कोचिंग आने-जाने के समय का कारण सहित एंट्री रजिस्टर में करवानी होगी।
- हॉस्टल और पीजी सुविधाओं के आसपास पुलिस गश्त जरूरी होगी।
- पुलिस थाने में छात्र-छात्राओं के लिए अलग से हेल्प डेस्क बनेगा।
- कोचिंग संस्थान, हॉस्टल में कार्यरत पूरे स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन करना जरूरी होगा।
- पुलिस थाने का सम्पर्क नंबर और हेल्पलाइन नंबर स्टूडेंट्स को देने होंगे।
- नए कोचिंग सेंटर खोलने से पहले देखना जरूरी होगा कि आसपास कोई शराब या नशीला पदार्थ की ब्रिकी नहीं होती हो।
- कोचिंग संस्थान में आने वाले स्टूडेंट्स और दूसरे लोगों के लिए एक मूवमेंट रजिस्टर या फिर इलेक्ट्रॉनिक उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था की जाएगी।
- हॉस्टल और कोचिंग में बाहर से आने वाले व्यक्तियों का पूरा रिकॉर्ड व्यक्तिगत पहचान, मोबाइल नंबर, आने का कारण आदि रजिस्टर में मेंटेन करना होगा।
- शाम को कोचिंग आने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए वहां रोशनी होना जरूरी है।
- स्टूडेंट्स के मानसिक स्वास्थ्य के लिए कोचिंग संस्थानों में जागरूकता सप्ताह का आयोजन होगा। इसके लिए जिला स्तरीय कमेटी अनुभवी मनोविशेषज्ञों की मदद लेगी।
- तनाव रोकने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन होगा। जिला प्रशासन पर कोचिंग संस्थानों से मासिक कार्यक्रम तैयार करवा कर उनके आयोजन की जिम्मेदारी होगी।
- पीजी और हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक यूनिफॉर्म फॉर्मेट लागू किया जाएगा। इसमें उनकी पूरी डिटेल, अभिभावकों के सम्पर्क की सूचना, मासिक किराया, रिफंड नीति, दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी और कोचिंग संस्थान के नियमों की जानकारी दी जाएगी।शिकायत मिलने पर हॉस्टल, मेस, टिफिन सेवा देने वालों की जांच, चिकित्सा और रसद विभाग के संयुक्त दल से करवाई जाएगी।
- कोचिंग संस्थान में स्टूडेंट्स की मदद के लिए रेफरल सेवाएं जैसे अस्पताल, डॉक्टर्स आदि की सूची लगानी जरूरी होगी।
- कोचिंग संस्थान में भी प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था हो।
- कोचिंग, हॉस्टल संचालकों को किसी स्टूडेंट्स के अस्वस्थ होने पर उनके अभिभावकों के आने तक उनके केयर टेकर के रूप में काम करना होगा।
- इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठनों के वॉलेंटियर्स, एनसीसी, एनएसएस के वॉलेंटियर्स और रिटायर्ड राजकीय कर्मचारियों का सहयोग लिया जाएगा।
- कोचिंग संस्थान में स्टूडेंट्स की क्लीनिकल काउंसलिंग की व्यवस्था की जाएगी।
- कोचिंग संस्थान में स्टूडेंट्स के लिए मनोवैज्ञानिक मार्गदर्शन केंद्र को वेलनेस सेंटर के रूप में संचालित किया जाएगा।
- अगर स्टूडेंट्स बिना सूचना दिए तीन दिन अनुपस्थित रहे, उसके अभिभावकों से सम्पर्क कर गैरहाजिर रहने का कारण कोचिंग संस्थानों को पता करना होगा।
- ऑनलाइन क्लास में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का भी पूरा रिकॉर्ड रखना होगा।
- कोचिंग सेंटर में एक ई-लर्निंग सेंटर स्थापित करना होगा। इसमें इंटरनेट और कम्प्यूटर सुविधा जरूरी होगी। यदि कोई स्टूडेंट कोई लेक्चर अटेंड नहीं कर पाया है, तो ई-लेक्चर की मदद ले सकेगा।
- कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को आईआईटी और मेडिकल संस्थानों की प्रवेश परीक्षाओं में सफल ना होने की स्थिति में दूसरे करियर ऑप्शन के बारे में बताया जाएगा।
- कोचिंग संस्थान को ऐसी व्यवस्था करनी होगी कि स्टूडेंट्स और उनके परिजनों की शिकायत का तत्काल हल हो सके।
- स्टूडेंट्स के साथ उनके अभिभावकों का भी ओरिएंटेशन करवाना होगा।
- 30 दिन में शिकायतों का करना होगा समाधान
- सर्दियों में शरीर में मांसपेशियों में खून का सकुर्लेशन घट जाता है। जिससे मांसपेशियां कठोर हो जाती है। हम पानी भी कम पीते हैं जिसका असर खून के दौरे पर पड़ता है। ऐसे में जब कोई बुजुर्ग झटके से एक स्थान से उठे तो मांसपेशियां एक दम से सक्रिय नहीं हो पाती और सारा दबाव हड्डियों पर आ जाता है, जिससे कूल्हे की हड्डियां टूट जाती हैं। इन दिनों ऐसे कई मामले आ रहे हैं, जिसमें बुजुर्गों के कहीं गिरे अथवा टकराए बिना ही फै्रक्चर हो रहा है।
- भुबनेश्वर में एफआईएच हॉकी विश्वकप में भारत ने वेल्स को दो गोलों के मुकाबले चार गोल से हरा दिया है। भारत की ओर से शमशेर सिंह ने 21वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर एक-शून्य की बढ़त दिलाई। इसके बाद आकाशदीप सिंह ने 32वें और 45 मिनट में गोल कर भारत को तीन-दो से आगे कर दिया। वेल्स ने 42वें और 44वें मिनट में गोल किये। खेल का अंतिम गोल हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में पैनल्टी कॉर्नर पर किया।इससे पहले इंग्लैंड ने स्पेन को चार-शून्य से हरा दिया है। हाफ टाइम तक इंग्लैंड दो-शून्य से आगे था।आज ही मलेशिया ने न्यूजीलैंड को तीन-दो से हरा दिया। एक अन्य मैच में नीदरलैंड ने चिल्ली को 14-0 से करारी शिकस्त देकर विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
- खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती परिसंघ से उसके अध्यक्ष के खिलाफ कुछ शीर्ष पहलवानों द्वारा यौन प्रताड़ना के आरोपों पर स्पष्टीकरण मांगा है। नई दिल्ली में कुछ पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन और कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर गंभीर आरोपों का संज्ञान लेते हुए मंत्रालय ने अगले 72 घंटों के भीतर जवाब मांगा है। मंत्रालय ने कहा है कि वह इस मामले को बहुत गंभीरता से लेता है क्योंकि इससे एथलिट की कुशलता जुड़ी हुई है। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि यदि भारतीय कुश्ती परिसंघ निर्धारित समय सीमा में उत्तर नहीं देता तो परिसंघ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- कल से भारतीय खेल प्राधिकरण के उत्कृष्टता केंद्र लखनऊ में शुरू होने वाला महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षण शिविर स्थगित कर दिया गया है। इस बीच भारतीय कुश्ती परिसंघ के अध्यक्ष ने यौन प्रताड़ना की किसी भी घटना से इंकार करते हुए कहा है कि वे जांच का सामना करने को तैयार हैं।
- सेंसेक्स
- बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 187 अंक गिरकर साठ हजार 858 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 58 अंक टूटकर 18 हजार 108 पर आ गया।
- पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…