• Tue. Feb 18th, 2025

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 20 April 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 20 April 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 20 April 2023

Byadmin

Apr 20, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सरकारी मंत्रालयों और विभागों के अलावा अन्‍य इकाइयों को आधार प्रमाणिकरण अधिकार देने संबंधी नियमों का प्रस्‍ताव किया है। इसका उद्देश्य जीवन में आसानी और नागरिकों के लिये सेवाओं की बेहतर सुलभता को बढाना है। मंत्रालय ने प्रस्‍ताव में कहा है कि सरकारी मंत्रालय या विभाग के अलावा आधार प्रमाणिकरण का उपयोग करने की इच्‍छुक कोई अन्‍य इकाई अपना प्रस्‍ताव केन्‍द्र या राज्य सरकार में संबंधित मंत्रालय या विभाग में जमा कर सकती है। मंत्रालय ने कहा है कि इकाइयों को यह बताना होगा कि उन्‍हें आधार प्रमाणीकरण का अधिकार देने से सेवाओं की बेहतर पहुंच कैसे होगी और ये सरकार के हित में कैसे होगा।

    मंत्रालय ने संबंधित पक्षों और जनता से इस संबंध में संशोधनों के लिए राय मांगी है। ये राय पांच मई तक माई जीओवी प्‍लेटफार्म पर भेजी जा सकती है।

  • देश में पिछले 24 घंटे में 12 हजार 591 लोगों में कोराना संक्रमण की पुष्टि हुइ
  • उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में ताजा हिमपात; केदारनाथ मंदिर परिसर और आसपास के इलाके बर्फ की सफेद परत से ढके हुए हैंकेदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे।
  • राजस्‍थान में दो दिन का श्रीअन्‍न महोत्‍सव आज से जोधपुर में शुरू  हुआ
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वच्छ और सुरक्षित भोजन प्रथाओं को बढ़ावा देने के उददेश्‍य से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से देश भर के 100 जिलों में 100 फूड स्ट्रीट विकसित करने का अनुरोध किया है। स्वच्छ और सुरक्षित भोजन प्रथाओं के अनुपालन का उदाहरण देने के लिए एक पायलट परियोजना के रूप में यह पहल की जा रही है। इस परियोजना का उद्देश्य खाद्य व्यवसाय से जुडे समुदाय के बीच सुरक्षित और स्वस्थ भोजन प्रथाओं को प्रोत्साहित करना है। यह अनूठी पहल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से आवासन और शहरी मामलों के मंत्रालय के साथ मिलकर की जाएगी। इस उददेश्‍य के लिए प्रत्‍येक जिले को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • यमन की राजधानी सना के एक स्कूल में कल रमजान के लिए आयोजित एक धर्मार्थ कार्यक्रम में हुई भगदड़ में कम से कम 78 लोगों की मौत हो गई। सशस्त्र हाउदी गुट ने भीड़ पर नियंत्रण के प्रयास में हवा में फायरिंग की थी। फायरिंग के दौरान बिजली के तार में विस्फोट हो गया और कतार में खडे लोगों में अफरा तफरी मच गई। गृह मंत्रालय ने कहा है कि कार्यक्रम आयोजकों को हिरासत में ले लिया गया है और जांच चल रही है।यमन 2015 में बडे संघर्ष में उस समय तबाह हो गया था, जब हाउदी विद्रोहियों ने देश के बड़े पश्चिमी हिस्से पर कब्जा कर लिया था।
  • नेपाल में अन्नपूर्णा पर्वत के रास्ते पर ग़ायब हुए भारतीय पर्वतारोही  तीन दिन बाद खोज लिए गए हैं. उनके भाई ने कहा किपर्वतारोही की हालत बहुत नाज़ुक है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.34 वर्षीय पर्वतारोही राजस्थान के किशनगढ़ के रहने वाले हैं. वे सोमवार को अन्नपूर्ण पर्वत से नीचे उतरते वक़्त कैंप-III से एक गहरी खाई में गिर गए थे. वो जहां से गिरे थे वो जगह समुद्र दल से 6,000 मीटर ऊपर है.माउंट अन्नपूर्णा दुनिया का 10वां सबसे ऊंचा पर्वत है.पर्वतारोहीके बचाए जाने की ख़बर बताते हुए उनके भाई ने कहा, “वे जीवित मिले हैं. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है. अब हमारा फ़ोकस उन्हें जल्द सेहतमंद करने का है.”

    आज यानि 20 अप्रैल को साल का सबसे पहला सूर्य ग्रहण है। ये सूर्य ग्रहण भारत में नज़र नहीं आएगा। बता दें कि ये सूर्य ग्रहण दुनिया के कई हिस्सों में 3 अलग अलग रूपों में दिख़ा.

    यश चोपड़ा की वाइफ  का निधन हो गया है। पामेला ने 74 की उम्र में अंतिम सांस ली। वे काफी समय से बीमार चल रही थी। निमोनिया होने के बाद वे 15 दिनों से मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट थीं। वे  प्लेबैक सिंगर, फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर थीं। पामेला चोपड़ा के निधन की जानकारी यश चोपड़ा फिल्म्स ने आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया पर दी। जिसमें लिखा गया कि ‘हमें ये बताते हुए दुख हो रहा है कि पामेला चोपड़ा का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। आज सुबह 11 बजे मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया’।बता दें कि यश चोपड़ा और पामेला चोपड़ा ने 1970 में शादी की थी। उनके दो बेटे आदित्य और उदय है। आदित्य एक फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर है तो वही उदय चोपड़ा भी एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। आदित्य चोपड़ा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से शादी की थीं।

    मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत  वर्ष 2023-24 के लिए अभ्यर्थियों के ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 30 अप्रेल 2023 कर दी गई है।  इस योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग कराई जाती है। योजना में सूचीबद्ध कोचिंग संस्थाओं में कोचिंग हेतु अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख पूर्व में 20 अप्रैल निर्धारित थी जिसे अब बढ़ाकर 30 अप्रैल 2023 कर दिया गया है।इच्छुक अभ्यर्थी sso portal (https://sso.rajasthan.gov.in) और SJMS SMS APP द्वारा 30 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

     10 दिवसीय राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2023 का आयोजन 28 अप्रेल से 7 मई, 2023 तक जवाहर कला केन्द्र के दक्षिण परिसर में किया जाएगा। जिसकी आवश्यक तैयारिया शुरू कर दी गई है।सहकार मसाला मेले का समय प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा एवं प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

    शिक्षक ने रिटायरमेंट के दस दिन पहले ही  जान दी,  पुलिस  हर पहलु से जांच कर रही है, परिजनों से भी फिलहाल कोई सुरागफिलहाल कोई सुरागनहीं मिला है

    *21 लाख लेकर शादी करने वाली दुल्हन फरार हुई , पहले से हीशादीशुदा थी , पैसे के लालच  मेंतलाक लिए बिना ही दूसरी शादी  की थी , पुलिस  मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है

    अम्बामाता थाना पुलिस के हत्थे बाइक चोरी मामले में चढा अभियुक्त, पुलिस ने 9 बाइक  बरामद की !

    • सेंसेक्सबम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 65 अंक बढकर 59 हजार 632 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी छह अंक चढकर 17 हजार 624 दर्ज हुआ।
    • सर्राफा
      उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
      सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5699 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5984
      चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 81000
    • मौसम
    • दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश से लोगों के चहरों पर खुशी आ गई है. पिछले काफी दिनों से तेज धूप और गर्मी से दिल्ली वालों का बुरा हाल था. हालात इस कदर खराब हो गए थे कि लोगों को सड़कों पर निकलना मुहाल हो गया था.
    • पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में बीते कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब पश्विमी राजस्थान के जिलों में आंधी और बादलों से तापमान 2 से 6 डिग्री सेल्सियस गिर रहा है। जिसके बाद बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, गंगानगर के तापमान में भी कमी देखी जा रही है और यहां का टेम्परेचर 35 डिग्री दर्ज किया गया है।
    • मौसम विभाग की मानें तो इस सिस्टम का असर आज राजस्थान के कई हिस्सों में देखने को मिल सकता है। वही कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है।
      अब अजमेर, जयपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर समेत कई जिलों में आज  हल्के बादल छाने और कहीं-कहीं धूल भरी आंधी चल सकती है।
  •  पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम  33  डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  23  डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.