• Tue. Oct 15th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 20 February 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 20 February 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 20 February 2023

Byadmin

Feb 20, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • फाल्गुनी अमावस्या के अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में #हर_की_पैड़ी सहित विभिन्न घाटों पर गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाई और अनुष्ठान आदि किए जाने के उपरांत गरीबों में दान पुण्य किया।
  • 49 वें खजुराहो नृत्‍य महोत्‍सव में कला की श्रेष्‍ठता आज से खजुराहो के एम्‍फीथियेटर में आश्‍चर्यचकित करेगी। मध्‍य प्रदेश के राज्‍यपाल  शाम सात बजे खजुराहो नृत्‍य महोत्‍सव 2023 का शुभारंभ करेंगे। इस महोत्‍सव का समापन 26 फरवरी को होगा। समारोह में मध्‍य प्रदेश रूपांकर कला पुरस्‍कार प्रदान किया जाएगा और कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है।
  • उदयपुर जिले के कुराबड इलाके में सोमवार सुबह तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया। कुराबड़ क्षेत्र में भेरुजी बावजी के स्थान के पास ग्रामीणों ने तेंदुए देखा तो उसे घेर लिया। बाद में इसकी सूचना कुराबड रेंज के अधिकारी  को दी।ग्रामीणों की सूचना पर उदयपुर से वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम कुराबड पहुंची, जहां तेंदुए को ट्रेंकुलाइज किया गया। तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करने के बाद इसे कुराबड़ रेंजर को सौंपा गया।  पैंथर को तेज बुखार था और उसे चलने फिरने में तकलीफ हो रही थी इसी वजह से वो आसपास के क्षेत्रों में ही था।जानकारी मिलने पर उदयपुर वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम ने तेंदुए का रेस्क्यू किया और उसे रेंजर को सौंपा गया। अब इस बीमार पैंथर का इलाज किया जा रहा हैं।

  • एडीजी (क्राइम)  रविवार शाम को उदयपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर सामान्य क्राइम की स्थिति और पेपर लीक प्रकरणों की समीक्षा की। बड़ी रोड स्थित अन्वेषण भवन में हुई बैठक में एडीजी एमएन ने कहा- पेपर लीक प्रकरणों की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए। कोर्ट में इस केस की पैरवी के लिए अनुसंधान अधिकारियों (आईओ) से चर्चा कर अब तक की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने इस केस में वांटेड आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए।

    उन्होंने बताया- पेपर लीक केस में अपराधियों की जमानत निरस्त कराने के लिए कोर्ट अनुसंधान अधिकारी खुद पैरवी करें। विशेष टीम लगातार दबिश देकर फरार अपराधियों का शीघ्र गिरफ्तार कर इस पूरे सिस्टम को तोड़ें। उन्होंने निर्देश दिए कि पेपर लीक माफिया पर लगातार निगरानी रखी जाए। उनके खिलाफ कानूनी तथा विधिक तौर पर सख्त कार्रवाई की जाए। वे खुद ऐसे केस की व्यक्तिगत तौर पर मॉनिटरिंग करेंगे। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय व अन्य पुलिस फोर्स की मदद ली जाएगी।

    उन्होंने कहा- पेपर लीक को रोकने के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं। इनकी क्राइम ब्रांच यूनिट द्वारा लगातार मॉनिटिरिंग की जा रही हैं। जहां पेपर लीक माफिया सक्रिय है, उन जिलों का भी दौरा कर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर एवं सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाइयों की जानकारी लेकर उनकी सम्पतियों का चिन्हिकरण करने के निर्देश प्रदान दिए।

  • महिला टी-20 विश्‍व कप 2023 के ग्रुप-2 के अंतिम मुकाबले में आज भारतीय टीम आयरलैंड के साथ खेलेगी। यह मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क में आज शाम खेला जाएगा। शनिवार को इंग्‍लैंड से 11 रन से हारने के बाद भारतीय टीम दूसरे स्‍थान पर है। इंग्‍लैंड की टीम सेमिफाइनल में पहुंच चुकी है।

    वहीं भारत को आज अपने नेट-रन रेट में सुधार करना होगा। इसलिए हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व वाली टीम को ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में जगह पक्‍की करने के लिए आयरलैंड के विरूद्ध बडे अंतर से जीत हासिल करनी होगी।

 

  • बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज तीन सौ 11 अंक लुढ़ककर साठ हजार 692 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक सौ अंक टूटकर 17 हजार 845 पर आ गया।
    • सेंसेक्स

    • बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकां‍क आज 44 अंक उछलकर 61 हजार 319 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 20 अंक उछलकर 18 हजार 035 पर पहुंच गया।
    • सर्राफा
      उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
      सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5324सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5,590
      चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 71700
  • मौसम
  •  पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 32  डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  16 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.