• Thu. Sep 12th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 21 April 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 21 April 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 21 April 2023

Byadmin

Apr 21, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • सूडान के रेपिड सपोर्ट फोर्सेस ने ईद-उल-फितर के अवसर पर 72 घंटे के लिए संघर्षविराम की घोषणा की
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान-आईआईटी बॉम्‍बे इस वर्ष पहली बार दीक्षांत सहारोह के नए स्‍वरूप, शुभारंभ समारोह की शुरूआत कर रहा है। समारोह मंगलवार को दो मई 2023 को होगा
  • “आसमान किसी परमाणु बम की तरह आग उगलता है, चेहरे पर इसकी गर्मी थपेड़ों की तरह लगती है, आंखें जलती हैं और हर चीज़, धूसर, धुंधली होती है और बर्दाश्त के बाहर रोशनी का सामना होता है. पानी से भी काम नहीं चलता क्योंकि यह हवा से भी गर्म होता है. लोग बहुत तेज़ी से मरते हैं.”
  • वैश्विक गर्मी (ग्लोबल हीटिंग) के बारे में रॉबिन्सन का ये वर्णन एक डरावनी कल्पना हो सकती है, लेकिन यह एक भयावह चेतावनी भी है.भारत उन देशों में से एक है जो गर्मी से सबसे ज़्यादा प्रभावित और संवेदनशील है. गर्म दिन और रातों की संख्या में काफ़ी वृद्धि हुई है, और 2050 तक इसमें दो से चार गुना बढ़ने का अनुमान है. समय से पहले हीट वेव के आने, लंबे समय तक रहने और इसके बारंबार आने का भी पूर्वानुमान है.मौसम विभाग ने मई के अंत तक औसत से अधिक तापमान और हीट वेव जारी रहने का पूर्वानुमान लगाया है.ग्लोबल वार्मिंग की वजह से 1901 और 2018 के बीच भारत में औसत तापमान में लगभग 0.7% की वृद्धि हुई है.मौसम विभाग ने मई के अंत तक औसत से अधिक तापमान और हीट वेव जारी रहने का पूर्वानुमान लगाया है.

ग्लोबल वार्मिंग की वजह से 1901 और 2018 के बीच भारत में औसत तापमान में लगभग 0.7% की वृद्धि हुई है.भीषण गर्मी बहुत से लोगों को मार रही है.बाहर काम करने वाले खेतिहर और निर्माण मज़दूर, गर्भवती महिलाएं, बुज़ुर्ग और बच्चे गर्मी के प्रति सबसे अधिक संवेदनशील हैं.जैसे जैसे धरती गरम हो रही है, कामगार घर के बाहर सुरक्षित और प्रभावी तरीक़े से काम करने की क्षमता खो रहे हैं. भारी काम करते समय जब शरीर का तापमान बढ़ जाता है तो अत्यधिक गर्मी और नमी के चलते वो खुद को ठंडा नहीं कर पाते.”हीट वेव या भीषण गर्मी का समाधान बहुत आसान हो सकता है.जैसे खुले और गर्मी वाले इलाक़ों में अधिक से अधिक पेड़ लगाना या गर्मी को कम करने वाले डिज़ाइन इस्तेमाल करना और इमारतों में गर्मी से बचाव के उपाय करना. ऐसे नियम बनाना जिससे अधिक गर्मी में काम को रोक दिया जाए या धीमा कर दिया जाए ताकि लोगों असुरक्षित हालात में भी काम का दबाव न रहे.

मुसलमानों के पवित्र माह रमज़ान के अंत में ईद अल-फ़ितर का त्यौहार मनाया जाता है.इस दिन मुसलमान अपने परिजनों और दोस्तों के साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं.लेकिन यह त्यौहार कब मनाया जाए, इसे तय करना काफ़ी जटिल होता है.रमज़ान का महीना जैसे ही अंत की ओर बढ़ता है, वैसे ही दुनिया के 1.9 अरब मुसलमान उम्मीद करते हैं कि आसमान साफ़ रहे.ऐसा इसलिए कि खुले आसमान में चाँद देखकर उन्हें वो संकेत मिलते हैं कि अब जश्न मनाने का वक़्त आ गया.इस्लाम के त्यौहार और उनके रीति रिवाज़ चंद्रमा पर आधारित हिज़री कैलेंडर के अनुसार चलते हैं.इस कैलेंडर में भी साल में 12 महीने होते हैं और रमज़ान नौवाँ महीना होता है.पूरी दुनिया में आम तौर पर स्वीकार्य रोमन कैलेंडर सूर्य पर आधारित होता है, जिसमें 365 या 366 दिन होते हैं.वहीं इस्लामी कैलेंडर में एक साल में केवल 354 दिन होते हैं. यानी इस्लामी त्यौहार रोमन कैलेंडर की तुलना में हर साल 11 दिन पहले ही आ जाते हैं.यही वजह है कि इनके त्यौहार रोमन महीने और मौसम के लिहाज से स्थिर न रहकर बदलते रहते हैं.मुसलमानों के लिए चंद्रमा पर आधारित कैलेंडर का पालन काफ़ी अहम होता है. रमज़ान के महीने में मुसलमान भोर से लेकर सूरज ढलने तक उपवास करते हैं.यानी इस दौरान वे कुछ भी खाते या पीते नहीं हैं.इस्लामी महीने अगर सौर कैलेंडर पर आधारित होते, तो दुनिया के कुछ हिस्सों में रमज़ान हमेशा गर्मियों में आता.वहीं कई हिस्सों में यह हमेशा सर्दियों में ही आता. ऐसा होने पर एक हिस्से के लोगों के लिए रमज़ान में उपवास करना दूसरे इलाक़े के लोगों की तुलना में हमेशा कठिन होताचंद्रमा आधारित कैलेंडर का पालन करने की वजह से कोई मुसलमान अपनी ज़िंदगी के 33 साल में सभी मौसमों में उपवास करने का अनुभव कर लेता है.ईद-उल-फ़ितर इस्लामी कैलेंडर के 10वें महीने के पहले दिन मनाया जाता है. हालाँकि इसे लेकर हमेशा बहस होती है कि यह त्यौहार वास्तव में कब मनाया जाएगा.कुछ लोग एक तयशुदा चंद्र कैलेंडर का पालन करते हैं. वहीं कुछ लोग चंद्रमा के आने का एलान खगोलीय प्रमाणों के आधार पर करते हैं.अधिकांश मुसलमान नए महीने का आगमन तभी मानते हैं, जब आसमान में अर्धचंद्र दिखाई दे दे. आम तौर पर इस बात का एलान मुसलमानों के धार्मिक नेता ही करते हैं.

चाँद देखकर ईद का दिन तय करने वालों के लिए यह त्यौहार शुक्रवार 21 अप्रैल या शनिवार 22 अप्रैल को होने की उम्मीद है.लेकिन यह इस बात निर्भर करेगा कि आप दुनिया के किस कोने में रहते हैं.इसे साबित करने के लिए मुसलमानों को ईद से पहले की रात का इंतज़ार करना होगा.वो इसलिए कि चंद्रमा पर आधारित महीना 29 या 30 दिनों का हो सकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि नया चाँद कब दिखाई देता है.अगर महीने के 29वें दिन नया चाँद उन्हें दिख जाए तो अगले दिन ईद मनाई जाती है. अगर नहीं, तो 30 दिनों का महीना पूरा करने के लिए वे एक दिन और उपवास करते हैं.ब्रिटेन के हिज मैजेस्टी नॉटिकल अलमनाक ऑफिस के अनुसार, नया चाँद शुक्रवार 21 अप्रैल को ‘आसानी से दिखना’ चाहिए.

इसका अर्थ है कि उसके अगले दिन यानी शनिवार 22 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी.गौरतलब है कि चांद दिखने के आधार पर ईद की तारीख अलग-अलग होती है।

को ईद-उल-फितर (22 अप्रैल) के अजीम तरीन मौके पर तहे दिल से मुबारकबाद  ईद-उल-फितर का यह त्यौहार इबादत के मुकद्दस महीने रमजान के बाद हम सबके लिए खुशियों का पैगाम लेकर आता है। परवरदिगार रहमतों और बरकतों के इस महीने में सबकी इबादत, दुआएं और दिली तमन्नाएं कबूल करें।

उन्होंने बेइंतहा खुशी के इस मौके पर आपसी मोहब्बत और भाईचारे की जो शानदार मिसाल अब तक रही है, उसे और ज्यादा मजबूत बनाए रखें।

रमज़ान माह के तीस रोज़े पूरे करने के बाद बोहरा समुदाय ने आज जुम्मा (शुक्रवार) को ईद उल फ़ित्र का त्यौहार हर्षो उल्लास के साथ मनाया।

 

सुबह सुर्योदय के बाद ईद की नमाज रसूलपुरा मस्जिद, वजीहपुरा मस्जिद, मोहियदपुरा मस्जिद, खानपुरा मस्जिद (छोटी बोहरवाड़ी), चमनपुरा, खारोल कॉलोनी, पुला स्थित हाल, फतहपुरा खारोल कॉलोनी स्थित बुरहानी मस्जिद, सैयदी खान्जीपीर स्थित लुकमानी मस्जिद, सैफी हॉल, मोतीमगरी, दाऊद महल नीमच खेड़ा मर्कज और नव रत्न कॉलोनी स्थित सैफी पार्क में ईद की नमाज अदा की गई । ईद को लेकर समुदाय में विशेष उत्साह नज़र आया।  आज बोहरा बहुल क्षेत्रो बोहरवाड़ी, चमनपुरा और खारोल कॉलोनी में ईद की नमाज़ के बाद घर घर में सेवईंया, मिठाई और एक दुसरे को मुबारकबादी का सिलसिला जारी रहा। समुदाय के लोगो नेईद उल फ़ित्र के अवसर पर नमाज़ के दौरान रसूलपुरा मस्जिद में मौलाना  ने ईद के अवसर पर कुरआन की रौशनी में जुम्मा का महत्व बताते हुए ईद का मतलब बताया और कहा की आज जुमे के दिन ईद नसीब हुई है अल्लाह सभी की दुआओ को कबूल करे और हमारे मुल्क में शांति और सदभाव के कायम रहे।

ट्विटर ने अपनी नई पॉलिसी के तहत सिर्फ पेड सब्सक्रिप्शन वाले हैंडलों को ब्लू टिक देने का फैसला किया है. नया नियम लागू होते ही 20 अप्रैल की रात को ट्विटर ने लाखों यूजर्स के अकाउंट से लिगेसी ब्लू टिक हटा दिए.अगर आप नए ट्विटर यूजर हैं या पहले से ट्विटर अकाउंट हैंडल कर रहे हैं, तो आपको ब्लू टिक पाने के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज भरना होगा.

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2022 का आयोजन अजमेर एवं जयपुर जिला मुख्यालय पर 30 अप्रेल 2023 को किया जाएगा। परीक्षा दो पारियों में प्रातः 10 से 12.00 बजे एवं दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।
उक्त परीक्षा के प्रवेश-पत्र परीक्षा से 3 दिवस पूर्व आयोग वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। इसके अनुसार अभ्यर्थी यथाशीघ्र समयान्तर्गत प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लेवें। परीक्षा के लिए आवंटित जिले की जानकारी 23 अप्रेल 2023 से एसएसओ पोर्टल के माध्यम से प्राप्त की जा सकेगी। आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा। अभ्यर्थियों को सुरक्षा जांच एवं पहचान के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय पूर्व ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना होगा। देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं।
प्रदेश में बढती #गर्मी से बचाव के लिए लोग #लस्सी एवं #ज्यूस का सहारा.ले रहे . बढते तापमान में गर्मी से बाजारों में लस्सी,ज्यूस समेत तरल पदार्थो की बिक्री बढ़ गई है..

कोरोना काल के बाद अब उदयपुर में एक बार फिर पर्यटक में रिकवरी लगातार देखने को मिल रही है। ना सिर्फ देशी पर्यटक बल्कि विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में लेकसिटी का रुख कर रहे हैं। यहां के अलग-अलग पर्यटन स्थल अपने आप में ऐतिहासिक होने के साथ ही इतिहास समेटे हुए हैं. वही मेवाड़ के प्रमुख मंदिर जहां बड़ी संख्या में पर्यटकों की आस्था देखने को मिलती है। उदयपुर की सहेलियों की बाड़ी जहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं।

इस चिलचिलाती गर्मी लेकसिटी की झीलें गर्मी से राहत देते हुए नजर आ रही है। ऐसे मौसम में भी उदयपुर में पर्यटक बॉटिंग का झीलों में जमकर लुफ्त उठा रहे हैं। पर्यटकों का कहना है, कि लेकसिटी उदयपुर अपने आप में बेहद खूबसूरत होने के साथ ही यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल अपने आप में विशेष स्थान रखते हैं। यहां के ऐतिहासिक महल, फतेहसागर झील, पिछोला झील, दूध तलाई, सहेलियों की बाड़ी, सिटी पैलेस, सज्जनगढ़, वही भगवान जगदीश का मंदिर, भगवान एकलिंग नाथ जी का मंदिर देखने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

उदयपुर की सहेलियों की बाड़ी में घूमने के लिए के लिए आए विदेशी मेहमानों ने राजस्थानी परिधान में रंगे हुए नजर आए।  जहां राजस्थानी पोशाक पहनकर के फोटो खिंचवा रहे थे तो वही राजस्थानी पगड़ी भी पहन कर काफी खुश नजर आ रहे थे.इस दौरान विदेशी मेहमानों ने बात करते हुए बताया कि राजस्थान अपने आप में बेहद खूबसूरत है। लेकिन लेकसिटी तो लाजवाब है.इस दौरान पर्यटन स्थलों पर गाइड उन्हें इन पर्यटन स्थलों की विस्तार से जानकारी दे रहे थे। कई अंतरराष्ट्रीय मैगजीन ने उदयपुर को बेस्ट लोकेशन में शामिल किया है।   यह दर्शाता है.कि देश दुनिया से आने वाले टूरिस्ट को हमारे पर्यटन स्थलों से काफी खुशी मिल रही है.उ यहां पर हेरिटेज, कल्चर टूरिज्म के साथ ईको और रूरल और एडवेंचर टूरिज्म पर फोकस है.इससे दुनिया भर के पर्यटकों में एक अलग पहचान बन गई है।

रेलवे द्वारा त्यौहारी मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जम्मूतवी-उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  गाडी संख्या 04656, जम्मूतवी-उदयपुर सिटी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27 अप्रैल 2023 से 29 जून 2023 तक (10 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रत्येक गुरूवार को 05.45 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.00 बजे आगमन व 23.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शुक्रवार को 07.30 बजे  उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04655, उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक (10 ट्रिप) उदयपुर सिटी से प्रत्येक शुक्रवार को 14.20 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन  पर 21.35 बजे आगमन व 21.45 प्रस्थान कर अगले दिन शनिवार को 15.10 बजे जम्मूतवी पहुॅचेगी।

    • सेंसेक्सबम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 22 अंक बढकर 59 हजार 655 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 0.4अंक चढकर 17 हजार 624 दर्ज हुआ।
    • सर्राफा
      उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
      सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5719 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6005
      चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 81000
    • मौसम
    • देश में इन दिनों तापमान काफी अधिक रह रहा है, जिस वजह से भीषण गर्मी पड़ रही है। खासकर पूर्वोत्तर भारत में अप्रैल महीने में ही गर्मी ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इन इलाकों में जहां अप्रैल से मई के बीच बारिश होती थी, वहीं इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इस वर्ष इन क्षेत्रों में इस महीने होने वाली बारिश में काफी कमी दर्ज की गई है।
      ऐसी स्थिति के बावजूद भी आईएमडी ने हीटवेव की बात नहीं कही है। आईएमडी के महानिदेशक के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत में हीटवेव की स्थिति नहीं है, लेकिन अधिकतम तापमान बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि आम तौर पर, पूर्वोत्तर भारत में इस महीने के दौरान अक्सर गरज के साथ बारिश होती है, इसलिए तापमान में वृद्धि नहीं होती है, लेकिन इस बार आंधी की गतिविधि कम है और जमीन पूरी तरह सूख गई है, जिससे तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है।
  •  पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम  34  डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  22  डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.