• Thu. Dec 5th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 21 February 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 21 February 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 21 February 2023

Byadmin

Feb 21, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • चारधाम यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों का ऑनलाइन पंजीकरण आज से शुरू हो गया है। पयर्टन विभाग का पोर्टल आज सुबह सात बजे खुला। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा की औपचारिक घोषणा तक तीर्थयात्री बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम का पंजीकरण करा सकेंगें। इससे तीर्थयात्रियों को न केवल घर से पंजीकरण करने में मदद मिलेगी बल्कि मंदिर के खुलने को लेकर भी पूरी जानकारी मिलेगी। उत्‍तराखंड में हिन्‍दु देवताओं और भारत की पवित्र नदियों को समर्पित चार पवित्र तीर्थस्‍थल हैं। चारो तीर्थस्‍थल गढ़वाल क्षेत्र में स्थित हैं। इन तीर्थस्‍थलों को सम्मिलित रूप से उत्‍तराखंड का चार धाम कहा जाता है। समूचे भारत और विदेश के तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के रूप में इन तीर्थस्‍थलों की यात्रा करते हैं। हिन्‍दु धर्म के अनुसार चारधाम यात्रा महत्‍वपूर्ण होने के साथ पवित्र भी है। ऐसा माना जाता है कि प्रत्‍येक हिन्‍दु को भगवान का आशीर्वाद प्राप्‍त करने के लिये जीवन में कम से कम एक बार चारधाम की यात्रा में इन तीर्थस्‍थलों का दर्शन करना चाहिए।
  • केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख की पैंगोंग त्‍सो झील में फ्रोजन लेक मैराथन को पहली बार आधिकारिक तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकार्ड्स में सबसे ऊंची फ्रोजन लेक मैराथन के रूप में शामिल किया गया है।समुद्र तल से चार हजार 350 मीटर की ऊंचाई पर स्थित विश्‍व प्रसिद्ध पैंगोंग झील पर इसका आयोजन कल किया गया था। फ्रोजन लेक मैराथन देश में पहली बार आयोजित की जा रही है और इसे अधिक ऊंचाई और ठंड के कारण सबसे कठिन माना जाता है।मैराथन का विषय द लास्ट रन है और यह लद्दाख में जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूक करने और सीमा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। यह सीमावर्ती गांवों में विकास की गति को तेज करने के लिए जीवंत ग्राम कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई।

     

     

     

  • रेलवे अपनी सेवाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयासरत है। कोच के डिजाइन से लेकर ट्रेन की रफ्तार, प्लेटफॉर्म तथा ट्रेन कोच की सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है। रेलवे ने सफर में यात्रियों के लिए कई विकल्प खुले रखे हैं। रेलवे ने यात्री फ्रेंडली कुछ नियम बनाए हैं। यह रेलवे के नियम सफर में  परेशानी से बचा सकते हैं। खुशखबर है।  रात में अकेली बिना टिकट महिला अगर सफर कर रही है तो उसे अब टीटी ट्रेन से नहीं उतर सकता है। रेल नियम के अनुसार, यदि टीटी या कोई रेल अधिकार ऐसा करता है तो महिला रेलवे अथॉरिटी से संबंधित टीटी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकती है। और रेलवे उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा। इसके अलावा एक और बेहद अहम नियम है यह कि, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच टीटी किसी भी ट्रेन यात्री से टिकट नहीं मांग सकता है। क्योंकि इस वक्त यात्री आराम की नींद लेते हैं। पर यह नियम उन यात्रियों के लिए लागू नहीं होता जो रात में ही ट्रेन में सवार हुए हैं।
  • जम्मू-कश्मीर के कटरा इलाके में सोमवार रात 3.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए।  कहीं से भी किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है।
    राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप रात 10.07 बजे आया और इसकी गहराई 25 किलोमीटर थी। भूकंप का केंद्र कटरा से 89 किमी पूर्व था। केंद्र शासित प्रदेश के रियासी और डोडा जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। कटरा में 17 फरवरी को भी 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था।जम्मू-कश्मीर के कटरा इलाके में सोमवार रात 3.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए।
  •  रेलवे ने बैसाखी के मौके भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के माध्य से प्रसिद्ध सिख तीर्थस्थलों की गुरु कृपा यात्रा कराने का ऐलान किया है। इस स्पेशल ट्रेन में 678 श्रद्धालु सफर कर सकते हैं। रेल मंत्रालय भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को बढ़ावा दे रहा है, जिनका इस महान राष्ट्र की सांस्कृतिक भव्यता को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न प्रसिद्ध थीम-आधारित यात्रा-मार्गों पर रेलवे द्वारा संचालन किया जा रहा है।सिख धर्म के श्रद्धालुओं के प्रति सम्मान के साथ, जो वास्तव में शिष्य-परम्परा को मानते हैं, भारतीय रेलवे आगामी अप्रैल महीने में- जिसे पूरे उत्तर भारत में बैसाखी के महीने के रूप में भी मनाया जाता है, अपनी विशेष भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के साथ गुरु कृपा यात्रा की शुरूआत कर रहा है। गुरुद्वारों, सिख गुरुओं आदि के साथ विचार-विमर्श के बाद, भारतीय रेलवे ने इस यात्रा को महान सिख तीर्थस्थलों के लिए विशेष रूप से तैयार किया है।

    मंत्रालय के अनुसार ये यात्रा 11 दिन और 10 रातों की होगी। ये यात्रा 5 अप्रैल को लखनऊ से शुरू होगी और 15 अप्रैल को समाप्त होगी। ट्रेन में यात्री लखनऊ, सीतापुर, पीलीभीत और बरेली में चढ़ या उतर सकते हैं।इस धार्मिक यात्रा के दौरान, तीर्थयात्री सिख धर्म के सबसे प्रमुख आध्यात्मिक स्थलों का दौरा करेंगे। इस यात्रा को सिख तीर्थस्थलों में से सर्वश्रेष्ठ को प्रस्तुत करने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। इस यात्रा में आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त और स्वर्ण मंदिर, बठिंडा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब और पटना में गुरुद्वारा श्री हरमंदरजी साहिब को शामिल किया गया है।

  • रेलवे ने इस किफायती टूर पैकेज को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। जिसमें विशेष कोच, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, गुणवत्ता वाले होटलों में रुकने की व्यवस्था, सड़क द्वारा आवागमन की सुविधा और आरामदायक वाहनों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, टूर एस्कॉर्ट्स सेवा, यात्रा बीमा और ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग, आदि को शामिल किया है। टूर पैकेज की कीमत 19,999 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होती है।
  • भारतीय रेलवे का पीएसयू, आईआरसीटीसी इस ट्रेन का संचालन करेगा। ट्रेन में 9 स्लीपर क्लास कोच, 1 एसी-3 टियर और 1 एसी-2 टियर कोच की संरचना के साथ, भारतीय रेलवे 3 श्रेणियों में टूर पैकेज की पेशकश की है।
  • क्या आपको अंदाजा है कि हर महीने भारतीय विदेश यात्रा पर कितना पैसा खर्च करते हैं? जवाब  हैं भारतीय हर महीने विदेश यात्रा पर करीब एक अरब डॉलर खर्च कर रहे हैं, जो कोविड से पहले के स्तर से काफी अधिक है।

    आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, 2021-22 के दौरान यात्रा पर खर्च 4.16 बिलियन अमेरिकी डॉलर और कोविड से पहले वर्ष 2019-20 में 5.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। 2022-23 की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान, निवासी व्यक्तियों के लिए Liberalized Remittance Scheme (LRS) के तहत कुल प्रेषण 9.95 बिलियन अमेरिकी डॉलर था।

  • हज यात्रा-2023 के लिए राज्य के हज यात्रियों की रवानगी 21 मई, 2023 से 22 जून, 2023 तक होगी, जबकि हज यात्रियों की वापसी दिनांक 3 जुलाई, 2023 से 2 अगस्त, 2023 तक प्रस्तावित है।
    हज यात्रा-2023 का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी किया गया है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 10 फरवरी से 10 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं। हज यात्रियों का चयन लॉटरी द्वारा 17 मार्च से 20 मार्च तक होगा। मार्च के प्रथम सप्ताह में हज प्रशिक्षकों का चयन कर इसी माह के द्वितीय सप्ताह में इन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा।  24 अप्रेल के बाद टीकाकरण शिविर आयोजित होंगे तथा 24 मार्च तक अग्रिम हज अदायगी राशि जमा होगी।
     चयनित हज यात्री को 27 मार्च तक पासपोर्ट, पे इन स्लीप, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी राज्य हज कमेटी में जमा करवाना है। प्रतीक्षा सूची में चयनित आवेदकों की सूची 30 मार्च को जारी होगी। प्रतीक्षा सूची से चयन होने के 1 सप्ताह के भीतर इन्हें पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज हज कमेटी में जमा करवाना है। उन्होंने बताया कि 10 अप्रेल को खादिम-उल-हुज्जाजों का चयन कर 24 अप्रेल को इन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा 2023 का कार्यक्रम सार्वजनिक किया। 17 मार्च से 20 मार्च तक होने वाले लॉटरी ड्रा के बाद हज यात्रा के लिए जेद्दा/मदीना के लिए उड़ानें 21 मई से शुरू होंगी।

    हज कोटा भारतीय हज समिति द्वारा 17 मार्च से 20 मार्च, 2023 तक आयोजित होने वाली लॉटरी प्रणाली के बाद के आवेदनों के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। 24 मार्च, 2023 से लॉटरी विजेताओं को अग्रिम भुगतान जमा करने की आवश्यकता होगी। इस प्रक्रिया के बाद अप्रैल में हज प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा। उड़ानें भी इसी समय शुरू होंगी और जून के अंत तक चलेंगी।

  •  28 जून 2022 को झीलों की नगरी उदयपुर की मालदास स्ट्रीट में रहने वाले टेलर  की तालिबानी तरीके से हत्या की गई। हत्या की इस घटना के बाद राजस्थान ही नहीं देश के कई शहरों में बवाल कटा। हत्या करने के बाद आरोपियों समेत अन्य कुछ को अरेस्ट कर जेल में भेज दिया गया। इन आरोपियों खिलाफ चार्जशीट भी पेश कर दी गई।

    हाल ही में एनआईए की ओर से पेश की गई इस चार्जशीट में बड़ा खुलासा हुआ है। इस पूरे हत्याकांड का जो मास्टरमाइंड है वह भारत से है ही नहीं… वह पाकिस्तान में हैहै और अब सुरक्षा एजेंसिया उन तक पहुंचने की कोशिश में है। NIA ने अपनी जार्चशीट में उनके नामों का खुलासा पहले कर दिया है, लेकिन उनकी बड़ी भूमिका अब सामने आ रही है।

    इस मामले में ग्यारह आरोपी बनाए गए हैं। जिनमें से दो पाकिस्तान निवासी भी हैं। उनके अलावा राजस्थान और अन्य राज्यों के रहने वाले नौ आरोपी हैं। अधिकतर जेल में बंद हैं।

  • दुनिया की सबसे बड़ी शिव की प्रतिमा बनाकर चर्चा में आए कारोबारी घराने के यहां इनकम टैक्स की रेड पड़ी है । मुंबई से आई हुई इनकम टैक्स की टीम ने मुंबई के अलावा जयपुर, नाथद्वारा ,उदयपुर , अजमेर, सहित कई जगहों पर एक साथ एक्शन लिया है । आज सवेरे सवेरे जब यह एक्शन लिया गया तब फैक्ट्री, गोदाम और कारखानों में काम बंद करा दिया गया। वर्कर थे उनको घर भेज दिया गया।

    इनकम टैक्स के अफसरों का मानना है कि कारोबारी घराने ने बड़े स्तर पर ब्लैक मनी बनाई है । यह वही ग्रुप है जो पिछले दिनों राजसमंद के नाथद्वारा इलाके में शिव जी की सबसे बड़ी प्रतिमा बनाकर चर्चा में आया था ।   ग्रुप गुटखा, तंबाकू बनाने के अलावा खाद्य पदार्थों का भी नामी कारोबारी ग्रुप है ।

    बताया जा रहा है कि ग्रुप के कारोबारी समूह ने मिलकर फर्जी कंपनियां बनाई और इन कंपनियों पर बड़े पैमाने पर ब्लैक मनी निवेश की है। इसकी सूचना मुंबई के इनकम टैक्स अफसरों को लगी तो उन्होंने यह रेड कंडक्ट की है । बताया जा रहा है कि करीब 7 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है । करीब 40 से ज्यादा इनकम टैक्स अधिकारी कर्मचारी के अलावा सुरक्षा के लिए पुलिस स्टाफ भी तैनात किया गया है ।

    उल्लेखनीय है कि  ग्रुप ने दुनिया की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा बनाई है । इस शिव प्रतिमा के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए दुनिया भर से लाखों लोग पहुंचे थे। देश दुनिया में ख्याति प्राप्त कथा वाचक मोरारी बापू ने शिव प्रतिमा के उद्घाटन समारोह के दौरान कई दिनों तक कथा की थी । मुख्यमंत्री के अलावा राजस्थान के अन्य मंत्री और नेता तो इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे ही साथ ही अन्य राज्यों से भी कई बड़े नेता और बिजनेस घराने यहां आए थे । यहां तक कि अमेरिका और अन्य विदेशों से भी कई मेहमान आए थे। अरबों रुपयों की लागत से बनी शिव जी की प्रतिमा के उद्घाटन समारोह में ही करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे ।

    हाल ही में इस प्रतिमा का अवलोकन करने के लिए टिकट भी निर्धारित कर दिया गया है। करीब 1100 मूल्य का यह टिकट 300 फीट ऊंची इस प्रतिमा को देखने के लिए तय किया गया है । हर रोज हजारों लोग इस प्रतिमा को देखने पहुंच रहे हैं।

  • रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर-जयपुर-उदयपुर का आसलपुर जोबनेर स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया रहा है।

    1.    गाडी संख्या 12991, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 23.02.23 से आसलपुर जोबनेर स्टेशन पर 12.57 बजे आगमन कर 12.59 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 23.02.23 से 30.04.23 तक आसलपुर जोबनेर स्टेशन पर 14.56 बजे आगमन कर 14.58 बजे प्रस्थान तथा दिनांक 01.05.23 से आसलपुर जोबनेर स्टेशन पर 14.36 बजे आगमन कर 14.38 बजे प्रस्थान करेगी।

    रेलसेवा का ठहराव प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।

     

  • उदयपुर की बेकरिया थाना पुलिस ने एक कार से 3 क्विंटल 10 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त किया है। पुलिस को देखकर आरोपी झाड़ियों के पास लग्जरी कार को खड़ी करके फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। एसपी  के निर्देश पर मादक पदार्थों के परिवहन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को नाकाबंदी की गई थी। पुलिस नाकाबंदी को देखकर गुजरात नंबर की एक कार उदयपुर की तरफ से आ रही थी।

    पुलिस ने उसे रुकवाने का इशारा किया तो उसने पहले ही गाड़ी रोक कर यू टर्न मोड लेकर भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने कार का पीछा किया तो कार चालक लगातार भगाता रहा। पिलका कट के पास कार खड़ी मिली, जिसे ड्राइवर छोड़कर फरार हो गया था। इस पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार में 21 अलग-अलग कट्टों में 3 क्विंटल 11 किलो डोडा चूरा भरा था। पुलिस ने इस दौरान आसपास की पहाड़ी पर तलाश की मगर कार चला रहे व्यक्ति का पता नहीं चल सका। इस पर पुलिस ने कार को जब्त कर थाने पहुंचाया।

    माना जा रहा है कि चित्तौड़गढ़ जिले से मारवाड़ की तरफ यह माल भेजा जा रहा था। पुलिस के पकड़े जाने के डर से कार को वहीं छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

  • उदयपुर में रिश्वत के एक मामले में पकड़े गए निलंबित RPS  की मंगलवार को कोर्ट में पेशी हुई। आंचलिया का वॉयज सैम्पल लिया गया। साथ ही उनकी जमानत याचिका पर भी सुनवाई हुई, लेकिन इसका फैसला फिलहाल शाम 4 बजे तक जारी नहीं किया गया। बीते सोमवार को हुई पेशी में निलंबित RPS  ने वॉयज सैम्पल देने से मना कर दिया था। ऐसे में मंगलवार को वापस उन्होंने वॉयज सैम्पल दिया। बता दें, बीते सोमवार को निलंबित RPS सहित चार आरोपियों को भारी जाब्ते के साथ कोर्ट में पेश किया था। जहां से उन्हें 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया।

    जानकारी अनुसार एक एनआरआई पर दबाव डालने ओर जबरन लिखित समझौता करवाने के लिए आरोप में जयपुर एसीबी की टीम ने निलंबित RPS समेत चार आरोपियों को पकड़ा था। निलंबित RPS ने एनआरआई को धमकाकर अपने हाथों से लिखकर समझौता करवाया था। आरोप था कि निलंबित RPS के कहने पर ही पीड़ित पक्ष से दो दलालों और एक महिला ने 1 करोड़ 84 लाख रुपए लिए थे।

    सुखेर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर  ने भी एफआर लगाने के लिए दो लाख रुपए मांगे थे। इस पर परिवादी एसीबी के पास पहुंच गया था। पूरे मामले की एसीबी ने सत्यापन के बाद जांच शुरू की थी। एडीजी  के निर्देश पर एएसपी  की टीम ने यह कार्रवाई की थी। आंचलिया को पकड़ने के लिए एसीबी कई दिनों से तैयारी करते हुए जांच कर रही थी।

  •  वर्तमान में राज्य में सुअरों में अफ्रिकन स्वाइन फिवर रोग देखा गया है। उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले में भी इस रोग की पुष्टि राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल द्वारा की जा चुकी हैं।

    संभाग की समस्त संस्थाओं को निर्देश दिये है कि अपने क्षे़त्र के सूअर पालकों से नियमित संपर्क बनाए रखें एवं किसी भी प्रकार की असमय मृत्यु की सूचना पर तुंरत संक्रमित पशुओ का सेम्पल एकत्र कर बीमारी की जांच हेतु जिला रोग निदान केन्द्र को भिजवावे ताकि बीमारी की पुष्टि होने पर रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाया जा सके इस दृष्टि से उदयपुर रोग निदान प्रयोगशाला पूर्ण रूप से सतर्क हो गई है। डॉ.अरोडा ने बताया कि सूअरों का यह रोग विषाणु जनित अत्यन्त संक्रामक रोग है एवं इस रोग का कोई ईलाज नहीं है व टीका भी नहीं है।

    उन्होंने संभाग की समस्त संस्थाओं को निर्देश दिये है कि अपने क्षे़त्र के सूअर पालकों से नियमित संपर्क बनाए रखें एवं किसी भी प्रकार की असमय मृत्यु की सूचना पर तुंरत संक्रमित पशुओ का सेम्पल एकत्र कर बीमारी की जांच हेतु जिला रोग निदान केन्द्र को भिजवावे ताकि बीमारी की पुष्टि होने पर रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाया जा सके।

     

    • सेंसेक्स

    • बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 19 अंक के नुकसान से 60 हजार 673 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 18 अंक घटकर 17 हजार 827 पर आ गया।
    • सर्राफा
      उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
      सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5314सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5,580
      चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 71700
  • मौसम
  • दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी है। फरवरी माह में दर्ज हुए तापमान ने पिछले कई साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच राहत देने वाली खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि पश्चिमी विक्षोभ बनने की वजह से बुधवार से तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है।  बुधवार से संभावना है कि उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट आए।
  • प्रदेश में फरवरी में ही गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं अधिकांश हिस्सों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी से लोग परेशान होने लगे हैं प्रदेश के अधिकांश जगहों पर दिन का तापमान में 610 डिग्री की वृद्धि हुई मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की हल्की गिरावट हो सकती है
  • बदलते मौसम के साथ मौसमी बीमारियों ने भी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। फरवरी माह में बढ़ रही गर्मी के चलते घरों में सर्दी -खांसी -जुकाम- बुखार के मरीजों की संख्या देखने को मिल रही है।बदलते मौसम के साथ मौसमी बीमारियों ने भी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। फरवरी माह में बढ़ रही गर्मी के चलते घरों में सर्दी -खांसी -जुकाम- बुखार के मरीजों की संख्या देखने को मिल रही है।
  •  पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  16 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.