- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन – यूनेस्को ने इस वर्ष 24 जनवरी को मनाया जाने वाल अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस, अफगान बालिकाओं और महिलाओं को समर्पित करने का निर्णय लिया है।किसी भी देश में लड़कियों को शिक्षा से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। शिक्षा के मानवाधिकार का सम्मान हर हाल में किया जाना चाहिए। अफगानिस्तान की बालिकाओं और महिलाओं के अधिकारों को तत्काल बहाल करना विश्व समुदाय की जिम्मेदारी है। यूनेस्को के अनुसार, फिलहाल अफगानिस्तान में लगभग 80 प्रतिशत बालिकाएं और युवतियां तालिबानी शासन में शिक्षा से वंचित हैं, क्योंकि उन्हें स्कूल और कॉलेज नहीं जाने दिया जा रहा है
-
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और सिलेब्रिटीज के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत वे उन्हीं प्रोडक्ट्स को एंडोर्स कर सकेंगे, जिनका उन्होंने खुद इस्तेमाल किया हो या कर रहे हैं। यानी इन्फ्लुएंसर्स हो या सिलेब्रिटीज वे किसी भी प्रोडक्ट्स को बढ़ा-चढ़ाकर कस्टमर्स को गुमराह नहीं कर सकते।उपभोक्ता मामले के मंत्रालय के मुताबिक, सरकार के इस नियम का पालन नहीं किया गया तो कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जुर्माना देना पड़ सकता है। सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) मैन्युफैक्चरर्स, एडवर्टाइजर्स और एंडोर्सर्स पर 10 लाख रुपए तक का जुर्माना लगा सकती है। लगातार नियम का पालन नहीं करने पर 50 लाख तक जुर्माना देना होगा। साथ ही विज्ञापन करने वाले को 6 साल तक किसी भी एंडोर्समेंट से रोका जा सकता है।
-
उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस ने 1 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक फॉर्च्यूनर को जब्त किया है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए यह कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार सुखेर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कुकड़ेश्वर महादेव रोड पर सेनारिया में एक गुजरात नम्बर की गाड़ी को रुकवाकर पूछताछ की तो ड्राइवर मौके से भाग गया। कार की तलाशी ली गई। इस दौरान कार में विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 16 कार्टन मिले। पुलिस ने करीब 1 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब और फॉर्च्यूनर को जब्त कर आगे का जांच की जा रही हैं।
- दिल्ली गेट पर गत 27 दिसंबर से लागू कंट्रोल रूम की परिक्रमा का प्रयोग 23 दिन बाद खत्म हो गया है। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस, प्रशासन और नगर निगम ने पुरानी व्यवस्था बहाल कर दी। अब कलेक्ट्रेट से अश्विनी बाजार, सूरजपोल से अश्विनी बाजार जानें वाले वाहनों को पुलिस कंट्रोल रूम का चक्कर नहीं लगाना होगा। ये वाहन पहले की तरह सीधे आ-जा सकेंगे, क्योंकि बैरिकेड्स हटा दिए गए हैं।
- पुरूष हॉकी विश्वकप में कल के ग्रुप मैच की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, नीदरलैंड्स और इंग्लैंड क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। कल राउरकेला में खेले गए ग्रुप के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 9-2 से हरा दिया, जबकि फ्रांस और अर्जेंटीना के 5-5 गोल पर मैच ड्रा हो गया। बेल्जियम ने जापान को 7-1 से और जर्मनी ने दक्षिण कोरिया को 7-2 से हराया।नॉकआउट दौर के मैच कल और परसों खेले जाएंगे। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को अपनी जगह पक्की करने के लिए क्रॉसओवर मैच खेलना होगा। कल मलेशिया का मुकाबला स्पेन से होगा जबकि भारत, न्यूजीलैंड के साथ खेलेगा। इसी दौरान भारतीय मिडफील्डर घुटने में चोट लगने के बाद विश्वकप से बाहर हो गए हैं।
- भारतीय महिला हॉकी टीम ने कल केपटाउन में चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 4-0 से हरा दिया। भारत के लिए वंदना कटारिया, दीप ग्रेस इक्का, रानी रामपाल और संगीता कुमारी ने गोल कर मेहमानों को टेस्ट सीरीज में 3-0 की बढ़त दिला दी।
- कुश्ती खिलाड़ियों ने नई दिल्ली में अपना विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया है। खिलाड़ियों ने यह फैसला कल रात युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री से मुलाकात के बाद लिया। खेल मंत्री ने कुश्ती खिलाड़ियों को भारतीय कुश्ती परिसंघ से जुड़े मामलों की निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया है। खेल मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न, परिसंघ में वित्तीय अनियमितताओं और प्रशासनिक चूक से संबंधित आरोपों की जांच एक समिति द्वारा की जाएगी। उन्होंने खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि उन्हें चार सप्ताह के भीतर न्याय मिलेगा और तब तक के लिए भारतीय कुश्ती परिसंघ के अध्यक्ष अपने पद के कामकाज से खुद को अलग रखेंगे और जांच में सहयोग करेंगे।
-
भारत ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दूसरा वन डे मैच जीतने के साथ ही सिरीज पर कब्जा कर लिया है. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में उसने न्यूज़ीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 टीम बनने से बस एक क़दम दूर है.
टॉस जीत कर भारत ने पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया.
इस हार के साथ ही आईसीसी वनडे रैंकिंग में न्यूज़ीलैंड का नंबर-1 का ताज छिन गया है.
जहां न्यूज़ीलैंड की टीम नंबर-2 पर आ गई है, वहीं इंग्लैंड की टीम नंबर-1 पर पहुंच गई है.
भारतीय टीम नंबर-3 पर है, जबकि इन तीनों टीमों की रेटिंग एक समान (113 पॉइंट) है.
अब अगर भारत अपना आखिरी मुक़ाबला जीत जाता है तो वो एक बार फिर वनडे रैंकिंग में नंबर-1 टीम होगा.
-
हिमाचल के कुल्लू स्थित मनाली की बर्फीली वादियों में पर्यटकों का जमावड़ा लग गया है। मनाली के मुख्य पर्यटन स्थल सोलंग वैली सहित हिडिंबा मंदिर, वशिष्ट, पलचन, बरुआ और मॉल रोड पर पर्यटक बर्फबारी का जम कर लुत्फ उठा रहे हैं। आज सुबह धूप खिलते ही पर्यटकों ने सोलंग वैली का रुख किया। सोलंग वैली पूरी तरह से पर्यटकों से गुलजार दिखी। पर्यटक बर्फ से अठखेलियां करते नजर आए।
पर्यटक घाटी में स्कीइंग ओर स्नो एक्टिविटी का खूब लुत्फ उठा रहे हैं। जबकि, स्नो स्कूटर पर भी लोग खूब मस्ती करते हुए दिखाई दिए। वहीं, पर्यटकों की आमद बढ़ने से कारोबारी भी खुश दिखाई दे रहे हैं। पर्यटकों से गुलजार मनाली में छोटे-बड़े व्यापारी चाहे वह होटल व्यवसाय से जुड़े हों या फिर स्नो एक्टिविटी से और चाहे टैक्सी चालक हों, सभी के चेहरे खिल उठे हैं।
सड़कों और घर के आंगन में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। मनाली की महिलाओं सड़कों को बहाल करने के लिए खुद मोर्चा संभाल लिया है। महिलाएं घरों के आंगन व सड़कों से बर्फ हटाने में जुट गई हैं।एक तरफ जहां बर्फबारी से पर्यटक खुशहाल हैं। वहीं, दूसरी तरफ बर्फबारी मुसीबत का सबब भी बनी हुई है। जगह-जगह जाम और फिसलन ने लोगों को भारी परेशानी में डाल दिया है। हालांकि मनाली पुलिस के जवानों ने ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने का मोर्चा संभाला हुआ है।मनाली में बर्फबारी से बागवानों के चेहरे भी खिल गए हैं। बर्फबारी सेब, नाशपाती और जापानी पौधों के लिए संजीवनी साबित हो सकती है। मौसम
- उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में तापमान गिरने के बाद लोगों को ठंड से राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम एक बार फिर करवट लेगा और राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना है। आईएमडी द्वारा जारी किए गए नए मौसम बुलेटिन के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण 24 और 25 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है।
बारिश के चलते दिल्ली में एक बार फिर तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। पिछले दो दिनों से दिल्ली के तापमान में इजाफा हुआ है, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली है।
- पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…