- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- राष्ट्रपति 74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कल राष्ट्र को संबोधित करेंगी। इसका प्रसारण शाम सात बजे से आकाशवाणी के संपूर्ण राष्ट्रीय नेटवर्क पर किया जायेगा। दूरदर्शन पर इसका प्रसारण पहले हिन्दी में और बाद में अंग्रेजी भाषा में होगा। इसके बाद क्षेत्रीय भाषाओं में भी इसका प्रसारण किया जायेगा। आकाशवाणी पर रात साढ़े नौ बजे से क्षेत्रीय भाषाओं में राष्ट्रपति के संबोधन का प्रसारण किया जायेगा।
- नेपाल में आज 5.9 तीव्रता के भूकंप में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। भूकंप के झटके उत्तराखंड, नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए। काठमांडू के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केन्द्र ने बताया कि भूकंप का केन्द्र बाजूरा जिले के मेला में था।
- उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल सहित कुछ जिलों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के अनुसार रिक्टर पैमान पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई। प्रदेश में अभी तक कहीं से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
- कैलिफोर्निया में बेवर्ली हिल्स में एकडेमी के सैमुअल गोल्डविन थिएटर में मंगलवार को हॉलीवुड कलाकारों ने ग्लोबल लाइव स्ट्रीम में सभी 23 श्रेणियों में नामांकनों की घोषणा की। एकेडमी अवॉर्ड लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में 13 मार्च को आयोजित समारोह में प्रदान किये जाएंगे। अमेरिकी टीवी के होस्ट और हास्य कलाकार कार्यक्रम का संचालन करेंगे।आर.आर.आर के गाने नाटू नाटू को इससे पहले भी बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिल चुका है।
जलवायु परिवर्तन पर भारतीय वृत्तचित्र ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर के लिए नामित किया गया है। शौनक सेन निर्देशित यह फिल्म दिल्ली में रह रहे दो ऐसे भाई बहनों के बारे में है जिन्होंने अपना जीवन घायल पक्षियों विशेष कर चील को बचाने और उनके इलाज में समर्पित कर दिया है।
ऑल दैट ब्रीथ्स को बाफ्टा अवार्ड के लिए भी नामांकित किया गया है। इससे पहले इस फिल्म ने सनडांस फिल्म फेस्टिवल में ‘वर्ल्ड सिनेमा ग्रैंड ज्यूरी प्राइज: डॉक्यूमेंट्री’ जीता था।
भारत की लघु वृत्तचित्र द एलिफेंट व्हिस्परर्स में दो परित्यक्त हाथियों और उनकी देखभाल करने वालों के बीच अटूट बंधन को दर्शाया गया है।
- उत्तर रेलवे ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड समारोह के दौरान सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर बारह बजे तक, राजधानी के तिलक ब्रिज स्टेशन पर रेल यातायात अस्थायी रूप से निलंबित रहेगा। इसके अलावा, कई रेलगाड़ियों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जायेगा।नई दिल्ली-पलवल और गाजियाबाद के बीच चलने वाली जो रेलगाड़ियों रद्द रहेंगीं, उनमें रेलगाड़ी संख्या- 0 4 9 5 2, 0 4 9 1 3, 0 4 9 1 2, 0 4 9 6 5 और 0 4 9 4 7 शामिल हैं।
इसके अलावा दिल्ली पहुंचने वाली जिन रेलगाड़ियों के मार्ग परिवर्तित होने की संभावना है, उनमें रेलगाड़ी संख्या- 0 4 4 4 4, 0 4 4 0 8, 0 4 9 5 6, 1 2 4 2 3, 1 2 3 1 3, 1 2 2 5 9, 1 2 0 5 6, 2 0 8 3 9 शामिल हैं।
उत्तर रेलवे ने बताया है कि दिल्ली से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की रेलगाड़ियों का संचालन थोड़े-थोड़े अतंराल के लिए रोक कर किया जायेगा।
- उत्तर प्रदेश में लखनऊ के वजीर हसन रोड पर आज शाम एक आवासीय भवन के ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। स्थानीय प्रशासन के साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल के दल बचाव कार्य में जुटे हैं।उपमुख्यमंत्री ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मलबे में फंसे कुछ लोगों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बचाव कार्य में तेजी लाने तथा घायलों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। किसी भी आपात स्थिति के लिए जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम तैयार है।
-
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत उदयपुर में जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस मंगलवार को राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद् में मनाया गया।कार्यक्रम के अतिथियों ने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाली बेटियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम मे राजकीय माध्यमिक विद्यालय, जगदीश चौक, सावित्री बाई फुले विशिष्ठ रेजीडेन्सी, रालजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवाली की बालिकाओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों प्रस्तुतियां दी।
उदयपुर के कुराबड़ थाना इलाके में बस पलटने से 19 लोग घायल हो गए। इसमें 11 महिलाएं भी शामिल हैं। पुठापाना के पास जामरी नदी के पास घाटे के पास खाई में गिरी। खाई करीब 20 फीट गहरी थी। हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। एबुलेंस की मदद सभी कोहॉस्पिटल पहुंचाया गया। घायलों में ड्राइवर और कंटेक्टर भी शामिल हैं। कोहरे के चलते अचानक बस नियंत्रित होकर पलट गई।
दरअसल, सोमवार से जारी तेज सर्दी के बीच मंगलवार सुबह कोहरे के कारण विजिबिलटी बेहद कम थी। करीब 11 बजे निजी बस उदयपुर से सेमाल ओर से जा रही थी। इसी दौरान बस घाटे के पास खाई में जा गिरी। बस तीन पलटते हुए खाई में जा गिरी। सूचना पर कुराबड़ थानाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों को जगत सीएचसी मे भर्ती करवाया गया। हालांकि तीन-चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घायलों को एबुलेंस के साथ ही निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया। वही 6 घायलों को उदयपुर के लिए रेफर किया गया।
- उदयपुर के जिला कलेक्टर ने सोमवार को शहर के कोर्ट चौराहे पर रोडवेज बस की चपेट से मौत के मुंह मे पहुंची महिला की दुल्हन बेटी के लिए अपने स्तर 2 लाख 51 हजार की राशि जुटा कर परिजनों को सुपुर्द की हे। पीड़ित परिवार की और से रिश्तेदार ने राशि का चैक लिया । गौरतलब हे की भुवाणा की रहने वाली महिला की लाल सोमवार को कोर्ट चौराहे पर रोडवेज बस के चालक की लापरवाही से मृत्यु हो गई थी, जिस पर आक्रोशित समाजजन और जनप्रतिनिधियों ने धरना प्रदर्शन कर शव लेने से इंकार कर दिया।
इसके पश्चात बडगांव उपप्रधान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर से मिला, जिला कलेक्टर ने उचित सहायता का आश्वासन दिया था। बडगांव उपप्रधान और सभी जनप्रतिनिधियों ने जिला कलक्टर द्वारा किए गए इस कार्य पर उनका आभार जताया। कलेक्टर महोदय का एक पीड़ित परिवार के प्रति गंभीरता पूर्वक उठाया गया यह कदम सराहनीय हे। महिला की बेटी की बुधवार को लोयरा से बारात आएगी, वही मंगलवार को परिवार द्वारा गमगीन माहौल में मातृकुंडिया में महिला की अस्थियों को विसर्जित किया गया ।
- प्रदेश भर में 7 लाख मोबाइल कनेक्शन बंद कर दिए गए हैं। बंद किये गए मोबाईल नंबर में से करीब सवा छह लाख कनेक्शन लम्बे समय से उपयोग नहीं लिए जा रहे थे। वहीं 60 हजार से ज्यादा कनेक्शन ऐसे बंद किये गए जिन नंबरों से ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया जा रहा था। इनमे से अधिकांश फ़र्ज़ी केवल मेवात क्षेत्र के अलवर भरतपुर ज़िले के बताए जा रहे हैं। उक्त सभी नंबर फर्जी आईडी के जरिए हासिल किये गए थे।टेलीकॉम विभाग द्वारा लोगों की सुविधा के लिए टेफकोप (टेलीकॉम एनालेटिक्स फॉर फ्राड मैनेजमेंट एण्ड कंज्यूमर प्रोटेक्शन) नामक एक पोर्टल शुरू किया है। इसके तहत लोगों की आईडी से फर्जी तरीके से सिम अलॉर्ट करवाने पर लोग पता कर सकेंगे कि उनके नाम से कितनी सिम चल रही है।टेफकोप पोर्टल के ज़रिये से उपभोक्ता फर्जी तरीके से संचालित सिम कनेक्शन को बंद करा सकता है। पोर्टल पर मौजूद विकल्प पर इसकी जानकारी देनी होगी। इसके बाद डीओटी यह जानकारी संबंधित मोबाइल ऑपरेटर को भेजेगा। यहां से संबंधित उपभोक्ता से मामले की तस्दीक की जाएगी और सही पाए जाने पर कनेक्शन बंद कर दिया जाएगा।
- ओडिशा में एफ आई एच पुरूष हॉकी विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गये है। आज भुबनेश्वर में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्पेन को चार-तीन से हराया। वहीं बेल्जियम ने न्यूजीलैंड को दो-शून्य से पराजित किया।कल भुबनेश्वर में ही दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इंग्लैंड, जर्मनी से और नीदरलैंड, कोरिया के साथ खेलेगा।
- इंदौर के होलकर स्टेडियम में तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के अंतिम मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हराकर श्रृंखला तीन-शून्य से अपने नाम कर ली। भारत ने न्यूजीलैंड को 386 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 41 ओवर और दो गेंद में 295 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। भारत ने निर्धारित पचास ओवर में नौ विकेट पर 385 रन बनाए। रोहित ने 101 और शुभमन गिल ने 112 रन की शानदार पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने 54 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी और टिकनर ने तीन-तीन विकेट लिए।
-
मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी ने स्पोटर्स को प्रमोट करने के उद्देश्य से गोवर्धन सागर झील पर कयाकिंग और कैनोइंग सेंटर की शुरुआत की गई। अब फतहसागर झील के बाद यह दूसरा सेंटर होगा, जहां खिलाड़ी प्रेक्टिस कर पाएंगे। नगर निगम और क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के सहयोग से इस सेंटर की शुरुआत हुई है।
कि सेंटर पर सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कयाकिंग व कैनोइंग पुरुष-महिला प्रतियोगिता के लिए तैयारी करेंगे। यह प्रतियोगिता पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की मेजबानी में इसी साल मार्च में होगी। बता दें, बीते 7 साल में सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कयाकिंग व कैनोइंग में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी लेवल पर टीम चैंपियनशिप के साथ 20 से अधिक पदक जीते हैं।
- सेंसेक्स
बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 37 अंक उछलकर 60 हजार 978 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी .025 अंक गिरकर 18 हजार 118 पर पहुंच गया।
- सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹5384
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5,653
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 74,000
- सेंसेक्स
- मौसम
- पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…