• Thu. Dec 5th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 26 January 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 26 January 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 26 January 2023

Byadmin

Jan 25, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • गणतंत्र दिवस की शुभकामानाएं
  • राष्‍ट्रपति  ने कहा है कि विश्‍व ने भारत को सम्‍मान की दृष्टि से देखना आरंभ कर दिया है और इससे नयी संभावनाएं और जिम्‍मेदारियां पैदा हुई हैं।वे 74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर राष्‍ट्र को सम्‍बोधित कर रहीं थी। उन्‍होंने इस अवसर पर देश- विदेश में रह रहे भारतीय नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामानाएं दी। उन्‍होंने कहा कि संविधान  ने लागू होने के दिन से आज तक शानदार यात्रा पूरी की है, जो अन्‍य राष्‍ट्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
  • राष्‍ट्र ने  74वां गणतंत्र दिवस मनाया । राष्‍ट्रपति के नेतृत्‍व में नयी दिल्‍ली में कर्तव्‍य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह हुआ  । मिस्र के राष्‍ट्रपति समारोह में मुख्‍य अतिथि के तौर पर शामिल हुआ। गणतंत्र दिवस परेड में राष्‍ट्र की सैन्‍य क्षमता, सांस्‍कृतिक विविधता, आत्‍मनिर्भरता, नारी सशक्तिकरण, और नए भारत के उदय का प्रदर्शन किया गया।गणतंत्र दिवस परेड की शुरूआत विजय चौक से सुबह साढ़े दस बजे होगी और यह लाल किला की ओर बढ़ेगी। समारोह की शुरूआत में प्रधानमंत्री  ने  राष्‍ट्रीय समर स्‍मारक पर वीरों को श्रद्धांजलि  दी । राष्‍ट्रगान के साथ राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया गया और 21 तोपों की सलामी  दी  इस बार यह सलामी भारत में निर्मित तोपों से दी  गई    जो रक्षा क्षेत्र में बढ़ती आत्‍मनिर्भरता का प्रतीक है। 
  •  गणतन्त्र दिवस समारोह -2023 का राज्य स्तरीय आयोजन गुरूवार को स्थानीय सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रातः 9ः30 बजे से आरम्भ हुआ । राज्यपाल  ने  प्रातः 9ः30 बजे स्टेडियम पहुंच झण्डारोहण   किया  राज्यपाल के राष्ट्रीय अभिवादन के पश्चात राष्ट्रगान की प्रस्तुती हुई

    इसके पश्चात राज्यपाल द्वारा परेड निरीक्षण किया गया।

    प्रातः 09ः50 बजे शिक्षा विभाग एवं राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर द्वारा लोक कलाकारों तथा छात्र-छात्राओं का सांस्कृतिक प्रस्तुतिकरण, 10ः15 बजे घुड़सवारी शो तथा 10ः20 बजे सेन्ट्रल पुलिस, आर्मी, एम.जी.डी स्कूल तथा पिं्रस स्कूल द्वारा बैण्ड वादन गया।इसके पश्चात राष्ट्रगान के बाद राज्यपाल के प्रस्थान के साथ गणतन्त्र दिवस समारोह कार्यक्रम का समापन हुआ

  • देश में 74 वां गणतंत्र दिवस गुरूवार को सभी जिला मुख्यालयों पर हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालयों पर आयोजित समारोहों में मंत्री परिषद के सदस्यों, संभागीय आयुक्तों एवं जिला कलक्टरों द्वारा ध्वज फहराया गया, मार्च पास्ट की सलामी ली गई तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों व समाजसेवी लोगों को सम्मानित भी किया गया।

  • मौसम
  • पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 20  डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  8  डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.