- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- उत्तराखंड में श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया पूरी हुई। इस अवसर पर मंदिरों को फूलों से सजाया गया। मंदिर के पुजारियों ने प्रारंभिक पूजा संपन्न की।
- भगवान ब्रदीविशाल के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का विधिवत श्रीगणेश शुरू गया है। यमुनोत्री, गंगोत्री और बाबा केदारधाम के कपाट पहले ही खुल चुके हैं। चारधाम यात्रा का विधिवत् आगाज होते ही उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग चारधाम यात्रा को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। स्वास्थ्य सचिव लगातार चारोंधामों का दौरा करके स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े अधिकारियों से अपडेट लेने के साथ जरूरी निर्देश दे रहे हैं। अब एक नई पहल के तहत स्वास्थ्य विभाग ने नौ विभिन्न भाषाओं में एसओपी (एडवाइजरी) जारी की है। मातृ भाषा हिन्दी के साथ ही तमिल, उडिया, कन्नड, मराठी, बंगाली, पंजाबी, गुजराती और अंग्रेजी में यह एसओपी जारी की गई है। लोकल लैंग्वेज में एसओपी जारी होने से यात्रियों को सुविधा होगी। चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री पूरी एसओपी का अध्ययन करने के साथ पूरी तैयारी के साथ यात्रा में आयेंगे। स्वास्थ्य सचिव ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि पूरी तैयारी के साथ यात्रा पर आयें। यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें। सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए अपने शरीर को यात्रा के वातावरण के अनूकूल बनायें। जब आपका शरीर वातावरण के अनूकूल हो जाये तो फिर यात्रा करना शुरू करें। स्वास्थ्य संबधी किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर नजदीकी चिकित्सा इकाई से संपर्क करें। स्वास्थ्य सचिव र ने कहा चारधाम यात्रा में समस्त तीर्थ स्थल उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित हैं, जिनकी ऊंचाई समुद्र तल से 2700 मी० से भी अधिक है उन स्थानों में यात्रीगण अत्यधिक ठण्ड, कम आर्द्रता, अत्यधिक अल्ट्रा वॉइलेट रेडिएशन, कम हवा का दबाव और कम ऑक्सीजन की मात्रा से प्रभावित हो सकते हैं। अतः सभी तीर्थ यात्रियों के सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये जा रहे हैं।एडवाइजी में कहा गया है कि योजना बनाना, तैयारी करना, पैक करना:- रोकथाम पर ध्यान देने से आप अपनी यात्रा के दौरान सुरक्षित रह सकते हैं।कृपया अपनी यात्रा से पहले चिकित्सा और ट्रेक की तैयारी सुनिश्चित करें। उच्च ऊंचाई बीमारी का कारण बन सकती है इसके लिए योजना बनाना, तैयारी करना और पैक करना महत्वपूर्ण है। अपनी यात्रा की योजना कम से कम 7 दिनों के लिए बनाएं, वातावरण के अनुरूप अनुकूलन के लिए समय दें अनेक ब्रेक की योजना बनाएं ट्रैक के हर एक घंटे बाद या ऑटोमोबाइल चढ़ाई के हर 2 घंटे बाद, 5-10 मिनट का ब्रेक लें। रोजाना 5-10 मिनट के लिए श्वास व्यायाम का अभ्यास करें। रोजाना 20-30 मिनट टहलें। यदि यात्री की आयु 55 वर्ष है या वह हृदय रोग, अस्थमा, उच्च रक्तचाप, या मधुमेह से 4-ग्रस्त है,तो यात्रा के लिए फिटनेस सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य जांच करवाएं। स्वस्थ सतर्क सफल यात्रा अपनी सुविधा के लिए यात्रा मार्ग के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा रखे गए संचार को देखें, और सभी दिशा निर्देशों का सावधानीपूर्वक पालन करें। उत्तराखंड चिकित्सा इकाई की पहचान करने के लिए इमारतों पर स्पष्ट नाम बोर्ड देखें। यदि आप या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को नीचे दिए गए लक्षणों में से कोई भी महसूस हो रहा है, तो कृपया तुरंत निकटतम चिकित्सा इकाई पर पहुंचें त्वरित जांच आपके जीवन को बचा सकती। इसके अतिरिक्त, कोई भी स्वास्थ्य सम्बंधित आपातकालीन घटना होने पर कृपया हमसे 104 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
- भारतीय वायुसेना का एक विमान हिंसाग्रस्त सूडान से 246 भारतीयों को लेकर बृहस्पतिवार को मुंबई में उतरा। विमान जेद्दा से पूर्वाह्न लगभग 11 बजे रवाना हुआ था और यहां अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे उतरा।
इससे पहले बुधवार की आधी रात को 360 भारतीयों का पहला जत्था आज रात दिल्ली पहुंचा। यह अभियान सूडान की सेना और अर्द्धसैनिक बलों के बीच कुछ समय के लिए जारी संघर्षविराम के दौरान चलाया जा रहा है। भारतीय वायुसेना के दो परिवहन विमानों के जरिये सूडान से 256 भारतीयों को निकाला गया है। इससे पहले नौसेना के जहाज आईएनएस सुमेधा के माध्यम से इस हिंसाग्रस्त अफ्रीकी देश से 278 नागरिकों को निकाला गया था।ज्ञात हो कि सूडान में करीब 3000 भारतीयों को निकालने के लिए अभियान शुरू किया गया है। बहरहाल, विदेश राज्य मंत्री निकासी अभियान पर नजर रखने के लिए जेद्दा पहुंच गए हैं। -
मुख्यमंत्री के निर्देश पर सूडान में आंतरिक संकट को देखते हुए सरकार ने वहां फँसे राजस्थान के लोगों को सुरक्षित भारत पहुँचने पर राजस्थान में अपने गंतव्य स्थानों तक तुरंत पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली है।
राज्य की एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी व चीफ़ रेज़िडेंट कमिश्नर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार इस कार्य को सुनियोजित ढंग से संपादित किया जा रहा है । अभी तक 60 राजस्थानी लोगों के फंसे होने की सूचना है जिन्हें चरणबद्ध तरीक़े से वापस लाया जाएगा । बुधवार को 10 राजस्थानी लोगों के दो विमानों से लौटने की सूचना मिली है । 27 अप्रैल , गुरूवार को 2 बजे विमान (स्थानीय समय) प्रस्थान कर 27 अप्रैल गुरुवार को सुबह 9 बजे मुंबई पहुंचेगा। सी17 विमान मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड होगा जिसमें राजस्थान के लोगों के पहुँचने पर उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाया जाएगा।
-
रेडियो जनता तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।प्रधानमंत्री देश में रेडियो प्रसारण को बढ़ावा देने के लिए कल 91 एफएम ट्रांसमीटरों का उद्धाटन करेंगे।
- प्रधानमंत्री कल 28 अप्रैल को सुबह साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 100 वॉट के 91 एफएम ट्रांसमीटरों का उद्घाटन करेंगे। इससे देश में रेडियो कनेक्टिविटी का विस्तार होगा।
देश के 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों में 91 नए 100वॉट के ट्रांसमीटर स्थापित किए गए हैं। इस विस्तार का प्रमुख उद्देश्य आकांक्षी जिलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में कवरेज बढ़ाना है। बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नगालैंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में इस सेवा का विस्तार किया गया हैं। आकाशवाणी की एफएम सेवा के इस विस्तार से अतिरिक्त दो करोड़ लोग इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे और लगभग 35,000 वर्ग किलोमीटर के अधिक क्षेत्र में इस कवरेज का विस्तार होगा।
राजस्थान में 13 स्थानों पर एफएम ट्रांसमीटरों की शुरुआत होगी। जिनमें श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ व करणपुर, जोधपुर जिले के फलौदी, बीकानेर जिले के खाजूवाला, चूरू जिले के सुजानगढ़ में, हनुमानगढ़ के भाद्रा स्थापित एफएम ट्रांसमीटर भी सम्मिलित हैं । वहीँ जालौर, पाली, प्रतापगढ़, बारां, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर जिला मुख्यलायों पर स्थापित 100 वॉट के स्थापित एफएम ट्रांसमीटरों को भी राष्ट्र को समर्पित किए जाएँगे।
- प्रधानमंत्री कल 28 अप्रैल को सुबह साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 100 वॉट के 91 एफएम ट्रांसमीटरों का उद्घाटन करेंगे। इससे देश में रेडियो कनेक्टिविटी का विस्तार होगा।
- उदयपुर में आज एक बार फिर कोरोना से एक बच्ची की मौत हो गई है वल्लभनगर के मोड़ी गांव निवासी बच्ची की कोरोना से मौत हो गई है। वहीँ आज की रिपोर्ट में जहाँ 51 पॉजिटिव मिले है। आज कोविड के 611 सैम्पल लेकर जाँच की गयी जिसमें 51 पॉज़िटिव एवं एवम 560 नेगेटिव पाए गए। 51 पॉज़िटिव कोरोना रोगियों में से 40 शहरी क्षेत्र में पाए गए जिसमें से 18 नये, 21 पूर्व में पॉजिटिव पाए गए लोगों के क्लोज़ कांटैक्ट तथा 1 कोरोना वारियर्स है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में पाए गए 11 पॉजिटिव लोगों में से 10 नए रोगी है तथा 1 कोरोना वारियर्स है ।
इस प्रकार कोरोना से अब तक 778 लोगो ने अपनी जान गँवाई है। अब तक कुल 76839 पॉज़िटिव कोरोना मरीज सामने आए,जिसमें से 76057 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज्ड हो चुके है। इनमे से 241 मरीज़ होम आइसोलेशन में है जबकि 5 अस्पताल ने भर्ती है।
- संभाग के चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में साढ़े तीन साल पूर्व नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म व अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में पोक्सो कोर्ट ने आरोपी को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा से दंडित किया है। वहीं आरोपी पर 2.70 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।इस मामले में कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाने पर विभिन्न धाराओं में दर्ज प्रकरण में पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। तत्कालीन जांच अधिकारी डीएसपी एससी/एसटी सेल ने मामले में न्यायालय में चार्जशीट पेश की। जांच अधिकारी ने 23.01.20 को पेश की गई चार्जशीट में आरोपी को कमजोर वर्ग की नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में दोषी करार दिया था।प्रकरण में विचारण के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से न्यायालय में 19 गवाहो के बयान करवाये और 151 दस्तावेज पेश किए। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायालय ने आरोपी छिपा मोहल्ला चित्तौड़गढ़ निवासी को दोषी पाया गया। आरोपी को दोषी पाए जाने पर पोक्सो कोर्ट ने अलग-अलग धाराओं में सजा सुनाई। जिसमें धारा 363 भादस में 5 वर्ष का कठोर कारावास एवं 5000 अर्थदंड, धारा 366 भादस में 7 वर्ष का कठोर कारावास 10 हजार, धारा 11/12 पोक्सो एक्ट में 2 वर्ष का कारावास एवं 5 हजार, धारा 5 एल/ 6 पोक्सो एक्ट में 20 वर्ष का कठोर कारावास एवं 25000 रुपए, धारा 32 (वी) एससी एसटी एक्ट में 10 वर्ष का कठोर कारावास व 15000 रुपए तथा धारा 67 आईटी एक्ट में 5 वर्ष का कठोर कारावास तथा 2 लाख रुपए अर्थदंड सुनाया। इस प्रकार आरोपी को कुल 20 वर्ष का कठोर कारावास एवं 2 लाख 70 हजार रुपए आर्थिक दंड सुनाया।
-
असम के गुवाहाटी से जयपुर आने वाली फ्लाइट गुरुवार अचानक कैंसिल हो गई। इससे जयपुर और दूसरे शहरों के लिए आने वाले 288 यात्री गुवाहाटी एयरपोर्ट पर फंस गए। यात्रियों ने बताया कि फ्लाइट का समय सुबह 10:40 का था और सभी यात्री एयरपोर्ट पहुंच चुके थे। लेकिन, फ्लाइट के रवाना होने से करीब 40 मिनट पहले घोषणा की गई कि फ्लाइट तकनीकी कारणों से रद्द की जाती है।एयरपोर्ट पर हंगामे के बाद कंपनी के प्रतिनिधियों ने बातचीत की और कनेक्टिंग फ्लाइट की व्यवस्था का विकल्प दिया। लेकिन, इसके लिए उन्होंने 10 से 15 हजार रुपए अलग से मांगे है। इस बात का जब यात्रियों ने विरोध किया तो कंपनी के प्रतिनिधियों ने कहा कि जो टिकट आपके पास है, उसके लिए यात्रा को कल ही करनी पड़ेगी।फ्लाइट कैंसिल करने के बाद एयरलाइंस की तरफ से यात्रियों के रहने और खाने-पीने की भी कोई व्यवस्था नहीं की। मजबूरन अब एयरपोर्ट पर ही यात्रियों को महंगी चाय और नाश्ता करके अपना दिन गुजरना पडा क्योंकि कई यात्री तो ऐसे हैं, जो असम के दूसरे शहरों से यहां आए ।
-
प्रदेश की नजूल संपत्तियों पर काबीज अल्प आयवर्ग के रिहायशी कब्जेधारियों को संपत्ति का स्वामित्व हस्तांतरण किए जाने के संबंध में बजट वर्ष 2022 -23 व 2023-24 में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा की क्रियान्विति की समीक्षा के लिए गुरुवार को यहां शासन सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।सूचना सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इस बजट घोषणा के संबंध में विकसित किए गए पोर्टल ‘नजूल लैंड पट्टा एप्लीकेशन’ का प्रजेंटेशन दिया गया।इस दौरान मुख्य सचिव ने पोर्टल के संबंध मे सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा सभी उपखंड अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को ट्रेनिंग देने और आमजन की सुविधा के लिए प्रशासनिक विभाग द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए।
-
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) ड्राइंग विषय के पदों हेतु प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत पात्रता की जांच के लिए अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी की गई है। अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के बाद जारी की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।आयोग द्वारा उक्त पदों पर भर्ती के लिए ग्रुप-सी के प्रथम प्रश्न-पत्र सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन की परीक्षा का आयोजन 17 अक्टूबर 2022 किया गया था। द्वितीय प्रश्न-पत्र ड्राइंग विषय की परीक्षा 19 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के फलस्वरूप 79 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से विचारित सूची में सम्मिलित किया गया है। जारी की गई विचारित सूची चयन या वरियता सूची नहीं है। इसका उद्देश्य मात्र दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित करना है। अभ्यर्थियों की पात्रता जांच विज्ञापन की शर्तों/नियमों के अनुसार की जाएगी। पात्रता की समस्त शर्तें नियमानुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग द्वारा रद्द कर दी जाएगी। पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से ही नियमानुसार मुख्य चयन सूची व आरक्षित सूची जारी की जाएगी। दस्तावेज सत्यापन का कार्य काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा। इसके विस्तृत कार्यक्रम के संबंध में आयोग की वेबसाइट एवं अन्य माध्यमों से यथासमय सूचित कर दिया जाएगा।
-
मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा अधिकाधिक पात्र दिव्यांगजन को निशुल्क स्कूटी देकर उनके जीवन की राह आसान करने का प्रयास किया जा रहा है। योजना के तहत अध्ययन करने वाले अथवा काम-काजी दिव्यांग निःशुल्क स्कूटी प्राप्त करने हेतु एसएसओ आईडी या ईमित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उदयपुर जिले में भी बड़ी संख्या में दिव्यांगजन को स्कूटी वितरित की गई है जिनसे वे अब सुगम आवाजाही से अपने काम-काज आसानी से कर पा रहे हैं।
-
।राजस्थान दिव्यांग स्कूटी योजना के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के लिए योग्य एवं पात्र दिव्यांग अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय आधार कार्ड की कॉपी, राशन कार्ड की कॉपी, आयु प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, विकलांगता प्रमाण पत्र, आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो, मूल निवास प्रमाण पत्र की कॉपी दस्तावेज होने चाहिए।
- शहर में दो जगह हादसे हुए चलती कार में आग लगी वही विधुत पोल में आग लगी
- देबारी में आए दिन होने वाले हादसों को लेकर ग्रामीणों की चेतावनी
- खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में होटल के बाहर सो रहे व्यक्ति पर ट्रक,चढ़ा
-
सेंसेक्स
- घरेलू शेयर बाजार में आज बढत दर्ज की गई। सेंसेक्स 349अंक की बढत के साथ 60 हजार 649 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 101अंक की बढत के साथ 17 हजार 915के स्तर पर पहुंच गया।
- सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5709 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5994
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 80200 - मौसम
- प्रदेश भर में बुधवार से एक फिर से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। उदयपुर में दूसरे दिन भी तेज बारिश हुई दोपहर बाद लेकसिटी के आसमान मे अचानक घटा छाने के साथ ही बिजली की कड़कड़ाहट के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई जो करीब 20 मिनट तक जारी रही। इस बेमौसम की बारिश से हालाँकि लोगो को गर्मी से राहत जरूर मिली लेकिन खेतो मे फसलों को नुक्सान हो गया। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर आंधी चलने के साथ बारिश होगी। इस सिस्टम का असर 7 दिन तक रहेगा। उदयपुर, कोटा, भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में इस सिस्टम का असर देखने को मिलेगा। इधर, मौसम विभाग ने 27और 28 अप्रैल को 20 से ज्यादा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में एक सिस्टम 26 अप्रैल से एक्टिव हो रहा है। इसका प्रभाव राजस्थान में 26 की रात या 27 अप्रैल से देखने को मिलेगा। इस सिस्टम का असर पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर में कम देखने को मिलेगा। शेष हिस्सों में 27-28 अप्रैल को 40-50 किलोमीटर स्पीड से आंधी चल सकती है। कहीं- कहीं बारिश हो सकती है। इसके कारण मई के पहले सप्ताह तक लोगों को गर्मी से राहत रहेगी।
- पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…
उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 27 April 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 27 April 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 27 April 2023
