- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- #NEETPG परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार 5 मार्च को आयोजित की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा टालने की मांग वाली याचिकाओं को खारिज किया। याचिकाकर्ताओं ने आग्रह किया था कि परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा।
- सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की चल रही परीक्षाओं को लेकर अफवाहों और फर्जी सूचनाओं पर नोटिस जारी किया। सीबीएसई ने कहा कि वे हर कीमत पर परीक्षाओं की गरिमा बनाए रखने के लिए ऐसी गतिविधियों में भाग न लें और संचार के किसी भी माध्यम से ऐसी जानकारी का प्रसार न करें।
- होली 8 मार्च को मनाई जाएगी। पर आज 27 फरवरी से होलाष्टक शुरू हो गया है। और 9 दिन यानि 7 फरवरी तक होलाष्टक रहेगा। वैसे तो होलाष्टक आठ दिन का होता है पर इस वर्ष यह 9 दिन का है। कहा जाता है कि, होलाष्टक में शुभ काम वर्जित होते हैं, ।होलाष्टक की आज 27 फरवरी से शुरू हो गया है। और 9 दिन यानि 7 फरवरी तक होलाष्टक रहेगा। वैसे तो होलाष्टक आठ दिन का होता है पर इस वर्ष यह 9 दिन का है। होलिका दहन तक होलाष्टक चलता है। होली 8 मार्च को मनाई जाएगी। ऐसी मान्यता है कि, होलाष्टक के इन आठ दिनों में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है। होली से 8 दिन पूर्व सारे शुभ कार्य पर रोक लग जाती है। इस बार फाल्गुन शुक्ल अष्टमी तिथि 27 फरवरी 2023 को प्रात: 12.59 मिनट से शुरू हो रही है। 7 मार्च 2023 को फाल्गुन की पूर्णिमा पर यह खत्म हो जाएगी। होली और अष्टक इन दो शब्दों से मिलकर होलाष्टक शब्द बना है। इसका भावार्थ है होली के आठ दिन। होलाष्टक आने के साथ ही होली उत्सव और होलिका दहन की तैयारियां शुरू हो जाती है। होलाष्टक में सभी ग्रह उग्र स्वभाव में रहते हैं। जिस वजह से शुभ कार्यों करने से बचा जाता है।
-
लठ्ठमार तो कही छड़ीमार होली खेली जाती है। बात यदि इस होली की परंपरा की करें तो बरसाना के श्री जी मंदिर में आज लड्डूओं की होली से इस त्योहार की शुरुआत हो चुकी है। यहां के श्रीजी मंदिर में लोग एक दूसरे पर रंग गुलाल की बजाय लड्डू फेंककर होली खेलते हैं। मान्यता है कि नंदगांव से होली खेलने के लिए बरसाना आने का आमंत्रण स्वीकारने की परंपरा इस होली से जुड़ी हुई है। ऐसे में इन परंपराओं का ही पालन किया जाता है। यह भी मान्यता है कि इस तरह होली खेलने से रिश्तों में प्रेम और मिठास बढ़ती है। लड्डू होली के अगले दिन यानी 28 फरवरी को बरसाना में लठ्ठमार होली खेली जाएगी।पौराणिक कथा के अनुसार द्वापर युग में राधा रानी के पिता वृषभानु जी नंदगांव में श्रीकृष्ण के पिता को होली खेलने का न्योता देते हैं। बरसाने की गोपियां होली का आमंत्रण पत्र लेकर नंदगांव जाती है। जिसे कान्हा के पिता नंदबाबा सहहर्ष स्वीकार करते हैं। एक पुरोहित के जरिए न्योता स्वीकृति पत्र बरसाना पहुंचाया जाता है।बरसाने में पुरोहित का आदत सत्कार किया जाता है।
- उत्तराखंड में 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा 2023 का आगाज होने जा रहा है। लेकिन इससे पहले ही एक नया विवाद शुरू हो गया है जिसे लेकर श्रद्धालु तो असमंजस में हैं ये विवाद जुड़ा है चारधाम में ड्रेस कोड, दक्षिणा पर प्रतिबंध और केदारनाथ में मोबाइल बैन को लेकर। इससे जुड़ी तमाम खबरें सामने आने के बाद बदरी केदार मंदिर समिति ने आगे आकर स्थिति स्पष्ट की है।और दक्षिणा प्रतिबंधित और ड्रेस कोड को लेकर फैलाई जा रही खबरों को भ्रामक बताया है।
-
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सोमवार को प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष शिक्षा) सीधी भर्ती परीक्षा-2022 के तहत पहली पारी में संस्कृत विषय (लेवल-द्वितीय) और दूसरी पारी में अंग्रेजी विषय (लेवल-द्वितीय) की परीक्षा का आयोजन हुआ। मंगलवार, 28 फरवरी, 2023 को दो पारियों में परीक्षा का आयोजन होगा, पहली पारी में उर्दू विषय लेवल-द्वितीय परीक्षा तो वहीं, दूसरी पारी में पंजाबी विषय लेवल-द्वितीय की परीक्षा में अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 25 फरवरी से 01 मार्च तक प्राथमिक (लेवल-प्रथम) एवं उच्च प्राथमिक (लेवल-द्वितीय) विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष) सीधी भर्ती परीक्षा-2022 का आयोजन कुल 9 पारियों में किया जा रहा है जिसमें कुल 3 लाख 69 हजार 744 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
अध्यापक परीक्षा हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना-
परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष नम्बर 0141-2206699 है।
-
अध्यापक परीक्षा के आयोजन के दौरान कानून-व्यवस्था एवं यातायात के सुचारू संचालन हेतु शहर में अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं।सरकार द्वारा निर्धारित की गई कोविड-19 की गाइड लाइन की पूर्ण पालना करनी होगी। परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के डेढ़ घंटे पहले तक परीक्षा केन्द्र तक पहुंचना होगा एवं परीक्षा से एक घण्टे पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रविष्ट होने की अनुमति दी जाएगी। उसके बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षार्थी को शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी/स्वेटर जिसमें बड़े बटन ना लगे हों, पहनकर आना होगा। कोट, टाई, मफलर, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल, मौजे पहनकर आने की अनुमति नहीं दी जायेगी। परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ या अन्य कोई इलेक्ट्रोनिक उपकरण घड़ी आदि किसी प्रकार का आभूषण पर्स, हैण्डबैग, डायरी इत्यादि लाना निषेध है।
- बनारस लकड़ी के खिलौने के लिए भी मशहूर है. पहली बार होली पर काशी के काष्ठ कलाकारों ने लकड़ी से राधा कृष्ण की खास झांकी को तैयार किया है. झांकी में भगवान श्रीकृष्ण अपने महल में राधा और गोपियों संग होली खेलते नजर आ रहे हैं. रंगों से सराबोर काशी की इस कलाकारी की बाजार में खूब डिमांड है.. जिसे होली गिफ्ट के तौर पर खूब पसंद किया जा रहा है. 300 कारीगर झांकियों को बनाने में जुटे हैं और होली से 2 दिन पहले तक इसके ऑर्डर को साउथ इंडिया में डिलीवरी भी करनी है.
-
.
-
*वाइस प्रिंसिपल पद पर काउंसलिंग हेतु विशेष वर्गों से वरीयता हेतु 28/02/2023 तक मांगे आवेदन*
-
उदयपुर जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने की दृष्टि से जिला प्रशासन, इकॉन ग्रुप उदयपुर और पुलिस व परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 1 मार्च से ‘सेव अ लाइफ’ अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को संभागीय आयुक्तकी अध्यक्षता में इस अभियान की तैयारियों के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में सीएसआर के तहत अभियान चलाने वाली प्रमुख संस्था इकॉन ग्रुप के साथ पुलिस, परिवहन, शिक्षा, उच्च शिक्षा और संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
होली से पहले पहुंचे सड़क दुर्घटना रोकने का संदेश: संभागीय आयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि ‘सेव अ लाइफ’ अभियान सही मायनों में जन अभियान बने, इसके लिए सभी को समर्पित ढंग से प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि होली पर्व से पहले इस अभियान को चलाने का भी यही मकसद है कि अभियान के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दृष्टि से गांव-गांव तक अच्छा संदेश जाए। उन्होंने प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि वे अपने बच्चों के माध्यम से अभिभावकों तक सड़क सुरक्षा के प्रावधानों को पहुंचावें ताकि अभिभावकों पर इसका प्रभावी असर हो। उन्होंने ऑडियो जिंगल और विडियो के माध्यम से अभियान का संदेश पहुंचाने की बात कही।
हाईवे पर जागरूकता गतिविधियां चलाने के निर्देश: कलक्टर इस दौरान कलक्टर ने कहा कि ‘सेव अ लाइफ’ अभियान की गतिविधियां शहर में चलाने के साथ-साथ शहर से सटे उन हाईवे पर भी चलाई जाए जहां पर इन दिनों सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा होती है। उन्होंने हाइवे को जोड़ने वाली छोटी सड़कों और इसके आसपास रहने वाले निवासियों को इस अभियान के तहत जागरूक करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने की दृष्टि से युवाओं को वाहन चलाने के प्रावधानों के बारे में बताया जाए और उन्हें हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जाए।
1 मार्च से 31 मार्च तक चलने वाले अभियान में मुख्य रूप से लेन मेनेजमेंट, सीट बेल्ट व हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करने के लिए हॉर्डिंग, पोस्टर, ऑडियो-विडियो के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसी प्रकार जागरूक वाहन चालकों का सम्मान तथा स्कूल-कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही दुर्घटनाओं को रोकने व दुर्घटनाग्रस्त होने पर सहयोग करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने, रक्तदान शिविरों के आयोजनों के साथ ही सोशल मीडिया पर सघन अभियान चलाया जाएगा।
-
सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक मामले मेंटीचर को भगाने में मदद करने वाले को पुलिस ने अरेस्ट किया है। पेपर देने वाले टीचर की तलाश जारी है। पुलिस ने सोमवार को सारण और उसके सहयोगी को कोर्ट में पेश किया। जहां से भूपेंद्र को 9 और उपाध्याय को 4 दिन के रिमांड पर सौंप दिया।
टीचर से मिली जानकारी के आधार पर उसके साथी उपाध्याय को जयपुर से पकड़ा है। साथ ही उसके अन्य सहयोगियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
शेरसिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 10 से ज्यादा टीमें बनाई हैं। जो अलग-अलग ठिकानों पर भेजी गई है। इसके बाद ही पेपर लीक का मुख्य खुलासा हो पाएगा। 40 लाख रुपए में टीचर के शेरसिंह से पेपर खरीदने की बात सामने आई थी।
पुलिस के अनुसार, शेरसिंह आबू रोड के सरकारी स्कूल में हेड मास्टर के पद पर तैनात है। वह पिंडवाड़ा में रहता है। उसके जल्द ही गिरफ्त में आने की उम्मीद है।
बता दें कि मास्टर माइंड भूपेंद्र को एसओजी, एटीएस और उदयपुर डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने गुरुवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था।
गत 24 दिसंबर को हेमा गुड़ा (सांचोर) निवासी सरकारी स्कूल के हेड मास्टर सुरेश कुमार पुत्र जगदीश विश्नोई काे शिक्षक भर्ती परीक्षा में जीके का लीक पेपर बस में अभ्यर्थियों को हल करवाते उदयपुर जिले के बेकरिया क्षेत्र में गिरफ्तार किया था। पेपर लीक और सॉल्व करने में 58 आरोपियों की गिरफ्तारी बताई गई थी। इनमें अभ्यर्थी और बस चालक भी शामिल थे। सुरेश विश्नोई अभी भी जेल में है। अब तक 54 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। हालांकि इनकी जमानत रद्द करने के लिए पुलिस ने राजस्थान हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश कर रखा है। इस पर सभी आरोपियों को नोटिस भी जारी किया गया था।
कौन है भूपेंद्र सारण?
भूपेंद्र सारण साल 2011 में जीएनएम भर्ती पेपर आउट प्रकरण और साल 2022 में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में भी शामिल था। वह जेल भी जा चुका है। पुलिस ने भूपेंद्र सारण की गर्लफ्रेंड और पत्नी को भी गिरफ्तार किया था। भूपेंद्र सारण का अजमेर रोड स्थित रजनी विहार में आलीशान घर था। जेडीए ने कार्रवाई करते हुए घर के अवैध निर्माण को ढहाया था।भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका के जयपुर के गुर्जर की थड़ी स्थित अधिगम कोचिंग इंस्टीट्यूट पर जेडीए ने एक्शन लिया था। जेडीए ने कोचिंग की बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाया था। करीब 3 घंटे में 5 मंजिला बिल्डिंग को गिरा दिया गया था। यह इंस्टीट्यूट कॉर्नर के प्लॉट पर था और सर्विस रोड की जगह पर कब्जा करके बनाया गया था। 10 जनवरी को अजमेर रोड स्थित रजनी विहार में भूपेंद्र सारण के घर पर भी जेडीए ने नोटिस जारी किया था। 12 जनवरी तक नोटिस का जवाब देना था। इसके बाद 13 जनवरी को मकान ढहा दिया गया था।
- वाइस प्रिंसिपल पद पर काउंसलिंग हेतु विशेष वर्गों से वरीयता हेतु 28/02/2023 तक मांगे आवेदन*
- भारतीय लोक कला मण्डल के स्थापना दिवस पर आयोजित किए जा रहे 19 वें पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह के दूसरे दिन नाटक ‘अदाकार -आद अंत की साखी ने किया भाव विभोर।
संस्था के स्थापना दिवस पर दी परफोरमर्स कल्चरल सोसायटी, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे 06 दिवसीय 19 वें पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह के दूसरे दिन मंच-रंगमंच संस्था, पंजाब द्वारा किया गया। नाटक अदाकार-आद अंत की साखी की कथा एक अदाकार की कहानी है। अदाकार अपनी जिन्दगी में जो-जो किरदार नाटक में करता है। उसका प्रभाव उसकी जिन्दगी पर किस तरह पड़ता है। वो किरदारों को कैसे जीता है और उसको असल जिन्दगी में भी देखता है वह मंच पर वास्तविकता, कल्पना और रचनात्मकता को किस प्रकार की दिशा देता है तथा नाटक को मंच पर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशक की क्या प्रेरणा होती है।
- जवाहर नवोदय विद्यालय मावली में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु वर्तमान सत्र की कक्षा 5 में नियमित अध्ययनरत अभ्यर्थियों से निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है।ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च व परीक्षा की तिथि 29 अप्रेल निर्धारित की गई है।जवाहर नवोदय विद्यालय मावली में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु वर्तमान सत्र की कक्षा 5 में नियमित अध्ययनरत अभ्यर्थियों से निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च व परीक्षा की तिथि 29 अप्रेल निर्धारित की गई है। इसके लिए निर्धारित पात्रता के अनुसार विद्यार्थी सरकारी या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से प्रत्येक पूर्ण शैक्षणिक सत्र में नियमित अध्ययन कर कक्षा 3 एवं 4 उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए। अभ्यर्थी वर्तमान सत्र 2022-23 की कक्षा 5 में उदयपुर जिले की सरकारी या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में नियमित अध्ययनरत होना चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2011 से 30 अप्रेल 2013 के बीच होना चाहिए।आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का आधार कार्ड होना अनिवार्य है। यदि अभ्यर्थी का आधार कार्ड नहीं है, तो उसके स्थान पर जिस जिले में अभ्यर्थी कक्षा 5 में पढ़ रहा है, उसके माता-पिता का निवास प्रमाण-पत्र (सरकार द्वारा अनुमोदित) अपलोड़ करना अनिवार्य है। अभ्यर्थी द्वारा कक्षा 5 में नियमित अध्ययनत विद्यालय से नियमित अध्ययन प्रमाण-पत्र भरवाकर ऑनलाईन अपलोड करना अनिवार्य है। अध्ययन प्रमाण-पत्र पर कक्षा 5 के प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर मय सील लगवाना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट पर सम्पर्क कर सकते है।
-
विद्युत विभाग द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2023 के लिए पावर कट घोषित किया गया है. विभाग द्वारा मेंटेनेंस कार्य किये जाने के कारण निम्न क्षेत्रों में पावर कट रहेगा.समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तकक्षेत्र – देवबाग, कलाल की बाड़ी, आलू फैक्ट्री, शोभगपुरा, शोभपुरा पंचायत के पास, पुला कच्ची बस्ती और आस-पास के क्षेत्र।
-
सेंसेक्स
- बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 176 अंक लुढ़क कर 59 हजार 288 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 73 अंक टूटकर 17 हजार 392 पर आ गया।
- सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5249 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5,511
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 69000
-
- मौसम
- पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…