- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- इसरो ने सफलतापूर्वक सी ई-20 क्रायोजेनिक इंजन का उड़ान स्वीकृत हॉट टेस्ट किया। यह इंजन #चंद्रयान_3 मिशन के लिए एल वी एम 3 लॉन्च व्हीकल के क्रायोजेनिक अपर स्टेज को सक्षम बनाएगा। अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि यह परीक्षण 24 फरवरी को तमिलनाडु के इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स में किया गया।
-
रेलवे प्रशासन द्वारा जयपुर-असारवा-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई ट्रेन की शुरुआत 2 मार्च से होगी। इसका विस्तार उदयपुर से जयपुर के बीच विशेष रेलसेवा के रूप में किया जा रहा है। गाडी संख्या 02982 उदयपुर-जयपुर स्पेशल ट्रेन 2 मार्च को उदयपुर से शाम 5:15 बजे रवाना होकर रात 12:35 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी तरह गाडी संख्या 12981 जयपुर-असारवा सुपरफास्ट ट्रेन 3 मार्च से जयपुर से शाम 7:35 बजे रवाना होकर अगले दिन 8:50 बजे असारवा पहुंचेगी।
गाडी संख्या 12982 असारवा-जयपुर सुपरफास्ट प्रतिदिन ट्रेन 4 मार्च से असारवा से शाम 6:45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:35 बजे जयपुर आएगी। जयपुर-असारवा के बीच फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, भीलवाड़ा, मावली, उदयपुर सिटी, डूंगरपुर, शामलाजी, हिम्मतनगर, नांदोल दहेगाम, सरदार ग्राम स्टेशन पर ठहराव होगा।
-
रेलवे बोर्ड ने इंदौर-उदयपुर-इंदौर रोज चलने वाली ट्रेन को अब असारवा (अहमदाबाद) तक बढ़ा दिया है। यह विस्तार 4 मार्च को उदयपुर से असारवा तक विशेष रेलसेवा के रूप में शुरू होगा। गाडी संख्या 19329 इंदौर-असारवा और गाडी संख्या 19330 असारवा-इंदौर रेलसेवा 4 मार्च से शुरू होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार गाडी संख्या 09329 उदयपुर-असारवा स्पेशल ट्रेन 4 मार्च को उदयपुर से सुबह 7:30 बजे रवाना होकर दोपहर 1.20 बजे असारवा पहुंचेगी।
वहीं गाडी संख्या 19329 इंदौर-असारवा ट्रेन 4 मार्च से इंदौर से निर्धारित समय शाम 5:40 बजे रवाना होगी। जो अगले दिन सुबह 4.15 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यहां से 05.00 बजे प्रस्थान कर 10.55 बजे असारवा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19330 असारवा-इंदौर ट्रेन रोज असारवा से दोपहर 2:15 बजे रवाना होकर शाम 8:05 बजे उदयपुर पहुंचेगी। फिर उदयपुर से शाम 8:35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 7.00 बजे इंदौर पहुंचेगी। उदयपुर असारवा के मध्य उमरा, जावर, जयसमन्द रोड, सेमारी, रिषभदेव रोड, डूंगरपुर, बिछीवाडा, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, प्रांतिज, तलोद, नांदोल दहेगाम, नारोडा व सरदार ग्राम स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।
-
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने की तिथि 28 फरवरी से बढ़ा कर 31 मार्च कर दी गई है।राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति/अनु. जनजाति/विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछडा वर्ग)/अन्य पिछडा वर्ग/आर्थिक पिछड़ा वर्ग/विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु/मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राज्य की राजकीय/निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण सस्थांओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थी (कक्षा 11 एवं 12वीं के अतिरिक्त) 31 मार्च तक वेबसाईट www.sjmsnew.rajasthan.gov.in/scholarship अथवा एसएसओ पोर्टल SCHOLARSHIP SJE App अथवा मोबाइल ऐप SJED SCHOLARSHIP RAJASTHAN पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी www.sjmsnew.rajasthan.gov.in/ scholarship अथवा विभागीय वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है एवं विभागीय जिला कार्यालय में व्यक्तिशः जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
- नगर निगम के सामुदायिक भवन में सोमवार देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे टेंट का सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि आगजनी से कोई जनहानि नहीं हुई है।
हिरण मगरी थाना क्षेत्र के रेती स्टैंड स्थित सामुदायिक भवन में आग लगने से करीब 15 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होना बताया गया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाडियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। कुछ दिन पहले यहां शादी कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। होली पर एक और कार्यक्रम होना था, इसलिए सामान सामुदायिक भवन में टेंट का सामान रखा हुआ था।
टेंट व्यवसायी के अनुसार टेंट के सामान में कुर्सियां, बिस्तर, कारपेट, जम्बो कूलर, सोलिंग, पर्दे आदि जल गए। आग की लपटें देख आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए। सूचना पर हिरण मगरी थानाधिकारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। फायरमैन की टीम ने आधे से पौन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
- उदयपुर शहर की पेयजल व्यवस्था हेतु देवास प्रथम बाँध (अलसीगढ़ बांध) से पिछोला झील में पानी डायवर्ट किया जाएगा। परसो 2 मार्च 2023 को सुबह अलसीगढ़ बाँध के गेट खोले जाएंगे।
जिला कलेकटर की अध्यक्षता के उनके कार्यालय में उदयपुर शहर की पेयजल व्यवस्था हेतु देवास प्रथम बांध से पिछोला झील में जल अपवर्तन हेतु आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिया गया।
जल संसाधन खंड उदयपुर के अधिशाषी अभियंता ने सीसाराम नदी और नांदेश्वर टैंक के बहाव क्षेत्र में आने वाले समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की है कि जल प्रवाह के दौरान नदी नालों से दूर रहे एवं अपने मवेशियों को भी दूर रखे। ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि न हो।
उल्लेखनीय है की पीछोला झील उदयपुर शहर की प्रमुख पेयजल स्त्रोत है। आगामी गर्मी के दिनों को देखते हुए पिछोला में पेयजल सप्लाई हेतु पानी की आवश्यकता के मद्देनज़र देवास प्रथम बांध (अलसीगढ़ बांध) में उपलब्ध जल राशि को पिछोला झील में डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया है।
-
सेंसेक्स
- बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 326 अंक के नुकसान से 58 हजार 962 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 89 अंक घटकर 17 हजार 304पर आ गया।
- सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5249सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5,511
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 69000
-
- मौसम
- राजस्थान फरवरी में अप्रैल-मई की तरह तप रहा है। लेकिन आपको बता दें कि होली से पहले मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। जहां प्रदेश के पांच जिलों के लिए हल्की बारिश और आंधी का भी अलर्ट जारी किया गया है। वही दूसरी तरफ करीब 7 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
जहां बीकानेर संभाग के जिलों के आसपास सक्रिय हुए एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदल रहा है। गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर में आज सुबह आसमान में बादल छाने के साथ धूलभरी हवा चल रही है।
- पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 3 0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…