• Thu. Sep 12th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 28 January 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 28 January 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 28 January 2023

Byadmin

Jan 28, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • नई दिल्‍ली के ऐतिहासिक विजय चौक पर कल बीटिंग रिट्रीट के आयोजन के साथ चार दिवसीय गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो जाएगा। इस समारोह में शास्‍त्रीय रागों पर आधारित भारतीय धुनें बजाई जाएंगी। सेना, नौ-सेना, वायु सेना और राज्‍य तथा केंद्रीय पुलिस बलों के बैंड 29 मनमोहक धुनें बजाएंगे। राष्‍ट्रपति और सशस्‍त्र सेनाओं की सर्वोच्‍च कमाण्‍डर   प्रधानमंत्री  और रक्षा मंत्री   समारोह में उपस्थित रहेंगे।
  •    इस अवसर पर देश का सबसे बडा ड्रोन शो देखा जा सकेगा जिसमें साढे तीन हजार स्‍वदेशी ड्रोन नजर आएंगे। इस शानदार ड्रोन शो से रायसीना हिल्‍स का आसमान जगमगा उठेगा। ये ड्रोन शो देश के युवाओं की तकनीकी दक्षता, स्‍टार्ट अप पारिस्थितिकी तंत्र की सफलता और भविष्‍योन्‍मुखी रुझान का भव्‍य प्रदर्शन होगा। इस ड्रोन शो को बोट लैब्‍स डायनेमिक्‍स ने तैयार किया है। समारोह में पहली बार थ्री डी एनामोर्फिक प्रोजेक्‍शन तकनीक का भी इस्‍तेमाल होगा। समारोह की शुरूआत अग्निवीर की धुन से होगी और समापन सारे जहां से अच्‍छा की धुन के साथ होगा।
  • पीएम

  • शनिवार को दिल्ली से वायुसेना के विशेष विमान से 10:45 बजे महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचे। करीब 15 मिनट रूकने के बाद मोदी MI-17 हेलीकॉप्टर से भीलवाड़ा के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

    पीएम  दोपहर में 2:36 बजे भीलवाड़ा से उदयपुर पहुंचे और विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो गए।

  • तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने रांची में भारत को 21 रन से हराया था। जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य निर्धारित करने के बाद न्यूजीलैंड ने भारत को 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन पर रोक दिया। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए थे। न्‍यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल ने 30 गेंदों में 59 रन की नॉटआउट पारी खेली। इससे पहले, भारत ने एकदिवसीय श्रृंखला के तीनों मैचों में न्‍यूजीलैंड को हराकर रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था।
  • दक्षिण अफ्रीका में महिला अंडर-19 ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप में भारत फाइनल में पंहुच गया है। रविवार को फाइनल में भारत का मुकाबला इंग्‍लैंड से होगा।

    कल पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्‍यूजीलैंड को आठ विकेट से पराजित किया। 108 रन के लक्ष्‍य के जवाब में भारत ने 15वें ओवर में 2 विकेट पर 110 रन बनाए।

    दूसरे सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया को तीन रन हराया। इंग्‍लैंड ने 19 ओवर पांच गेंद में 99 रन बनाये थे। जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम 96 रन ही बना सकी।

  • मौसम
  • राजस्थान में इस बार भले ही दिसंबर में सर्दी के तेवर नरम रहे हों, लेकिन जनवरी में पड़ी कड़ाके की ठंड ने दिसंबर वाली कमी को पूरा कर दिया। पहली बार जनवरी में सर्दी ने दो बार तेवर दिखाए। दोनों ही बार कई रिकॉर्ड टूटे।

    ऐसी ठंड पड़ी कि राजस्थान के 4 शहरों में जनवरी के 25 दिन में से 15 दिन तक बर्फ जमी रही। यानी पारा माइनस या इससे नीचे ही रहा। केवल माउंट आबू, चूरू, फतेहपुर, जोबनेर ही नहीं बल्कि अलवर, बीकानेर, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा, करौली, बारां और सीकर शहर में भी लोगों में बर्फ जमी हुई देखी।

    माउंट आबू में तो सर्दी का 28 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा और पारा दो बार -7 डिग्री और -6 डिग्री सेल्सियस तक चला गया। 12 दिसंबर 1994 के बाद पहली बार यहां ऐसी भयानक सर्दी पड़ी। अरावली की पहाड़ियों से लेकर मैदानी इलाके भी बर्फ की चादर से ढके नजर आए।

    यही स्थिति जयपुर के जोबनेर, सीकर के फतेहपुर और इन शहरों के आसपास के इलाकों की रही, जहां पारा माइनस 5 तक जाने के कारण खुले मैदान बर्फ की चादर ओढ़े दिखे थे। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले कुछ दिनों में सर्दी के तेवर कम जरूर होंगे, लेकिन एक बार फिर सर्दी कमबैक कर सकती है।

  • उदयपुर में आज शाम को सर्दी के बीच करीब 20 मिनट तक मावठ की बारिश हुई। पश्चिम विक्षोभ के चलते आज अचानक बरसे बादलों ने ठिठुरन बढ़ा दी।

    प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर ठंडी पढ़ रही है वहीँ कई स्थानों पर मावठ की बरसात भी हुई है।  हालाँकि मौसम विभाग ने उदयपुर में मौसम शुष्क रहने की भविष्यवाणी की थी लेकिन आज बरसे बादलों ने मौसम विभाग की भविष्यवाणी को झुठला दिया।

    आज प्रदेश के सीकर ज़िले के फतेहपुर, जयपुर ज़िले के जोबनेर और चूरू में आज न्यूनतम तापमान माइनस 1 रहा। कई इलाकों में ओस की बूंदें खेतों में जम गईं। उदयपुर समेत कोटा, बूंदी, जयपुर समेत कई शहरों में गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार रात का टेम्परेचर 1 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरा।

  • पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 20  डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  8  डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.