• Thu. Dec 5th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 30 April 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 30 April 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 30 April 2023

Byadmin

Apr 30, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • पंजाब के लुधियाना जिले के ग्‍यासपुरा में आज गैस रिसाव से 11 लोगों की मृत्‍यु हो गई और कई अन्‍य बीमार हो गए। सभी पीडित उत्‍तर प्रदेश और बिहार से हैं। दुर्घटना की मजिस्‍ट्रेट जांच के आदेश दिये गये हैं और अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।राज्‍य सरकार ने प्रत्‍येक मृतक के परिवार को दो लाख रूपये देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से बीमार लोगों को 50-50 हजार रूपये दिए जाएंगे। सभी पीडितों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री  ने कहा कि इस त्रासदी के लिए जिम्‍मेदार लोगों पर कडी कार्रवाई की जाएगी।राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल ने वायु गुणवत्‍ता सेंसर के माध्‍यम से पता लगाया है कि हाइड्रोजन सल्‍फाइड गैस के रिसाव के कारण ये दुर्घटना हो सकती है।
  • सूडान में अर्धसैनिक बल ‘रैपिड सपोर्ट फ़ोर्स’ और सेना के बीच हिंसक संघर्ष जारी है.इस संघर्ष में अब तक 500 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 4 हज़ार से ज़्यादा घायल हैं.सूडान में तीन हज़ार से अधिक भारतीय रह रहे थे अब इन्हें ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत भारत लाए जाने का काम किया जा रहा है.अब तक 1600 भारतीय देश पहुंच चुके हैं.
  •  कई बार जब कोई बड़ी संस्था या व्यापारी चेक जारी करते हैं तो रकम के बाद में Only जरूर लिखते हैं. दरअसल चेक पर अमाउंट के आखिरी में Only लिखने का मकसद संभावित धोखाधड़ी को रोकना होता है. इसलिए रकम को शब्दों में लिखने के बाद अंत में Only लिखते हैं.मान लीजिए  चेक जारी करते हुए आप उस पर 25,000 की राशि शब्दों लिखते हैं और आखिरी में Only नहीं लिखते हैं तो इस स्थिति में दूसरा व्यक्ति आगे कुछ और राशि दर्ज कर अमाउंट को बढ़ा सकता है.आप इस कारण  धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं इसलिए चेक जारी करने के दौरान अमाउंट के आखिरी में Only लिखा जाता है. वहीं, अंकों में भी राशि दर्ज करने के बाद /- इस साइन का यूज करते हैं.

    प्रदेश में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल हैल्थ टीमों द्वारा चिन्हित किये गए हृदय रोग से ग्रसित बच्चों की राज्यस्तर पर हैल्थ जांच करने के लिये  हार्ट हॉस्पिटल, गुजरात द्वारा आयोजित किये दो-दिवसीय स्क्रिनिंग कैम्प का रविवार को समापन हुआ। जयपुर में  आयोजित हुए इस कैम्प में 486 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं इनमें से 324 बच्चों को हार्ट सर्जरी के लिए चयनित किया गया है।  एनएचएम राजस्थान द्वारा आरबीएसके कार्यक्रम के अन्तर्गत मोबाइल टीमो द्वारा प्रदेशभर से चुने गए और राज्यस्तर पर स्क्रीनिंग हेतु पंजीकृत हुए हार्ट सम्बंधित रोग से ग्रषित 486 बच्चों में से 324 बच्चों का  हार्ट हॉस्पिटल, गुजरात के हॉस्पिटल, द्वारा निशुल्क सर्जरी -उपचार किया जाएगा और 162 बच्चों को आवश्यक उपचार निशुल्क किया जाएगा।  एनएचएम के अंतगर्त राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल हैल्थ टीमों द्वारा प्रदेश के राजकीय स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर जन्म से 19 वर्ष तक के बच्चों की स्वास्थ्य जांच में लगभग 500 बच्चे हृदय संबंधित विभिन्न समस्याओं से ग्रसित चिह्नित किये गये हैं जिनकी राज्यस्तर पर पुनः गहन जांच कर आवश्यक उपचार व परामर्श सेवाएं उपलब्ध करवायी जा रही हैं। आपरेशन जरूरी बच्चों का निशुल्क आपरेशन कर नवजीवन दिया जाएगा।

     

    सीनियर टीचर भर्ती पेपरलीक मामले में रिमांड पर चल रहे राज्य लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्य  ने अपने भांजे को जो सवाल बताए। वो उसने एक रजिस्टर में लिखे थे।फिर पेपरलीक मास्टरमाइंड को बताने के बाद उस रजिस्टर को जला दिया। वहीं, जांच के दौरान टीम को राज्य लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्य के फ्लैट से 51 लाख रुपए भी मिले हैं।

    दरअसल, राज्य लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्य  समेत 4 आरोपियों को शनिवार को एडीजे-1 कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने राज्य लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्य व उसके ड्राइवर  को शनिवार को वापस 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया है।वहीं, भांजे और अभ्यर्थियों को लीक पेपर सॉल्व करवाने वाले  को जेल भेज दिया।, दिसंबर 2022 में सीनियर टीचर भर्ती पेपरलीक मामले में एसओजी कड़ियां जोड़कर एक-एक आरोपी को पकड़ रही है। हालांकि पेपरलीक की गुत्थी अभी भी पूरी तरह नहीं सुलझी है।  आरोपियों से तीन दिन रिमांड में और खुलासे होने की उम्मीद है।

    रेलवे द्वारा हटूंडी-राजोसी विजयनगर स्टेशनों के बीच इंजीनियरिंग का काम रविवार को पूरा हो गया। ऐसे में अब काम पूरा होने पर ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलेंगी। बता दें, इस काम के चलते उदयपुर-मदार व जयपुर-उदयपुर रेल सेवाओं के संचालन में आंशिक परिवर्तन किया गया था।अब गाडी संख्या 12992 जयपुर-उदयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब सोमवार से अपने पूर्व निर्धारित समय दोपहर 2ः10 बजे जयपुर से रवाना होकर रात 9ः45 बजे उदयपुर पहुंचेगी। अजमेर सहित अन्य स्टेशन पर ठहराव का समय पहले की तरह रहेगा। वहीं उदयपुर सिटी-मदार एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व निर्धारित समय उदयपुर से सुबह 9ः20 बजे प्रस्थान कर शाम 5ः20 बजे मदार स्टेशन पहुंचेगी। अजमेर व मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव पहले की तरह रहेगा।

    मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रविवार को उदयपुर पहुंचे। अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि ओटीटी के गाली-गलौच वाले कल्चर पर कड़ा प्रहार करती उनकी एक नई वेब सीरीज गाली-गलौज बहुत जल्द रिलीज होगी।उन्होंने कहा वे एक बार उदयपुर में दशहरा-दीपावली मेले में दिवंगत उनके साथी कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के साथ परफोर्म करने आ चुके हैं। वे बोले, मैं उदयपुर की खूबसूरती और यहां के कल्चर से बहुत प्रभावित होता हूं।

    बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2023 में भारत को गोल्ड दिलाया.भारत ने आख़िरी बार इस चैंपियनशिप में 1965 में गोल्ड जीता था तब दिनेश खन्ना ने लखनऊ में थाईलैंड के सांगोब रत्तनुसोर्न को एकल मैंच में हराया था.विश्व चैंपियनशिप 2022 के कांस्य पदक विजेता जोड़ी ने मलेशिया के ओंग यू सिन और तिओ येइ यी की जोड़ी को 21-16, 17-21, 19-21 से हराया.
  • मौसम
  • मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं, जिससे तापमान और गिर सकता है। हालांकि, चार मई के बाद धूप निकलने से मौसम कुछ साफ होगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी।मौसम विभाग के मुताबिक, एक मई से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस कारण से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक मई से तीन मई तक तेज बारिश व बर्फबारी की संभावना है। जबकि उतर भारत के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी यूपी और दिल्ली में भी ओलावृष्टि का अलर्ट है।

    प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राजधानी में रविवार शाम साढ़े पांच बजे तक 0.3 एमएम बारिश दर्ज हुई।।

    लेकसिटी में रविवार को जिलेभर में हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम सुहाना रहा। सुबह से ही बादल छाए रहे। दिन में कभी कभी मामूली धूप निकलती रही। बीते चार-पांच दिन से बारिश होने से मौसम में ठंडक बनी हुई है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। रविवार को छुट्टी का दिन मौसम सुहाना से फतहसागर और पिछोला झील किनारे शहरवासियों की भारी भीड़ रही। मौसम विभाग के अनुसार दिन का तापमान 27 डिग्री और रात का 19 डिग्री दर्ज किया गया। आगे भी तापमान में गिरावट की संभावना है। बीते चार दिन से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जिसका असर दो-तीन और रहने की संभावना है। इसके बाद यह कमजोर पड़ जाएगा। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदंी हो सकती है लेकिन अगले एक सप्ताह बाद पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने की संभावना है।

  •  पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम  26  डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  21  डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.