• Thu. Jan 16th, 2025

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

उदयपुर की ताजा खबरUdaipur Latest News 06 Decmber2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 06 December 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 06 December 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Dec 6, 2022
  •  हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का आज 67 वा महापरिनिर्वाण दिवस है कृतज्ञ राष्ट्र ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
  • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी का यान पृथ्वी की ओर रवाना हो गया है नई पीढ़ी के अंतरिक्ष यान के लिए ये आखिरी युद्ध अभ्यास था इस सप्ताह के अंत तक इस यान की सफल वापसी संभव है इससे वर्ष 2024 के अंत में अंतरिक्ष यात्रियों को मिशन पर जाने में मदद मिलेगी।
  • 12वीं विश्व हिंदी सम्मेलन में भाग लेने के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है यह सम्मेलन विदेश मंत्रालय द्वारा फिजी सरकार के सहयोग से फिजी में 15 से 17 फरवरी 2023 तक आयोजित होगा।
  • कोलंबिया में तेज बारिश और जमीन धंसने से 33 लोगों की मृत्यु हो गई है और कई घायल हो गए हैं। वहीं 9 व्यक्तियों को सुरक्षित निकाला गया उल्लेखनीय है कि रविवार को कोलंबिया के उत्तर पश्चिम प्रांत में  भारी बारिश की वजह से भूस्खलन से  1 बस और कई वाहन जमीन में धंस गए थे। आपदा प्रबंधन एजेंसी द्वारा राहत कार्य जारी है।
  • मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के दर्शनार्थियों को 20 दिसंबर से सुरक्षा कारणों के चलते मंदिर ज्ञपरिसर में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी उल्लेखनीय है कि महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। प्रशासन के अनुसार शहर में लग्जरी वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा जिससे मंदिर और पर्यटन स्थलों वाला मार्ग कवर किया जाएगा और आगंतुकों को केवल एक टिकट खरीदने की जरूरत होगी श्रद्धालुओं
    की सुविधा के लिए 50 समानांतर फोन लाइनों के साथ एक कॉल सेंटर जल्द शुरू किया जाएगा।
  • देश के विभिन्न शहरों में 1 वर्ष की अवधि में होने वाली जी-20 बैठकों से देश की अर्थव्यवस्था में सुधार की प्रक्रिया को बल मिलेगा उदयपुर में आयोजित हो रही जी-20 सम्मेलन की बैठक मे g20 गतिविधियों के संचालन के लिए तैनात विशेष अधिकारी ने कहा कि इससे पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेंगी और देश के सांस्कृतिक पहलू को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी इन बैठकों से कोविड-19 से प्रभावित रोजगार सृजन को उचित प्रोत्साहन मिलेगा उन्होंने कहा कि जहां-जहां जी 20 की बैठक में होगी वहां के लोग अंग्रेजी और फ्रेंच जैसी अन्य भाषाएं सीखने का प्रयत्न करेंगे और विदेशी प्रतिनिधियों का स्वागत उत्साह से करेंगे इसलिए विद्यार्थियों कारोबारी और महिलाओं को g20 के तहत लाया जाना चाहिए और इन बैठकों के आयोजन को जन आंदोलन बनाया जाना चाहिए।
  • उदयपुर में आयोजित हो रही g20 शेरपा बैठक में आज महिला नेतृत्व विकास पर सत्र शुरू हुआ एडीजी के सामाजिक आर्थिक विकास और उपलब्धि को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को आगे आने और प्रमुख पदों पर लाने पर चर्चा केंद्रित रहे इस सत्र में पर्यटन और सांस्कृतिक सहयोग पर भी चर्चा हुई।
  • भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के सचिव और जी 20 ऑपरेशन हेड ने मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की उन्होंने अपने संबोधन में जी-20 के इतिहास और वैश्विक परिदृश्य में इसके महत्व पर रोशनी डाली और शेरपा के अर्थ को भी विस्तृत रूप से समझाया साथ ही जी-20 देशों के मध्य ट्रेड ट्रांसपोर्ट कम्युनिकेशन सहित विभिन्न विषयों के साथ जी-20 के अग्रिम आयोजनों की जानकारी दी उदयपुर में आयोजित हो रही प्रथम शेरपा बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि उदयपुर मैं सबसे उपयुक्त इंफ्रास्ट्रक्चर है यहां के पर्वत जिले खूबसूरत हैं और हॉस्पिटैलिटी के हिसाब से भी यह एक उत्तम जगह है उन्होंने प्रशासन का उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए आभार व्यक्त किया
  • भारत के अध्यक्षता में जी-20 बैठक में आज समावेशी विकास बहू पक्ष वाद और महिलाओं के नेतृत्व बिंदु के साथ-साथ खाद्य इंधन और उर्वरक पर्यटन और संस्कृति के प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर महत्वपूर्ण बातचीत हुई इसी के साथ आज उदयपुर शेरपा बैठक के सभी पांच मूल सत्रो का भी समापन हुआ
  • उदयपुर में चल रही  चार दिवसीय जी समिति के तीसरे दिन राजस्थान टूरिज्म द्वारा कला संस्कृति संगीत का अद्भुत संगम पेश किया गया।  माणक चौक पर देश के प्रमुख शास्त्रीय और लोक नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति हुई सर्वेश भारत थीम पर आधारित इस प्रस्तुति के आरंभ में प्रोजेक्शन मेपिंग के माध्यम से देश के विभिन्न पर्यटन स्थलों को साउंड और लाइट्स के जरिए जीवंत किया गया उल्लेखनीय है कि इस पहेली शेरपा बैठक में पर्यटन विभाग द्वारा मेहमानों के समक्ष देश के विभिन्न संस्कृति लोक कला को दर्शाते हुए आयोजन हो रहे हैं इन्हीं के तहत राजस्थानी पारंपरिक लोक नृत्य भारतीय शास्त्रीय और लोक नृत्य चरी गैर और घूमर नृत्य प्रस्तुति के साथ ही तमिलनाडु का भरतनाट्यम ओडिशा से ओडीसी गोटी पुआ और मयूरभंज छाऊ नृत्य केरल का मोहिनीअट्टम नृत्य की प्रस्तुतियां हुई तत्पश्चात उत्तर प्रदेश के कत्थक नृत्य मणिपुरी नृत्य आंध्र प्रदेश के कुचिपुड़ी केरल के कथकली मणिपुर से पुन्ग चोलोम गुजरात के गरबा पंजाब के भांगड़ा नृत्य प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया इसी तरह देश के विभिन्न प्रांतों की समृद्ध सांस्कृतिक कला का प्रदर्शन हुआ g20 सम्मिट की प्रथम शेरपा मीटिंग के अंतिम दिन बुधवार 7 दिसंबर को पर्यटन विभाग द्वारा रणकपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा और मेहमानों को कुंभलगढ़ और रणकपुर का भ्रमण कराया जाएगा
  • g20 बैठकों के दौरान सभी शेरपा मंगलवार देर शाम शिल्पग्राम पहुंचे जहां देश के गौरवशाली नृत्य और संगीत परंपराओं को देख मंत्रमुग्ध रह गए और कलाकारों के साथ उनके रंग में रंग गए इस दौरान मृण शिल्पकारो ने मुलीला की माटी से विभिन्न कलाकृतियां बनाकर अपने अनूठे कौशल को दर्शाया वही शिल्पग्राम में जिले से चयनित उत्पादों के निर्यात प्रोत्साहन के लिए बायर सेलर्स मीट का आयोजन भी हुआ भारत सरकार द्वारा जिले में मार्बल और ग्रेनाइट उत्पाद का चयन भी किया गया है अतः इस दौरान मार्बल उद्यमियों द्वारा 25 स्टॉल पर विभिन्न प्रकार के मार्बल और ग्रेनाइट स्टोन आर्टिकल्स भी प्रदर्शित किए गए अतिथियों ने इन कलात्मक उत्पादों की सराहना भी की।
  • शेरपा बैठक के तहत विभिन्न गणमान्य अतिथियों के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीमें मुस्तैदी से तीन तीन पारियों में ड्यूटी दे रहे हैं
  • उल्लेखनीय है कि इस वर्ष g2d के तहत भारत में 200 से अधिक मीटिंग्स होंगी जो विभिन्न शहरों में होंगी इनका उद्देश्य देश की नीति और प्रदेश की संस्कृति को बढ़ावा देना है 13 से 16 दिसंबर को डेवलपमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठक मुंबई में और चल 16 से 18 दिसंबर को फाइनेंस ग्रुप की मीटिंग बेंगलुरु में होनी है इसके अलावा प्रदेश के जोधपुर जयपुर में भी अलग-अलग ग्रुप्स की मीटिंग आयोजित होनी है।
  • केंद्रीय पर्यटन विभाग ने उदयपुर में 5 से 7 दिसंबर तक आयोजित हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में आने वाले 29 देशों के प्रतिनिधियों के भारत प्रवास को देखते हुए 1 महीने तक चलने वाले विशेष अभियान का शुभारंभ किया है जिसमें विभाग द्वारा भारत को दी गई जी-20 की अध्यक्षता के गौरव के साथ-साथ देश की कला संस्कृति और पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग की जाएगी अभियान के तहत पहली शेरपा बैठक के आयोजन स्थल उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट की आकर्षक साज-सज्जा की गई और आगमन और प्रस्थान मार्ग पर कार्मिकों द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया जा रहा है एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम आयोजन स्थल तक के मार्ग पर दोनों तरफ अतिथियों के स्वागत के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं और अन्य प्रदर्शनी आदि आयोजित होंगी जिसमें देश की अनूठी कला संस्कृति वेशभूषा परंपरा और पर्यटन स्थलों को दर्शाया जाएगा g20 प्रतिनिधियों द्वारा आज पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा स्थापित शिल्पग्राम का दौरा किया गया जहां लाइव मिनिएचर और मॉडर्न पेंटिंग का प्रदर्शन हुआ जिनकी अतिथियों ने खुले कंठ से सराहना की।
  • उदयपुर बर्ड फेस्टिवल की तैयारियां के तहत एक समीक्षा बैठक 8 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव की अध्यक्षता में वन्य जीव सभागार में आयोजित होगी।
  • उदयपुर आने वाले पर्यटक दिसंबर से जयसमंद अभयारण्य में लेपर्ड सफारी का लुत्फ ले सकेंगे यहां दो पारियों में 32 वाहनों को ले जाने की अनुमति दी गई है और रूट भी तय किया गया है सफारी का समय सुबह 9:30 से 5:30 बजे तक रहेगा दो पारियों में पर्यटकों को सेंचुरी की सैर कराई जाएगी एक पारी की लेपर्ड सफारी सैर 2:30 से 3 घंटे में पूरी होगी इस दौरान पर्यटक तेंदुए चिंकारा सांभर चीतल भालू सहित वन्यजीव देख सकेंगे वही वन्यजीवों के लिए एंक्लोजर भी बनाए जा रहे हैं सफारी के लिए वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा उसके बाद बैठक कर किराया तय किया जाएगा और दिसंबर में सफारी शुरू होने की उम्मीद है। सफारी के लिए वाहनों के पंजीकरण और दर निर्धारण बैठक 9 दिसंबर को आयोजित होगी जिसमें सभी संबंधित भाग लेंगे।
  • नागरिक सुरक्षा जागरूकता दिवस के अवसर पर आज नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा शहर के निजी स्कूल में विभिन्न तरह के रेस्क्यू का डेमो दिया गया जिनमें फायर रेस्क्यू आपातकालीन निकासी प्राथमिक चिकित्सा आदि का लाइव डेमो प्रस्तुत किया गया उल्लेखनीय है कि 2017 से शुरू हुए नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम आपातकालीन इकाई के रूप में शहर में काम कर रही है
  • प्रदेश में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर में रसद विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को आज परिवादी से ₹2000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया परिवादी ने ब्यूरो में शिकायत की थी कि उसके निलंबित राशन डीलर के लाइसेंस बहाली के आदेश की प्रतिलिपि देने की एवज में जिला रसद अधिकारी प्रथम में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग कर उसे परेशान किया जा रहा है।
  • जिले के कानोड पाणुन्द मार्ग पर सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे लोगों से भरी एक ओवरलोडेड ट्रैक्टर ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलट ने से 27 लोग घायल हो गए सात अन्य की हालत गंभीर है सूचना पर कानोड पुलिस मौके पर पहुंची और 108 निजी वाहनों की मदद से घायलों को कानोड़ सीएचसी लाया गया कानोड़ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें उदयपुर रेफर किया गया है वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली ड्राइवर मौके से फरार हो गया पुलिस ने ट्रॉली को जब्त कर लिया है ।
  • फीफा वर्ल्ड कप के अंतिम 16 में आज स्पेन का मुकाबला मोरक्को से और पुर्तगाल का मुकाबला स्विट्जरलैंड से होगा
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 208 अंक की गिरावट के साथ 62626 पर बंद हुआ ।
    वहीं निफ्टी 58 अंकों की गिरावट लेकर 18643 पर रहा ।
  • सराफा
  • उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹5046
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5298
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹70800
  • मौसम
  • प्रदेश में सर्दी के तेवर तीखे हो चले हैं और इनका तापमान भी लगातार कम हो रहा है और सूरज की धूप हल्की लग रही है मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह द्वार आगे भी बना रहेगा और बर्फीली हवाओं के मैदानी इलाकों में आने से तापमान में और गिरावट हो सकती है पूरे प्रदेश में सभी जगह अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से कम है और साझ होते होते बाजारों में सन्नाटा पसरने लगा है सर्दी से बचाव के जतन किए जा रहे हैं उत्तरी भारत में सर्द हवाएं बढ़ने से हल्की शीतलहर भी चलने की संभावना है माउंट आबू में 2 दिन लगातार पारा शून्य रहने के बाद सर्दी से राहत मिली और तापमान 2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया
  • पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 25.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published.