- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने मुंबई में संवाददाता सम्मेलन में जी-20 में रिजर्व बैंक की भूमिका को स्पष्ट करते हुए इसमें दो ट्रेक फाइनेंस और शेरपा ट्रैक पर काम किया जाएगा फाइनेंस ट्रेक में बैंक डिजिटल भुगतान और बैंकिंग सेवाओं पर चर्चा होगी वही शेरपा ट्रैक में अन्य मुद्दों पर विचार किया जाएगा जिनमें जलवायु परिवर्तन ग्लोबल वार्मिंग सामुदायिक स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी शामिल है।
- आगामी जी-20 की बैठकों को देखते हुए पर्यटन विभाग के मुंबई कार्यालय ने अतुल्य भारत पर्यटन गाइड और क्षेत्रीय गाइड के लिए एक अर्थदिवसीय कार्यशाला आयोजित की उल्लेखनीय है कि जी-20 की पहली कार्य दलीय बैठक 13 से 16 दिसंबर तक मुंबई में होगी इसमें भाग लेने वाले प्रतिनिधियों को कन्हेरी गुफाएं दिखाने के लिए ले जाया जाएगा।
- g20 शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन विभिन्न देशों से आए राजनयिकों ने राजसमंद के कुंभलगढ़ दुर्ग और रणकपुर जैन मंदिर का भ्रमण किया इस दौरान परंपरागत रूप से आदिवासी नृत्यों और परंपराओं से उनका स्वागत किया गया तो विदेशी मेहमान भी उनके साथ थिरकने लगे। शेरपा कुंभलगढ़ दुर्ग के भ्रमण के दौरान सबसे ऊंची चोटी तक पैदल चलकर पहुंचे और दुर्ग के स्थापत्य को सराहा रणकपुर जैन मंदिर में भी प्रतिनिधियों ने कई फोटो क्लिक किए और स्थापत्य को देखकर अभिभूत हो गए।
- भारत की अध्यक्षता में अगले वर्ष होने जा रही g20 शिखर सम्मेलन था सिर्फ हाई प्रोफाइल बैठक होगी बल्कि इसमें वैश्विक चुनौतियों वाले मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा भी की जाएगी भारत में जी-20 की बैठक शुरू हो चुकी है इनमें से 200 बैठ के देश में विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगी जिसमें विभिन्न उत्पादों को वैश्विक मंच प्रदान करने की कोशिश होगी और एक जिला एक उत्पाद पर भी जोर दिया जाएगा।
- उदयपुर के पंचवटी क्षेत्र में एक होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की हलचल देखी गई सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और संबंधित क्षेत्र को रेस्क्यू किया हालांकि अब तक तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका है संबंधित घर के बाहर एक पिन्जरा लगाया गया है जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6:00 बजे गुमानिया नाले से होते हुए तेंदुआ होटल के नजदीक से गुजर कर पास के खंडहरनुमा मकान में घुस गया घनी आबादी के बीच तेंदुए के मूवमेंट पर वन विभाग की टीम सतर्क है और तेंदुए की तलाश जारी है।
- उदयपुर मे सुखेर थाना क्षेत्र में प्रताप पूरा से घर से लिखित परीक्षा देने के लिए निकले इंजीनियरिंग छात्र का नाई के गोरेला से बड़ी रोड स्थित जंगल में शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है परीक्षा देने गए छात्र के शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन भी इधर-उधर तलाश कर रहे थे वही पुलिस ने उन्हें सूचित किया तो परिजनों ने अस्पताल की मोर्चरी में उसकी पहचान की मामले में मृतक की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।
- उदयपुर पिंडवाड़ा हाईवे पर उखलियात टनल के निकट चावल भरा ट्रेलर तेज गति के कारण टायर फटने से 50 फीट ऊंचे पुल से नीचे जा गिरा। सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग टीम और बेकरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची हादसे में ट्रेलर के ड्राइवर और खलासी ने कूद कर अपनी जान बचाई हालांकि वे गंभीर घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया पुलिस ने मौके पर पहुंच जाम खुलवाया। ट्रेलर को क्रेन की सहायता से बाहर निकलवाया जाएगा। जी 20 देशों के राजनयिकों की उदयपुर में चल रही समिट के तहत आज उन्हें कुंभलगढ़ टो रणकपुर रिजेक्ट कराई गई विजिट कराई गई जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए कुंभलगढ़ किले पर उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत सत्कार आयोजित हुआ और वहां उन्होंने पतंगबाजी का लुत्फ लिया
- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के राजस्थान प्रांत में निकल रही विवेकानंद संदेश यात्रा के दूसरे दिन उदयपुर में रन फॉर विवेकानंद हुई जिसमें युवा तिरंगा लेकर दौड़े।-दौड़ गुलाब बाग में मेन गेट से गांधी जी की मूर्ति तक होकर वापस मेन गेट तक पहुंची।
- सूखे और बाढ़ की वैश्विक समस्या पर उदयपुर में गुरुवार शाम से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के प्रताप नगर स्थित आईडी सभागार में आयोजित होगा। इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भाग लेने के लिए अतिथियों के आने का क्रम शुरू हो चुका है उल्लेखनीय है कि इस तीन दिवसीय विश्व जल सम्मेलन में छह महाद्वीपों अफ्रीका अमेरिका उत्तरी अमेरिका एशिया यूरोप बोस्निया स्वीडन कनाडा मिश्र पुत्र पुर्तगाल लिथुआनिया ऑस्ट्रेलिया नेपाल सहित देश के विभिन्न प्रांतों से लगभग 120 से अधिक प्रतिभागी एक ग्रह एक विश्व और एक पानी , हम साथ मिलकर बदलाव ला सकते हैं , विषयक आयोजन का हिस्सा होंगे इस आयोजन में विशेष रुप से ऐसे देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं जो पिछले 2 वर्षों में बाढ़ और सूखे से प्रभावित हुए हैं।
- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने 12वीं बोर्ड मुख्य परीक्षा 2023 के शेष बचे हुए विषयों के मॉडल पेपर और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिए हैं।
- बांग्लादेश ने ढाका में दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 5 रन से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है ।आज हुए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 271 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 9 विकेट पर 266 रन ही बना सकी तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच इन टीमों के मध्य शनिवार को होगा।
- सेंसेक्स
बीएसई सूचकांक आज 216 अंकों की गिरावट के साथ 62410 पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 82 अंकों की गिरावट के साथ 18560 पर बंद हुआ - सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹5066
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5319
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹ ₹71000 - मौसम
- दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी पर बने दबाव क्षेत्र से आज से शनिवार तक हवाओं के चक्रवर्ती प्रवाह के कारण तमिलनाडु मे भारी बारिश की संभावना है चक्रवात की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन और राहत शिविर तैयार हैं आपात स्थिति के लिए निशुल्क संपर्क करने के लिए नंबर 1077 और 1070 जारी किए गए हैं मछुआरों को रविवार तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है राहत बल की टीमें तैनात कर दी गई है।
प्रदेश में ठंड का असर तेज हो रहा है और तापमान में लगातार गिरावट हो रही है।
पिछले चौबीस घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…
उदयपुर की ताजा खबरUdaipur Latest News 07 Decmber2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 07 December 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 07 December 2022 उदयपुर की ताजा खबर
