• Tue. Sep 10th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

उदयपुर की ताजा खबरUdaipur Latest News 09 Decmber2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 09 December 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 09 December 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Dec 9, 2022
  • हेलो फ्रेंड्स[ हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • आईआईटी दिल्ली 10 दिसंबर को उद्योग दिवस मनाएगा इसके तहत दिन भर चलने वाली गतिविधियों के साथ समाज और उद्योग को लाभ देने वाली ऐसी तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा जिसे विकसित करने के लिए संस्थान में कार्य हो रहा है कार्यक्रम में 15 से अधिक बड़े कॉरपोरेट और व्यावसायिक घराने भाग लेंगे।
  • एक अध्ययन से पता चला है कि निकट भविष्य में हिंद महासागर अरब सागर के उत्तरी क्षेत्र और बंगाल की खाड़ी के मध्य क्षेत्र में तूफान और तेज लहरें बढ़ने से जलवायु परिवर्तन की प्रक्रिया तेज हो सकती है इसका असर तथ्य जनसंख्या की आजीविका बुनियादी ढांचे और सागर से संबंधित गतिविधियों पर पड़ सकता है और इन क्षेत्रों में कटाव और बाढ़ या अन्य आपदाएं बढ़ सकती हैं
  • रेलवे के अनुसार देश के 535 रेलवे स्टेशनों को एक स्टेशन एक उत्पाद विक्रय केंद्र के तहत लाया गया है यह योजना लोकल फोर वोकल उत्पाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
  • दिल्ली जयपुर डबल डेकर ट्रेन 10 से 21 दिसंबर तक दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन से चलकर पुनः यही पहुंचेगी पटेल नगर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम जारी होने के चलते इस रेलगाड़ी का संचालन प्रभावित होगा इस कारण इस रेलगाड़ी के स्थल में बदलाव किया गया है इसी कारण से 22 रेलगाड़ियों के संचालन पर अलग-अलग दिन असर पड़ेगा।
  • प्रदेश के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री ने गैस सिलेंडरों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के आयल कंपनियों को सख्त निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर से होने वाले हादसों को रोकने के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए ऑयल कंपनियों को पाबंद किया गया है गैस सिलेंडर से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर टोल फ्री नंबर 1906 में दर्ज कराई जा सकती है।
  • उदयपुर के नीमच माता मंदिर पर चौकीदार को बंधक बनाकर चोरों ने चांदी के छत्र मुकुट और दान पात्रों से नकदी चुरा ली मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे से भी छेड़छाड़ की गई और वायर काट दिए गए पुलिस बैकअप लेकर आरोपियों की जानकारी जुटाने में लगी है उल्लेखनीय है कि देवस्थान विभाग के नियमों के तहत ट्रस्ट द्वारा मंदिर की व्यवस्थाए संभालता है नवरात्रि के बाद से मंदिर की दान पेटी खोली नहीं गई थी
  • उदयपुर में एडिशनल एसपी ने शहर के किशनपोल इलाके में जनसंवाद का आयोजन कर क्षेत्र वासियों से बातचीत की और स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी दें साथ ही उन्होंने लोगों से शहर में चल रही सक्रिय ट्रक चयन को तोड़ने में अपनी भागीदारी निभाने की बात कही ताकि शहर को अपराध मुक्त किया जा सके
  • उदयपुर में संगीत फेस्टिवल 16 से 18 दिसंबर तक आयोजित होगा देश के बड़े जिंक संस्थान द्वारा आयोजित किए जा रहे इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगीत उत्सव की संकल्पना और सहयोग राजस्थान पर्यटन विकास निगम कर रहा है।
  • एंडोक्राइन एंड डायबिटीज रिसर्च ट्रस्ट और डायबिटीज वेलफेयर सोसाइटी के साझे में शनिवार से दो दिवसीय दसवीं एंन्डो डायकोन 2022 सेमिनार शुरू हो रहा है इसकी थीम बेंच टू बेड साइड है सेमिनार में कुल 12 सत्र होंगे जिनमें प्रत्येक में 3 से 4 व्याख्यान होंगे सेमिनार में डायबिटीज की नई दवाएं अनुसंधान शोध उपचार आदि पर विस्तृत चर्चा होगी और हार्मोन संबंधी चर्चाओं और नई दवाओं पर एक पूरा सत्र आयोजित होगा।
  • फीफा विश्व कप में ब्राजील और क्रोएशिया के बीच मुकाबला है वहीं दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स के बीच है।
  • महिला क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच शुरू हो गया है अन्य मैच 11,14, 17 और 20 दिसंबर को खेले जाएंगे।
  • भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली द्वारा मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय क्रीड़ा मंडल की मेजबानी में अंतर विश्वविद्यालयी बास्केटबॉल खेल प्रतियोगिता 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में पश्चिम क्षेत्र की कुल 94 विश्वविद्यालयों की टीमें भाग लेंगी जिन्हें 4 पूलों में बांटा गया है प्रत्येक पुल की विजेता टीमों के बीच कुल 6 लीग मैच होंगे इस आधार पर प्रतियोगिता की विजेता उपविजेता आदि टीमों का निर्धारण होगा विजेता टीमें जनवरी में हरियाणा की मेजबानी में आयोजित होने वाली अंतर जोनल प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आदि 389 अंक टूटकर 62182 पर बंद हुआ।
    वहीं निफ्टी 113 अंक की गिरावट के साथ 18497 पर रहा ।
  • सराफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹5091
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5946
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा 72500 रुपए
  • मौसम
    बंगाल की खाड़ी में आज से कल तड़के के बीच किसी भी समय समुद्री तूफान में मेडास आ सकता है जो 65 से 75 किलोमीटर प्रति रफ्तार घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है । चक्रवर्ती तूफान के असर से चेन्नई में लगातार बारिश हो रही है तूफान के आज आधी रात को चेन्नई से गुजरकर तमिल नाडु पहुंचने की संभावना है जिसके चलते तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है प्रशासन और राहत, बचाव दल आदि अलर्ट है वही चेन्नई एयरपोर्ट ने अपनी कई फ्लाइट्सको कैंसिल कर दिया है मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव क्षेत्र बदल गया है। वही इस तूफान के उत्तर पश्चिमी दिशा में बढ़ने को देखते हुए श्रीलंका के मौसम विभाग ने उत्तरी प्रांत के कुछ क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने और तेज बारिश की चेतावनी जारी की है
  • प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ रहा है
  • पिछले एक-दो दिन से ठंड का असर बढ़ रहा है धूप से हल्की राहत मिल रही है लेकिन शाम होते होते हैं सर्दी का असर तेज हो रहा है कल सुबह धुंध दिखने लगी है मौसम विज्ञानियों के अनुसार अब लगातार पारा गिरने के आसार बने हुए हैं और रात के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट होगी
  • उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published.