- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी की दीक्षांत परेड आज संपन्न हुई
- उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के निकट वार्डों में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद डीजी कंपनी की 4जी सेवाएं शुरू हो गई है जिससे तीर्थ यात्रियों सैन्य बलों और स्थानीय जनता को लाभ मिल सकेगा और हजारों गावो कों कनेक्टिविटी सुविधा मिल सकेगी।।
- केरल के पालकट जिला परिषद के सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल उदयपुर पहुंचा और राजस्थान की पंचायती राज व्यवस्था के बारे में जानकारी ली प्रतिनिधिमंडल का मेवाड़ी अंदाज से स्वागत किया गया वही उदयपुर जिला प्रमुख ने कहा केरल के नवाचार उदयपुर में भी लागू करने की कोशिश होगी। वही केरल प्रतिनिधिमंडल ने महिला सशक्तिकरण पर और काम करने की आवश्यकता बताइ।
- आज अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस है यह दिवस 1950 से हर वर्ष 10 दिसंबर को मनाया जाता है।
- फीफा विश्व कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आज मोरक्को और पुर्तगाल के बीच मुकाबला होगा इसके अलावा इंग्लैंड और फ्रांस आमने-सामने खेलेंगे।
- भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आज हुआ भारत ने 410 रनों का लक्ष्य दिया इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 182 रन पर ऑल आउट हो गई और मैच 227 रन से हार गई। हालांकि बांग्लादेश टीम वनडे सीरीज 2-1 से जीत गई। भारत आज के मैच को जीतकर क्लीन स्वीप से बचने का प्रयास करेगा एकदिवसीय श्रृंखला के बाद दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 14 दिसंबर से और दूसरा 22 दिसंबर से खेला जाएगा।
- मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की मेजबानी में अंतर विश्वविद्यालय वेस्ट जोन बास्केटबॉल प्रतियोगिता आज से शुरू हुई इस टूर्नामेंट में देश की 94 विश्वविद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं मैच 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक चलेंगे पहला मैच गुजरात और उदयपुर की टीमों के बीच खेला गया।
- मौसम
चक्रवाती तूफान विंडोज के कारण तमिलनाडु पुडुचेरी के साथ अन्य दक्षिण भारतीय राज्यों में भारी बारिश हुई चेन्नई एयरपोर्ट से 27 उड़ानें रद्द की जाए वही चेन्नई में गिरे हुए बिजली के तार पर पैर रखने से दो लोगों की मौत हो गई कई पेड़ उखड़ गए कई जगह जलजमाव हो गया कई मकान ढह गए मौसम विभाग ने इस तूफान के आज रात तक कमजोर होने की बात कही प्रशासन की ओर से राहत कार्य जारी है।
चक्रवाती तूफान मंडोस कमजोर हो रहा है। यह पिछले कुछ घंटों के दौरान 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ रहा है इसके अगले कुछ घंटों मे और कमजोर होकर पश्चिम दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। - लद्दाख में लगातार हो रहे भारी हिमपात के कारण कई जगह यातायात बंद कर दिया गया है श्रीनगर लेह राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार दूसरे दिन बंद रहा भारी हिमपात के चलते पर हटाने में भी बाधाएं हो रही है वही कारगिल में भी इस मौसम का पहला हल्का हिमपात हुआ।
- पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस
तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….