- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर….
- सरकार ने स्पष्ट किया है कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना फिर से शुरू करने का कोई प्रस्ताव नहीं है राजस्थान छत्तीसगढ़ और झारखंड सरकारों ने अपने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का फैसला किया है इन राज्यों ने केंद्र और पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण तो राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत कर्मचारियों की संचित राशि वापस करने के लिए प्रस्ताव भेजा है।
- अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी का ओरियन अंतरिक्ष यान चंद्रमा की कक्षा में लगभग 26 दिन के मिशन के बाद स्वदेश लाया गया यह जान वापस में धरती के वायुमंडल में प्रवेश करने के बाद प्रशांत महासागर में गिर गया था इसके प्रायोगिक प्रक्षेपण होने के कारण यान में अंतरिक्ष यात्री नहीं थे अगली उड़ान में अंतरिक्ष यात्री भी भेजे जाएंगे उल्लेखनीय है कि अपोलो 17 के चंद्रमा पर पहुंचने के ठीक 50 वर्ष बाद शुरू की गई इस नई परियोजना को आर्टेमिस नाम दिया गया है जो यूनानी पौराणिक कथाओं के अनुसार अपोलो देवता की बहन है।
- संयुक्त अरब अमीरात ने अरब निर्मित पहले चंद्रयान राशिद का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया यह चंद्रयान अप्रैल 2023 के आसपास चंद्रमा पर पहुंचेगा और मूल्यवान डाटा और छविया प्रदान करेंगा।
काठमांडू अंतरराष्ट्रीय माउंटेन फिल्मोत्सव में हिंदी फिल्म आइना का प्रदर्शन किया गया उत्सव में विभिन्न देशों की भाषाओं की 55 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया
। - सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर महीने में रिटेल महंगाई पिछले 11 महीनों के निचले स्तर पर पहुंच गई खाने-पीने के सामान सब्जियों की कीमतों में गिरावट आई है।
- उद्योग और वाणिज्य विभाग द्वारा राजस्थान हाट जयपुर में आयोजित चार दिवसीय छप्पन भोग उत्सव 2022 का समापन हो गया इस आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई जिनका दर्शकों ने भरपूर लुत्फ लिया आयोजन में भाग लेने वाले और कार्य में लगे कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र भी दिए गए।
- उदयपुर बर्ड फेस्टिवल की तैयारियों पर चर्चा के लिए 8 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे एक भाग में समीक्षा बैठक आयोजित होगी
- विश्व कप में नीदरलैंड और अर्जेंटीना के बीच हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान विवाद के बाद फीफा ने अर्जेंटीना के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की है उल्लेखनीय है कि दोनों के बीच हुए मैच के अंतिम चरण में खिलाड़ियों के बीच तेज टकराव हो गया था ।हालांकि इस मामले में फैसले की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं ठीक है 14 दिसंबर को सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का मुकाबला क्रोएशिया से है।
- आईआईएम उदयपुर के वार्षिक खेल उत्सव उदयपुर रंस के तहत आज कॉलेज के स्टूडेंट्स ने फतेह सागर पाल पर करीब 8 किलोमीटर की दौड़ लगाई इस दौड़ के दौरान विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वस्थ रहने का संदेश तो देना था ही साथी लैंगिक समानता के बारे में जागरूकता लाना भी रहा।
- सेंसेक्स
बीएसई सूचकांक 51 अंक गिरकर 62131 पर बंद हुआ
वहीं निफ्टी एक अंक की मामूली बढ़त लेकर 18457 पर बंद हुआ। - सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹5096
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम₹5351
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹72800 - मौसम
- कश्मीर और हिमाचल समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद पारा शून्य से नीचे हो गया है। हिमाचल उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर पर्यटक इस मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ्ते से ठंड और बढ़ने के आसार हैं
इसका असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ा है राजस्थान के चूरू में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटों के दौरान मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।
दिल्ली में 15 दिसंबर के बाद कड़कड़ाती ठंड पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं चक्रवात मेंडुस के बाद दक्षिणी राज्यों के तापमान में भी बदलाव आया है। ठंड बढ़ने के साथ कोहरा भी घना हो रहा है
हालांकि लेकसिटी में रविवार को दिन भर में छिटपुट बादल छाए रहने और धूप के बेसर होने पर सर्द हवा का असर बना रहा लेकिन आज शहर वासियों को ठंड से मामूली राहत मिली मौसम विभाग जयपुर के अनुसार 12 से 14 दिसंबर तक दक्षिणी राजस्थान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है दिन के तापमान में मामूली गिरावट और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। अमूमन दिसंबर के मध्य तक होने वाली तेज सर्दी आने में अभी 7- 8 दिन का वक्त लग सकता है। - पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12.4 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….