- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर….
- कृतज्ञ राष्ट्र ने आज वर्ष 2001 में संसद पर हमले में शहीद हुए बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
- जी-20 समूह के वित्त और केंद्रीय बैंकों के उप प्रमुखो और वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की पहली बैठक आज बेंगलुरु में शुरू हुई जिसमें विभिन्न वित्तीय मुद्दों पर चर्चा की गई।
- प्रदेश की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत सातवीं ट्रेन मंगलवार को जयपुर से तिरुपति के लिए रवाना हुई जिसमें 1000 से अधिक यात्री निशुल्क तिरुपति तीर्थ स्थल का दर्शन लाभ लेंगे
- विदेश मंत्रालय ने प्रवासी बच्चों के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक वर्ष 2022 और 23 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं आवेदन ऑनलाइन आवेदन 21 दिसंबर 2022 तक जमा किए जा सकते हैं इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी मानविकी लिबरल आर्ट्स प्रबंधन पत्रकारिता होटल मैनेजमेंट पशुपालन आदि पाठ्यक्रमों के तहत छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है अधिक जानकारी के लिए एसपीडीसी इंडिया डॉट जीओवी डॉट इन पर विजिट कर सकते हैं
- उदयपुर मे प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला शिल्पग्राम उत्सव इस वर्ष 21 से 30 दिसंबर तक आयोजित होगा
- मंगलवार को जिला झील संरक्षण और विकास समिति की जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में फतेहसागर झील में स्पीड बोट बंद करने को लेकर निर्णय हुआ बताया गया कि स्पीड बोर्ड से जलीय जीव और पक्षियों को नुकसान हो रहा है अतः सोलर बोट चलाई जाए साथ ही कलेक्टर ने जेटियों को देवाली वाले छोड़ पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए ताकि फतेहसागर पर जाम से निजात मिल सके जिला कलेक्टर ने जयसमंद झील को भी नोटिफाइड करने के संबंध में जल संसाधन विभाग और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और झीलों के सीमांकन करवाए जाने के भी निर्देश दिए।
- फीफा विश्व कप फुटबॉल के पहले सेमीफाइनल में आज अर्जेंटीना का मुकाबला क्रोएशिया से है दूसरा सेमीफाइनल कल मोरक्को और वर्तमान चैंपियन फ्रांस के बीच होगा फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।
- सेंसेक्स
बीएसई सूचकांक 403 अंकों की बढ़त लेकर 62533 पर बंद हुआ। - वहीं निफ्टी 111 अंकों की बढ़त के साथ 18608 पर बंद हुआ।
- सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹5096
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5951
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹73000 - मौसम
- प्रदेश में सुबह-शाम ठंड बनी हुई है वहीं दिन में तेज धूप खिल रही है मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले सप्ताह तक ऐसा ही मौसम बना रह सकता है डूंगरपुर जोधपुर बाड़मेर उदयपुर में रात में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहा कल से राजस्थान के कई शहरों में तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है उत्तर भारत में एक्टिव हुए हल्के पश्चिमी विक्षोभ के असर से रुकी हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट आएगी वही पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान पंजाब हरियाणा दिल्ली पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सर्दी में मावठ होती है लेकिन इस बार मावठ अब तक नहीं होने से किसानों को भी नुकसान होने की आशंका है
- पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….