• Thu. Dec 5th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

उदयपुर की ताजा खबरUdaipur Latest News 14 Decmber2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 14 December 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 14 December 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Dec 14, 2022
  •  हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर….
  • जम्मू कश्मीर प्रशासन ने जम्मू के दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की है जो गृह मंत्रालय की सब्सिडी वाली योजना है ।
  • प्रदेश में कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी की है इसके तहत 48000 पदों पर भर्ती की जाएगी इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर से 19 जनवरी तक रहेगी 22 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य परीक्षा का आयोजन होगा उल्लेखनीय है कि 26 सितंबर 2021 को 15000 पदों पर आयोजित रीत लेवल 2 परीक्षा का पेपर आउट होने के बाद सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी 2022 में 31500 पदों पर भर्ती निकाली गई जिसमें पुराने 15000 पद भी शामिल थे लेकिन भर्ती विज्ञप्ति जारी होने से पहले सरकार ने लेवल दो के पदों को घटाकर level-1 के पदों में बढ़ोतरी कर दी थी अब प्रदेश में ग्रेड 3 टीचर के कुल 48000 पदों पर भर्ती होगी जिसमें level-1 के 21000 और लेवल टू के 26000 पद शामिल है।।
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा 2022 की परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया है इन परीक्षाओं का आयोजन 21 से 27 दिसंबर तक किया जाएगा और प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
  • देश के प्रमुख जिक कंपनी ने आज ऊर्जा संरक्षण दिवस पर अपनी सभी माइंस मे नो व्हीकल डे मनाया और ऊर्जा संरक्षण का संकल्प लिया
  • केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय ने कहा है कि दिल्ली एम्स के सर्वर पर चीनी हैकर्स ने अटैक किया था।अब इन सभी का डाटा रिकवर कर ओपीडी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है उल्लेखनीय है कि दिल्ली एम्स में 23 नवंबर को सर्वर हैक होने के कारण डॉक्टर अपनी सर्वर पर लॉगिन नहीं कर पा रहे थे।
  • राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर प्रदेश में 108 आपातकालीन सेवाओं के साथ 104 जननी एक्सप्रेस सेवा 104 चिकित्सा परामर्श सेवाओं को तत्काल प्रभाव से 13 दिसंबर से आगामी 6 माह तक अत्यावश्यक सेवा घोषित किया है।
  • न्यूजीलैंड दुनिया का पहला देश है जिसने टोबेको लो पास कर अगली पीढ़ी के सिगरेट पीने पर प्रतिबंध लगा दिया है यहां सिगरेट पीने से अगले साल दर साल बढ़ाई जाएगी ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि 1 जनवरी 2009 को या इसके बाद पैदा हुए बच्चे सिगरेट ना खरीद सके
  • शहर के बड़गांव ग्राम पंचायत के  गांव में कुछ क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से वानरो का खोफ है ग्राम वासियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए समस्या का समाधान करने की मांग की।
  • शहर के प्रतापनगर क्षेत्र स्थित निजी डेंटल कॉलेज के छात्र की दूसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई । और परिजनों की ओर से लिखित रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा।
  • फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना फाइनल में पहुंच गई है तो वही आज दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस का मुकाबला मोरक्को से होगा।
  • भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच आज से शुरू हुआ आज का खेल समाप्त होने तक भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 278 रन बनाए।
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 145 अंक बढ़कर 62678 पर बंद हुआ।
    वहीं निफ्टी 52 अंक बढ़कर 18660 पर रहा।
  • सर्राफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹5146
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5408
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹74000
  • मौसम
    श्रीनगर में कल तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम गुलमर्ग कुपवाडा क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे आ गया कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस महीने के अंत तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
  • उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थी अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…..

Leave a Reply

Your email address will not be published.