- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर….
- कृषि मंत्रालय अगले वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित करने के अवसर पर 20 दिसंबर को संसद भवन में सांसदों के लिए मोटा अनाज खाद्य उत्सव का आयोजन कर रहा है इस दौरान मोटे अनाज से बने खाद्य पदार्थों का प्रदर्शन होगा यह भोज्य पदार्थ परोसे भी जाएंगे। उल्लेखनीय है कि 130 से ज्यादा देशों में मोटा अनाज की खेती होती है और 50 करोड़ से अधिक लोग इसका सेवन करते हैं।
- वस्तु और सेवा कर जीएसटी परिषद ने पेट्रोल में मिलाए जाने वाले इथेनॉल पर कर की दर 18% से घटाकर 5% कर दी है इससे जैव इंधन को बढ़ावा मिलेगा और कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता कम होगी जिससे विदेशी मुद्रा की बचत होगी।
- नए वर्ष के आने में कुछ ही समय बाकी है हिंदू पंचांग के अनुसार आने वाला साल 13 महीनों का रहने वाला है यानी इस वर्ष एक अधिक मास होगा जिसे मलमास भी कहा जाता है साल 2023 में अधिक मास 18 जुलाई से शुरू होकर 16 अगस्त 2023 तक रहेगा इस महीने को भगवान विष्णु की उपासना की जाती है उल्लेखनीय है कि सूर्य वर्ष 365 दिन 6 घंटे का होता है वही चंद्र वर्ष 354 दिनों का माना जाता है दोनों वर्षों के बीच लगभग 11 दिनों का अंतर होता है हर साल घटने वाले इन 11 दिनों को जोड़ा जाए तो यह 1 माह के बराबर होते हैं इसी अंतर को पाटने के लिए हर 3 साल में एक चंद्रमास अस्तित्व में आता है जिसे अधिक मास कहते हैं।
शुक्रवार शाम को गांधीग्राम में शुरू हुए वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के दूसरे दिन शनिवार को जाने माने वाले वादक की प्रस्तुतियां हुई इटली के 1 कारों ने प्रदर्शन किया और विभिन्न विदेशी संगीतकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों के दिल को लुभाते रहे रविवार अंतिम दिन हिंदी सिनेमा के सितारे और गायक के साथ साथ देसी विदेशी कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। - रविंद्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित ऑडिटोरियम में चंडीगढ़ की लोक गायिका और बाड़मेर के सारंगी वादक ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया
- खेरवाड़ा कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर एक सड़क हादसे में कंटेनर चालक को झपकी आने से कंटेनर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया जिससे कंटेनर के आगे का हिस्सा बुरी तरह पिछड़ गया और चालक स्टेरिंग और सीट के बीच फस गया सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से कड़ी मशक्कत कर चालको को केबिन से बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया क्षतिग्रस्त कंटेनर को मुख्य मार्ग से हटाकर यातायात सुचारू कराया गया।
- फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला कल अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच है ।अर्जेंटीना इससे पहले 1978 और 1986 में विश्व कप जीत चुका है जबकि फ्रांस 1998 और 2018 में खिताब जीत चुका है। दोनों टीमें अपने तीसरे खिताब को जीतने के लिए उतरेंगी। वहीं तीसरे स्थान के लिए क्रोएशिया और मोरक्को के बीच मुकाबला होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच आज चौथा t20 मुकाबला खेला जा रहा है ऑस्ट्रेलिया महिला टीम 2 मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-1 से आगे है। - मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…