• Thu. Sep 12th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

उदयपुर की ताजा खबरUdaipur Latest News 19 Decmber2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 19 December 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 19 December 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Dec 19, 2022
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर….
  • नीति आयोग ने अटल नवाचार मिशन के अटल टिंकरिंग लैब कार्यक्रम के तहत एपीएल मैराथन 2022 – 23 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है यह मैराथन देश के युवा नवोन्मेषकों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर के नवाचार चुनौती है जिसके तहत वे अपनी रूचि की सामुदायिक समस्याओं को हल कर सकते हैं और प्रोटोटाइप के रूप में अभिनव समाधान प्रस्तुत कर सकते हैं इस बार आईपीएल मैराथन की थीम g20 की भारत की अध्यक्षता है एटीएल मैराथन के बारे में सभी विवरण हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध हैं और दोनों भाषाओं में प्रविष्ठियां भेजी जा सकती हैं।
  • अमेरिका के लास वेगास में हुए मिसेज वर्ल्ड 2021-22 की प्रतियोगिता का खिताब इस बार भारत की प्रतियोगी ने जीता है उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा लंबा इंतजार खत्म हुआ 21 साल बाद हमें वापस मिल गया है भारत की यह प्रतिभागी जम्मू से है जो फिलहाल मुंबई में रहती है साल 2001 में इससे पहले भारत ने मिसेज वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था।
  • वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन ने माता के दर्शन के लिए आरएफआईडी कार्ड को अनिवार्य कर दिया है भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए यह व्यवस्था लागू की गई है इस कार्ड के बिना किसी को भी वैष्णो देवी दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन ने अत्याधुनिक कार्ड स्केनर भी लगाए हैं इन कार्ड्स को लेकर माता के दर्शन करने जा सकते हैं दर्शन के बाद इन्हें वापस करना होगा इसके लिए कलेक्शन सेंटर भी बनाए गए हैं एंट्री और एग्जिट पर इन कार्ड्स की आवश्यकता होगी जो लोग कार्ड वापस नहीं करेंगे वे जुर्माने के लिए उत्तरदायी होंगे इस कार्ड का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भीड़ ना हो बिना कार्ड के पाए जाने वालों पर भी जुर्माना लगाया जा रहा है वही भीड़ को व्यवस्थित रखने के कई अन्य इंतजाम भी किए गए है।वैष्णो देवी यात्रा करने वाले यात्री श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण कराते हैं और पंजीकरण काउंटर पर भी कई डिटेल्स देने होते हैं कटरा स्थित यात्रा पंजीकरण काउंटर से आरएफआईडी यात्रा एक्सेस कार्ड प्राप्त किया जा सकता है इसके लिए वहां डिटेल्स और आईडी प्रूफ देनी होगी इन कार्ड्स की जांच बाणगंगा में होगी और रेंडम तरीके से भी किसी अन्य जगह जांच की जा सकेगी और इसे दिखाने के बाद जगह-जगह एक्सेस मिल सकेगा।
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन 21 से 24 दिसंबर और 26 से 27 दिसंबर तक 28 जिलों में किया जाएगा परीक्षा के लिए उदयपुर जिले के हेल्पलाइन नंबर है 0294 241 3278
  • महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 16 वां दीक्षांत समारोह 21 दिसंबर को आयोजित होगा।
  • बड़गांव पंचायत के कटारा गांव में बंदरों के आतंक की क्षेत्रवासियों द्वारा शिकायत किए जाने पर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए बंदरों को पकड़ लिया जिससे लोगों ने चैन की सांस ली है।
  • शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने के लिए प्रशासन द्वारा फ्लाईओवर का प्लान किया जा रहा है जिसके रूट और प्लान पर चर्चा करने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में सभी प्रमुख अधिकारियों सहित बैठक आयोजित हुई और रूट पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ इस फ्लाईओवर के बन जाने से भविष्य में सूरत और कलेक्ट्रेट कोर्ट चौराहे के बीच लगने वाले जाम से निजात मिलेगी और यातायात सुलभ हो सकेगा कलेक्टर ने फ्लाईओवर निर्माण के लिए सभी तकनीकी अध्ययन बुरा करने और लंबे भविष्य को ध्यान में रखते हुए इसे प्लान करने के निर्देश दिए हैं।
  • फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना की टीम तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है इसी के साथ मेसी का यह पांचवा वर्ल्ड कप भी था मेसी की जीत के बाद उनके प्रशंसक अपनी-अपनी तरह से बधाई दे रहे हैं एक फैन ने उनकी तस्वीर को अपने बारे में कटवा लिया है यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसे शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा काश मेरे बाल होते तो मैं भी ऐसी हेयरकट करवा पाता
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 468 अंक की बढ़त के साथ 61806 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी में 51 अंक बढ़कर 18420 पर पहुंच गया सराफा उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹5076 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5330 चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹73100
  • मौसम
    उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है मौसम विभाग ने दिल्ली हरियाणा समेत मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना व्यक्त की है वहीं दिल्ली में हवा का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है और वायु गुणवत्ता सूचकांक का औसत स्तर 315 पार दर्ज किया गया तापमान गिरने के साथ 21 दिसंबर तक हवा की गुणवत्ता यहां बहुत खराब श्रेणी में रहने का अनुमान है।
  • उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…..

Leave a Reply

Your email address will not be published.