- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर….
- चीन में कुछ क्षेत्रों में चिकित्सा संस्थानों से आईसीयू संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है ताकि कोरोना संक्रमण की आने वाली लहर का मुकाबला करने के लिए चिकित्सा संसाधनों की समुचित व्यवस्थाएं हो सके फिलहाल चीन की राजधानी में स्वास्थ्य सेवाएं भारी दबाव में है पेइचिंग में बीएफ सेवन स्ट्रेन के मामले मुख्य रूप से रोक सूचक है जिसमें तेज बुखार और अन्य चरम लक्षण दिखाई देते हैं।
- कोरोनाके ओमी क्रोन सब वैरीअंट बीएफ 7 के तीन मामले अभी तक भारत में पाए गए हैं जिनमें गुजरात से दो और ओडिशा से एक मामला था दोनों रोगियों में में यह ठीक हो चुका है स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी कोविड-19 के मामले देश में बढे नहीं है लेकिन सतर्कता की जरूरत है और नए मौजूदा वेरियंट् पर नजर रखने और उसे ट्रैक करते रहने की जरूरत है।
- कुछ खबरों के अनुसार यह सब वैरीअंट पहले से संक्रमित लोगों या वैक्सीन लिए लोगों को भी संक्रमित कर सकता है सरकार ने लोगों से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाने की सलाह दी और देश में कोविड-19 थी पर नजर रखने के लिए सप्ताहिक बैठके करने का फैसला किया है।
देश में अभी स्थिति नियंत्रण में हैकेंद्र सरकार ने सभी राज्यों से जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल लैब्स में भेजने के लिए कहा है ताकि वे रिंगटोन सब वैरीअंट के बारे में पता लगाया जा सके इधर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि चीन में सबसे अधिक रिस्क पर पहुंच चुके लोगों पर वैक्सीनेशन के लिए फोकस किया जा रहा है। - सरकार ने कहा है कि भारत द्वारा अंतरिक्ष में पहली बार इंसान 2024 की चौथी तिमाही में भेजा जाएगा अंतरिक्ष यात्री की पहचान हो गई है और उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है इसके लिए तैयार किए गए अंतरिक्ष यान को गगनयान नाम दिया गया है।
- महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 16 वां दीक्षांत समारोह आज रोकड़े यूनिवर्सिटी के विवेकानंद सभागार में हुआ जिसमें राज्यपाल ने 954 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और डिग्रियां प्रदान की
- उदयपुर में सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा में पंजीकृत अभ्यर्थी की जगह डमी परीक्षार्थी बनकर एग्जाम देने आए दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उदयपुर के मावली क्षेत्र में फैमिली गांव में यूरिया कार लेने पहुंचे किसानों में भगदड़ मच गई कुछ तकरार भी हुई और ट्रैफिक जाम हो गया। - उदयपुर में चल रहे पर्यटन सीजन के चलते शहर की सभी फ्लाइट्स की बुकिंग फूल है हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है जबकि किराया वृद्धि हुई है ।
- उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज के 60 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 24 दिसंबर से दो दिवसीय समारोह आयोजित होगा
- लोक संस्कृति के अनूठे पर्व शिल्पग्राम उत्सव का आज आगाज हुआ राज्यपाल ने पारंपरिक नगाड़ा बजाकर और दीप प्रज्वलित कर इस उत्सव का शुभारंभ किया भारतीय संस्कृति जीवन से जुड़े संस्कारों से जुड़ी हुई है जीवन के संस्कारों से ही कला उपजती रही है विभिन्न कलाओं का समागम इस उत्सव में देखने को मिलेगा यहां कलाकारों ने अपने सृजन में शिल्प चित्रकला और अन्य कलाओं को उकेरा है।
- शिल्पग्राम उत्सव 21 दिसंबर से 30 दिसंबर 2022 तक पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा शिल्पग्राम में आयोजित हो रहा है दर्शकों की संख्या को देखते हुए दो पहिया चार पहिया वाहनों और ऑटो रिक्शा के लिए यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है
- सेंसेक्स
बीएसई सूचनाओं का आज 635 अंक गिरकर 61065 पर बंद हुआ - वहीं निफ्टी 185 अंक टूटकर 18199 पर आ गयासराफा
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
- सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹5126
- सोना 24 कैरेट 1 ग्राम₹5382
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹74700 - मौसम
- कश्मीर में तापमान नीचे जाने के साथ ही घाटी में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है रात के तापमान में भी बड़ी गिरावट आने से सर्दी बढ़ गई है
- पहाड़ों से आ रही हवाओं ने प्रदेश में भी सर्दी बढ़ा दी है और प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट हुई और धूप का असर कम हो गया हनुमानगढ़ बीकानेर चूरू में सुबह हेड लाइट ऑन करके गाड़ियां चलानी पड़ी लोग सर्दी से बचाव के जतन करते रहे।
माउंट आबू में तापमान में गिरावट दर्ज हुई - पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11.2 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….