- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- वीर बाल दिवस भारतीयों को विश्व में अपनी पहचान पर गर्व करने का अवसर देगा। यह दिन अपने अतीत का जश्न मनाने और लोगों को भविष्य के लिए प्रेरित करने का अवसर है। चमकौर और सरहन्द के युद्ध कभी भुलाये नहीं जा सकते। ये युद्ध हमारी भूमि पर तीन शताब्दी पूर्व लडे गये थे। हमें अपने अतीत को भूलना नहीं चाहिए और बलिदान को याद रखना चाहिए। सिख गुरूओं की परम्परा एक भारत-श्रेष्ठ भारत के विचार को प्रेरणा देती है। जिस देश का ऐसा इतिहास रहा हो, उसे साहस की भावना से भरा होना चाहिए,
- इस वर्ष नौ जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के दिन घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह के बेटों साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान मंत्री ने लगभग तीन सौ बच्चों द्वारा किए गए शबद कीर्तन में भाग लिया।प्रधानमंत्री ने तीन हजार बच्चों के मार्च पास को भी झण्डी दिखाकर रवाना किया। केन्द्र सरकार साहबजादों के साहस और वीरता का स्मरण करने के लिए देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।
- सिक्ख समाज एवं प्रबंधक कमेटी गुरूद्वारा श्री गुरू अरजन दरबार सेक्टर – 11 के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर- 11 गुरूद्वारा में भारत सरकार एवं समूह सिक्ख समाज द्वारा प्रथम वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया
गुरूगोविन्द सिंह जी के चारों साहिबजादों बाबा अजीत सिंह जी, बाबा झुजार सिंह जी, बाबा जोरावरसिंह जी, बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को समर्पित यह कार्यक्रम बडी़ सादगी के साथ मनाया गया। यह प्रोग्राम 25 दिसंबर 2022, रविवार को दोपहर 12 बजे गुरुद्वारा सेक्टर -11 में रखा गया जिसमें गुरुगोविंद सिंह जी के बच्चों के शहादत के बारे प्रैजेक्टर पर बडी स्क्रीन पर दिखाई गयी | इसमें सभी धर्मों के प्रतिनिधि एवं समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों को बुलाया कर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया | जिसमें सभी ने गुरूगोविन्द सिंह व उनके पुरे परिवार सहित साहेब जादों की शहादत पर प्रकाश डाला | - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के बारे में आज वर्चुअल माध्यम से भारतीय चिकित्सा संघ-आईएमए के साथ बैठक करेंगे। कुछ दिन पहलेउन्होंने विश्व में कोविड के बढते मामलों के मद्देनजर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से भी बैठक की थी। बैठक के दौरान उन्होंने राज्यों को सलाह दी थी कि वे सतर्क रहें और कोविड से निपटने के लिए तैयार रहें। उन्होंने ये भी कहा था कि वे कोविड के नए वेरियंट का पता लगाने के लिए सक्रिय रहें।
- इससे पहले प्रधानमंत्री भी एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर चुके हैं जिसमें उन्होंने पूरी तरह सावधानी बरतने की सलाह दी थी। आगामी त्योहारों के मद्देनजर उन्होंने अपील की थी कि मॉस्क सहित कोविड से संबंधित सावधानियां बरती जाएं।
- देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के एक सौ छियानवे नए मामलों की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस दौरान एक सौ 90 लोग स्वस्थ हुए। स्वस्थ होने की दर 98 दशमलव आठ प्रतशित है। वर्तमान में तीन हजार 428 मरीजों का इलाज चल रहा है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कल 29 हजार 818 से अधिक टीके लगाए गए।
- कुछ देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, कर्नाटक सरकार ने सोमवार को कहा कि नए साल के जश्न के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नये साल का जश्न देर रात एक बजे तक ही चलना चाहिए। मंत्री ने कहा कि टीकाकरण के संबंध में सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि लोगों को बूस्टर खुराक लेनी चाहिए। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों, अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों से भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने की अपील की।
- पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित दस दिवसीय शिल्पग्राम उत्सव में हाट बाजार अपने रंगत में है तथा शहरवासियों व पर्यटकों ने जमकर खरीददारी की। शाम को मुक्ताकाशी रंगमंच पर मोहक व लुभावनी संस्कृति देखने को मिली।
उत्सव में हाट बाजार में दोपहर से ही लोगों की खासी भीड एकत्र हो गई जगह-जगह लोगों ने जमकर खरीददारी की। हर कोई शिल्पग्राम से कलात्मक वस्तु अपने घर ले जाने की आस में शिल्पग्राम पहुंचा तथा हाट बाजार में कच्छी शॉल, बाडमेरी पट्टू, गर्म व ऊनी परिधान, जूट के बैग्स, वॉल हैगिंग्स, ज्वैलरी, बेड शीट, बैउ कवर, कॉटन साडी, सलवार सूट, नमदे के वॉल पीस तथा चप्पलें, लैदर की सामग्री, खुर्जा पॉटरी, थेवा शिल्प के शिल्पकारों के स्टॉल्स पर लोग कलात्मक वस्तुएँ देखते परखते और खरीदते दिखे। हाट बाजार में ही बहुरूपियों ने लोगों का मनोरंजन किया। दापहर में मुख्य द्वार के समीप कलाकारों के साथ लोग भी नृत्य करते नजर आये।मेले में मनोरंजन के साथ लोगों ने खरीदारी का भी जमकर आनंद उठाया। दरअसल, साल के अंत में लगने वाले इस उत्सव के प्रति लोगों का लगाव है । बच्चे, युवा से लेकर बुजुर्ग में भी उत्सव के प्रति खासा क्रेज देखने को मिलता है। - शहरवासियों के अलावा देशी-विदेशी टूरिस्ट भी यहां लुत्फ उठाने पहुंचे। दिनभर रानी रोड और देवाली रोड पर वाहनों की रेलमपेल रही। शाम होते-होते रोड के हालात ये हो गए कि घंटों लंबे जाम की स्थिति बनी रही। रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। । उत्सव में सोमवार को ‘गोवा दिवस’ के आयोजन है।
- सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक प्रकरण पेपर लीक मामले में एक और बड़ा खुलासा,
ये संदिग्ध बस 20 दिसंबर को पहली बार उदयपुर आई थी। 20 दिसंबर को बस गोगुंदा टोल नाके से सुबह 10.22 बजे उदयपुर के लिए गुजरी थी। इसके अलावा 22 दिसंबर और 23 दिसंबर को रात करीब 1.39 बजे बस फिर गोगुंदा टोल नाके से गुजरी। 23 दिसंबर को रात 9.56 बजे फिर टोल पर पहुंची। तीनों बार बस उदयपुर आते वक्त सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं, बस उदयपुर से वापस किस रास्ते से गई इसकी जांच की जा रही है। - पेपर लीक गिरोह के तार जयपुर से भी जुड़े हुए है। सुरेश ढाका जयपुर से ही पूरे गिरोह को ऑपरेट कर रहा था। वह जालोर का रहने वाला है। पुलिस की टीमें अब जयपुर में भी सुरेश के ठिकानों पर दबिश दे रही है। वहीं पुलिस की दूसरी टीमें जालोर व सांचौर में सर्च ऑपरेशन कर दबिश दे रही है। ज्यादातर कैंडिडेट्स भी सांचौर व जालोर के ही थे। इनके परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है कि पेपर गिरोह से सेटिंग कैसे हुई थी। बड़ा सवाल यह भी है कि नकल के लिए छात्रों को रुपए किसने दिए थे। पुलिस की चार टीमें अलग-अलग इलाकाें में दबिश दे रही है।
पेपर हल करते पकड़े गए 45 छात्रों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से युवकों को 5 दिन के और युवतियों को 2 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस की ओर से पकड़े गए नकल गिरोह का सरगना सरकारी स्कूल का हेड मास्टर है। इसके साथ पुलिस ने दो सेकेंड ग्रेड टीचर, दो एमबीबीएस स्टूडेंट और एक सरकारी स्कूल में बाबू को भी गिरफ्तार किया है। - प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज व समद्ध चिकित्सालयों सहित जिला अस्पतालों, उपजिला अस्पतालों, इत्यादि में कोविड के बेहतर प्रबंधन के लिए मंगलवार को मॉक-ड्रिल एक अभियान के रूप में आयोजित की जायेंगी। इसके माध्यम से कोविड प्रबंधन हेतु सभी आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों एवं अन्य सेवाओं की क्रियान्वित सुनिश्चित की जायेगी। इस संदर्भ में सोमवार को स्वास्थ्य भवन से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज प्रचार्याें, सीएमएचओ, प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सभी चिकित्सा संस्थानों में आईसीयू बेड्स, ऑक्सीजन प्लांट्स, चिकित्सक व नर्सिंगस्टॉफ, दवाइयों की उपलब्धता एवं अन्य सभी संबंधित उपकरणों व आवश्यक व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन की क्रियान्विती इस मॉक-ड्रिल में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर लोगों में कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवीयर के बारे में प्रचार-प्रसार गतिविधियां शुरू करे।
- सभी चिकित्सा संस्थानों में आनेवाले खांसी, जुकाम, बुखार, इत्यादि मौसमी बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों की कोविड-सेपलिंग करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पॉजीटिविटी रेट मात्र 0.1 प्रतिशत है उन्हाेंने मंगलवार के इस मॉक-ड्रिल में सभी चिकित्सा संस्थानों में कोविड प्रबंधन की व्यवस्थाएं पुनः सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
- सोमवार को कालीबाई भील स्कूटी वितरण योजना के तहत स्कूटी वितरण कार्यक्रम के दौरान उस वक़्त हंगामा हो गया जब कार्यक्रम में आई कुछ छात्राओं ने स्कूटी नहीं मिलने पर नाराजगी जताई और सरकार की इस योजना पर सवाल खड़े कर दिये।
- इस मोके पर कार्यक्रम में मौजूद सेमारी गांव की रहने वाली छात्रा ने बताया की दो दिन पूर्व उन्हें स्कूटी मिलने की जानकारी दी गई थी और कार्यक्रम में आने के लिए कहा गया था, उदयपुर पहुँचने पर उनसे कई कागजों पर साइन करवाए गए, स्कूटी की आरसी भी उनके नाम पर बन गई फिर भी आज जब वो यहाँ आई तो अचानक से स्कूटी की चाबी और आरसी दोनों छीन लिए गए और स्कूटी रखवा दी गई।
- वहीँ इस स्कूटी वितरण योजना के नोडल अधिकारी का कहना था की काली बाई भील स्कूटी वितरण योजना के तहत उदयपुर की कुल 589 छात्राओं को स्कूटी दी जानी थी, जिसके चलते 21 स्कूटीयां 23 दिसंबर को प्रभारी मंत्री द्वारा महाविद्यालयों की छात्राओं को किया जा चूका था और बाकी 530 छात्राओं को सोमवार को स्कूटी वितरण होना था, जिसका आयोजन मीरा कन्या महाविधालय स्पोर्ट्स ग्राउंड पर किया गया था। इस दौरान पाया गया की कुछ छात्राओं को पहले ही 10वी क्लास में स्कूटी मिल गई है, जिस पर उन्हें स्कूटी नहीं दी गई। अब ऐसे में कुछ छात्राओं की आपत्तियां आई है जिन्हें आगे भेजा जाएगा, उन्होंने कहा की अभी तक कुल 38 आपत्तियां मिली है जिन्हें स्कूटी न दे कर प्रावधान के अनुसार 40 हजार रूपए की राशी दी जाएगी जो या तो सीधा उनके बैंक अकाउंट में ही ट्रान्सफर की जाएगी या फिर चेक के रूप में डी जाएगी। जानकारी के अनुसार कालीबाई एक 16 वर्षीय छात्रा थी। अंगेजो से अपने शिक्षक की रक्षा करते हुए वो शहीद हो गईं, उन्ही की याद में सरकार द्वारा कालीबाई भील स्कूटी वितरण योजना चालाई जाती है जिसके तहत 10वी क्लास में टीएडी और 12 वी क्लास में सामाजिक न्याय के तहत न्यूनतम 75% अंक हासिल करने वाली छात्राओं को स्कूटी दी जाती है।
- भोपाल में चल रही महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में रेलवे की आठ मुक्केबाज इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची हैं। 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में आज विश्व चैंपियन निखत जरीन का मुकाबला अनामिका से होगा।
- 75 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में, असम की लवलीना बोरगोहिन का मुकाबला रेलवे की अरुंधति चौधरी से होगा।
- 57 किलोग्राम वर्ग में फाइनल मुकाबला हरियाणा की मनीषा और हिमाचल प्रदेश की वीनाक्षी के बीच होगा।
- विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक जीतने वाली सिमरनजीत कौर 60 किलोग्राम वर्ग में पूनम से भिड़ेंगी।
- सेंसेक्स
बीएसई सूचकांक आज 71 अंक उछलकर 60 566 पर रहा।
वहीं निफ्टी 208 अंकों की बढ़कर के साथ 18014 पर बंद हुआ। - सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹5109
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5364
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹74000 - मौसम
- अमरीका और कनाडा में कडाके की ठंड से अब तक 38 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इनमें से 34 लोग अमरीका के थे। अमरीका के न्यूयॉर्क राज्य का बफलो शहर सबसे ज्यादा प्रभावित है।
- कनाडा के पश्चिमी प्रांत ब्रिटिश कोलम्बिया में मेरिट शहर के पास बर्फीली सड़क पर एक बस के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई।
- अमरीका में लाखों घरो में बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई है और हजारों उडानें रद्द कर दी गई हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में ठंड का प्रकोप कम हो जाएगा।
- उत्तर भारत में 29 दिसम्बर तक शीतलहर जारी रहेंगी। मौसम विभाग के महानिदेशक ने बताया कि नए साल में तापमान सामान्य के करीब रहेगा। अगले दो दिनों तक पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली और देश के अन्य क्षेत्रों में घना कोहरा छाये रहने की संभावना है।
- बिहार में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर पटना सहित कई जिलों में आज से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। । गैर शिक्षण और सरकारी कामकाज पहले की तरह जारी रहेगा।
- कश्मीर घाटी के अधिकांश हिस्सों में तापमान लगातार जमाव बिंदु से नीचे रहने से कडाके की ठंड पड रही है।
- पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….
उदयपुर की ताजा खबरUdaipur Latest News 26 Decmber2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 26 December 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 26 December 2022 उदयपुर की ताजा खबर
