• Thu. Dec 5th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

उदयपुर की ताजा खबरUdaipur Latest News 27 December2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 27 December 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 27 December 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Dec 27, 2022
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • देश में कोविड-19 आपातकालीन तैयारियों का आकलन करने के लिए आज सभी अस्पतालों में एक राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल का आयोजन  किया गया।। यह ड्रिल कुछ देशों में कोविड के बढते मामलों को देखते हुए आयोजित की गई । इस दौरान  ऑक्‍सीजन सयंत्रों, वेंटि्लेटरों, लॉजिस्‍टक्स और मानव संसाधनों पर विशेष रूप से ध्‍यान केन्द्रित करते हुए बुनियादी सुविधाओं का आकलन किया गया।
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा देश में कोविड स्थिति की समीक्षा बैठक के बाद मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री  ने मॉक ड्रिल की समीक्षा के लिए आज सुबह नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया। मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि सरकार के मामले बढ़ने पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।  यह सुनिश्चित करने के लिए कि लोगों को उचित इलाज मिले, देश के सभी कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है।
  •  कहा जा रहा है कि कोरोना की ताज़ा लहर BF.7 वेरिएंट के कारण आई है. इन रिपोर्ट्स के बाद भारत में भी कोरोना को लेकर बैठकों और निर्देशों का सिलसिला शुरू हो गया है.
  • मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर देशभर के कई अस्पतालों में तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए मॉक ड्रिल भी कराई गई.भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार दोपहर तक भारत में कोरोना के 3421 एक्टिव मामले थे.

    बीएफ़.7 को ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट बताया जा रहा है. साल 2019 में पहली बार पाए जाने के बाद कोरोना वायरस के कई वेरिएंट सामने आए हैं. जैसे डेल्टा और ओमिक्रॉन.

    वैज्ञानिकों के अनुसार ये नए वेरिएंट वायरस में बदलाव के कारण आते हैं. जिनमें भौगोलिक जैसे मौसम (सर्द, गर्म) और रासायनिक (किसी दवा) कारण शामिल हो सकते हैं.

    वायरस में बदलाव की प्रक्रिया को तकनीकी शब्दों में म्यूटेशन कहते हैं.

    ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि बीएफ़.7 वेरिएंट चीन में भारी तबाही मचा रहा है. भारत के गुजरात और ओडीशा में भी उसके चंद मामले सामने आने की रिपोर्टस हैं.

    सरकार ने विदेशी यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग भी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर शुरू करवा दी है.

    हालाँकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि जिस वेरिएंट को लेकर हो हंगामा मचा हुआ है वो भारत में पहले से ही मौजूद रहा है.

    जानी-मानी माइक्रोबायोलॉजिस्ट और वायरोलॉजिस्ट का कहना है कि चीन में जो वेरिएंट फैल रहा है वो पूरी दुनिया में कई महीने से मौजूद था. भारत में भी XBB और बीएफ़.7 मौजूद था.

    इसके लक्षण सर्दी और खांसी हैं.इसके कारण थकान महसूस हो सकती है, नाक से पानी आ सकता है. कुछ लोगों में पेट ख़राब होने या दस्त लगने के लक्षण पाए जा सकते हैं. रोग के बाक़ी लक्षण धीरे-धीरे और साफ होते जाएँगे.विशेषज्ञों का कहना है कि सबसे पहले ये ही सोच पूरी तरह ग़लथी कि कोविड पूरी तरह समाप्त हो गया है.

    बीएफ़-7 तेज़ी से फैलता है. समझा जाता है कि ये इम्यून सिस्टम यानी शरीर के भीतर किसी बीमारी को रोकने की क्षमता को लांघ जाता है.

    रिसर्च के अनुसार इस सब-वेरिएंट से संक्रमित मरीज़ वायरस को 10-18 व्यक्तियों में फैला सकता है. जबकि ओमिक्रॉन में संक्रमण का फैलाव पाँच से आठ लोगों तक पाया गया था.

    लेकिन ये डेल्टा स्ट्रैन (वेरिएंट) जितना घातक नहीं है जिसने भारत में भी भारी तबाही मचाई थी.

    ओमिक्रॉन का प्रभाव भारत में वैसे भी कम रहा था. तब तक एक बड़ी आबादी या तो संक्रमित होकर उस स्थिति से निकल गई थी या फिर एक बड़े वर्ग को देश में कोविड का टीका भी लग गया था.

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के पूर्व सदस्य  कहते हैं कि शुरुआती दिनों में जो स्ट्रेन पाया गया था उसमें धमनियों और फेफड़े में सूजन आ जाती थी जिसका नतीजा ये होता था कि ऑक्सीजन देने पर भी वो मरीज़ के सिस्टम में प्रवेश नहीं कर पाता था. तब बहुत सारी मौतें सांस लेने में परेशानियों की वजह से भी हुई.

    चीन अपनी ज़ीरो-कोविड पॉलिसी में ढील दे रहा है जिसके कारण उसकी एक बड़ी आबादी संक्रमण का सामना कर रही है या करने वाली है जिससे अब तक उसे दूर रखा गया था.

    अभी जो सब-वेरिएंट फैल रहा है वो ओमिक्रॉन है. ये वैसे लोगों के बीच विकसित हुआ है जिनका टीकाकरण हो चुका था इसलिए इसका संक्रमण तेज़ी से फैलता है.

     चीन में स्थिति वैसी ही होगी जैसी भारत में अप्रैल-मई 2021 और जनवरी 2022 में हुई थी.
    बहुत सारे लोगों के संक्रमित होने का अर्थ है बहुत सारे बीमार लोग और ज़ाहिर है कि अस्पताल में भर्ती होने वालों और मौतों की संख्या उसी तादाद में होगी, और पिछले कुछ दिनों में हम इस बात के   आदी नहीं रहे हैं.

    हालाँकि प्रधानमंत्री  ने जनता को सलाह दी है कि वो घर से बाहर मास्क का इस्तेमाल करें. साथ ही उन्होंने राज्यों और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों को किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहने को कहा है.

    स्वास्थ्य मंत्री  ने संसद में बयान दिया है कि भारत में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं.

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बयान दिया है कि सरकार नए वेरिएंट पर निगाह बनाए हुए है और राज्यों को भी इस सिलसिले में सलाह जारी की गई है.

    सरकार ने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर जारी उस संदेश को भी फ़ेक बताया है जिसमें बीएफ.7 वेरिएंट को घातक बताया जा रहा था.

    भारत में अब तक 2.2 अरब कोविड वैक्सीन लोगों को लगाए जा चुके हैं. लेकिन बूस्टर डोज़ लगवाने वालों की तादाद सिर्फ़ 27 प्रतिशत है.

    सरकार पहले भी लोगों को बूस्टर डोज़ लगवाने की सलाह देती रही थी.

    विशेषज्ञों की राय है कि अभी टीके का चौथा डोज़ लगवाने की जरूरत महसूस नहीं की जा रही है. लेकिन वो कहते हैं कि अधिक उम्र के लोग चाहें तो ये ले सकते हैं.

     स्वास्थ्य विशेषज्ञ  लोगों को मास्क लगाने की सलाह  देते हैं.

    इलाज को लेकर उनकी सलाह है कि वो उसी तरह से होगा जैसे ओमिक्रॉन के समय में किया गया था. उस वक्त पेरासिटामोल का इस्तेमाल चिकित्सकों ने ख़ूब किया था.

    लेकिन चिकित्सकों से सलाह-मशविरे की बात वो बार-बार दोहराते हैं.

    विदेश यात्रा को लेकर भी उनकी सलाह है कि आप इसे फिलहाल न रोकें. लेकिन चीन न जाने की सलाह वो लोगों को देते हैं.

    ओमिक्रॉन के इस सब-वेरिएंट को लेकर जो जानकारी है उसके मुताबिक़ बीएफ़-7 उससे अधिक ख़तरनाक नहीं है.

    उनके अनुसार ये भी नहीं लगता है कि इसका ज़्यादा म्यूटेशन हो सकेगा.

  • चीन ने आठ जनवरी से देश में आ रहे अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों के लिए पृथकवास की जरूरत रद्द कर दी है। राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य आयोग ने कहा है कि कोविड-19 के प्रबंधन को श्रेणी-ए से कम करके श्रेणी-बी कर दिया है जिसका अर्थ कोविड-19 मामलों का सील्‍ड नियंत्रण और अधिक जोखिम के क्षेत्रों का नाम नहीं होगा।
  • कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने जहां नाक द्वारा दी जाने वाली दवा  नेजल वैक्सीन को बीते हफ्ते मंजूरी दे दी वहीं अब इसे कोविन पोर्टल पर लिस्टेड करने की मंजूरी भी मिल गई है। वहीं इसकी  वैक्सीन की कीमत 800+ 5% GST बताई जा रही है। यह सरकार द्वारा तय की गई कीमत है इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में नेजल वैक्सीन की कीमत 325 रुपए होगी। वहीं, नेजल वैक्सीन जनवरी के आखिरी हफ्ते से लगेगी।
  • दरअसल, हाल ही में केंद्र सरकार ने  भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) को मंजूरी दे दी है।  इस वैक्सीन का नाम iNCOVACC है. कोविन प्लेटफॉर्म पर अब ये वैक्सीन भी उपलब्ध होगी। ये वैक्सीन 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगाई जाएगी इतना ही नहीं नाक से दी जाने वाली इस वैक्सीन को बूस्टर डोज पर लगाया जाएगा।
  • वहीं, सूत्रों ने कहा कि राज्य या केंद्र सरकारों ने खरीद के लिए कोई अपील नहीं की है. दूसरे देशों से मंजूरी मिलने के बाद iNCOVACC को अन्य देशों में वैक्सीन को निर्यात करने की योजना बना रहा है। इस इंट्रानेजल को भारत में 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए CDSCO से भी मंजूरी मिल गई है।
  •  दिल्ली में अब सूर्यास्त के बाद शवों का पोस्टमार्टम हो सकेगा। इससे न केवल मृतक के परिजनों के लिए स्थितियां बदलेंगी जिन्हें अकसर शव पाने के लिए एक लंबा इंतजार करना पड़ता है, साथ ही अंगदान और प्रतिरोपण को भी बढ़ावा मिलेगा। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री  ने आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पर्याप्त सुविधाओं वाले अस्पतालों में रात में भी पोस्टमार्टम करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही अस्पताल प्रभारी को सभी जरूरी बुनियादी सुविधाएं पोस्टमार्टम हाउस पर सुनिश्चित करने को कहा है।
  •  पाकिस्तानी फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. फिल्म को पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि विदेश में भी खूब पसंद किया गया है. बीते दिनों इस तरह की चर्चा थी कि फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ भारत में रिलीज हो सकती है. इस पाकिस्तानी फिल्म को भारत में रिलीज करने का फैसला किया गया है. यह फिल्म इस शुक्रवार यानी 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हैरान कर देना वाली यह है कि दस साल बाद कोई पाकिस्तानी फिल्म भारत में रिलीज हो रही है.इस फिल्म को पंजाब और दिल्ली के कुछ सिनेमाघरों  में दिखाया जाएगा,  आपको बता दें कि फिल्म ‘द  लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ इस साल 13 अक्टूबर को पाकिस्तानी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अपने देश में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.
  • 20 साल की तुनिशा शर्मा. पंचतत्व में विलीन हो गई हैं।। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि तुनिषा ऐसा भी कर सकती थी। तुनिषा शर्मा का मृत शरीर 24 दिसम्बर की दोपहर उनके शो के सेट पर पंखे से लटका मिला था। तुनिषा की मां की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में एक्ट्रेस के एक्स ब्वॉयफ्रेंड और को-एक्टर  को गिरफ्तार किया है।
    अलविदा .
  •  कोरोना की तैयारियों के मद्देनजर उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल और हिरण मगरी सेटेलाइट हॉस्पिटल में मंगलवार को ​​​​मॉक ड्रिल हुई। जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। चिकित्सा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर , एमबी हॉस्पिटल अधीक्षक  और ऑ​क्सीजन नोडल ऑफिसर  की टीम ने निरीक्षण किया। जिसमें पाया कि आउटडोर में मरीजों की जबर्दस्त भीड़ थी। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं थी। ना ही कोई मास्क पहने था।
  • सबसे पहले ज्वाइंट डायरेक्टर  सेटेलाइट पहुंचे। यहां वे हर वार्ड में गए। डॉक्टर्स को साफ-सफाई के निर्देश देते हुए मरीजों को सोशल डिस्टेसिंग की पालना की हिदायत दी। डॉक्टर्स ने बताया कि सेटेलाइट में फिलहाल 35 छोटे-बड़े ऑ​क्सीजन सिलेंडर हैं। साथ ही जरूरी दवाएं भी उपलब्ध करा ली गई है।
  • ज्वाइंट डायरेक्टर  एमबी हॉस्पिटल, जनाना और बा​ल हॉस्पिटल में भी मॉक ड्रिल के दौरान पहुंचे। यहां ऑ​क्सीजन प्लांट की स्थिति का जायजा लिया। आपात स्थिति को देखते हुए ऑ​क्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। साथ ही डॉक्टर्स को स्टोर से ग्लव्स और पीपीई किट मंगवाकर उपयोग करने के​ निर्देश दिए। जो स्टाफ मास्क नहीं पहने था, उन्हें मास्क लगाकर काम करने की हिदायद दी।ज्वाइंट डायरेक्टर  ने बताया कि कोरोनी जैसे महामारी वापस आने की संभावना के चलते मॉक ड्रिल हुई। ऐसी स्थिति बढ़ती है तो डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ को निर्देश दिए कि वे छुट्टी नहीं लें। मास्क पहनकर काम करें और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें।
  • पाली के रोहट में 4 से 10 जनवरी, 2023  को यह  प्रदेश में स्काउट एवं गाइड का अब तक का सबसे बड़ा  जम्बूरी आयोजनहोने जा रहा है।  67 साल बाद राजस्थान में इस जम्बूरी का आयोजन हो रहा है जम्बूरी में ऎरिना, सड़कें, शामियाना, मंच एवं हैलीपेड की पुख्ता व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल, शौचालय एवं स्नानघरों, बिजली, आवास, राशन की पर्याप्त व्यवस्था और राज्यों के दलों के लिए आवागमन की व्यवस्था के व्यापक प्रबंधन किए गए हैं। बिजली विभाग द्वारा जम्बूरी के समय विद्युत की अबाधित आपूर्ति सुनिश्चित तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 घण्टे आपातकालीन चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। जम्बूरी से पूर्व एवं जम्बूरी के दौरान विभिन्न माध्यमों द्वारा नियमित रूप से व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जम्बूरी स्थल पर प्रदर्शनियां भी आयोजित होंगी। साथ ही, जम्बूरी स्थल पर प्रतिदिन राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी होंगे। साथ ही, जम्बूरी स्थल पर अस्थाई पुलिस चौकी, यातायात व्यवस्था, नियमित पेट्रोलिंग एवं सीसीटीवी मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।गौरतलब है कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड की मेजबानी में होने वाली 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में 400 विदेशी सहित पूरे देश से 35 हजार से अधिक स्काउट एवं गाइड हिस्सा लेंगे। इस 7 दिवसीय जम्बूरी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
  • राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हेलीकॉप्टर जॉयराइड की शुरूआत की गई। हेलीकॉप्टर जॉयराइड का मंगलवार 27 दिसम्बर को सम ढाणी, सम, जैसलमेर से शुभारंभ किया किया गया।  राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा के उद्देश्य से आरटीडीसी के तत्वावधान में हेलीकॉप्टर जॉयराइड की पहल जैसलमेर से की गई। इस नवाचार से पर्यटकों को जैसलमेर के नैसर्गिक सौन्दर्य को आसमान से निहारने का मौका मिल सकेगा, वहीं स्थानीय स्तर पर रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे।
  • उदयपुर के जयसमंद अभयारण्य में नए साल से पर्यटक पैंथर सफारी का आनंद उठा सकेंगे।
  • उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में मंगलवार को सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले बच्चों को पीछे से तेज गति से आ रही वेन ने चपेट में ले लिया। इससे 14 साल के बच्चे त की मौत हो गई। जबकि 4 बच्चे घायल हो गए। मृतक बच्चा  राजसमंद के देलवाड़ा एसएचओ  का बेटा है जो डबोक स्थित नांदवेल गांव में अपने न​निहाल आया हुआ था। घटना सुबह करीब 7:30 बजे डबोक स्थित नाहरमगरा क्षेत्र की है जहां पीछे तेज गति से आ रही वेन ने सड़क किनारे टहल रहे बच्चों को टक्कर मार दी।। टक्कर इतनी भयानक थी कि वेन के आगे की बॉडी पूरी तरह पिचक गई। बाकी चार बच्चों के पीठ, सिर और पैर में गंभीर चोट लगी है।
  • उदयपुर में सेवाश्रम चौराहा स्थित फ्लाई ओवर मंगलवार सुबह जनता के लिए खोल दिया गया। हालांकि इसे ​फिलहाल एक तरफा वन वे खोला गया है। सेवाश्रम से बीएन कॉलेज की तरफ आने वाले वाहन फ्लाईओवर से होकर गुजरना शुरू हो चुके हैं। इससे फ्लाईओवर नीचे सेवाश्रम चौराहा पर पहले से ट्रेफिक का दबाव कम दिखाई दे रहा है।हालांकि ऐसा माना जा रहा था कि इसका विधिवत उदघाटन किया जाएगा, लेकिन सुबह एक तरफ जाने के लिए गेट खुले हुए थे तो लोगों ने वहां से गुजरना शुरू कर दिया। दूसरी तरफ जाने के लिए फिलहाल गेट बंद रखा है। 20 करोड़ की लागत से बन रहे इस फ्लाईओवर की लम्बाई बीएन कॉलेज स्थित पेट्रोल पम्प से सेवाश्रम तक 430 मीटर है। इससे बनने से सेवाश्रम चौराहा पर ट्रेफिक का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा। एयरपोर्ट से आने जाने वाहनों को भी फ्लाईओवर से गुजरने में आसानी रहेगी। इससे पहले शहर में दो फ्लाईओवर तैयार हो चुके है। इनमें पहला प्रतापनगर फ्लाईओवर है और दूसरा कुम्हारों का भट्टा स्थित फ्लाईओवर है।
  •  क्रिसमस और नववर्ष को लेकर इन दिनों शहर में पर्यटकों की काफी संख्या देखी जा रही है और इसी की वजह से शहर की यातायात व्यवस्था भी बिगड़ चुकी है और शहर में कई जगह जाम की स्थिति बनी हुई है।शहर के विभिन्न चौराहों पर वाहनों की लंबी कतार लग चुकी है। इसी यातायात दबाव को कम करने के उद्देश्य को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर  और जिला पुलिस अधीक्षक  के निर्देश पर दिल्ली गेट चौराहे पर यातायात को लेकर एक प्रयोग किया गया लेकिन जिला प्रशासन का यह प्रयोग कुछ समय में ही विफल साबित हुआ। जिला प्रशासन ने सूरजपोल से देहली गेट आने वाले यातायात को धानमंडी की तरफ से डायवर्ट कर दिया। जिसकी वजह से देहली गेट पर लंबा जाम लग गया।यातायात डिप्टी एसपी  ने बताया कि फिलहाल प्रयोग के तौर पर यातायात को डायवर्ट किया गया है अगर इसमें सफलता मिलती है तो इसे आगे भी जारी रखा जाएगा अन्यथा फिर से वही पुरानी व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। नगर निगम आयुक्त  ने बताया कि दिल्ली गेट पर यातायात दबाव को कम करने के लिए यहां पर लगे फाउंटेन को छोटा किया जाएगा और ट्रैफिक पोल को भी हटाया जाएगा।
  • राज्य सरकार द्वारा प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा मेगा जॉब फेयर उदयपुर के सुखाड़िया सर्किल स्थित रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड में 4 और 5 जनवरी को दो दिवस के लिए आयोजित किया जा रहा है मेगा जॉब फेयर के लिए   देश की 47 से अधिक बड़ी कंपनियों ने उत्साह दिखाते हुए पंजीयन कराया है। इन कंपनियों द्वारा 10 हजार से अधिक रोजगार ऑफर किए गए हैं।बुधवार को जिला कलक्टर कलेक्टर ने  मेगा जॉब फेयर में पंजीयन के लिए क्यूआर कोड का विमोचन किया एवं बेरोजगार युवाओं से इसके माध्यम से पंजीयन करवाने की अपील की।
  • पारिस्थितिकी विकास पर्यटन समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर  की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने वन क्षेत्र के आसपास स्थित जलीय स्त्रोंतों जैसे मेनार, बड़ा मदार, मादड़ी तालाब इत्यादि को इस योजना में शामिल करने हेतु प्रस्तावित किया तथा पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने पर चर्चा की। कलक्टर ने शिल्पग्राम की तर्ज पर देवला, कोटडा, जयसमंद, झाडोल में भी ग्रामीण शिल्पग्राम स्थापित करने हेतु चिन्हित करने के निर्देश दिये तथा इन ग्रामाीण शिल्पग्रामों में वनोत्पाद व सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण तथ्यों को शामिल करने को कहा। इसके अलावा जनजाति क्षेेत्रीय विकास विभाग को 2 ऐसे ग्रामीण स्थलों को चिन्हित करने के निर्देश दिये जो ग्रामीण क्षैत्र पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल हो सकते है तथा उसमें लोककला, हथकरघा उद्योग, वनोत्पाद इत्यादि को भी शामिल कर बाजार विकसित करने पर जोर दिया, जिससे स्थानीय लोगों को पूरा पैसा मिल सके तथा उनको इस हेतु शहर में ना आना पडे़। बैठक में पर्यटन विभाग, पुरातत्व विभाग, शिक्षा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, वन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में वन क्षैत्र में पर्यटन की दृष्टि से विकसित किये जा सकने वाले स्थलों को विकसित करने के संबंध में चर्चा हुई। इसमें वन विभाग द्वारा वन क्षैत्र में ऐसे स्थलों को विकसित किये जाने के संबंध में उप वन संरक्षक ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया। 
  • नये साल के व्रत-त्योहारों की शुरुआत पुत्रदा एकादशी से होने जा रही है। हिंदू धर्म में एकादशी को व्रतों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है और नए साल में सबसे पहला व्रत एकादशी का ही है। इसे वैकुंठ एकादशी भी कहा जाता है। मान्यता है कि इस व्रत को करने वाला व्यक्ति तमाम पापों से मुक्त हो जाता है।  संतान से संबंधी संकट को दूर करने के लिए भी ये व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। ।2023 में पहला व्रत पौष माह के शुक्ल पक्ष की पुत्रदा एकादशी का है।। एकादशी व्रत 2 जनवरी साल 2023, सोमवार को रखा जाएगा। 

     

     

  • भोपाल में राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में लवलीना बोरगोहेन और निकहत ज़रीन ने स्वर्ण पदक जीते हैं। फाइनल में लवलीना ने सर्विसेज की अरुंधति चौधरी को और निकहत ने रेलवे की अनामिका को हराया।हरियाणा की मनीषा और स्वीटी बूरा, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की साक्षी, मध्य प्रदेश की मंजू बम्बोरिया ने भी  अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।

    रेलवे की टीम पांच स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य के साथ 10 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रही। मध्य प्रदेश दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा।

  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 361 अंक  उछलकर  60 927 पर रहा।
    वहीं निफ्टी 118 अंकों की बढ़कर के साथ 18132 पर बंद हुआ।
  • सर्राफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹5109
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5364
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹74000
  • मौसम
  • अमरीकी राष्‍ट्रपति  ने भीषण बर्फीले तूफान के कारण आपतकालीन स्थिति की घोषणा कर दी है।  कहा है कि आपात स्थिति के मद्देनजर न्‍यूयॉर्क राज्‍य को समस्‍त संघीय सहायता उपलब्‍ध कराई जाये।
  • इससे पहले की खबरों में बताया गया है कि कोलोरेडो, इलिनॉइज, केंसास, केन्‍टकी, मिशीगन, मिसूरी, नेबरस्‍का, न्‍यूयॉर्क, ओहियो, ओकलाहोमा, टेनेस्‍सी और विस्‍कान्सिन प्रांतों में बर्फीली तूफान से कुल मिलाकर 50 लोगों की मृत्‍यु हो गयी है। न्‍यूयॉर्क प्रांत के पूर्वोत्‍तर स्थित बफैलो में एक सप्‍ताह के अंदर सबसे अधिक लोग मारे गए है। वहां एक मीटर से अधिक बर्फ गिरी है। कनाडा से मैक्सिको सीमा तक बर्फीले तूफान में 56 लोग मारे गए।तेज बर्फीले तूफान और शून्‍य से नीचे तापमान के कारण सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गयी है। सड़कों पर विभिन्‍न प्रकार के वाहनों की भीड़ लगी हुई है जिससे सड़कों से बर्फ हटाना मुश्किल हो गया है यहां तक की आपातकालीन सेवाएं भी पर्याप्‍त नहीं है।
    भारत मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तरी भारत में शीत लहर की स्थिति बृहस्‍पतिवार तक बनी रहेगी।  पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्‍ली और देश के अन्‍य भागों में घने कोहरे की स्थिति अगले दो दिनों तक बनी रहेगी।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों और उत्तरी राजस्थान में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। इन क्षेत्रों में अलग-अलग इलाकों में कडाके की ठंड पडने की संभावना है।
    असम के डिब्रूगढ़ जिले में कई स्थानों पर भारी ओलावृष्टि होने से 500 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गुवाहाटी स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी की है कि अगले 24 घंटों के दौरान असम और पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में विभिन्न स्थानों पर तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है और बिजली गिर सकती है. डिब्रूगढ़ जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस आपदा के कारण हुए नुकसान का आकलन अभी किया जा रहा है और किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है. अधिकारी ने बताया कि सोमवार देर रात एवं मंगलवार तड़के मोरन, तिंगखोंग, नहरकटिया और अन्य इलाकों में ओलावृष्टि हुई. उन्होंने बताया कि इससे जिले में भारी नुकसान हुआ है और मोरन अनुमंडल में शुरुआती आकलन के अनुसार, 37 गांवों में 310 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं तिंगखोंग के 21 गांवों में 202 मकानों को नुकसान पहुंचा है.इधर, असम के चार जिले तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, चराइदेव और शिवसागर में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार इन चार जिलों के 132 गांवों की लगभग 18,000 आबादी प्रभावित हुई है। 4481 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए और 2 घर पूरी तरह से गिर गए हैं।
  • देश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी बढ़ रही है। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए मौसम विभाग ने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। यहां अगले पांच दिन तक घना कोहरा छाए रहने के आसार है। इससे फ्लाइट और ट्रेनें कैंसल और डिले होने का भी खतरा है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन राज्यों के कई हिस्सों में 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक सीजन के सबसे सर्द दिन हो सकते हैं। यहां पारा माइनस में पहुंच सकता है।
  • वहीं, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी UP में रात का तापमान 1 से 4 डिग्री के बीच रहेगा। उधर, मध्य प्रदेश में 27 और 28 दिसंबर को बहुत ज्यादा ठंड होगी, लेकिन उसके बाद मौसम सामान्य होने की संभावना है।इधर, घने कोहरे के कारण पश्चिम बंगाल के बागडोरा एयरपोर्ट से तीन फ्लाइट कैंसल कर दी गई है, जबकि कई अन्य देरी से चल रही हैं।  यात्रियों के लिए जरूरी अरेंजमेंट कराए जा रहे हैं।
  • राजस्थान में कई जिले कोहरे और शीतलहर की चपेट में हैं। सीकर जिले में फतेहपुर सबसे ठंडा स्थान रहा। यहां तापमान शून्‍य से एक दशमलव सात डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। चूरू का न्यूनतम तापमान शून्‍य दशमलव पांच  और पिलानी में एक दशमलव नौ डिग्री सेल्सियस रहा।
    मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार तापमान में और गिरावट आ सकती है।
  • राजस्थान के चूरू में मंगलवार को तापमान 0.5 डिग्री तक पहुंच गया। सीकर में भी ऐसे हालात हैं। शीतलहर के चलते तापमान 9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, कल यहां पारा 0.5 डिग्री दर्ज किया गया था। नए साल का वेलकम भी कड़ाके की सर्दी से होगा।2-3 दिन से उत्तरी हवाएं चलने से राजस्थान में के कुछ हिस्से शीत लहर की चपेट में हैं। कोल्ड-डे कंडिशन बनने के साथ पारा माइनस में चला गया है। सर्दी के ये तेवर अगले 24 घंटे तक रहेंगे। 29 दिसंबर से राज्य में फिर से तापमान बढ़ने लगेगा। इसके बाद 4 जनवरी से कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।राजस्थान में 29 से तीस दिसंबर तक उत्तर-पश्चिमी कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की सम्‍भावना है। 31 दिसंबर से तापमान में और गिरावट आ सकती है। जनवरी के पहले सप्ताह में शीतलहर चलने के आसार हैं।
  • पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीकानेर और जयपुर के कुछ हिस्सों में 28 और 29 दिसंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है शीत लहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन ने कई जिलों में आज और कल स्कूल बंद रखने की घोषणा की है।
  • पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  9  डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.