- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….प्रधानमंत्री की मां का आज सुबह गांधी नगर के मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया गया। अहमदाबाद के अस्पताल में आज तड़के उनका निधन हुआ। वह सौ वर्ष की थीं। प्रधानमंत्री और परिवार के अन्य सदस्यों ने सनातन हिन्दू धर्म के अनुसार उनकी अंत्येष्टि की। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर भावुक संदेश में कहा है कि एक शानदार शताब्दी अब भगवान की चरणों में लीन हो गयी है। उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए ने कहा कि वे आज अपनी मां में एक साध्वी, कर्मयोगी और नैतिकता को समर्पित व्यक्ति देख रहे हैं। अंतिम संस्कार में परिवार के सदस्य, राज्य के मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
अपनी मां की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर उनके साथ भेंट का स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने उन्हें पूरी बुद्धिमत्ता के साथ कार्य करने और एक शुद्ध जीवन जीने की प्रेरण दी थी।
- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने कहा है कि सोशल मीडिया और अन्य सार्वजनिक मंचों पर आधार साझा नहीं किया जाना चाहिए।
- इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि आधार कार्ड धारकों को किसी भी अनधिकृत व्यक्ति या संस्थान को आधार ओटीपी नहीं बताना चाहिए। इसके अलावा एम-आधार का पिन भी किसी को बताने से बचा जाना चाहिए।मंत्रालय ने कहा है कि आधार कार्ड धारकों को उपलब्ध लाभ और सेवाएं लेने के लिए गोपनीय तरीके से आधार का प्रयोग करना चाहिए।आधार निवासियों के लिए डिजिटल पहचान है और यह ऑफलाइन या ऑनलाइन पहचान स्थापित करने के काम में आता है।मत्रालय ने कहा है कि प्राधिकरण कुछ समय के लिए आधार बंद करने की सुविधा उपलब्ध कराता है। अगर कोई कुछ समय के लिए आधार का इस्तेमाल नहीं करना चाहता है तो वह इसे कुछ समय के लिए बंद करा सकता है।
- सरकार ने छोटे निवेशकों को नए साल का तोहफा देते हुए 1 जनवरी से एनएससी, डाकघर सावधि जमा, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद इन योजनाओं में पैसा लगाने वालों को पहले से अधिक रिटर्न मिलेगा। हालांकि पीपीएफ रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उसने डाकघर सावधि जमा, एनएससी और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सहित छोटी जमा राशि पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ब्याज दर में बढ़ोतरी 1 जनवरी से लागू होगी। यह लगातार दूसरी तिमाही में बढ़ोतरी है। हालांकि पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ) और सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है।
- जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में वर्ष 2022 को विदा करने और नए वर्ष 2023 को स्वागत करने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है।दो वर्ष तक कोरोना महामारी के कारण बंद रहा पर्यटन अब जिला प्रशासन के आक्रामक प्रचार के कारण जोर पकड़ रहा है। बर्फ से भरे भद्रवाह में देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक पहुंच रहे हैं। ये पर्यटक बर्फबारी देखने और रोमांचक गतिविधियों में हिस्सा लेने आए हैं।शहर के सभी होटल और अतिथिगृह लगभग तीन वर्ष के बाद पूरी तरह से भरे हुए हैं।
- नववर्ष यानी साल का पहला दिन 1 जनवरी को मनाया जाता है। नव वर्ष को एक उत्सव की तरह पूरे विश्व में अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग तिथियों पर मनाया जाता है। दुनियाभर में कई कैलेंडर हैं और हर कैलेंडर का नया साल अलग-अलग होता है। 1 जनवरी को मनाया जाने वाला नववर्ष ग्रेगोरियन कैलेंडर पर आधारित है। पूरी दुनिया में ग्रिगोरियन कैलेंडर के अनुसार ही नया साल मनाया जाता है। ग्रिगोरियन कैलेंडर सूर्य चक्र पर आधारित है। गौरतलब है कि भारत के विभिन्न हिस्सों में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानी चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन नया साल मनाया जाता है। हिंदू नववर्ष को नव संवत्सर कहा जाता है।
- राजस्थान में न्यू ईयर को लेकर होने वाले सेलिब्रेशन से कड़ाके की ठंड गायब रहेगी। बॉन फायर के चारों ओर डांस करते लोग भी शायद इस बार नजर नहीं आए, लेकिन शानदार मौसम और कोरोना की बंदिशें नहीं होने से लोगों में काफी उत्साह हैराजस्थान में नए साल के जश्न के लिए अलग-अलग तैयारियां की जा रही है। इसके लिए अभी से खास मेहमान राजस्थान पहुंचना शुरू हो गए हैं, जिसमें बॉलीवुड स्टार के साथ केंद्रीय मंत्री तक शामिल हैं। कटरीना और विक्की कौशल 5 दिन पहले ही जैसलमेर पहुंचे है। अब एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा एक्टर अर्जुन कपूर के साथ सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर आई है। उनके साथ वरूण धवन भी आए है।यहां वे टाइगर सफारी का मजा लेते है तीनों शुक्रवार शाम को पहुंचे है।
- पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पिछले 2 सालों में कोरोना की वजह से टूरिस्ट की आवाजाही कम हो गई थी। इस बार बड़ी संख्या में सैलानी राजस्थान में जश्न मनाने के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें रोजाना 50 से 55 हजार सैलानी जयपुर और 40 से 50 हजार उदयपुर पहुंच रहे हैं। इसी तरह जोधपुर, जैसलमेर, सवाई माधोपुर, रणथंभौर, पाली और माउंट आबू में भी हर दिन लगभग 2 लाख सैलानी पहुंच रहे हैं। जिनकी संख्या नए साल तक और बढ़ सकती है।
- लेकसिटी में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर होटल्स से लेकर रिसोर्ट में तैयारियां जोरों पर है। न्यू ईयर पर थीम पार्टी तो कहीं स्पेशल डीजे, राजस्थान फोक डांस, लाइव परफॉर्मेंस और सेलेब्रिटी डांस होगा। वहीं देसी-विदेशी डिशेज से सजा गाला डिनर और फायर वर्क्स के आयोजन किए जाएंगे।
- बता दें कि उदयपुर में करीब 1200 होटल्स, रिसोर्ट, होम स्टे, गेस्ट हाउस हैं। जिनमें से लगभग 80 फीसदी की बुकिंग हो चुकी है। वहीं अभी भी बुकिंग के लिए इंक्वायरी चल रही है। इस बार गुजराती और दिल्ली टूरिस्ट के बजाय एमपी टूरिस्ट बड़ी संख्या में उदयपुर आए हैं। वहीं, विदेशी टूरिस्ट में सबसे ज्यादा फ्रांस से आते हैं।
- उदयपुर में इस बार होटल और रिसोर्ट में कैम्प फायर सेलिब्रेशन भी किया जाएगा। इसमें जंगलों में जिस तरह लकड़ियां जलाकर और उसके आसपास बैठकर जश्न में लोग डूबे रहते हैं। इसी तरह की फीलिंग लाने के लिए रिसोर्ट-होटल्स ने ऐसी तैयारी कर ली है। जिसके लिए कुछ जगह स्पेशल कैम्प स्टाइल हट भी बनाई जा रही है। जिसमें सेलिब्रेशन के बाद नाइट स्टे कर सकेंगे। जबकि कुछ जगहों पर डीजे नाइट सेलिब्रेशन का आयोजन होगा। इसमें सिंगर और फेमस डीजे आर्टिस्ट को बुलाया जाएगा।न्यू ईयर पर थीम पार्टी तो कहीं स्पेशल डीजे, राजस्थान फोक डांस, लाइव परफॉर्मेंस और सेलेब्रिटी डांस होगा। वहीं देसी-विदेशी डिशेज से सजा गाला डिनर और फायर वर्क्स के आयोजन किए जाएंगे। इनमें से ज्यादातर होटल्स और रिसोर्ट में 6 से 12 हजार रुपए तक एंट्री रखी गई है।
- म्यामां की एक सैन्य अदालत ने आंग सांग सू की को भ्रष्टाचार के आरोप में सात साल की और सजा सुनाई है। इस तरह से उनकी सजा की कुल अवधि 33 साल हो गई है। फरवरी 2021 में हुए तख्तापलट में सेना ने सरकार को अपदस्थ कर दिया था। इसके बाद से वे नजरबंद हैं।सू की पर 19 आरोप लगाये गये हैं और 18 महीने से मुक़दमे चल रहे हैं। आज उन्हें अंतिम पांच आरोपों में सजा सुनाई गई।77 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता सू की का अधिकांश समय राजधानी ने पी ताव में नजरबंदी में गुजरा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पिछले सप्ताह उनकी रिहाई के लिए कहा था।
- दिल्ली में वायु गुणवत्ता और खराब होने की आशंका है. केंद्र के एयर क्वालिटी पैनल ने आज ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान (GRAP) के चरण 3 के तहत प्रतिबंधों को लागू कर दिया. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में वायु की गुणवत्ता आज ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई.
-
राजस्थान में सीनियर टीचर भर्ती पेपरलीक मामले में फरार चल रहा भूपेंद्र सारण पहले भी पेपर लीक मामले में शामिल रहा चुका है। पुलिस सूत्रों की मानें तो सारण लगभग हर सरकारी एग्जाम के पेपर लीक करने का दावा करता था।भूपेंद्र सारण साल 2011 में जीएनएम भर्ती पेपर आउट प्रकरण और वर्ष 2022 में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में भी शामिल था। जेल भी जा चुका हे। पुलिस सुरेश विश्नोई से सख्ती से पूछताछ कर रही है। एक दिन पहले पुलिस ने जयपुर से भूपेंद्र सारण की गर्लफ्रेंड और पत्नी को गिरफ्तार किया था।उदयपुर में पकड़े गए हेडमास्टर से पुलिस पूछताछ में ये बातें सामने आई हैं फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। पुलिस पूछताछ में सुरेश विश्नोई ने एग्जाम से पहले पेपर 5 से 10 लाख रुपए में अभ्यर्थियों को बेचने की बात कबूल की थी।
- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में कलक्टर ने जिले में यातायात को सुगम बनाने के साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों की प्रभावी पालना सुनिश्चित करवाने हेतु संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश प्रदान किए।कलक्टर ने सड़क सुरक्षा प्रावधानों के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए उनकी पालना के लिए पुलिस, परिवहन एवं यातायात विभाग को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आमजन को जागरूक करने की महती आवश्यकता है। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ‘‘ब्लेक स्पॉट’’ के सुधार के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
राज्य सरकार के आदेश पर प्रदेश में साइबर थाने खोले जा रहे हैं। एसपी ने जिले में साइबर थाना खोलने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। आदेश में साइबर थाने के स्टाफ की नियुक्ति करने के साथ ही डीएसपी को प्रभारी लगाया गया है। फिलहाल इसका संचालन अभी कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के तृतीय तल पर किया जाएगा। नया भवन बनने के बाद इसे वहां स्थानान्तरित किया जाएगा।
साइबर पुलिस थाने में प्रभारी के अलावा सीआई को लगाया गया है। वे यहां पर झाड़ोल से स्थानान्तरित होकर आए हैं। साथ ही लाइन से उप निरीक्षक , मधुवन चौकी से हैड कांस्टेबल कुराबड़ से , रेंज साइबर सेल से कांस्टेबल डबोक से , नाई से क लसाड़िया से व वल्लभनगर से कांस्टेबल को लगाया गया है।साइबर थाना साइबर क्राइम के मामलों के खुलासे के लिए डेडिकेट होगा। यह एक तरह से स्पेशल सेल होगी, जो सिर्फ साइबर क्राइम से जुड़े मामलों को ही जांच करेंगी। साथ ही जिले के बाकी थानों में भी साइबर क्राइम के मामले दर्ज होने के साथ जांच भी होगी।
-
फुटबाल विश्वकप तीन बार जीतने का रिकॉर्ड बनाने वाले ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी पेले का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।विश्व कप फुटबॉल की सबसे कामयाब टीम ब्राज़ील है. पांच बार की विश्व विजेता ब्राज़ील की इस कामयाबी में जिस खिलाड़ी का सबसे बड़ा योगदान है, दुनिया उन्हें पेले के नाम से जानती है. फ़ुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में शामिल पेले ने 21 साल के करियर में 1,363 मैचों में 1,281 गोल करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें ब्राजील के लिए 92 मैचों में किए 77 गोल शामिल हैं। 1958, 1962 और 1970 में तीन बार विश्व कप जीतने वाले, पेले को वर्ष 2000 में फीफा के प्लेयर ऑफ द सेंचुरी खिताब से नवाजा गया।
पेले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे और हाल ही में, अस्पताल में भर्ती हुए थे जहां उनकी स्थिति बिगड़ गई थी। पेले की बेटी ने अस्पताल में परिवार के साथ पेले की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि आज हम जो कुछ भी हैं, वह आपकी बदौलत हैं, हम आपको बहुत प्यार करते हैं।पेले का उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन और उनकी सफलता आने वाली पीढियों को प्रेरणा देती रहेंगी।
-
- भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ऋषभ पंत आज सुबह दिल्ली से रुड़की के डेरा स्थित अपने घर लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गये। उनकी कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई और काफी हद तक कार जल गई। गंभीर रूप से घायल पंत को गाड़ी से किसी तरह निकाला गया।मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों व पुलिसकर्मियों ने ऋषभ पंत को कार से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया।अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार पंत की हालत स्थिर है।क्रिकेटर ऋषभ पंत को दिल्ली से रुड़की जाते समय कार में झपकी आ गयी जिससे उनकी कार उत्तराखंड में रुड़की की नारसन सीमा पर एक डिवाइडर से जा टकराई। क्रिकेटर को पीठ, माथे और पैर में चोट लगने के कारण देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया हैवह अपने रिश्तेदारों से मिलने रुड़की जा रहे थे।
- सेंसेक्स
बीएसई सूचकांक आज 293 अंक की गिरावट के साथ 60841 पर रहा।
वहीं निफ्टी 86 अंकों की गिरावट के साथ 18105 पर बंद हुआ। - सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹5149
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5406
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹74500 - मौसम
मौसम विभाग का अलर्ट है कि, दिल्ली में नए साल 2023 में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।। एक जनवरी से शीतलहर चलेगी और हवाओं में नमी की वजह से दिल्ली में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। साल 2022 के अंतिम दिन शनिवार को भी घना कोहरा छाया रह सकता है। मौसम विभाग ने अगले 7 दिन तक येलो अलर्ट घोषित किया है। जिसमें 4 जनवरी की सुबह तक घना कोहरा छाए रह सकता है। राजधानी दिल्ली में पारा 4.0 डिग्री तक जा सकता है। मौसम विभाग ने यह संभावना भी जताई है कि, दिल्ली, एनसीआर और यूपी में तापमान 0 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। उत्तर भारत की पहाड़ियों में बारिश भी हो सकती है।मौसम विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक चंडीगढ़ और दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा के अलग-अलग क्षेत्रों में दिनभर कड़ाके की ठंड रहेगी।नए साल का जश्न मनाने के लिए कुल्लू, मनाली और लाहौल की वादियों में पहुंचे पर्यटकों को बर्फ पर मस्ती भारी पड़ी। बीती शाम लाहौल स्पीति, अटल टनल के नार्थ और साउथ पोर्टल, धुंधी और सोलंग नाला में हुई बर्फबारी के बाद सैकड़ों पर्यटक देर रात एक बजे तक अटल टनल रोहतांग के नार्थ और साउथ पोर्टल के आसपास फंसे रहे। ये पर्यटक 100 से अधिक वाहनों में फंसे रहे और इन्हें कुल्लू तथा लाहौल स्पीति पुलिस की मदद से सुरक्षित निकाला गया। इस दौरान पुलिस को भारी मशक्त करनी पड़ी क्योंकि बर्फ में फंसे इन वाहन चालकों को बर्फ पर गाड़ी चलाने का कोई अनुभव नहीं था जिस कारण इन्हें सुरक्षित निकालने में ज्यादा समय लगा। मनाली और लाहौल के डीएसपी इस दौरान अपनी-अपनी टीमों के साथ देर रात तक मौके पर मौजूद रहे।
हालांकि, पार्टी वाले माहौल के बीच किसानों में मायूसी है, क्योंकि 6 साल में ये पहला दिसंबर है जब बारिश नहीं हुई है। मौसम का यह बदलाव एक्सपर्ट को भी हैरान कर रहा है। दो दिन तेज ठंड के बाद बीते दो दिन में तापमान 2 से 5 डिग्री तक बढ़ गया है। इस बीच मौसम विभाग ने नए साल के पहले सप्ताह से तेज सर्दी को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में कल से बीकानेर, जयपुर संभाग में हल्के बादल छाए हुए हैं, जिससे सर्दी के तेवर नरम हैं। चूरू में दो दिन पहले जहां तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस था, वह आज बढ़कर 9.1 पर पहुंच गया। वहीं जयपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर समेत कई शहरों में रात का टेम्परेचर भी 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया।
पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 1 0 डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…